Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 24th July 2019 Written Updates! अरिजीत लेना चाहता है रमन से बदला ?

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 24th July 2019 Written Updates! अरिजीत लेना चाहता है रमन से बदला ? :- टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘ये है मोहब्बतें’ के ताजा एपिसोड में दिखाया गया की अरिजीत ऑफिस आता है और इशिता के बारे में पूछता है। वह कहता है की क्या इशिता से मिलने जा सकता है। युग मना कर देता है। फिर अरिजीत कहता है की कोई बात बात नहीं। तभी अरिजीत के पास कॉल आती है। करण को उसपर शक होता है, उसे याद आता है की यह वही फोन है जो इशिता को दिया था। यह बात करण मणि को बताता है लेकिन उल्टा करण को ही सब समझाने लगते है। करण कहता है कुछ तो गड़बड़ है.रुही और करण असाइलम जाते हैं, इशिता से मिलने, करण डॉक्टर से कहता है मुझे लगता है मां यही है।

करण चेक करना चाहता है असाइलम लेकिन रुही नहीं करने देती हैं, अरिजीत के कहने पर डॉक्टर ऐसा करती है. डॉक्टर अरिजीत को समझाने की कोशिश करती है लेकिन वो समझता नहीं है, उल्टा उस पर चिल्लाने लगता है कि और कहता है की इशिता रमन की जिंदगी नर्क बना दूंगा.रुही आलिया को बताती है कि इशी मां असाइलम में नहीं थी, लेकिन करण को अभी भी अरिजीत पर शक है. युग कहता है कि अगर तुझे ऐसा लगता है तो ठीक है, रुही प्लान बनाती है और युग और करण अरिजीत के सामने लड़ाई करने का प्लान बनाती है।

Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

अरिजीत करण के मैसेज का इंतजार करता है लेकिन वह मैसेज नहीं करता, उधर रमन को काफी प्यास लगती है और वह पानी मांगता है, तभी अरिजीत कहता है की खुद उठकर ले लो। अरिजीत रमन को लगातार ड्रग्स देता है और रमन को कहता की तू और तड़पेगा, जैसे मैं अपने परिवार के लिए तड़पा था। आलिया बोलती है मैं भी ऑफिस आउंगी, लंच लेकर. इधर अरिजीत ऑफिस अत है और पूछा है मणि से कि पूजा की डेट फाइनल हुई।

मणि कहता है इशिता को आ जाने दीजिये, अरिजीत कहता है तब तक बहुत लेट हो जाएगा.रुही अरिजीत को लंच के लिए बोलती है, अरिजीत रुक जाता है. आलिया लंच लेकर आती है, इधर मिहिका और सिम्मी असाइलम आते हैं इशिता से मिलने. डॉक्टर सिम्मी और मिहिका को क्लू दे जाती है, इधर इशिता को डॉक्टर ड्रग देती है, लेकिन रोती बहुत है.


Kasautii Zindagii Kay Season 2 24th July 2019 Written Updates! प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay Season 2 24th July 2019 Written Updates! प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत :- कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की अनुराग प्रेरणा के सामने गिड़गिड़ाता है और कहता है की वह उसे कभी नहीं भूल पाएगा। अनुराग प्रेरणा से बार-बार जानने की कोशिश करता है की उसने ऐसा क्यों किया। प्रेरणा मन में सोचती है की अगर अनुराग को सचाई पता चल गई तो अनुराग उसे कभी दूर नहीं जाने देगा। वो सोचती है कि अनुराग को किसी भी हालत में उससे नफरत करनी पड़ेगी और जिंदगी में आगे बढ़ना होगा और ये तभी होगा जब अनुराग के सामने सच्चाई ना आए। Kulfi Kumar Bajewala Written Updates

अनुराग प्रेरणा से पूछता है की क्या वह उससे प्यार करती है। लेकिन प्रेरणा कहती है की वह उससे नहीं पैसों से प्यार करती है। इसलिए उसने बजाज से शादी की। प्रेरणा अनुराग और पानी और बजाज की झूठी कहानी सुनाती है। उधर निवेदिता सोचती है की वह अनुराग को कहा तलाश करें। अनुराग प्रेरणा और बजाज की कहानी सुनकर गुस्सा हो जाता है और प्रेरणा को थपड मार देता है। अनुराग कहता की उसे अफ़सोस है की उसने कैसे प्रेरणा जैसी लड़की से प्यार किया।

Kasautii Zindagii Kay 2 Written Updates

निवेदिता अनुराग के लिए परेशान हो रही होती है तो तभी मिस्टर बजाज उसके सामने आ जाता है और वह बताता है की अनुराग उसके कमरे में है और उसे डॉक्टर की जरुरत है। यह बात सुनकर निवेदिता और अनुपम परेशान हो जाते है। वहीं प्रेरणा अनुराग को कहती है कि उसने उसे पहचाने में गलती की जबकि काकी मां ने उसे सही समझा था कि वो पैसों के लिये कुछ भी कर सकती है।

फिर प्रेरणा अपने कमरे में जाती है और अनुराग उसके पीछे आ जाता है। निवेदिता भी अनुराग को ढूंढते हुए होटल के कमरे में आ जाती है। प्रेरणा अनुराग से पूछती है की तुम मेरा पीछा क्यों कर रहे हो, तब अनुराग प्रेरणा को कहता है की अब तक तुमने मेरा प्यार देखा है अब पागलपन देखो। तभी अनुराग वहां आ जाता है और अनुराग बजाज पर भी गुस्सा करता है वो उसे कहता है कि उसने आज तक किसी का हक नही मारा है. वो कहता है कि उसने पैसों से उसका प्यार खरीदा और उसका बिजनेस भी खराब कर दिया।

Kumkum Bhagya 24th July 2019 Written Updates! रणवीर के लिये निकले प्राची के आंसू

$
0
0

Kumkum Bhagya 24th July 2019 Written Updates! रणवीर के लिये निकले प्राची के आंसू :- रियलिटी शो कुक्कुम भाग्य में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की रणवीर पुलिस के पास जाकर प्राची का सारा इल्जाम खुद पर ले लेता है, यह बात जानकर प्राची नाराज हो जाती है और पुलिसवाले को कहती है आपने पहले भी बेगुनाह को पकड़ा था और एक बार फिर से आपने बेगुनाह को पकड़ लिया है। प्राची पुलिस को कहती है की रणवीर ऐसा नहीं कर सकता, तभी वहां विक्रम आ जाता है और प्राची को जेल से बाहर देख काफी खुश होता है लेकिन जब उसे सचाई पता चलती है तो वह गुस्सा हो जाता है। अभि विक्रम को चुप करवाता है और रणवीर से बात करता है।

प्राची रणवीर को जेल के अंदर देख रोती है। विक्रम रणवीर की इस हरकत से गुस्सा होता है, तभी अभि विक्रम को बताता ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने रणवीर अभि को कहता है कि उसने ऐसा इसलिये किया क्योंकि उसने मीरा के सामने अभि को प्राची के लिये रोता देखा था. प्राची ये सब सुन रही होती है. वो कहता है कि कोर्ट दो दिनों तक बंद रहेगा तबतक प्राची अगर जेल में रहती तो अच्छा नहीं लगता।

