Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29th July 2019 Episode Written Update: वेदिका को कार्तिक की बाहों में देख नायरा हुई दुःखी

$
0
0

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert: वेदिका को कार्तिक की बाहों में देख नायरा हुई दुःखी स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस समय बेहद ही इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। शो में नायरा काफी दुखी है। कार्तिक से इतने लंबे वक्त तक दूर रहें के बाद भी के लिए प्यार कम नहीं हुआ है। नायरा की तरह ही कार्तिक का भी कुछ ऐसा ही हाल है। कार्तिक हर समय बस नायरा को ही याद करता है। कार्तिक और वेदिका की शादी से नायरा काफी दुखी है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29th July 2019 Episode Written Update: वेदिका को कार्तिक की बाहों में देख नायरा हुई दुःखी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29th July 2019 Episode Written Update: वेदिका को कार्तिक की बाहों में देख नायरा हुई दुःखी

ये रिश्ता क्या कहलाता है 29 जुलाई एपिसोड

नायरा को ऐसा लग रहा है की कार्तिक ने अपनी मर्जी से शादी की है। नायरा कहती है की अगर उसे यानि कार्तिक को शादी करनी है करें, वैसे भी कब तक वह अकेला रहेगा। यह उसकी लाइफ है और उसे ही निर्णय लेना है। कार्तिक की बाहों में वेदिका को देख नायरा काफी दुखी हो जाती है। नायरा को अब भी लगता है की कार्तिक सिर्फ उसी का है लेकिन वेदिका को कार्तिक बाहों में देख नायरा परेशान हो जाती है।

Kumkum Bhagya 29th July 2019 Episode Written Update: अभि ने भेजा प्रज्ञा को मैसेज, कैसा होगा प्रज्ञा का रिएक्शन देखे आज के एपिसोड में

टीवी पर प्रसारित हुए एपिसोड में दिखाया गया की जब कार्तिक और वेदिका शादी का कार्ड डॉक्टर को देते है तभी वेदिका गिरने लगती है लेकिन कार्तिक वेदिका को बचा लेता है और बाहों में ले लेता है। यह सब देखकर नायरा फुट-फुट कर रोने लगती है। नायरा को यह विश्वास ही नहीं रहता की अब कार्तिक उसका नहीं रहा। कार्तिक ने नायरा को भी कई बार अपनी बाहों में लिया है, वह सब पल यादकर नायरा दुखी हो जाती है|


Yeh Un Dinon Ki Baat hai 30 July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी का राज आया सबके सामने, अब क्या होगा आगे जाने यहाँ-

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 30 July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert: तन्वी-आदित्य की शादी का राज आया सबके सामने, अब क्या होगा आगे जाने यहाँ- ‘ये उन दिनों की बात है’ रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला की निर्मला को तन्वी और आदित्य की शादी के बारे में पता चल जाता है और वह तन्वी को थपड़ मारती है और उसे इस बारे में डांटती है। निर्मला तन्वी की इस बात से गुस्सा होती है और उसे डांटती है, तभी शुभम और प्रीती आते है और निर्मला को समझाने की कोशिश करते है और कहते है की जो हो गया सो हो गया, अब आगे क्या करना है यह सोचो। जब निर्मला शुभम और प्रीती को तन्वी और आदित्य की शादी की बात बताते है तो शुभम तन्वी को डांटता है और कहता है की आदित्य को मैं छोडूंगा नहीं। प्रीती भी उसे डांटने लगती है। निर्मला तन्वी को लेकर आदित्य के घर जाती और आदित्य के घरवालों को तन्वी और आदित्य की शादी के बताते हुए, सुनाती है।

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 30 July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी का राज आया सबके सामने, अब क्या होगा आगे जाने यहाँ-
Yeh Un Dinon Ki Baat hai 30 July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी का राज आया सबके सामने, अब क्या होगा आगे जाने यहाँ-

‘ये उन दिनों की बात है’ 30 जुलाई एपिसोड अपडेट

आदित्य और तन्वी के घरवाले एक दूसरे को बुरा-भला सुनाते है। दोनों परिवार के बीच इस बात को लेकर बहस हो जाती है। तभी समीर दोनों परिवार के लोगों को समझाता है की ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। निर्मला समीर को इस शादी का गवाह बनने के लिए सुनाती है। लेकिन आदित्य कहता है की वह जबरदस्ती समीर को साथ लेकर गया था। इस ड्रामा के बीच निर्मला इस रिश्ते को मानने से मना कर देती है। निर्मला नैना को परिवार के तोड़ने का आरोप लगाती है। निर्मला तन्वी को घर आने के लिए बोलती है और अपने ससुराल वालों के साथ रहने के लिए बोलती है. साथ ही प्रीति को अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने के लिए कह जाती है।

