Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

#YHM ये है मोहब्बतें 19th July 2019 रिटेन उपदटेस! इशिता के सामने आया ये सच

$
0
0

#YHM ये है मोहब्बतें 19th July 2019 रिटेन उपदटेस! इशिता के सामने आया ये सच :- ये है मोहब्बतें शो के एपिसोड में दिखाया गया की अरिजीत ने जहाँ रमन को किडनैप करके रखा हुआ होता है वहां वह जाता है। अरिजीत ने रमन को इतनी ड्रग्स दी होती है की वह अधमरा सा हो जाता है। अभिजीत रमन से कहता है की तुम्हे इशिता कभी नहीं धुंध पाएगी। इशिता को जब तुम नहीं मिलोगे तो वह और तुम्हारे घरवाले सोचेंगे की तुम मर गए। उधर युग और करण को पता चल जाता है की आलिया और रूही झूठी लड़ाई का नाटक कर रही है। कसौटी जिंदगी के 2 रिटेन उपदटेस

रूही कहती है की उन्हें पास तुम्हारी लड़ाई को खत्म करवाने का कोई और चारा नहीं बचा था। तभी युग और करण फिर से लड़ने लगते है। अब आलिया कहती है की तुम्हे यह बात समझ क्यों नहीं आ रही ी तुम्हारी लड़ाई का कोई फायदा उठा रहा है। आलिया कहती है की यह वही व्यक्ति होगा जो पापा को मैसेज करके परेशान कर रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है रिटेन उपदटेस!

#YHM ये है मोहब्बतें रिटेन उपदटेस

युग कहता है की किसी को हमारे बारे में सब पता है, तभी वह ऐसा कर रहा है। करण इस बात को समझ जाता है की कोई इशी मां का सपोर्ट तोड़ना चाहता है इसलिए ऐसा कर रहा है. इशिता मणि से कहती है मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हम रमन को ढूंढे तो कहां ढूंढे हंमें पुलिस के पास जाना चाहिए. इशिता कहती है कि किसी ने जान बुझकर रुही और आलिया को फसाने की कोशिश की हो और जिसने ये किया है उसी के पास रमन भी हो.

इशिता कहती है कि अगर हम पुलिस के पास गए तो वो अलर्ट हो जाएगा और रमन को परेशान भी कर सकता है. इशिता कहती है हमे छुपकर रमन को ढूंढना होगा और ये काम मैं कर सकती हूं मेरे पास प्लान है. सिम्मी रुही आलिया से कहती है मुंह लटका कर मत रहो.

इशिता आती है और वह काफी खुश होती है। जब घरवाले पूछते है की तुम इतना खुश क्यों हो तो वह बताती है की रमन वापस आने वाले है। तभी इशिता के लिए पार्सल आता है, जिसमें मंगलसूत्र होता है। इसे देख इशिता काफी खुश हो जाती है। इशिता मिहिका को मंगलसूत्र पहनाने के लिए कहती है। तब मिहिका कहती है की जीजू वापस नहीं आएँगे। इस बात पर इशिता मिहिका के बीच लड़ाई हो जाती है। इशिता कहती है की जो भी ऐसी सोच रखेगा वह मेरा दुश्मन होगा। इशिता मिहिका के गले पर चाकू रख लेती है, सब छूड़ाने लगते हैं. हर कोई इशिता को कंट्रोल करने की कोशिश करता है लेकिन वो आपा खो बैठी होती है।


अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ardaas Karaan 2nd Day Report 1st Day #BOC Kamai Vasool

$
0
0

अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ardaas Karaan 2nd Day Report 1st Day #BOC Kamai Vasool :- पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी फिल्म अरदास करण इस हफ्ते शुक्रवार 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दस्तक दे चुकी है। गिप्पी ग्रेवाल के फैंस को उनकी इस मूवी का काफी समय से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। बात करें फिल्म के ट्रेलर वीडियो की तो इसे दर्शकों ने काफी किया था। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को अच्छा बताया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई को लेकर अनुमान लगाया जाने लगा है। अरदास कारण की पहले दिन की कमाई और टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में नीचे इस पोस्ट में चेक करें। झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी भाषी इस मूवी को लेकर पंजाब के लोगों में इसे देखने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म को मिल रहे चारों तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया से तो यह लगता है की फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन बढ़िया होने वाली है। फिल्म के मेकर्स को भी फिल्म की कमाई को लेकर कई कयास लगाए है। इस फिल्म की कहानी और निर्देशन गिप्पी ग्रेवाल ने किया है। द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा गुरपीत घुग्गी, मैहर वजी, सपना पब्बी और जपजी खैरा भी नजर आएँगे। गिप्पी ग्रेवाल ने इस फिल्म में दूसरे पार्ट के भी आने की घोषणा कर दी है। गिप्पी के फैंस इस खबर से काफी खुश होंगे। गिप्पी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब देखा होगा की फिल्म अरदास कारण सिनेमाघरों में दर्शकों को कब तक खींचने में कामयाब हो पाती है।

फिल्म अरदास करां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट लेकर हमे जल्द ही आपके सामने हाजिर होंगे। इस पोस्ट में हम पंजाबी मूवी अरदास करां की रोजाना होने वाली कमाई की जानकारी देंगे तो दोस्तों इस पोस्ट को डेली चेक करें। मनोरंजन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Jhootha Kahin Ka 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Jhootha Kahin Ka 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Worldwide Report :- फिल्म ‘झूठा कहीं का’ इस शुक्रवार 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है। इस फिल्म स बॉलीवुड आकर ऋषि कपूर एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिले रहा है। फिल्म झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई काफी बढ़िया रहने का अनुमान लगाया गया है। इस फिल्म की कमाई से जुड़ी अपडेट नीचे इस आर्टिकल में चेक करें। अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी मूवी झूठा कहीं का को दीपक मुकुट और अनुज शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जो सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और अब लोगों का मनोरंजन करने के लिए थिएटर में लगी हुई है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, लीलते दुबे, सनी सिंह, ओमकार कपूर, मनोज जोशी, पूजिता पन्नडा और निमिषा मेहता। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म का टोटल बिज़नेस काफी अच्छा होने का अनुमान लगाया है। मीडिया न्यूज़ के मुताबिक झूठा कहीं का मूवी की फर्स्ट डे कलेक्शन 2 से 3 करोड़ रूपये रहने का अंदेशा जताया गया है। द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘झूठा कहीं का’ की कहानी दो लड़कों के जीवन पर आधारति है। जिनका नाम सनी और ओमकार होता है, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मॉरिशस जाते है और फिर वहां का माहौल देख वह पढ़ाई छोड़कर मौज-मस्ती करने लगते है। इस फिल्म में ओमकार के पिता का रोल ऋषि कपूर निभा रहे है। जो बच्चों की इस हरकत को जानकर दंग रह जाते है और फिर अचानक बिन बताए बच्चों के पास मॉरिशस पहुँच जाते है। वहां पहुंचकर बच्चों की जीवनशैली देख वह हैरान रह जाते है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है।