Kumkum Bhagya Today Written Updates

अभि रणवीर को भरोसा दिलाता है की वह 2 दिनों के अंदर सही आरोपी की तलाश कर लेगा। इसके बाद प्राची और रणवीर एक दूसरे को देखने लगते है, दोनों को प्यार का एहसास होने लगता है तो तभी प्राची वहां से चली जाती है। उधर घर पर सुहाना प्रज्ञा को बताती है की प्राची को कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया है।

प्राची को कॉलेज से बाहर निकालने से प्रज्ञा को काफी बुरा लगता है। सुहाना बताती है की उसे भी कॉलेज से निकालने के लिए कहा गया है, तभी घर पर प्राची आ जाती है और उसे देखर सब खुश हो जाते है। प्रज्ञा प्राची को गले लगाती है और रोने लगती है। प्राची प्रज्ञा से कहती है कि क्या वो नही पूछेगी कि वो बाहर कैसे आई वो बताती है कि रणवीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि वो भी गुनाहगार नही है. प्राची प्रज्ञा को सारी बात बताती है. और सभी उसकी तारिफ करने लगते हैं।

रणवीर के जेल में होने की खबर सुनने के बाद उसकी माँ रोने लगती है। वह कहती है की कोई भरोसा नहीं करेगा की उसने किसी को बचाने के लिए ऐसा किया है। रिया यह सब बात सुन लेती है और काफी गुस्सा हो जाती है। यह जानकारी रिया रणवीर के परेशान हो जाती है। वह यह सोचकर गुस्सा हो जाती है की रणवीर ने प्राची को बचाने के लिए ऐसा क्यों किया।

Kundali Bhagya 25th July 2019 Written Updates! प्रीता और पृथ्वी की शादी का सता रहा है डर

$
0
0

Kundali Bhagya 25th July 2019 Written Updates! प्रीता और पृथ्वी की शादी का सता रहा है डर :- टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में इनदिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस रियलिटी शो में करण और प्रीता के बीच हो रही खट्टी-मीठी तकरार का दर्शक काफी आनंद ले रहे है। दर्शकों को काफी समय से करण और प्रीता की शादी का इंतजार है। अब इस शो के एपिसोड को देकने से लग रहा है की प्रीता के हाथों में मेहँदी रचने वाली है लेकिन एक सस्पेंस है की प्रीता के हाथों में किसके नाम की मेहँदी रचने वाली है।

इस रियलिटी शो के टीवी पर प्रसारित हुए एपिसोड में प्रीता और पृथ्वी की शादी के बारे में दिखाया गया है लेकिन इस बीच करण प्रीता को अपने इजहार कर शादी को तोड़ने की बात भी कही है। अब प्रीता असमंजस में फंस गई है की वह क्या करें और क्या ना करें।

Kundali Bhagya Written Updates

पिछले एपिसोड में दिखाया गया की प्रीता महेश लूथरा से मिलने के लिए लूथरा हाउस पहुँचती है। जहाँ पर वह सभी को अपनी शादी के बारे में बताती है। प्रीता की शादी की बात सुनकर सभी हैरान हो जाते है। प्रीता करण की मम्मी से कहती है उसके दिल में उनके लिए अभी भी वही मान-सम्मान है जो पहले था। इसके बाद करण प्रीता को मिलाने के लिए जाता है।

महेश की खराब हालत को देख प्रीता परेशान हो जाती है और कहती है आपने मुझे अपनी बेटी की तरह माना है। मेरे पिता इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपने मुझे कभी पिता की कमी नहीं खलने दी। यह बात सुनकर करण कहता है की अगर तुम पापा के लिए कुछ करना चाहती हो तो पृथ्वी से शादी तोड़ दो। यह बात सुनकर प्रीता हैरान हो जाती है।

कुंडली भगय रिटेन उपदटेस

कुंडली भाग्य के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा की शर्लिन पृथ्वी को शादी तोड़ने के लिए बोलती है। शादी के एक दिन पहले यह बात सुनकर पृथ्वी हैरान हो जाता है। दूसरे तरफ यह देखने को मिलेगा की प्रीता की बहिन सृष्टि क उसकी शादी की तारीख आगे बढ़ाने के लिए बोलेगी।

अब देखना हो कि इस हफ्ते तक प्रीता की शादी किससे होगी. ऐसे में ये अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि कहानी का रुख बदल ना जाए और करन और प्रीता की शादी ना हो जाए. जो करन और प्रीता के फैन्स चाहते हैं.

Kasautii Zindagii Kay 2 25th July 2019 Written Updates! अनुराग प्रेरणा से बदला लेने की जिद

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay 2 25th July 2019 Written Updates! अनुराग प्रेरणा से बदला लेने की जिद :- कसौटी जिंदगी की 2 रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की कैसे मोहिनी भरे बाजार में विणा और शिवानी को खरी खोटी सुनाती है। उधर प्रेरणा बाजार के साथ खाना खाते हुए अनुराग को याद कर रोने लगती है। बजाज उसे मनाने की कोशिश करता है लेकिन प्रेरणा कुछ नहीं बोलती। फिर बजाज वहां से जाने लगता है अभी प्रेरणा उसे रोकती है और उसे कहती है उसे शहर घूमना है। प्रेरणा ऐसा इसलिए कहती है की क्योंकि अगर वह वहां रुकी तो कोई ना कोई उसके पास आकर सवाल जवाब करेगा। बजाज प्रेरणा को उस जगह लेकर जाता है जहाँ वह अनुराग के साथ जाना चाहती थी। उस जगह पर जाकर प्रेरणा को अनुराग की याद आ जाती है।

बजाज प्रेरणा के साथ एक बोट में जाता है और वहां उस बोट में अनुराग भी आ जाता है और प्रेरणा के सामने बैठ जाता है। अनुराग और प्रेरणा मन ही मन बात करते है। वो प्रेरणा को कहता हैकि वो उसका पीछा तबतक करेगा जब तक वो उसके पास वापस नही आ जाती है. वो कहता है कि प्रेरणा को उसके पास लौटना ही होगा. दोनो को आमने सामने देखकर बजाज को गुस्सा आ जाता है. प्रेरणा खड़ी होकर वहां हट जाती है।

Kasautii Zindagii Kay 2 Written Updates

निवेदिता होटल के कमरे से बाहर जाती है जहाँ अनुरार कमरे की साफ करने वाली को निवेदिता समझकर गले लगा लेता है। यह देख निवेदिता गुस्सा हो जाती और दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है। प्रेरणा और बजाज के सामने बैठकर अनुराग कांट्रेक्ट की मीटिंग में बजाज के सारे वीक पावइंट्स गिनाता है और कहता है कि किसी भी हालत में ये कांट्रेक्ट बजाज के पास नही जाना चाहिये था. वहीं बजाज अपनी अगली चाल चलता है जहां वो कांट्रेक्ट को प्रेरणा के नाम कर देता है।