राकेश नैना को इन सब बात के लिए सुनाता है और कहता है की काम पर अपना ध्यान लगाओ। नैना और समीर राकेश को सब कुछ ठीक करने का भरोसा देते है। वह कहते है की तन्वी और आदित्य को हम अकेला नहीं छोड़ सकते। समीर तन्वी-आदित्य को पेस्ट्री खिलाता है और मूड ठीकने करने की कोशिश करता है. तन्वी-आदित्य बताते हैं कि सब कैसे उन्हें गुस्से से समझ रहे हैं. नैना समझाती है कि सब ठीक हो जाएगा. तन्वी-आदित्य के बीच नोक झोंक होती है।

नैना तन्वी को गौरी के पास लेकर जाती है और उसे मराठी खाना सीखने के लिए बोलती है, दूसरी तरफ समीर आदित्य को लिखकर बताता है की उसे निर्मला को क्या कहना है। दोनों अपने काम में लग जाते है। गौरी पूछती है खाना कौन बना रहा है, तन्वी सबको खाने के लिए बुलाती है. तन्वी सबकी पसंद का खाना बनाती है. वहीं दूसरी ओर आदित्य तन्वी के घर जाता है और निर्मला से बात करने की कोशिश करता है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 30th July 2019 Episode Written Update: कुणाल ने क्यूँ कहा मिष्ठी होगी उसकी शादी की जिम्मेदार

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 30th July 2019 Episode Written, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert Update: कुणाल ने क्यूँ कहा मिष्ठी होगी उसकी शादी की जिम्मेदार ‘ये रिश्ते है प्यार के’ रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की मिष्ठी अबीर से बात करते हुए बोलती है की परिवार से बड़ा प्यार है, अबीर यह बात सुनकर हैरान हो जाता है। मिष्ठी अबीर से बात करते हुए कहती है की जो मुझे प्यारे करेगा, उसके लिए मैं सब कुछ छोड़ सकती हूँ।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 30th July 2019 Episode Written Update: कुणाल ने क्यूँ कहा मिष्ठी होगी उसकी शादी की जिम्मेदार
Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 30th July 2019 Episode Written Update: कुणाल ने क्यूँ कहा मिष्ठी होगी उसकी शादी की जिम्मेदार

ये रिश्ते है प्यार के 30 जुलाई एपिसोड

पारुल मासी और अबीर को सचाई बताने वाली ही होती है की उसे ख्याल अत है और वह रुक जाती है। फिर वह दोनों को कुहक नहीं बताती। सभी लोग पर आ जाते है और पारुल सचाई नहीं बता पाती। लेकिन तभी मीनाक्षी पारूल को लेकर जाती है. वहीं अबीर को शक होता है. कुणाल कुहु को डांट रहा होता है कि क्योंकि मिष्ठी को कुहु का सारा सच पता चल जाता है. कुहु कुणाल को सॉरी बोलती है. कुणाल कुहु को बोलता है कि अगर तुम चाहती हूं कि हमारी शादी हो तो तुम मेरी मदद मत करों, कुणाल की ये बात कुहु को बहुत बेकार लगती है।

उधर मिष्ठी मीनाक्षी के घर पर जाती है और अबीर से मिलकर अपने दिल की बात कहती है। मीनाक्षी और कुणाल मिष्ठी को अबीर से बात नहीं करने देते। मिष्ठी और मीनाक्षी के बीच काफी सारी बात होती है। बातों-बातों में मीनाक्षी मिष्ठी से कुहु की शादी के लिए मंडप के बारे में पूछती है।

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 30 July 2019 Episode Written Update: तन्वी-आदित्य की शादी का राज आया सबके सामने, अब क्या होगा आगे जाने यहाँ-

मिनाक्षी कुहु और कुणाल की शादी को रोकना चाहती हैं. वहीं मिनाक्षी कुणाल से बोलती है कि तुमने कुहु से लड़ाई कर ली है. वहीं कुहु की वजह से कुछ हो गया तो, वहीं मिनाक्षी कुणाल से बोलती है कि हमे कुहु के नहीं बल्कि मिष्ठी की जरूरत होगी, कुणाल अपनी मां से बोलता है कि मेरी और कुहु की शादी नहीं होगी उसकी वजह मिष्ठी होगी।

Kumkum Bhagya 31st July 2019 Episode Written Update: अपने ही बनाए प्लान में फंसी रिया, अब क्या होगा जाने यहाँ-

$
0
0

Kumkum Bhagya 31st July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert: अपने ही बनाए प्लान में फंसी रिया, अब क्या होगा जाने यहाँ- रियलिटी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में दिन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की निश रिया को धमकी दे रहा है। पूरब आलिया को डॉक्टर के पास लेकर जाता है जहाँ दिशा भी अपने पति के साथ मौजूद होती है। डॉक्टर के पास से जब आलिया घर पर आ रही होती है तभी रिया उसे पुलिस स्टेशन चलने के लिए बोलती है, जिससे वो निश को समझा सके. दूसरी ओर, जेल में बंद निश, रिया के ना आने से काफी टेंशन में है।