फिल्म झूठा कहीं का मूवी को पहले से सिनेमाघरों में लगी हुई कबीर सिंह, आर्टिकल 15, सुपर 30 से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। वैसे तो फिल्म निर्माता की शानदार कमाई होने का अनुमान लगाया है। अब देखना होगा की यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है। इस फिल्म की कमाई के रोजाना के आंकड़े हम इस आर्टिकल में पोस्ट करते रहेंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को आप समय-समय पर चेक पर झूठा कहीं का मूवी की कमाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: The Lion King 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Kamai Vasool

$
0
0

द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: The Lion King 2nd Day Report 1st Day #BOC Kamai Vasool :- डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग 19 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म साल 1994 फिल्म का रीमेक है जिसके नाम में बदलाव नहीं किया गया है। इस फिल्म को जोन फेवरियू ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपनी आवाज दी है। डिज़नी एक बार फिर से 90 के दशक के लोगों को उनके बचपन की यादों में ले जाने के लिए तैयार है। द लायन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई को लेकर कई अनुमान लगाए गए है। देखते है की फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक यह फिल्म कितने करोड़ का बिज़नेस करने में सफल होगी। अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डिजनी की इस मूवी की कमाई को लेकर अनुमान जताया गया है की यह फिल्म पहले दिन या फर्स्ट डे 8 से 10 करोड़ रूपये की कमाई करने में सफल होगी। भारत में हॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा गया है। यही वजह की डिजनी की इस फिल्म की भारत में कलेक्शन काफी बेहतर रहने की उम्मीद है। हाल के समय में आई स्पाइडरमैन फॉर फ्रॉम होम ने अच्छा बिज़नेस किया है। अब तक इस फिल्म ने 75 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है। अब डिजनी की इस मूवी से भी कुछ ऐसा प्रकार का बिज़नेस करने क उम्मीद है। झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द लायन किंग को सिनेमाघरों के काफी कड़ा मुकाबला मिलेगा। इस समय तीन हिंदी मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सुपर 30, कबीर सिंह, आर्टिकल 15 शानदार कमाई कर रही है। यह तीनों ही मूवी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में अब देखना होगा द लायन किंग इनके बीच कैसे जगा बना पाती है।

द लायन किंग मूवी के सामने भारत में कमाई करना इस समय काफी बड़ी चुनौती होगी। फिल्म पहले भी हिट रही थी और अब रीमेक के भी कुछ इसी प्रकार के रहने की उम्मीद है। फिल्म के निर्माता को फिल्म से काफी उम्मीदे है। इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े लेकर हम जल्द ही हाजिर होंगे। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

Watch Video खानदानी शफाखाना डायलॉग प्रोमो, फैंस हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट पोट

$
0
0

Watch Video खानदानी शफाखाना डायलॉग प्रोमो, फैंस हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट पोट – एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्टारर मूवी खानदानी शफाखाना का नया डायलॉग प्रोमो जारी हुआ है। इस डायलॉग प्रोमो में सिंगर बादशाह बेहद ही मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे है। इस फनी अंदाज में बादशाह ने एक डायलॉग भी बोलै है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। डायलॉग बोलने के बाद बादशाह सोनाक्षी को कॉल करते है और फिर रोने लगते है। इस छोटे से डायलॉग प्रोमो को देख आप हँसेंगे जरूर। फिल्म का डायलॉग प्रोमो काफी फनी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे है।

इस फिल्म में डायलॉग प्रोमो वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा का पंजाबी लुक अजर आ रहा है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। बता दें की इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो पहले भी फिल्म निर्माता जारी कर चुके है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। यह फिल्म यौन सम्बन्ध विषय पर आधारित है जिसमे कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। सोनाक्षी की इस प्रकार की पहली मूवी है।

खानदानी शफाखाना डायलॉग प्रोमो

ट्रेलर वीडियो और डायलॉग प्रोमो के रिलीज होने के बाद लोग इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देना का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फन्नी अंदाज में नजर आएँगी।

सोनाक्षी इसके बाद अब फिल्म दबंग 3 में बह नजर आएँगी। इस फिल्म के लिए सोनाक्षी पूरी तरफ से रेडी है। इन दनो ही फिल्मों को लेकर सोनाक्षी काफी उत्साहित है। सोनाक्षी की फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा बादशाह वरुण शर्मा अन्नु कपूर भी है। फिल्म के डायलॉग प्रोमो वीडियो से साफ लगता है की फिल्म कॉमेडी से भारी पड़ी है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है।

Khandaani Shafakhana Dialogue Promo

खानदानी शफाखाना फिल्म से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट के लिए साइट के होम पेज पर विजिट कर मनोरंजन की कैटेगरी पर क्लिक करें।

 

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 20th July 2019 Written Updates! तन्वी और आदित्य की हुई शादी

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 20th July 2019 Written Updates! तन्वी और आदित्य की हुई शादी :- सोनी टेलीविजन पर आने रियलिटी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की नैना अरुणा के शो में अकेले चले जाती है और अपनी कहानी बताती है। उधर तन्वी और आदित्य समीर के साथ शादी करने के लिए अदालत जाते है। दोनों एक दूसरे और माला पहनाते है, यह पल देख तन्वी खुशी के मारे इमोशनल हो जाती है। उधर अरुणा के शो में नैना कहानी सुनाते हुए समीर को याद करती है, जिसकी वजह से वह स्टोरी ठीक से नहीं सुना पाती। अरुणा नैना को स्टोरी लिखने का तरीका बताती है। अरुणा इस दौरान कहती है की सभी को लगता है की लिखना काफी आसान है लेकिन ऐसा नहीं है। शीला दीक्षित का निधन

इसके बाद नैना अरुणा से एक और चांस मांगती है। अरुणा नैना को फिर से कोशिश करने के लिए कहती है। उधर आदित्य समीर और तन्वी और शादी होने की ख़ुशी में मिठाई खिलाता है और फिर आदित्य समीर को अपनी शादी का सर्टिफिकेट अपने पास रखने के लिए कहता है। समीर दोनों को को शो की टिकट देता है। उधर नैना समीर का इंतजार करते हुए घर के बाहर ही सो जाती है। शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन

समीर आता है और फिर नैना उसके साथ नहीं जाने के लिए डांटती है और बताती है की उसके साथ शो में क्या हुआ। नैना की बात सुन समीर नैना को टीवी से कहानी लिखने का आईडिया देता है। आदित्य और तन्वी वापस अपने घर चले जाते हैं. तभी राकेश दोनों को साथ देखता है और उसे शक हो जाता लेकिन बिना कुछ ज्यादा सोचे वो वहां से चला जाता है।

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Written Updates

समीर आदित्य की शादी का सर्टिफिकेट छुपा देता है और राकेश को अन्दर सोने के लिए कहता है। वह राकेश को बताता है की हम टीवी की मदद से कहानी लिखना सीखेंगे। समीर नैना को रातभर जगाए रखने के लिए चाय बनाता है और उसकी कहानी लिखने में मदद करता है। नैना और समीर जब एक भूत वाला शो देख रहे होते है तो वहां राकेश आ जाता है। जिसे देखकर नैना डर जाती है और चिल्लाने लगती है। कई आईडिया देता है लेकिन नैना को कुछ पसंद नहीं आता और फिर नैना सोचते-सोचते सो जाती है।