अनुराग प्रेरणा का नाम सुन कर चुप हो जाता है. वहीं बजाज मन में कहता है कि वो अब प्रेरणा के नाम पर हामी भर के या तो जीत कर हार जाए या हार के जीते. अनुराग भी बजाज की चाल समझ जाता है और पीछे नही हटता है.वो कांट्रेक्ट का पेपर वहां रखकर चला जाता है. तो वही अनुपम परेशान है कि वो निवेदिता को कैसे मनाए तभी उसे उसके दोस्त की बात याद आती है. वो निवेदिता को जलन महसूस कराने के लिये दूसरी औरतों के साथ डांस करता है।

कसौटी जिंदगी की 2 रिटेन उपदटेस

अनुराग के वहां से जाने के बाद प्रेरणा उसके पीछे जाती है. अनुराग उसी जगह बैठा होता है जहां वो प्रेरणा के साथ जाना चाहता था. वो प्रेरणा को वही सारी बात कहता है जो प्रेरणा ने उसके लिये उस जगह सोची थी।

दिलजीत दोसांझ अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु, Arjun Patiala Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

दिलजीत दोसांझ अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु, Arjun Patiala Movie Review & Rating Twitter Reaction :- रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल में है। यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों देगी। इस फिल्म को दिनेश विजन और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे है। अर्जुन पटियाला एक रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो दर्शक का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। तो चलिए दोस्तों पढ़े है अर्जुन पटियाला के रिव्यु और ऑडियंस के रिएक्शंस.. जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू

;फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर बड़ा ही जबरदस्त है। अगर आपने अब तक इस फिल्म ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे जरूर देखे। फिल्म के ट्रेलर वीडियो में ही जबरदस्त कड़ी भरी पड़ी है। जिस फिल्म के ट्रेलर वीडियो में इतनी कॉमेडी है तो फिर फिल्म में कितनी कॉमेडी होगी। इस बात का अंदाजा आप लगा सकते है। फिल्म के गाने और ट्रेलर इंटरनेट पर छाए हुए है। चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु

दिलजीत दोसांझ अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु

दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन स्टारर फिल्म अर्जुन पटियाला एक रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में कृति सेनन एक पत्रकार का किरदार निभा रही है। ऑपोसिट दिलजीत दोसांझ है जो एक पुलिसवाले का रोल का रहे है। इस फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगा रहे है वरुण शर्मा जो भी एक पुलिस के रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का मिलेगा। यह फिल्म काफी अच्छी और कॉमेडी फिम होने के लिहाज से फिल्म दर्शको का अच्छा मोंरंजन करने में कामयाब होगी। इस फिल्म में सनी लियोनी ने आइटम डांस किया है। दिलजीत दोसांझ शडा मूवी रिव्यु

अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म अर्जुन पटियाला का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों को यह मूवी कैसी लगी? उनका रिएक्शन आदि सभी हम फिल्म के रिलीज होने के बाद यहाँ इस पोस्ट में अपडेट करेंगे। मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ। अर्जुन पटियाला ट्रेलर

 

जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू, Judgemental Hai Kya Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू, Judgemental Hai Kya Movie Review & Rating Twitter Reaction :- एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर राजकुमार राव स्टारर मूवी ‘जजमेंटल है क्या’ आख़िरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 26 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले इसके निर्माताओ ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें कई सेलेब्रटी शामिल हुए। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए फिल्म को काफी अच्छा बताया है। इस फिल्म में कंगना और राजकुमार के अलावा अमायरा दस्तूर,सतीश कौशिक,जिमी शेरगिल भी नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवलामुदी ने किया है जो एक कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर मूवी है। अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु

जजमेंटल है क्या मूवी की कहानी

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की कंगना रनौत यानि बॉबी बचपन में हुए इंसिडेंट की वजह से बड़ी होने पर सायकोसिस जैसे गंभीर मनोरोग से पीड़ित हो जाती है। बॉबी को अपने साथ पर अटैक करने की वजह से मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया जाता है। लेकिन थोड़े समय बाद उसे रोजाना दवाएं लेने की सलाह के साथ छुट्टी दे दी जाती है। बॉबी एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट है और वह जिन किरदारों को अपनी आवाज देती है, खुद को उन्हीं के जैसा समझने लगती है। चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु

जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू

कहानी में मोड़ तब आता है जब कि बॉबी के पास ही नए किराएदार कपल केशव (राजकुमार राव) और रीमा (अमायरा दस्तूर) की एंट्री होती है। बॉबी इस कपल की नॉर्मल लाइफ और उनकी लव स्टोरी में खो जाती है। तभी एक मर्डर होता है और बॉबी इसके लिए केशव को अपराधी समझती है। अब यह केवल बॉबी का इमैजिनेशन है या सच्चाई? केशव और बॉबी में से किसके हाथ खून से रंगे हैं? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

‘जजमेंटल है क्या’ रिव्यु

इस फिल्म को प्रकाश कोवलामुदी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को अलग-अलग रंग-बिरंगी लाइट में शूट किया गया है। फिल्म के सीन, कैरक्टर और साउंड आपके भीतर कहानी को लेकर उत्सुकता जगाते हैं। यह फिल्म पूरे समय आपको बांधे रखती है। फिल्म का सेकंड हाफ आपको थोड़ा टेढ़ा और खिंचा हुआ लग सकता है और फिल्म का क्लाइमैक्स जल्दबाजी में खत्म कर दिया जाता है।

जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। रंगना अपने किरदार बॉबी में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आ रही है। राजकुमार राव ने केशव के किरदार को बखूबी निभाया है। इस फिल्म के अंत में जिमी शेरगिल की एंट्री होती है जिनका जबरदस्त रोल आपको जरूर पसंद आएगा। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक सस्पेंस से भरी पड़ी है। इस फिल्म में एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।

चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु, Chal Mera Putt Movie Review & Rating Public Response 1st Day #Boc

$
0
0

चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु, Chal Mera Putt Movie Review & Rating Public Response 1st Day #Boc :- इस हफ्ते पंजाबी सिनेमाघरों में दर्शको का मनोरंजन करने के लिए ‘चल मेरा पुत्त’ रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म आम फिल्मों से हटकर बनी है जो बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में पंजाबी कलाकर के साथ पाकिस्तानी कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म में अमरिदर गिल व सिमी चहल लीड रोल में है। इस फिल्म को कारज गिल व आशू मुनीश साहनी ने बनाया है। चल मेरा पुत्त मूवी के रिव्यु नीचे पढ़े- दिलजीत दोसांझ अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु

पंजाबी फिल्म चल मेरा पुत्त को फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिले जुले रिव्यु मिले है। कुछ फिल्म समीक्षक ने फिल्म को अच्छा बताया है लेकिन कुछ ने इसे औसत बताया है। दर्शकों की तरफ से फिल्म के ट्रेलर वीडियो को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो के जारी होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का बड़ा इंतजार था जो अब 26 जुलाई की इसके रिलीज के साथ ही खत्म हो जाएगा। जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू

चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु

यह फिल्म नार्मल फिल्म से थोड़ी हटकर बनाई गई है। फिल्म की कहानी भी काफी अलग है। लेकिन फिल्म में बाकि पंजाबी फिल्मों के जैसे ही कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब होगी। फिल्म के निर्माता को इस फिल्म से काफी उम्मीदे है जो दर्शकों की उत्सुकता को देखकर लगता है की यह पूरी होगी।

चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म का निर्देशन जनजोत सिंह ने किया है जबकि इसे कराज गिल ने प्रोड्यूस्ड किया है। फिल्म चल मेरा पुत्त की कहानी राकेश धवन ने लिखी है। यह ड्रामा मूवी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के देखने वाले दर्शकों का रिएक्शन को लेकर हम जल्द हाजिर होंगे।


बंगाली मूवी बोरनोपोरिकॉय रिव्यु, Bornoporichoy Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

बंगाली मूवी बोरनोपोरिकॉय रिव्यु, Bornoporichoy Movie Review & Rating Twitter Reaction :- इस हफ्ते के शुक्रवार को बंगाली सिनेमाघरों में फिल्म बोरनोपोरिकॉय दस्तक दे रही है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था जो अब बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। बोरनोपोरिकॉय एक ड्रामा थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन मैनाक भौमिक ने किया है। यह फिल्म श्री वेंकटेश के बैनर तले बनी है। अनुपम रॉय इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर है। फिल्म काफी अच्छी है और यह सस्पेंस से भरी पड़ी है। जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू

इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही धांसू है। इस फिल्म में अबीर चटर्जी और जिस्शु सेनगुप्ता है जिनके ऑपोसिट पहली बार प्रियंका सरकार महिला लीड रूप में नजर आएँगी। अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु

बंगाली मूवी बोरनोपोरिकॉय रिव्यु

इस फिल्म में इंद्रदीप दासगुप्ता का हॉरर बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को काफी दिलचस्प बना रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अबीर को एक सीरियल किलर के रूप में दिखाया किया गया है, जो कि अपने जीवन में अपना सबकुछ गंवा चुके पुलिस अधिकारी जिशु सेनगुप्ता के खिलाफ एक विशिष्ट सज्जन छवि के साथ है। चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु

ट्रेलर के स्निपेट्स को देखते हुए, ऐसा लगता है कि अबीर की अपराधों की श्रृंखला प्रशासन को जिस्शु को वापस नियुक्त करने के लिए मजबूर करती है जो अभी तक अज्ञात कारणों से निलंबन की सेवा कर रहे थे। अपराध उसे एक अजीब व्यक्तित्व के साथ हत्यारे के रूप में एक प्रतीक के रूप में छोड़ देता है, और अधिक सटीक रूप से एक वर्णमाला, हर बार जब वह हमला करता है।

बोरनोपोरिकॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कहानी हत्यारे और एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है जैसे बिल्ली और चूहे का खेल। जबकि अबीर के चरित्र का मानना है कि वह खेल को नियंत्रित कर रहा है, क्योंकि निर्धारित पुलिस वाले उसे हर चाल में हेरफेर करने की चुनौती देते हैं। तो, कुछ बोन-चिलिंग अपराध दृश्यों और समान रूप से रोमांचकारी पीछा दृश्यों के लिए तैयार हो जाओ। प्रियंका सरकार को फिल्म में जीशु की पत्नी के रूप में देखा जाएगा, जो अपने अतीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Arjun Patiala 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning Report

$
0
0

अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Arjun Patiala 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning Report :- पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी अर्जुन पटियाला अब बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है जबकि दिनेश विजन और भूषण कुमार प्रोड्यूस किया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जो अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में दिलीज के अलावा कृति सेनन, रोनित रॉय, और वरुण शर्मा लीड रोल में है। अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई के बारे में नीचे पढ़े- जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर 20 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है इस फिल्म में कितनी कॉमेडी होगी। फिल्म का ट्रेलर अच्छा और दर्शकों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के गाने भी हिट है। अब फिल्म के पहले दिन शुक्रवार को शानदार कमाई करने की उम्मीद है।

अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन पटियाला की फर्स्ट डे कलेक्शन या पहले दिन की कमाई 5 से 6 करोड़ रूपये हो सकती है। अर्जुन पटियाला का कुल बजट 30 करोड़ रूपये के करीब है। फिल्म को लेकर जिस प्रकार से उत्सुकता लोगों में दिख रही है। उस हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म पहले हफ्ते में ही बजट की राशि जुटा लेगी। वैसे अर्जुन पटियाला को बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस करने के लिए पहले से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही कई सारी फिल्मों से टक्कर लेनी पड़ेगी। जिनमें सुपर 30, द लायन, किंग कबीर सिंह मुख्य है। यह तीनों ही फिल्में इस समय जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में नई रिलीज होने वाली फिल्म को पाव ज़माने में थोड़ा समय लगेगा। इस हफ्ते सिनेमाघरों में अर्जुन पटियाला के साथ ‘जजमेंटल है क्या’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म से अर्जुन पटियाल को कड़ी टककर मिल सकती है।

अर्जुन पटियाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रोजाना होने वाली कमाई के बारे इ जानने के लिए डेली इस पोस्ट को चेक करें। हम अर्जुन पटियाला की रोज होने वाले बिज़नेस की जानकारी इस पोस्ट में शेयर करेंगे से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ।

जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Judgemental Hai Kya 2nd Day Report 1st Day #BOC Earning

$
0
0

जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Judgemental Hai Kya 2nd Day Report 1st Day #BOC Earning :- एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर राजकुमार राव स्टारर मूवी ‘जजमेंटल है क्या’ इस शुक्रवार 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म अपने मेकिंग के टाइम से ही सुर्खियों में रही है है ऐसे में फिल्म की कमाई शानदार होने की उम्मीद है। जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्टों ने कई अनुमान लगाए जा रहे है। इस फिल्म के साथ ही इस शुक्रवार एक और मूवी रिलीज हो रही है अर्जुन पटियाला जो एक कॉमेडी मूवी है। फिल्म की रोजाना की कमाई जानने के स्क्रॉल करें। अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कई विवादों का सामना करने के बाद अब फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ सिनेमाघरो में दस्तक दे रही है। फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है की यह फिल्म पहले डैन 4 से 5 करोड़ रूपये की कमाई करने में सफल होगी। बता दें की यह फिल्म 32 करोड़ रूपये के अच्छे खासे बजट में बनी है ऐसे में फिल्म के अच्छे बिज़नेस करने पर फिल्म निर्माता की निगाहे टिकी होनी लाजमी है। मीडिया न्यूज़ के अनुसार यह फिल्म अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब होगी। जिसके पीछे की वजह है फिल्म का अच्छा कंटेंट और कंगना-राजकुमार की जोड़ी का होना। जिस प्रकार से फिल्म विवादों में रही है, उसे देखकर तो लगता है की फिल्म को अधिक से अधिक दर्शक देखने जरूर जाएँगे।

जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले फिल्म के नाम को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, फिल्म का नाम मेंटल है क्या से जजमेंटल है क्या में तब्दील हुआ. इसके बाद फिल्म के गाने के लॉन्च पर कंगना का मीड‍िया के साथ हुआ झगड़ा भी लंबे वक्त तक चर्चा में रहा. पिछले दो तीन साल के र‍िकॉर्ड देखें तो जाहिर होता है कि विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हो सकता है कि कंगना की फिल्म को भी पूर्व के विवादों का फायदा मिले.