Kumkum Bhagya 31st July 2019 Episode Written Update: अपने ही बनाए प्लान में फंसी रिया, अब क्या होगा जाने यहाँ-
Kumkum Bhagya 31st July 2019 Episode Written Update: अपने ही बनाए प्लान में फंसी रिया, अब क्या होगा जाने यहाँ-

इस एपिसोड में दिखाया गया की निशा पुलिस वाले को अभि को कॉल करने के लिए बोलता है, ऐसा वह इसलिए कहता है ताकि रिया की सचाई सामने आ सके। उधर प्रज्ञा अभि को मैसेज करती है तभी उसे पता चलता है की यह वही आदमी है जिसने पुलिस स्टेशन में उसे अपना रुमाल दिया था। आलिया और रिया पुलिस स्टेशन पहुँचते है। आलिया निश को समझाती है की वह रिया का नाम अभि के सामने नहीं ले।

कुमकुम भाग्य रियलिटी शो में 31 जुलाई के एपिसोड में दिखाया जाएगा की निश, अभि के सामने रिया के सारे राज खोल देगा। रिया की सचाई जानकर अभि हैरान हो जाएगा। यह सारी बात रिया छुपकर सुन लेगी और काफी परेशान हो जाएगी। रिया खुद को अभि के गुस्से से बचा पाएगी?

इस सीरियल के नेक्स्ट एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया की निश यह बात कबूल कर लेगा की उसने ही रिया के कहने पर प्राची के बैग में ड्रग्स रखा था। क्या आलिया रिया की मदद कर उसे बचा लेगी? या फिर अब रिया अपने ही बुने जाल में पूरी तरह से फंस जाएगी। यह जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 01 August 2019 Written Updates! तन्वी की विदाई से पहले निर्मला ने रखी ये शर्त

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 01 August 2019 Written Updates! तन्वी की विदाई से पहले निर्मला ने रखी ये शर्त :- ‘ये उन दिनों की बात है’ सीरियल में दिखाया गया की निर्मला तन्वी और आदित्य के रिश्ते के लिए हामी भर लेती है। गौरी जो जाते हुए देखकर उसे गले लगा लेती है। प्रीति आदित्य को इस बात की जानकारी देती है। निर्मला सोसाइटी वालों को तन्वी की विदाई करने के लिए बुलाती है। नैना सभी के लिए नाश्ते की तयारी करती है। आदित्य बड़ी बेसब्री से तन्वी का घर आने का इंतजार करता है और इस दौरान उसे सब चिढ़ाते है। शुभम और प्रीति को देखकर आदित्य बाकि सब के बारे में पूछता है। वह असल में तन्वी के बारे में जानना चाहता है।

प्राति बताती है कि मां ने मना कर दिया. तभी वहां प्रीति आ जाती है और आदित्य-तन्वी आखों ही आखों में प्यार करते हैं. आदित्य तन्वी को अच्छे से बैठाता है ख्याल रखता है. प्रीति पूछती है कि सब लड़के वालों की तरफ से हैं लड़की वालों की ओर से कोई क्यों नहीं हुआ।

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Today Written Updates

समीर-नैना, आदित्य और तन्वी के साथ मस्ती मजाक करते है। उधर निर्मला गौरी को बताती है की शुभ मुहूर्त मिल गया है, कल ही तन्वी की विदाई करुँगी। निर्मला गौरी से उच्च-नीच होने की माफ़ी मांगती है। जिसके जवाब में गौरी कहती है की हम दोस्त है और यह सब दोस्तों में नहीं होता। गौरी निर्मला को समीर-नैना के घर पर चल रही पार्टी की जानकारी देती है।

यह सुन निर्मला गुस्सा हो जाती है। निर्मला गौरी से पूछती है की अगर कोई डिमांड है तो बताता दें। गौरी कहती है की हमारी कोई डिमांड नहीं है। दोनों दोस्त की तरह खूब मस्ती करते है. निर्मला समीर-नैना को खुद से दूर रखने का सोचती है. वहीं दूसरी ओर नैना रोमांटिक गाना चलाती सब डांस करते हैं. वहीं नैना समीर के साथ रोमांटिक डांस सपने में देखने लगती है।