आदित्य और तन्वी एक दुकान पर छुपके से मिलते है। तभी शुभम दोनों को एक साथ देख लेता है। उधर समीर और नैना अरुणा के पास उसे अपनी लिखी हुई कहानी बताते है। कहानी सुनने के बाद अरुणा इसपर राजी हो जाती है।

#YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 July 2019 Written Updates! नायरा डूबी कार्तिक की याद में

$
0
0

#YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 July 2019 Written Updates! नायरा डूबी कार्तिक की याद में :- स्टार प्लस चैनल पर आने वाला रियलिटी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ताजा एपिसोड में दिखाया गया है की कार्तिक नायरा को याद करते हुए खुद से बोलता है की नायरा तुझे छोड़कर चली गयी है। अब जिंदगी में आगे बढ़। उधर अखिलेश सोचता है की जब नायरा को कार्तिक की शादी की चल चुकी है तो वह अब तक यहाँ आई की नहीं। वह सोचता है की नायरा को कार्तिक की शादी होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

स्वर्णा मनीष से पूछती है की क्या कार्तिक की शादी धूम-धाम से हो पाएगी तो मनीष कहता है तो मनीष कहता है जैसे दादी चाहती है वैसे ही होगी कार्तिक की शादी। मनीष स्वर्णा को बताता है कि उसने अखिलेश और उसकी बीवी से बात की है. वो कि शादी की तैयारी में क्या करना है लेकिन वो लोग उसके पास नही आए. तो वहीं स्वर्णा कहती है कि उन लोगो के बीच लड़ाई चलती है तो गायु और समर्थ के बीच भी कुछ ठीक नही है. मनीष को स्वर्णा सारी बात बता देती है जिसके बाद वो कहती है कि नायरा जिंदा होती तो सब ठीक होता. लेकिन मनीष कहता है रकि वो अब जिंदा नही है. स्वर्णा कहती है कि उसकी बॉडी नही मिली तो मनीष कहता है कि काश उसकी बॉडी मिल गई होती तो वो यूं पागल तो नही होती।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

मनीष स्वर्णा को कहता है की मरे हुए लोगों की वजह से वह जिन्दा लोगों को भी परेशान कर रही है। वह यह भी कहता है की वेदिका को एक मौका देना चाहिए। दूसरी तरफ कार्तिक दादी के पास जाता है और उन्हें दवाई नहीं खाने के लिए डांटता है, दादी कहती है की शादी की तयारी के चाकर में दवाईं लेना भूल गई। फिर कार्तिक ने कहा की वह शादी आपकी ख़ुशी के लिए कर रहा है। यह बात सुन दादी हैरान हो जाती है। अब दादी कार्तिक से जानना चाहती है की क्या वह शादी किसी दबाव की वजह से कर रहा है? तभी वहां वेदिका आती और दादी से सावन मिलनी कार्यक्रम के आयोजन के लिए कहती है। जिसके लिए दादी राजी हो जाती है।

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि स्वर्णा नहीं चाहती कि वेदिका जल्दबाजी में शादी करे। स्वर्णा को लगता है कि नायरा ने शादी के लिए सबको खुश देखकर शायद अपना मन बदल लिया है।

प्रोमो में दिखता है कि नायरा और कार्तिक एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। अफसोस की बात है कि कार्तिक नहीं जानता कि नायरा जीवित है। 5 साल बीत चुके हैं। नायरा यह जानती है कि उसे कार्तिक सबसे ज्यादा प्यार करता है।

क्या कार्तिक, नायरा एक हो सकते हैं। नायरा अनजाने में कार्तिक के मालिकाना हक वाले दिल्ली के नृत्य अकादमी में नौकरी के लिए आवेदन करती है। हो सकता है नायरा और कार्तिक जल्द ही एक-दूसरे से टकरा जाएं।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 20 July 2019 Written Updates! कुहु और कुणाल की सगाई कल

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 20 July 2019 Written Updates! कुहु और कुणाल की सगाई कल :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘ये रिश्ते है प्यार के’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला की कुणाल अपनी माँ को कहता है की मिष्टी और कुहू दोनों के बीच प्यार नहीं है। वह कहता है की कुहू मिष्टी को अपने परिवार का सदस्य नहीं मानती। जबकि मिष्ठी ने अबीर को कहा की कुहू मेरा परिवार है। परिवार के बीच गलत सही नहीं होता। इसलिए मैंने सॉरी बोल दिया. मिष्ठी अबीर को बोलती है कॉफी पीओंगे. वहीं मिनाक्षी हैरान हो जाती है कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार नहीं करती है. वहीं मिनाक्षी प्लान बनाता ही कि कुहु अपनी बहन मिष्ठी के क्या करती सकती है।

मिष्ठी और अबीर रोमांटिक हो जाते है। अबीर मिष्ठी को प्यार से देख रहा होता है तो मिष्ठी कहती है की तुम मुझे ऐसे क्यूँ देख रहे हो। मुझे अच्छा नहीं लग रहा। अबीर मिष्ठी से मजाक करता है रो फिर मिष्ठी अबीर को मारने के लिए भागती है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Written Updates

मीनाक्षी अबीर और मिष्ठी की सगाई की घोषणा करती है। इसके बाद कुहू के दादा कहते है की सगाई के लिए थोड़ा समय तो दो, लेकिन मीनाक्षी कहती है की हमें जल्दी इसलिए यह क्योंकि पहले भी रिश्ता टूट चूका है। कुणाल कुहु के दादा से माफी मांगता है. कुहु के दादा कहते है कि मिष्ठी ने जानकर किया है कि कुणाल बोलता है कि क्या फर्क बढ़ता है. लेकिन मेरी मां को बहुत दुख हुआ है। कुणाल कुहू से वादा करता है की वह कुहू को कभी दुखी नहीं होने देगा।

मिष्ठी अबीर के साथ होती है तभी अबीर मिष्ठी को बताता है की आने वाले 10 दिनों में कई परेशानी आने वाली है। हमे सच बताना होगा. सच बहुत जरूरी होता हैं. तुम मुझझे कभी झुठ मत बोलना. मिष्ठी अबीर को कहती है कि मैं तुम्हारा साथ दूंगी. अबीर वहां से चला जाता है।

सभी के जाने के बाद मीनाक्षी और कुणाल एक प्लान बना रहे होते है तभी कुणाल की मौसी दोनों को देख लेती है। रात को जब मिष्ठी सो रही होती है तब वर्षा और जसलीन आती है और उन दोनों के बीच की बात सुन मिष्ठी फैसला करती है वह इस शादी में शामिल नहीं होगी।

कुणाल की मौसी मीनाक्षी को समझती है की कुहू एक अच्छी लड़की है। हमारे परिवार को किसी की भी नजर नहीं लगी है। मीनाक्षी कहती है आने वाले 10 दिन बड़े भारी है। मौसी कहती है की अगले 10 दिन सबसे ज्यादा ख़ुशी के दिन है। क्या बात जो आप मुझझे छिपा रही है. खासकर परिवार की बाते है. आपने इतने सारे राज खुद छिपाए हुए हैं. उसके लिए एक और राज छिपाना कोई मुश्किल नहीं है. अबीर और मौसी की सारी बाते सुन लेता है।