जजमेंटल है क्या एक थ्र‍िलर फिल्म है, वहीं अर्जुन पटियाला कॉमेडी ड्रामा है. ऐसे में फैंस पर न‍िर्भर करता है कि वो किस फिल्म को पसंद करते हैं. आने वाले दिनों में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखना दिलचस्प होगा।

चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Chal Mera Putt 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Total Earning

$
0
0

चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Chal Mera Putt 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Total Earning :- इस हफ्ते पंजाबी सिनेमाघरों में ‘चल मेरा पुत्त’ दस्तक दे रही है। पंजाबी मूवी चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म मेकर्स के इसे अन्य फिल्मों से अलग बताया है। इस फिल्म पंजाबी कलाकार के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकार भी नजर आएँगे। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसे रहेगा? इस बारे में ट्रेड एनालिस्टों ने कई अनुमान जताए है जो नीचे पढ़े- अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी फिल्म चल मेरा पुत्त में अमरिंदर गिल और सिमी चहल मुख्य भूमिका में है जबकि इफ्तिखार ठाकुर, नासिर चिन्योति, हरदीप गिल, अकरम उदास और गुरिल्ला सपोर्टिंग रोल में अजर आएँगे। कारज गिल व आशू मुनीश साहनी इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था। ट्रेलर वीडियो से ही साफ पता चल रहा है की फिल्म आम फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म की कहानी अच्छी तो है ही साथ ही डिफरेंट भी है। इस फिल्म में बाकि फिल्मों की तरह ही कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा जो आपका मनोरंजन करने में सफल होगी। जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म का निर्देशन जनजोत सिंह ने किया है जबकि इसे कराज गिल ने प्रोड्यूस्ड किया है। फिल्म चल मेरा पुत्त की कहानी राकेश धवन ने लिखी है। यह ड्रामा मूवी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन 2 से 3 करोड़ रूपये हो सकता है।

इस फिल्म को लेकर लोगों में दिख रही उत्सुकता को देखते हुए ऐसा लग रहा है की फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रोजाना की कमाई के आंकड़े हम इस पोस्ट में ऊपर अपडेट करते रहेंगे। आप इस पोस्ट को डेली चेक कर, चल मेरा पुत्त की टोटल इनकम के बारे में जान सकते है।

बोरनोपोरिकॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Bornoporichoy 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning

$
0
0

बोरनोपोरिकॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Bornoporichoy 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning :- इस शुक्रवार को बंगाली सिनेमाघरों में बंगाली फिल्म बोरनोपोरिकॉय रिलीज हो रही है। यह एक ड्रामा थ्रिलर मूवी है जिसमें सस्पेंस कूट-कूट के भरे पड़े है। बंगाली मूवी बोरनोपोरिकॉय 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। श्री वेंकटेश के बैनर तले बनी फिल्म बोरनोपोरिकॉय का निर्देशन मैनाक भौमिक ने किया है जबकि अनुपम रॉय इसके म्यूजिक डायरेक्टर है। ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म की कमाई बढ़िया होने का अनुमान लगाया है। चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस बंगाली फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही जबरदस्त है। इस फिल्म में अबीर चटर्जी और जिस्शु सेनगुप्ता है जिनके ऑपोसिट पहली बार प्रियंका सरकार महिला लीड रूप में नजर आएँगी। ट्रेलर वीडियो में फिल्म की कुछ झलक दिख रही है। जिससे पता चलता है की फिल्म में अंत तक सस्पेंस देखने को मिलेगा। अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में इंद्रदीप दासगुप्ता का हॉरर बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को काफी दिलचस्प बना रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अबीर को एक सीरियल किलर के रूप में दिखाया किया गया है, जो कि अपने जीवन में अपना सबकुछ गंवा चुके पुलिस अधिकारी जिशु सेनगुप्ता के खिलाफ एक विशिष्ट सज्जन छवि के साथ है।

ट्रेलर के स्निपेट्स को देखते हुए, ऐसा लगता है कि अबीर की अपराधों की श्रृंखला प्रशासन को जिस्शु को वापस नियुक्त करने के लिए मजबूर करती है जो अभी तक अज्ञात कारणों से निलंबन की सेवा कर रहे थे। अपराध उसे एक अजीब व्यक्तित्व के साथ हत्यारे के रूप में एक प्रतीक के रूप में छोड़ देता है, और अधिक सटीक रूप से एक वर्णमाला, हर बार जब वह हमला करता है।

कहानी हत्यारे और एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है जैसे बिल्ली और चूहे का खेल। जबकि अबीर के चरित्र का मानना है कि वह खेल को नियंत्रित कर रहा है, क्योंकि निर्धारित पुलिस वाले उसे हर चाल में हेरफेर करने की चुनौती देते हैं। तो, कुछ बोन-चिलिंग अपराध दृश्यों और समान रूप से रोमांचकारी पीछा दृश्यों के लिए तैयार हो जाओ। प्रियंका सरकार को फिल्म में जीशु की पत्नी के रूप में देखा जाएगा, जो अपने अतीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस फिल्म को लेकर लोगों में दिख रही उत्सुकता को देखते हुए ऐसा लग रहा है की फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। बोरनोपोरिकॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रोजाना की कमाई के आंकड़े हम इस पोस्ट में ऊपर अपडेट करते रहेंगे। आप इस पोस्ट को डेली चेक कर, बोरनोपोरिकॉय की टोटल इनकम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert, News: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता टीवी ‘ये उन दिनों की बात है’ के एपिसोड में दिखाया गया की सोसाइटी के लोग एक साथ बैठकर नैना और समीर के शो का पहला एपिसोड देखते है। नैना और समीर का शो उन्हें पसंद आता है। सोसाइटी के लोग अरुणा जी को अपने बारे में बताते है और उनके अभिनय की तारीफ करते है। फिर सोसाइटी के लोग अरुणा जी के साथ फोटो लेते है और डांस करते है। इस दौरान कई लोग अरुणा जी से उनका ऑटोग्राफ भी मांगते है। प्रीति शुभम से कहती है की उसे इस बात का बुरा लग रहा है की नैना और समीर के शो को वह सबके साथ नहीं देख पाई और ना ही अरुणा जी से मिल सकी।

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता
Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता

ये उन दिनों की बात है 27 जुलाई एपिसोड

वहीं दूसरी ओर आदित्य टेंशन लेता है कि तन्वी सबको बता पाएगी या नहीं वो समीर से तन्वी के घर जाने के लिए कहता है समीर उसे समझाता है और उसे हौसला देते हैं. तन्वी प्रीति और शुभम को अपने और आदित्य के बारे में बताती है लेकिन शुभम समीर के घर पहुंचकर आदित्य को मारने लगता है और उसे खरी-खोटी सुनाता है. समीर और नैना शुभम को समझाते हैं लेकिन शुभम आदित्य पर और भी गुस्सा हो जाता है. नैना समझाती है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.

आदित्य को जल्द ही काम भी मिल जाएगा. शुभम बोलता है कि आदित्य ने उसके विश्वास का फायदा उठाया है वो य़ह शादी कभी नहीं होने देगा. तन्वी शुभम के सामने रोती है गिड़गिड़ाती है. तभी राकेश भी शुभम को समझाता है कि आदित्य समझदार है और उसे प्यार भी करता है. शुभम कहता है कि इस बात का फैसला मां ही करेंगी मैं उनसे बात करूंगा।

समीर गडकरी अंकल से बात करने के लिए बोलता है। नैना उच्च लिखने की कोशिश करती है लेकिन लिख नहीं पाती। नैना कहती है की वह एक ऐसी लव स्टोरी लिखना चाहती है जो साधारण सी हो, इतनी मुश्किल भरी ना हो। समीर नैना को कहता है की वह जल्द ही निर्मला आंटी को आदित्य और तन्वी के बारे में समझाएगा।

Kulfi Kumar Bajewala 27th July 2019 Episode Written Update: कुल्फी के साथ रहने के लिए सिकंदर बना मर्फी सिंह

वहीं शुभम तन्वी को इस चीज के लिए डांटता है कि तुमने ऐसा क्यों किया तुमने हमारा विश्वास तोड़ा है. समीर आदित्य को उसका मैरिज सर्टिफिकेट देने जाता है लेकिन उससे वो गिर जाता है जिसे निर्मला देख लेती है और उसे आदित्य और तन्वी की शादी के बारे में पता चल जाता है। आदित्य और तन्वी फोन पर बात करते हैं शुभम देख लेता है और उसे बात करने से मना करता है। निर्मला तन्वी को थप्पड़ मारती है।

Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर

$
0
0

Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert, News: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर कुमकुम भाग्य के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की रणवीर से मिलने उसकी मम्मी पुलिस स्टेशन पहुंचती है और रणवीर को बताती है की प्राची की माँ ने असली आरोपी को पकड़ लिया है। अब वह जल्द ही जेल से छूट जाएगा। यह बात सुन रणवीर आर्यन को कहता है की वे सभ पार्टी करेंगे। जहां रणवीर को याद आता है कि कैसे उसे जब ये पता चला कि रिया ने ये सब किया है तो आलिया ने कैसे उसे रिया को बचाने के लिये समझा लिया था. वो सोच लेता है कि वो किसी को रिया के बारे में नही बताएगा. उसे याद आता है कि आलिया ने कैसे उसे प्यार से ये मना लिया कि वो रिया का राज किसी को नहीं बताए।

Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर
Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर

कुमकुम भाग्य 27 जुलाई एपिसोड

प्रज्ञा जब निशा को लेकर पुलिस स्टेशन पहुँचती है तो पुलिसवाला उसकी तारीफ करते हुए बोलता है की आपने अपने बच्चे के लिए इतना बड़ा काम किया। प्रज्ञा कहती है की उसने वही किया जो सही था। वह कहती है की मैं उसकी माँ हूँ और उसे बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी। वह पुलिस से कहती है की अब वे रणवीर को छोड़ दें। पुलिसवाले रणवीर को छोड़ देते है और यह देख रणवीर की दादी और माँ प्रज्ञा का धन्यवाद करती है।

प्रज्ञा कहती है की रणवीर ने प्राची को बाहर निकालने के लिए इल्जाम अपने ऊपर लिया, ऐसे में उसके लिए यह करना तो बनता ही है। रणवीर प्राची को बताता है की उसने यह सब मिस्टर मेहरा के लिए किया था। प्रज्ञा उसे कहती है कि उसका मकसद साफ था चाहे फिर वो किसी के लिये भी क्यों ना किया हो. रणवीर की मां उन लोगो को कहती है कि वो उन्हे घर छोड़ देगी लेकिन प्रज्ञा मना कर देती है. तो वहीं उन लोगो के जाने के बाद वहां अभि निश के चाचा को लेकर आता है जहां उसे पुलिस वाले बताते हैं कि प्राची की मां ने निश को ही अरेस्ट करवा दिया है.

जेल के अंदर चाचा भतीजा बात करते है की हम में से कोई एक बाहर होता तो दूसरे को बचा लेते। चाचा कहता है कि उसे निश को रोकना चाहिये था लेकिन अब क्या करे. लेकिन निश उन्हे कहता है कि वो रिया को कहेगा की पुलिस वालों को पैसा खिलाकर उसे बाहर निकाले।

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता

Kulfi Kumar Bajewala 27th July 2019 Episode Written Update: कुल्फी के साथ रहने के लिए सिकंदर बना मर्फी सिंह

प्रज्ञा के पास एक रुमाल होता है, जिसे देखकर वह रोती है। दरअसल वो रूमाल अभि का होता है पुलिस स्चेशन के बाहर जब प्रज्ञा मुंह ढ़क कर रो रही होती है तब अभि उसके पास वो रूमाल रख कर चला गया होता है।


Kasautii Zindagii kay 27th July 2019 Episode Written Update: प्रेरणा ने जड़ा अनुराग को चांटा, अब क्या होगा आगे

$
0
0

Kasautii Zindagii kay 27th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert, News: प्रेरणा ने जड़ा अनुराग को चांटा, अब क्या होगा आगे कसौटी जिंदगी की 2 रियलिटी शो में मिस्टर बजाज के सामने अनुराग प्रेरणा को कार में लेकर चले जाता है। यह देख अनुराग बजाज कहता है की अनुराग मुझे कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा है। उधर निवेदिता अनुपम से कहती है की जब वह किसी से बात करता है तो उसे बुरा लगता है। क्योंकि वह उससे प्यार करती है। अनुराग प्रेरणा और सुनसान जगह लेकर जाता है।

Kasautii Zindagii kay 27th July 2019 Episode Written Update: प्रेरणा ने जड़ा अनुराग को चांटा, अब क्या होगा आगे
Kasautii Zindagii kay 27th July 2019 Episode Written Update: प्रेरणा ने जड़ा अनुराग को चांटा, अब क्या होगा आगे

कसौटी जिंदगी की 27 जुलाई एपिसोड

प्रेरणा अनुराग को कहती है की व्हे उसके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता। प्रेरणा अनुराग को बताती है की वह उससे बात करना चाहती थी। उसने बजाज को उसे चुने तक नहीं दिया। प्रेरणा अनुराग को याद दिलाती है की वह इस समय किसी की पत्नी है। प्रेरणा अनुराग को कहती है की वह किसी से भी शादी कर सकती है।