Kumkum Bhagya 20th July 2019 Episode Written Updates! प्रज्ञा ने किया अभि से बात

$
0
0

Kumkum Bhagya 20th July 2019 Episode Written Updates! प्रज्ञा ने किया अभि से बात :- टीवी के रियलिटी शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस समय दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। जिसकी वजह है प्राची का पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाना। टीवी पर प्रसारित हुए लेटेस्ट एपिसोड में दिखा गया की पुलिस प्राची को गिरफ्तार कर लेती है और पुलिस स्टेशन ले आती है। अभि वहां पहुँचता है और पुलिस को कहता है की प्राची ने कुछ नहीं किया। अगर वह उसकी मदद नहीं करेगा तो उसकी जिंदगी ख़राब हो जाएगी। पुलिस वाले अभि को कहते है की वह प्राची को तभी छोड़ेंगे जब प्राची के निर्दोष होने का सबूत मिलेगा। अभि पुलिस से पूछता है की प्राची को बचाने के लिए क्या करना होगा। पुलिस बताती है की पार्टी की सीसीटीवी फुटेज लेकर आए वर्ना प्राची को दोषी मन लिया जाएगा। पुलिस वाली बताती है कि प्राची की मां बाहर रो रही है क्या वो उसे अंदर बुला ले लेकिन पुलिस वाला मना कर देता है।

प्राची अभि से कहती है वह उसकी माँ से कहे की परेशान होने की जरुरत नहीं है। प्राची अब छूट जाएगी। अभि पुलिस स्टेशन से बाहर जाता है लेकिन तब तक प्रज्ञा वहां से फोन पर नेटवर्क नहीं आने की वजह से चली जाती है। अभि आस-पास मौजूद लोगों से प्रज्ञा के बारे में पूछता है। प्रज्ञा मन में सोचती है की प्राची को बचाने के लिए अभि की मदद लेगी। ताकि उसकी बेटी प्राची बच सके।

Kumkum Bhagya Written Updates

रिया की दोस्त टीवी पर देखती है की प्राची के कॉलेज का प्रिंसिपल टीवी पर बयान देता है की प्राची को कॉलेज से निकाल दिया जाएगा। इस खबर की सुन रिया खुश हो जाती है। वह खुश हो जाती है की अब कॉलेज में प्राची की तरफ नहीं होगी। उधर टीवी पर प्रिंसिपल के बयान को सुन रैहाना कहती है की अभी तो प्राची पर जुर्म साबित भी नहीं हुआ है, कॉलेज से उसे कैसे निकाल सकते है।

उधर अभि घर आता है और पार्टी की सीसीटीवी फुटेज चेक करता है लेकिन उसे कुछ। दूसरी तरफ प्रज्ञा पुलिस के साथ घर आ रही होती है। अभि पुलिस को फोन कर बताता है की सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं मिला। इस बात को सुन प्रज्ञा गुस्सा हो जाती है और पुलिस वाले से फोन छीन लेती है, कॉल पर दूसरी तरफ अभि होता है।

आखिरी प्रोमो यह दिखता है कि प्रज्ञा पुलिस स्टेशन में एक जगह खड़ी है। पह परेशान है। फोन पर किसी से बात करने की कोशिश कर रही है। प्रज्ञा जिस तरफ खड़ी है अभि उसी तरफ आगे बढ़ रहा है।

अब देखना होगा कि प्रज्ञा और अभि मिल पाते हैं या नहीं? यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। कुमकुम भाग्य के एपिसोड के लिए आप देख न्यूज़ के साथ बने रहें।

रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ready Steady No 3rd Day Report 2nd Day #BOC Kamai Vasool

$
0
0

रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ready Steady No 3rd Day Report 2nd Day #BOC Kamai Vasoolपाकिस्तानी फिल्म रेडी स्टेडी नो अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मोस्ट अवेटेड मूवी रेडी स्टेडी नो इस हफ्ते शुक्रवार 19 जुलाई को रिलीज हो गई। इस में फिल्म अमना लयास, फैसल सैफ, जैन अफ़ज़ल, मरहूम बिलाल, नरगिस रशीद और इस्माइल तारा नजर आएंगे। रेडी स्टेडी नो एक पाकिस्तानी रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जो अब दर्शको का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई की अपडेट नीचे देखे-

फिल्म रेडी स्टेडी नो के ट्रेलर वीडियो को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला था और अब फिल्म के निर्माता को इस फिल्म से भी यही उम्मीद है। बता दें की रेडी स्टेडी नो का निर्देशन, प्रोड्यूस, और कहानी हिशाम बिन मुनव्वर ने लिखी है जो हम फिल्म्स और एवररेडी फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरी पड़ी है। फिल्म समीक्षकों की तरफ से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला जुला रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में दिख रहे उत्साह को देखते हुए उम्मीद की जा रही है की फिल्म पहले दिन 5 से 8 करोड़ रूपये की कमाई करने में सफल होगी।

अमना लयास और फैसल सैफ स्टारर मूवी की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है की यह काफी अच्छी रहेगी। ट्रेड एनालिस्टों ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने की उम्मीद जताई है।

रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अब बात करते है फिल्म की कहानी तो यह कुछ ऐसी है की यह फिल्म एक प्रेमी जोड़ी पर आधारित है। पहले दोनों में प्यार होता और फिर दोनों शादी करना चाहते है। लेकिन जैसा अन्य फिल्मों में होता है की प्यार करने वालो को अगर उनका प्यार इतनी आसानी से मिल जाए तो बात ही क्या। दोनों को शादी करने के लिए कई सारे पापड़ बेलने पड़ते है। इस बीच दोनों को रोमांस करते हुए भी दिखाया गया है। समाज से भागकर शादी करना और जीवन गुसार बसर करना यह सब इस फिल्म एम् दिखाया गया है। फिल्म में प्रेमी जोड़े के एक होने के दौरान आई परेशानियों को कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया है। जो आपको जरूर।

रेडी स्टेडी नो डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट इस आर्टिकल में ऊपर चेक कर सकते है। रेडी स्टेडी नो की रोजाना होने वाली कमाई के आंकड़े जल्द ही इस पोस्ट में उपलब्ध करवाएं जाएँगे।

अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ardaas Karaan 3rd Day कमाई 2nd Day #BOC Total Earning

$
0
0

अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ardaas Karaan 3rd Day कमाई 2nd Day #BOC Total Earning :- पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी फिल्म अरदास करण इस हफ्ते शुक्रवार 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दस्तक दे चुकी है। गिप्पी ग्रेवाल के फैंस को उनकी इस मूवी का काफी समय से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। बात करें फिल्म के ट्रेलर वीडियो की तो इसे दर्शकों ने काफी किया था। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को अच्छा बताया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई को लेकर अनुमान लगाया जाने लगा है। अरदास कारण की पहले दिन की कमाई और टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में नीचे इस पोस्ट में चेक करें। झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी भाषी इस मूवी को लेकर पंजाब के लोगों में इसे देखने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म को मिल रहे चारों तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया से तो यह लगता है की फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन बढ़िया होने वाली है। फिल्म के मेकर्स को भी फिल्म की कमाई को लेकर कई कयास लगाए है। इस फिल्म की कहानी और निर्देशन गिप्पी ग्रेवाल ने किया है। द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा गुरपीत घुग्गी, मैहर वजी, सपना पब्बी और जपजी खैरा भी नजर आएँगे। गिप्पी ग्रेवाल ने इस फिल्म में दूसरे पार्ट के भी आने की घोषणा कर दी है। गिप्पी के फैंस इस खबर से काफी खुश होंगे। गिप्पी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब देखा होगा की फिल्म अरदास कारण सिनेमाघरों में दर्शकों को कब तक खींचने में कामयाब हो पाती है।

फिल्म अरदास करां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट लेकर हमे जल्द ही आपके सामने हाजिर होंगे। इस पोस्ट में हम पंजाबी मूवी अरदास करां की रोजाना होने वाली कमाई की जानकारी देंगे तो दोस्तों इस पोस्ट को डेली चेक करें। मनोरंजन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Jhootha Kahin Ka 3rd Day Report 2nd Day #BOC Total Earning

$
0
0

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Jhootha Kahin Ka 3rd Day Report 2nd Day #BOC Total Earning :- फिल्म ‘झूठा कहीं का’ इस शुक्रवार 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है। इस फिल्म स बॉलीवुड आकर ऋषि कपूर एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिले रहा है। फिल्म झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई काफी बढ़िया रहने का अनुमान लगाया गया है। इस फिल्म की कमाई से जुड़ी अपडेट नीचे इस आर्टिकल में चेक करें। अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी मूवी झूठा कहीं का को दीपक मुकुट और अनुज शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जो सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और अब लोगों का मनोरंजन करने के लिए थिएटर में लगी हुई है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, लीलते दुबे, सनी सिंह, ओमकार कपूर, मनोज जोशी, पूजिता पन्नडा और निमिषा मेहता। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म का टोटल बिज़नेस काफी अच्छा होने का अनुमान लगाया है। मीडिया न्यूज़ के मुताबिक झूठा कहीं का मूवी की फर्स्ट डे कलेक्शन 2 से 3 करोड़ रूपये रहने का अंदेशा जताया गया है। द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘झूठा कहीं का’ की कहानी दो लड़कों के जीवन पर आधारति है। जिनका नाम सनी और ओमकार होता है, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मॉरिशस जाते है और फिर वहां का माहौल देख वह पढ़ाई छोड़कर मौज-मस्ती करने लगते है। इस फिल्म में ओमकार के पिता का रोल ऋषि कपूर निभा रहे है। जो बच्चों की इस हरकत को जानकर दंग रह जाते है और फिर अचानक बिन बताए बच्चों के पास मॉरिशस पहुँच जाते है। वहां पहुंचकर बच्चों की जीवनशैली देख वह हैरान रह जाते है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है।

फिल्म झूठा कहीं का मूवी को पहले से सिनेमाघरों में लगी हुई कबीर सिंह, आर्टिकल 15, सुपर 30 से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। वैसे तो फिल्म निर्माता की शानदार कमाई होने का अनुमान लगाया है। अब देखना होगा की यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है। इस फिल्म की कमाई के रोजाना के आंकड़े हम इस आर्टिकल में पोस्ट करते रहेंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को आप समय-समय पर चेक पर झूठा कहीं का मूवी की कमाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

गिजेल ठकराल हॉट फोटोशूट | Gizele Thakral Photoshoot |फोटोज देख उड़े फैन्स के होश

$
0
0

गिजेल ठकराल हॉट फोटोशूट | Gizele Thakral Photoshoot | फोटोज देख उड़े फैन्स के होश :- बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गिजेल ठकराल अपने हॉट और बोल्ड लुक की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर गिजेल ठकराल का बिकनी लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें गिजेल की पतली कमर और फिगर को देख पागल हो गए है। गिजेल अक्सर अपने फैन्स के बीच अपनी हॉट फोटो की वजह से छाई रहती है। गिजेल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्हें गूगल और यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है। आज हम आप सभी के गिजेल ठकराल फोटो और सेक्सी वीडियो की कलेक्शन लेकर आए है। शमा सिकंदर हॉट फोटोशूट

गिजेल के फैंस उनकी हॉट फोटो और वीडियो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते रहते है। जिन्हे गिजेल कभी निराश नहीं करती और अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है। उनके फैंस उनकी फोटो पर लाइक, कमेंट करना नहीं भूलते। गिजेल सोशल मीडिया पर अपने हॉट फिगर की वजह से चर्चा में रहती है।  फातिमा सना शेख हॉट फोटोशूट

गिजेल ठकराल हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

The lemon vendor ……🍋🍋🍋 #ibiza2019

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

 

View this post on Instagram

 

Making summer memories🌴🌴🌴🌞🌞🌞 #ibiza

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

 

View this post on Instagram

 

You smell like Love 🥰

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

 

View this post on Instagram

 

Here’s a pic for ya”all ….Hair & makeup by my favourite salon in UAE @laloge_uae @reemabousamra #mydubai

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

गिजेल को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या मिलियन में है। गिजेल का इंस्टा अकाउंट उनकी हॉट फोटो और सेक्सी वीडियो से भरा पड़ा है। इनमे गिजेल का जबरदस्त लुक निखरकर सामने आ रहा है। 2 सिंतबर 1990 को जन्मी गिजेल ठकराल ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम कायम कर चुकी हैं। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

गिजेल के बोल्ड और सेक्सी अदाओं के लोग काफी दीवानें हैं। गिजेल बॉलीवुड फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ में आई थी। इस फिल्म में उनका छोटा का रोल था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनेय से फैन्स का दिल जीत लिया। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

Gizele Thakral Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

Outta sight but on your mind ☺💋💋💋

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

 

View this post on Instagram

 

PERFECTLY IMPERFECT🐆………….#makeupbyme

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

 

View this post on Instagram

 

Apaixonar-se ☺……#tbt #capri

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

 

View this post on Instagram

 

Mornings like this is divine 😍🥰🌞🌞🌞🌻🌻🌻#godsowncountry

A post shared by GT🧚🏼‍♀️ (@gizelethakral) on

पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट गिजेल ठकराल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वह बेहद बोल्ड और सेक्सी अवतार में दिख रही हैं. उनके सेक्सी लेग्स फैन्स को आकर्षित कर रहे हैं. गिजेल इस फोटो में फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं. इस फोटो पर कमेंट कर फैन्स उनके सेक्सी लेग्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गिजेल ठकराल के इससे पहले भी सेक्सी फोटो और वीडियो वायरल होते रहे हैं. जिसमें वह कहर मचाती रही हैं. पूनम पांडे हॉट वीडियो

गिजेल ठकराल हॉट वीडियो

 

Kasautii Zindagii Kay 2 23rd July 2019 Written Updates! प्रेरणा और बजाज के कमरे में आग

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay 2 23rd July 2019 Written Updates! प्रेरणा और बजाज के कमरे में आग :- स्टार प्लस के रियलिटी शो कसौटी जिंदगी की 2 में लटेंट एपिसोड में दिखाया गया की प्रेरणा मिस्टर बजाज पर चिल्लाती है और उसे कहती है तम यह सोच भी कैसे सकते हो की मैं तुम्हारे साथ यहाँ हनीमून मनाने आई हूँ। इस दौरान प्रेरणा बताती है की वह अनुराग के बच्चे की माँ बनने वाली है और वह सिर्फ अनुराग से ही प्यार करती है। प्रेरणा यह सब बोलकर जा रही होती है तभी बजाज उसे रोकता है और कहता है की वह यहाँ उसके साथ हनीमून मनाने नहीं आया है। वह प्रेरणा को मुझे पता है की तुम प्रेग्नेंट हो। यहाँ हनीमून की सजावट होटल मैनेजमेंट ने की है। Tujhse Hai Raabta Today Written Updates