अनुराग प्रेरणा की कोई बात नहीं सुनता लेकिन प्रेरणा कहती है तुम्हारे मानने या नहीं मानने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। समाज के लिए वह मिसेज बजाज है। अनुराग प्रेरणा से कहता है की वह उसे हर हाल में यहाँ से लेकर जाएगा। फिर अनुराग प्रेरणा के करीब आने की कोशिश करता है लेकिन प्रेरणा अनुराग को चांटा मार देती है। अनुराग प्रेरणा को कहता है की वह मिसेज बासु ही बनेगी। प्रेरणा अनुराग की इस बात को नहीं मानती।

दूसरी तरफ बजाज पुलिस के पास जाता है और अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देता है। उधर अनुपम निवेदिता को कहता है की उसने यह सब उसे जलन महसूस करवाने के लिए किया। लेकिन निवेदिता अनुपम की बात का विश्वास नहीं करती। अनुपम निवेदिता से प्यार का इजहार करता है। अनुराग प्रेरणा को समझा नहीं पाती। जैसे ही अनुराग थोड़ी देर के लिए बाहर जाता है तो प्रेरणा वहां से बाहर निकलने की कोशिश करता है।

Yeh Hai Mohabbatein 27th July 2019 Episode Written Update: इशिता को आया होश, जाने आज क्या होगा

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता

Kulfi Kumar Bajewala 27th July 2019 Episode Written Update: कुल्फी के साथ रहने के लिए सिकंदर बना मर्फी सिंह

Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर

अनुराग वापिस आता है और प्रेरणा को वहां नहीं देखकर परेशान हो जाता है लेकिन प्रेरणा मिल जाती है। अनुराग प्रेरणा को बताता है की उसने उसे किडनैप नहीं किया है बल्कि उसे कोई ओर किडनैप करने वाला था, उल्टा मैंने तुम्हे बचाया है। बता दें की शो में दिखाया गया की प्रेरणा के सिर पर किसी ने हमला किया था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई थी लेकिन यह नहीं दिखाया गया की प्रेरणा पर हमला किसने किया था।

Yeh Hai Mohabbatein 27th July 2019 Episode Written Update: इशिता को आया होश, जाने आज क्या होगा

$
0
0

Yeh Hai Mohabbatein 27th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert, News: इशिता को आया होश, जाने आज क्या होगा रियलिटी शो ये है मोहब्बतें के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की अरिजीत रूही को अपने घर में आता हुआ देखकर काफी परेशान हो जाता है, फिर वह कहता है को उसे आर्म करने की जरुरत है। रूही अरिजीत के लिए सुप बनाने जा रही होती है तभी अरिजीत कहता है की गैस नहीं है। करण बोलता है की बाहर से कुछ आर्डर कर लेते है लेकिन अरिजीत मना कर देता है और कहता है की फिलहाल आप लोगों को यहाँ से जाना होगा। जाते-जाते करण अरिजीत को कहता है की अगर आपको किसी चीज की जरुरत हो तो हमे कॉल कर देना। रूही अरिजीत कहती है क्या मैं आपका वॉशरुम यूज कर सकती हूं, और इधर करण अरिजीत के घर की छीन-बीन करने लगता है. इधर भल्ला हाउस में हर कोई ये सोच कर परेशान हो रहा होता है कि डॉक्टर ने लिखकर क्यों बताया कि इशिता वहीं है।

Yeh Hai Mohabbatein 27th July 2019 Episode Written Update: इशिता को आया होश, जाने आज क्या होगा
Yeh Hai Mohabbatein 27th July 2019 Episode Written Update: इशिता को आया होश, जाने आज क्या होगा

ये है मोहब्बतें 27 जुलाई एपिसोड

युग इशिता को अलाइलम में तलाश करने जाता है, उधर रूही भी अरिजीत के घर में कुछ ढूंढने की कोशिश करती है लेकिन रूही को कुछ नहीं मिलता। तभी रूही को कोई आवाज सुनाई पड़ती है लेकिन अरिजीत कहता है की ये सब उसका भ्रम है। रूही कहती है की शायद घर में चोर घुस आया है और फिर करण और रूही चोर को ढूढ़ने लगते है। यह देख अरिजीत डर जाता है। अरिजीत करण और रूही को उस कमरे में जाने से मना करता है जहा से आवाज आ रही होती है। करण और रूही जिद्द पकड़ लेते है की वह चोर को पकड़े बिना यहाँ से नहीं जाएँगे।

इधर असाइलम जाकर युग पता करता है लेकिन उसे इशिता के बारे में कुछ नहीं पता चलता है. डॉक्टर रेनू युग को देख लेती है लेकिन कुछ नहीं बताती है. करण दरवाजा तोड़ देता है, रूही और करण अंदर आते हैं. भुवन को अंदर देख शॉक हो जाते हैं, अरिजीत और भुवन नाटक करने लगते हैं. करण और रूही वहां से चले जाते हैं, इधर भुवन सोचता है कि इशिता और रमन ने ऐसा क्या किया जो अरिजीत उन्हें तकलीफ देना चाहता है।

Kasautii Zindagii kay 27th July 2019 Episode Written Update: प्रेरणा ने जड़ा अनुराग को चांटा, अब क्या होगा आगे

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 27th July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी के बारे निर्मला आंटी को चला पता

Kulfi Kumar Bajewala 27th July 2019 Episode Written Update: कुल्फी के साथ रहने के लिए सिकंदर बना मर्फी सिंह

Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर

करण और रूही मणि को बताते है की अरिजीत के घर से उन्हें कुछ नहीं मिला, वह कहते है की उसके घर पर एक फैमिली फोटो तक नहीं है। अरिजीत हॉस्पिटल पहुँचता है, डॉक्टर अरिजीत को देख घबरा जाते है, वह कहता है की इशिता को यहाँ से शिफ्ट करना होगा। डॉक्टर अरिजीत को कहती है मेरी बच्ची को छोड़ दो, अरिजीत इशिता को कहीं और ले जाता है. इधर इशिता को होश आता है और सोचती है कि गाड़ी में कैसे आई, युग इशिता के बारे में सोच रहा होता है।

Jayalalithaa Biopic Movie: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी में कंगना रनौत आएँगी नजर

$
0
0

Jayalalithaa Biopic Movie, Kangana Ranaut: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी में कंगना रनौत आएँगी नजर बॉलीवुड में बायोपिक मूवी बनने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस लिस्ट में सीएम जयललिता की बायोपिक शामिल हो रही है। मीडिया न्यूज़ के अनुसार तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी बनने जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी राजनेता के जीवन पर आधारति कोई मूवी बनेगी। इससे फेल भी कई राजनेता, क्रिकेट, एथलीट और अन्य लोगों की बायोपिक मूवी बन चुकी है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Jayalalithaa Biopic Movie: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी में कंगना रनौत आएँगी नजर
Jayalalithaa Biopic Movie: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी में कंगना रनौत आएँगी नजर

जयललिता की बायोपिक मूवी में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत नजर सकती है। हाल ही में कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और अब वह अपनी अगली फिल्म के सिलसिले में अपने होमटाउन मनाली जाने की तैयारी में लगी है। यहाँ वह छुट्टिया बिताने नहीं बल्कि अपनी अगली फिल्म के लिए जा रही है। बता दें कि कंगना जल्द ही तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री की बायोपिक थलाइवी में लीड रोल में नजर आएंगी।