बजाज प्रेरणा की कहता है की वह चाहता ओट पैसे देकर लड़की ला सकता था लेकिन वह ऐसा नहीं है। मिस्टर बजाज प्रेरणा को कहता है की उसने कभी किसी महिला को बिज़नेस के लिए यूज़ नहीं किया है। प्रेरणा को लगता है कि अनुराग को पागल कर उसका बिजनेस हड़पने के लिये ये किया है. लेकिन फिर उसने प्रेरणा से शादी क्यों कि. प्रेरणा बजाज के साथ होटल में आती है।

Kasautii Zindagii Kay 2 Written Updates

अनुराग प्रेरणा के कमरे को सजा हुआ देखता है, वह प्रेरणा के कपड़े और उसके सामान को देखता है। यह सब देख अनुराग को प्रेरणा के साथ बिताया गया एक एक एक पल याद आ जाता है। यह सब सोचकर अनुराग पागल हो जाता है और फिर प्रेरणा के कमरे में आग लगा देता है। जब मिसस्टर बजाज को आग के चलता है तो वह अपना जरुरी सामान लेने के लिए कमरे के अंदर जाता है। प्रेरणा को भी याद आता है कि उसके पास भी अनुराग की निशानियां है वो बी आग में चली जाती है बजाज उसे रोकने की कोशीश करता है लेकिन वो नही मानती है और कमरे में चली जाती है जहां उसे जमीन में अनुराग बेहोश दिखता है|

मोहिनी के घर में पुलिस आती है और उसे बताती है कि अनुराग के क्रेडिट कार्ड के डिटेल से पता चला है कि वो ज्युरिख में हैं. मोहिनी को लगता है कि अनुराग बिजनेस मीट अटैंड करने गया है वो निवेदिता को फोन कर बताती है कि अनुराग वही हैं लेकिन निवेदिता को उसके बारे में कुछ नही पता होता है. उसे गुस्सा आता है कि अनुराग वहां क्यों आया है क्योंकि प्रेरणा को उससे कोई फर्क नही पड़ रहा है और वो प्रेरणा और बजाज को साथ नही देख पाएगा.

होटल के कर्मचारी अनुराग को एक कमरे में लिटाते है और प्रेरणा उसे उठाने की कोशिश करती है। वह अनुराग की हालत देखकर रोने लगती है, यह देख मिस्टर बजाज परेशान हो जाता है। बजाज प्रेरणा को समझाने की कोशिश करता है लेकिन प्रेरणा बजाज पर चिल्लाती है और अनुराग को गले लगा लेती है। इसके बाद अनुराग होश में आ जाता है। तभी अनुराग को याद आ जाता है की प्रेरणा उसकी नहीं बजाज की बीवी है।

अनुराग प्रेरणा से जानने की कोशिश करता है की जब उसने उसके साथ कभी कुछ गलत नहीं किया तो फिर उसने ऐसा क्यों किया। वो कहता है कि उसने कोमोलिका से भी मजबूरी से शादी की थी. वो कहता है कि उसने जो मांगा वो उसने उसको दिया।

अनुराग प्रेरणा से पूछता है कि वो प्लीज उसे बताए कि उसने ऐसा क्यों कि वो सच जानने की कोशीश करता है लेकिन प्रेरणा कुछ नही कहती है. अनुराग प्रेरणा पर चिल्ला देता है कि उसे कोई फर्क नही पड़ता है. प्रेरणा कहती है कि वो ड्रामा क्रियेट कर रहा है. अनुराग कहता है कि शादी के दिन वो गायब हो गई थी वही ड्रामा था. अनुराग उसे कहता है कि सब भूल कर वो उसके साथ चले. वो कहता है कि जैसे कोमोलिका से शादी करना उसकी मजबूरी थी वैसे ही मजबूरी उसकी भी रही होगी.

 

Tujhse Hai Raabta 23rd July 2019 Written Updates! मल्हार अर्थव को ढूंढ़ने में हो पाएगा कामयाब

$
0
0

Tujhse Hai Raabta 23rd July 2019 Written Updates! मल्हार अर्थव को ढूंढ़ने में हो पाएगा कामयाब :- ‘तुझसे है राब्ता’ रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की मल्होत्रा मोक्ष को यहाँ-वहां तलाश करता है, लेकिन वह नहीं मिलता इसके बाद नेक्स्ट एपिसोड शुरू होता है। जिस समय कल्याणी नाच रही होती है तभी पूरा परिवार मोक्ष को ढूंढता है, मोक्ष को ढूंढते हुए मल्हार को सपना आता है की मोक्ष कांच के पास बैठा है और मल्हार उसे बचा लेता है। इस दौरान मल्हार के पीछे पुलिसवाला आता है और उसका सपना टूट जाता है। उधर कल्याणी डांस करती है ताकि मोक्ष को ढूढ़ने के लिए उन्हें समय मिल सके। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

कल्याणी को डांस करते हुए चक्कर आ जाते है और वह गिर जाती है। तभी अनुप्रिया कल्याणी से पूछती है की तुम ठीक हो ना. कल्याणी कहती है की हाँ वह ठीक है। अनुप्रिया मोक्ष को खोजने जाती है इतने में एक औरत मोक्ष को टोकरी में ढक कर लेकर जाती है और अनुप्रिया से टकरा जाती है जिसके बाद उस औरत का फोन टूट जाता है. औरत काफी परेशान हो जाती है. परेशान देख अनुप्रिया कहती है कि आप मेरे फोन से फोन कर लो वो औरत फोन लेने के लिए कल्याणी के पास जाती है. वहां जाकर देखती है कि उसका पति दारू पीकर डांस कर रहा होता है. वो औरत अपने पति पर काफी गुस्सा करती है। Kumkum Bhagya Today Written Updates

Tujhse Hai Raabta Written Updates

अनुप्रिया और मल्हार कल्याणी को पानी पीला रहे होते है तभी संपदा आती है और छुप जाती है, वह मोक्ष को लेकर भाग रही होती है तभी मोक्ष के रोने की आवाज आ जाती है। मोक्ष की आवाज सुन मल्हार उसे बचाने के लिए भागता है। संपदा मल्हार को धक्का देकर भाग जाती है। यह देख संपदा के पीछे पूरा परिवार भागता है। भागते समय संपदा के ऊपर जल गिर जाता है और वह फंस जाती है। सपंदा बिल्लु को लेकर भागने में नाकामयाब हो जाती है और बिल्लु मिल जाता है कल्याणी अपने बच्चे को गोद में लेकर काफी खुश होती है. सारे लोग काफी खुश होते हैं।


#YHM Yeh Hai Mohabbatein 23rd July 2019 Episode Written Updates! रमन ज़िंदा है ??

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 23rd July 2019 Episode Written Updates! रमन ज़िंदा है ?? :- ये है मोहब्बतें रियलिटी शो में अरिजीत इशिता को बांधे रखता है और इशिता रमन नाम बार-बार चीला रही होती है। उधर रूही को इशिता की चिंता होती है। अरिजीत सभी मीटिंग को होल्ड पर रख देता है। अरिजीत प्रोजेक्ट को बंद करने की बात कहता है तभी युग कहता है की प्रोजेक्ट को बंद नहीं कर सकते। फिर अरिजीत को सब मनाते है और वह मान जाता है मीटिंग के हो जाता है। अरिजीत यह पता करने की कोशिश करता है की क्या रमन के जिंदा होने की बात रूही, युग, आदित्य, मणि को मालूम है। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

रूही बात को संभालती है और अरिजीत एक छोटी सी पूजा रखते की बात करता है। पूजा के लिए सभी राजी हो जाते है। अरिजीत ऑफिस से जाता है उसके पीछे करण भी चले जाता है, यह देख रूही भी चली जाती है। तभी रूही करण से पूछती है की क्या है, करण बताता है की उसे अरिजीत की हरकत कुछ अजीब लग रही है। करण अरिजीत पर शक होने की बात कहता है लेकिन मणि इसे उसका भ्रम करार बताता है। करण इशिता को फ़ोन करता है लेकिन रिंग जाने के बाद कॉल कट जाती है और मैसेज आता है की सब ठीक है। Tujhse Hai Raabta Today Written Updates

Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

यह मैसेज इशिता ने नहीं बल्कि अरिजीत ने इशिता के फ़ोन से भेजा होता है। इधर इशिता बेहोश होती है अरिजीत उससे कहता है कि तुम असाइलम में एडमिट क्यों हो इसके पीछे की सचाई नहीं बताओगी लेकिन मैं पता लगा लूंगा. इधर सिम्मी और रमन की मां दुर्गा मां से इशिता और रमन के लिए प्रार्थना करती रहती हैं, रमन को होश आता है तो देखता है वो कैद है. उठ कर भागने की कोशिश करता है तो अरिजीत आ जाता है, इशिता की मां सपना देखती है उसे लगता है इशिता परेशानी में है और वो डर जाती है।

एक लड़की इशिता को अरिजीत से बचाने की कोशिश करती है , इतने अरिजीत का फ़ोन आता है जिसे देख डर जाती है, अरिजीत उसकी बेटी को किडनैप करके रखता है और डॉक्टर सुनीता को डरता है , मजबूरी में डॉक्टर इशिता को ड्रग्स देती है, भल्ला परिवार में सभी इशिता के लिए काफी परेशान हो रहे होते है, इस बीच करण कहता है की इशिता का मैसेज आया है सब ठीक है। अरिजीत इशिता के प्लान के बारे ने जानने की कोशिश करता है तभी उसे पता चलता है की रमन के जिंदा होने की बात पूरे भल्ला परिवार को पता है। अब अरिजीत को समझ आ जाता है की इशिता रमन की तलाश करने के लिए निकली हुई है। अरिजीत अब भल्ला हाउस में जाकर बाते जानने की कोशिश करता है।

Kumkum Bhagya 23rd July 2019 Today Written Updates! अभि ने किये रिया से सवाल

$
0
0

Kumkum Bhagya 23rd July 2019 Today Written Updates! अभि ने किये रिया से सवाल :- रियलिटी शो कुमकुम भाग्य के ताजा एपिसोड में दिखाया गया की अभि यह सोचकर परेशान हो रहा होता है की प्राची के लिए वह कुछ नहीं कर पा रहा है। अभि मीरा के सामने रोते हुए कहता है की उसने प्राची को बेटी माना है लेकिन आज जब प्राची परेशान है तो वह उसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा है। अभि कहता है की वह प्राची को हर हाल में बचाएगा। अभि को सीसीटीवी फुटेज में भी कोई सुराग नहीं मिलता। इस बात से परेशान होकर वह घर में तोड़ फोड़ करने लगता है। पूरब भी अभि को समझाने की कोशीश करता है लेकिन वो नही मानता है और कहता है कि वो कियारा को नही बचा पाया लेकिन प्राची को बचा कर ही रहेगा। Tujhse Hai Raabta Today Written Updates

रणवीर यह सारी बात सुन लेता है और पुलिस के पास जाकर कहता है की उसी ने ड्रेस प्राची में बैग में रखे थे। वह पुलिस को कहता है वह यह काम पहले से कर रहा है और उसपर किसी को शक भी नहीं हुआ है। वह कहता है की वह यह काम ज्यादा पैसे कमाने के लिए कर रहा है। पुलिस के सामने रणवीर यह बात काबुल करता है उसने यह सब पैसों के लिए किया है। प्राची के पास इतने पैसे नहीं है की वह ड्रग्स खरीद सके। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

Kumkum Bhagya Today Written Updates

उधर रिया उस लड़के को पैसे देने जाती है, जिसकी मददद से प्राची के बैग में ड्रेस रखवाए थे। वह लड़का रिया को सुनसान जगह पर अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ करता है और उसकी कार की चाबी भी ले लेता है। इन सब से रिया काफी परेशान हो जाती है और तभी प्रज्ञा वहां आती है और उसे बचाती है

प्रज्ञा रिया से जानना चाहती है कि वो लड़का कौन है और उसके साथ क्यों ऐसे बात कर रहा लेकिन रिया कोई जवाब नही दे पाती है और वहां से निकल जाती है प्रज्ञा को हैरानी होती है कि आखिर रिया को क्या हो गया है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23rd July 2019 Written Updates! कायरव को है जान का खतरा

$
0
0

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23rd July 2019 Written Updates! कायरव को है जान का खतरा :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक और नायरा दोनों के घर पर सावन मिलान का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा होता है। इस कार्यक्रम में कार्तिक को नाचते-नाचते वेदिका में नायरा दिखाई देती है, उधर लीजा और नायरा नाचती है, कायराव लीजा को नाचते देख सोचता है काश उसकी जगह मेरे पापा होते। तभी कायराव बेहोश होकर गिर जाता है। यह देख नायरा परेशान हो जाती है। वेदिका पर झूमर गिरने वाला होता है तभी कार्तिक आकर उसे बचा लेता है। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

नायरा कायराव को लेकर अस्पताल जाती है, जहां डॉक्टर नायरा को भी ऑपरेशन थिएटर में ले जाते है। यह देख नायरा परेशान हो जाती है और उसे डर लगता है की कही कायराव को कुछ हो ना जाए। उधर कार्तिक का मन भी घबरा रहा होता है, वह भगवान की शरण में जाता है और प्रार्थना करने लगता है। Tujhse Hai Raabta Today Written Updates

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

सुहासिनी दादी वेदिका को बुला कर उससे आज के घटना पर बात करती है कि कैसे कार्तिक को उसकी फिक्र है. वेदिका भी कार्तिक को याद कर खुश होती है। दोनो की सगाई की तारिख अगले ही दिन की निकली होती है. दादी कहती है कि दोनो की सगाई कल ही होगी.वो कार्तिक को भीये बात बताने के लिये बुलाती है। Kumkum Bhagya Today Written Updates

समर्थ कार्तिक को बुलाने जाता है लेकिन वहां वो देखता है कि कार्तिक काफी परेशान है. वो कार्तिक से परेशानी का कारण पूछता है लेकिन कार्तिक कुछ नही बता पाता है. कार्तिक आंख बंद करता है तो उसके सामने कायरव का चेहरा आता है कार्तिक समझ जाता है कि कायरव परेशानी में हैं लेकिन वो उसे फोन नही करता है. वो सोचता है कि वो कायरव की मां से ही बात कर लेगा.