जयललिता के जीवन पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन एलएल विजय कर रहे है। यह फिल्म तीन भाषा में रिलीज होगी। हर भाषा में फिल्म का टाइटल अलग होगा, हिंदी में फिल्म का नमा जया होगा तो वही तमिल और तेलुगु में फिल्म का टाइटल थलाइवी होगा। इस बात की पुष्टि करते हुए निर्माता शैलेश आर सिंह बताया की कंगना ने तमिल भाषा सीखना शुरू दिया है। इस फिल्म में लिए कंगना का मेकर्स और उनकी टेस्ट करेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि हम गैरी ओल्डमैन के डार्केस्टेस्ट (2017) के मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीमों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए बेहतरीन टीम के साथ काम किया जाएगा। इस फिल्म की मेकिंग में इंटरनेशनल टेक्नीशियन भी काम करेंगे।

Prasthanam Movie Poster: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी ‘प्रस्थानम’ का पोस्टर हुआ जारी, इस दिन जारी होगा टीजर

कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की बात करें तो यह फिल्म प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के अलावा बृजेन्द्र काला, जिमी शिरगिल और अमायरा दस्तूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म का टाइटल पहले ‘मेंटल है क्या’ था जिसे विवाद के चलते बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया था।

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो

$
0
0

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो: टीवी एक्ट्रेस अबिगैल पांडे इनदिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसकी वजह है उनकी एक लेटेस्ट हॉट फोटो जो उन्होंने खुद इंस्टा अकॉउंट पर शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस अबिगैल पांडे का टॉपलेस अवतार देखने को मिल रहा है। यही वजह है की जो भी उनकी इस फोटो को देख रहा है वह लाइक शेयर जरूर कर रहा है। अब एक्ट्रेस अबिगैल पांडे टॉपलेस योगा करती फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रही है।

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो
टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो

हालांकि, बोल्ड टॉपलेस तस्वीर में अबिगैल की बैकसाइड दिख रही है. फोटो में अबिगैल परफेक्शन के साथ अपने दोनों हाथों को पीछे की ओर जोड़े दिख रही हैं.

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो
टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो

अबिगैल ने अपनी ये हॉट फोटो एक शानदार कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- “मेरे बहुत सारे शब्द भी इस बात को जाहिर नहीं कर सकते हैं कि न्यूड लड़की के योग करने की मैं कितनी सराहना करती हूं. आपमें से कई लोगों को शायद इस लड़की का इंस्टा पोस्ट पसंद नहीं आएगा. लेकिन क्या हम नहीं जानते हैं कि जो ये लड़की एक्सप्रेस करने की कोशिश कर रही है वो आपको कितनी अट्रैक्टिव हैडलाइन्स और टाइटल्स दे सकती है. क्या हम नहीं जानते हैं कि किसी किताब को उसके कवर से जज करना उसका क्लाइमेक्स नहीं होता है.”

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो
टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो

अबिगैल ने लिखा, “न्यूड और योग में कुछ कॉमन तो नहीं है, लेकिन जो लोग इस चीज को एक्सपीरियंस करते हैं उनके लिए ये उनकी दुनिया हो सकती है. इस फोटो को क्लिक करने से पहले मैंने शर्म और डर महसूस किया, जो शायद मुझे अजाद महसूस करा सकता है.”

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो
टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो

अबिगैल ने लिखा, “क्योंकि मैं लगातार सिर्फ यही सोच रही थी कि लोग क्या सोचेंगे. लेकिन मेरी दोस्त आशका गोराडिया, मेरे फोटोग्राफर और मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे हिम्मत दी. उन सभी ने कहा, अब, डर को भगाओ की लोग क्या सोचेंगे. डर तुम्हें कभी ताकतवर महसूस नहीं करने देगा.”

टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो
टीवी की इस एक्ट्रेस ने टॉपलेस योग करते हुए शेयर की फोटो

अबिगैल ने लिखा, “उस एक पल मैंने हर चीज को भुला दिया, मुझे पता था कि मुझे कोई नहीं देख रहा है सिवाए मेरे. उस एक पल में मुझे मेरे लिए सबकुछ भूलना था. ये मेरी स्टोरी है, आपकी क्या है?”

शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने मुँह से काटकर सांप के किए तीन टुकड़े

आपको बता दें की अबिगैल पांडे काफी समय से डांसर कोरियोग्राफर सनम जौहर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। इन दिनों वह नच बलिए में एक्स जोड़ी मधुरिमा और विशाल की जोड़ी के कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Prasthanam Movie Teaser: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी ‘प्रस्थानम’का टीजर हुआ जारी

$
0
0

Prasthanam Movie Teaser Video, Sanjay Dutt Movie: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी ‘प्रस्थानम’ का टीजर हुआ जारी संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म प्रस्थानम का टीजर जारी हो गया है। इस फिल्म में खुद संजय दत्त लीड रोल में नजर आएँगे। यह फिल्म मल्टीस्टार कास्ट है जिसमें संजय के अलावा कई कलाकार भी नजर आएँगे। संजय दत्त की अपकमिंग मूवी प्रस्थानम का टीजर आज संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। मीडिया न्यूज़ में पहले ही फिल्म के टीजर के आज 29 जुलाई की रिलीज करने की खबर थी और इस मूवी के टीजर का संजय दत्त के फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था जो अब टीजर के जारी होने के साथ ही खत्म हो गया।

Prasthanam Movie Teaser: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी 'प्रस्थानम' का टीजर हुआ जारी
Prasthanam Movie Teaser: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी ‘प्रस्थानम’ का टीजर हुआ जारी

प्रस्थानम मूवी टीजर

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आज 60वां जन्मदिन है। संजय दत्त के लिए आज का दिन बेहद ही खास है और आज उनके होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘प्रस्थानम’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में बोला गया पहला डायलॉग ही आपको इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित कर देगा। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, चंकी पांडे और अली फजल भी नजर आएँगे। Prasthanam Movie Poster

फिल्म के टीजर वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है की यह राजनीतिक गलियारे के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। टीजर वीडियो से देखने से लग रहा है की फिल्म की कहानी सत्ता को पाने इंसान कितना हद तक जा सकता है यह सब दिखाया जाएगा। फिल्म का टीजर काफी धांसू है। फिल्म की कहानी राजनतिक परिवार से सम्बंधित लग रही है। संजय दत्त के डायलॉग से ही लग रहा है की फिल्म में सस्पेंस, एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा।

Jayalalithaa Biopic Movie: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी में कंगना रनौत आएँगी नजर

इससे पहले संजय दत्त की एक और आने वाली फिल्म केजीएफ चेप्टर 2 का पोस्टर जारी हुआ था। इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा के किरदार में नजर आएँगे। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आएँगे। यह खबर सामने आते ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ट्विटर पर नंबर दो पर ट्रेंड करने लगा है. ‘केजीएफ’ के बेहद सफल होने के बाद ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live