डॉक्टर नायरा से कायराव की माँ और उसके पिता की मेडिकल के बारे में जानकारी मांगता है वो कहती है कि क्या उसे या उसके पति में से किसी को ब्रेन क्लाट की बिमारी थी जिसपर नायरा कहेगी कि हां उसे थी तो डॉक्टर्स उसे रिपोर्ट लाने को कहेंगे. नायरा जोधपुर के अस्पताल में फोन करके रिपोर्ट के बारे में पूछेगी लेकिन वो अस्पताल वाले तीन साल से ज्यादा का रिकोर्ड के लिये उसे वहां बुलाते हैं. नायरा उन्हे बताती है कि कैसे उसका बेटा बीमार है और उसे वो रिपोर्ट जरूरी है।

अदा शर्मा हॉट फोटोशूट | Adah Sharma Photoshoot |तस्वीरें देख फैन्स हुए महदोश

$
0
0

अदा शर्मा हॉट फोटोशूट | Adah Sharma Photoshoot | तस्वीरें देख फैन्स हुए महदोश :- बी टाउन की बेहद खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने बोल्ड लुक की वजह से अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अदा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक बेहद ही हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी जबदरदस्त अदाएं दिखा रही है। इस फोटो में अदा शर्मा इतनी हॉट दिख रही है कोई भी उनका हॉटनेस का दीवाना हो जाएगा। अदा के फैंस को उनका यह लेटेस्ट फोटो काफी पसंद आ रहा है। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट 

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट बता दें की अदा शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में महेश भट्ट की फिल्म 1920 से शुरुआत की थी। अदा शर्मा ने काफी कम समय में खूब सुर्खियां बटोरी। इस बीच नजर डाली जाए अदा की लेटेस्ट सेक्सी फोटो पर तो अदा इस तस्वीर में भी अपनी हॉटनेस और खूबसूरती की मिसाल कायम कर रही हैं। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

अदा शर्मा हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

2.5 million wohooo! For someone (meee) who said “Instagram ? no yaaa what will I do on instagram ” lollll 😁😁🤪 . Thank you guys for all the love on the people I be in the movies i do .. Lisa from 1920, Hayaathi from Heartattack, Kshanam ,SOS, HTP, Rana Vikrama , Bhavana Reddy from Commando 2 and now Mehek from The Holiday (pls no one get offended I couldn’t list my whole filmography here and ads and music videos) . Thank you for the love for my bushy eyebrows, accepting my star kid @adah_ki_radha , encouraging my choices in fashion , following my fitness stuff and basically fortifying my madness 😁😁🤸‍♀️🤸‍♀️🤸‍♀️🤸‍♀️ It’s because of you guys that I can live my dreams !!! emooosheeenal 😘😘😘😘 I’m going to eat rice and rasam now bye !

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

इलियाना डिक्रूज फोटोशूट इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि अदा शर्मा का यह फोटो किसी रेस्टोरेंट का है, जहां वह अपने हाथ में कोल्ड ड्रिंक लिए हुए बैठी हैं. दूसरी ओर अदा की खिलखिलाती हंसी इस फोटो की खूबसूरती को और बढ़ा रही हैं. अदा शर्मा का यह सेक्सी फोटो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है। फैन्स अदा शर्मा के इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। करिश्मा शर्मा हॉट फोटोशूट 

फातिमा सना शेख हॉट फोटोशूट साथ ही वे खुद अदा के इस लेटेस्ट फोटो पर लाइक और कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. अदा शर्मा आखिरवार बॉलीवुड फिल्म कंमाडो 2 में नजर आई थीं. अदा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. तो वहीं हाल ही में अदा शर्मा की द हॉलीडे वेबसीरीज पर भी रिलीज हुई है, जिसमें अदा अपने चुलबुले अंदाज से फैन्स का दिल जीतते हुए नजर आ रही हैं. गिजेल ठकराल हॉट फोटोशूट

Adah Sharma Photoshoot

शमा सिकंदर हॉट फोटोशूट अदा शर्मा की हॉट और बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद है। आज हम आपके लिए इन्ही तस्वीरों में से कुच्छ बेहद खूबसूरत और हॉट फोटो की कलेक्शन लेकर आए है। जो आपको जरूर पसंद आएगी। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमे फॉलो करें।

अदा शर्मा फोटोशूट वीडियो

Kulfi Kumar Bajewala 24th July 2019 Today Written Updates! कुल्फी ने छोड़ा सिकंदर का घर

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 24th July 2019 Today Written Updates! कुल्फी ने छोड़ा सिकंदर का घर :- कुल्फी कुमार बजेवाला सीरियल में दिखाया गया की कुल्फी को अपनी माँ की मौत का राज पता चल जाता है। जिसके बाद वह सिकंदर से बात करना बंद कर देती है। सिकंदर कुल्फी को समझाता है लेकिन कुल्फी कुछ भी समझने के लिए राजी नहीं होती। काफी नाराज हो जाती है। कुल्फी को ऐसा लगता है जिस व्यक्ति को उसने मारा है वह उसी के घर में रह रही है।

कुल्फी रोते-रोते बोलती है मुझे मेरी माँ चाहिए। सिकंदर कुल्फी से माफ़ी मांगता है लेकिन कुल्फी उसे माफ़ नहीं करती। वह सिकंदर से काफी गुस्सा हो जाती है ,कुल्फी गुस्से में सिकंदर को भगोड़ा, झूठा, और मजबूर इंसान बोलती है। कुल्फी सिकंदर क कहती है की मैं हर बार आपकी मज़बूरी को क्यूँ समझू, सिकंदर कहता है जो मेरे साथ रहता है वह उदास ही रहता है। फिर कुल्फी वहां से चली जाती है। तभी कुल्फी को पापाजी और तायाजी मिल जाते है। वहां लवली भी आ जाता है। लवली को देख कुल्फी डर जाती है। कुल्फी को लगता है की जिस घर में वह रह रही है, ये उसका है जिसने मेरी मां को मारा है।

Kullfi Kumar Bajewala Written Updates

वहीं ताई जी बोलती है कि लवली अब तुम जेल जाओगी. लवली बोलती है कि मैं जाउंगी तो आप भी जाओगी. वहीं सिकंदर समझाता है कि कुल्फी का परिवार से भरोसा उठ गया हैं सिकंदर सबको बोलता है कि कुल्फी से माफी मांगते है. वहीं कुल्फी एक लेटर लिखकर जाती हैं. सिकंदर को पता चलता है कि कुल्फी घर छोड़कर चली गई है. सिकंदर कुल्फी को ढुढने के लिए घर से निकलता है. वहीं कुल्फी रात को सड़को पर अकेले चल रही होती है. लवली कुल्फी को ढुढ़ रही होती है तभी अमायरा आकर बोलती है कि कुल्फी ने जानकर किया है. मुझे आपका और पापा का प्यार चाहिए लेकिन आप लोगों के कुल्फी की पड़ी हैं.

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live