निर्मला तन्वी की विदाई में जुट जाती है और कहती है की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सारे अरमान तो धरे के धरे रह गए, अब विदाई तो अच्छे से होनी चाहिए। तन्वी अपनी माँ यानि निर्मला को समझती है परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, सब अच्छे से हो जाएगा। आदित्य के घरवाले तन्वी को लेने आ जाते है। शुभम और प्रीति उनका अच्छे से स्वागत करते है। निर्मला समीर और नैना को देख अच्छा नहीं लगता। निर्मला सबके सामने शर्त रखती है की वह तन्वी की विदाई तभी करेंगी जब नैना और समीर हमारे घर से रिश्ता तोड़ ले। निर्मला दोनों को झूठा कहती है।

‘खानदानी शफाखाना’मूवी रिव्यु, Khandani Shafakhana Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

‘खानदानी शफाखाना’ मूवी रिव्यु, Khandani Shafakhana Movie Review & Rating Twitter Reaction :- सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ इस शुक्रवार 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म कॉमेडी फिल्में देखने वाले लोगों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म में शुरू से लेकर आखरी तक भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी जो आपको सिनेमाघरों में हंसी के ठहाके लगाने से नहीं रोक पाएगी। तो चलिए अब पढ़ते है की फिल्म के रिव्यु, दर्शकों के रिएक्शन के बारे में। सिकंदर 2 मूवी रिव्यु

खानदानी शफाखाना के ट्रेलर ने लॉन्च के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। फिल्म के ट्रेलर में ही जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। इस ट्रेलर वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था और जमकर तारीफ की थी। इस फिल्म के ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह की मजेदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को कॉमेडी, फिल्मी ड्रामा और बादशाह का मजेदार रैप भी देखने को मिलेगा. फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलर में बादशाह दर्शकों पर अपने रैप का जादू चलाते नजर आ रहे हैं। चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु

‘खानदानी शफाखाना’ मूवी रिव्यु

फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलर में बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा लोगों को गुप्त रोग के बारे में जागरुक कराते नजर आ रही हैं. इस ट्रेलर में सोनाक्षी अपने मामा यानी कि अन्नू कपूर का सेक्स क्लीनिक संभालते हुए दिख रही हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक साधारण सी लड़की का किरदार निभा रही है। जिस मुद्दे पर यह फिल्म बनी है उससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी है। लेकिन यह फिल्म उन सभी फिल्मों से अलग है। फिल्म लोगों को जागरूकता देने के साथ-साथ मनोरंजन करने में भी कामयाब होगी। फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु

‘खानदानी शफाखाना’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से कॉमेडी देखने को मिली है उस हिसाब से तो लगता है की फिल्म को अधिक से अधिक दर्शक देखने जाएँगे। खानदानी शफाखाना को सुभाष गई की स्टूडेंट शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित कर रही हैं. खानदानी शफाखाना शिल्पी दासगुप्ता डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी. जबकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषम कुमार, मृगदीप सिंह लांबा और महावीर जैन हैं।

करतार चीमा सिकंदर 2 मूवी रिव्यु, Sikander 2 Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

करतार चीमा सिकंदर 2 मूवी रिव्यु, Sikander 2 Movie Review & Rating Twitter Reaction :- इस शुक्रवार 2 अगस्त को पंजाबी सिनेमाघरों में फिल्म सिकंदर 2 दस्तक दे रह है। पिछली बार की तरह इस बार का शुक्रवार ज्यादा अच्छा रहने की उम्मीद है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर करतार चीमा, सावन रूपोवाली और गुरी एस द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म को देखने से पहले यह जान लेना जरुरी है की फिल्म कैसी है और यह मनोरंजन करने के लायक है या फिर नहीं। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के बारे में क्या कहा है, पढ़ते है इस पोस्ट में नीचे- खानदानी शफाखाना मूवी रिव्यु

पंजाबी मूवी सिकंदर 2 की कहानी धीरज रतन ने लिखी है। हमें उम्मीद है की यह फिल्म आपका मनोरंजन करने में सफल होगी फिल्म सिकंदर 2 के रिव्यु पढ़ने के बाद यह आपको तय करना है की यह फिल्म आपको देखनी है या नहीं। पंजाबी सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को एक ही फिम रिलीज हो रही है, जिसका फायदा फिल्म निरमताओ को जरूर मिलेगा। फिल्म के रिलीज से कुछ दिनों पहले जारी किए गए ट्रेलर वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था। चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु

सिकंदर 2 मूवी रिव्यु

फिल्म सिकंदर 2 एक ड्रामा एक्शन मूवी है जो उन सभी लोगों को जरूर पसंद आएगी जो एक्शन फिल्में देखने के शौकीन है। बता दें की यह फिल्म एक सिकंदर नाम के व्यक्ति पर आधारित है जो अपने अंधेरे अतीत को पीछे छोड़ते हुए दूर के गांव में रहने लगता है। फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु

वहाँ उसका स्वागत एक प्यार करने वाले परिवार द्वारा किया जाता है जो उससे प्यार करता है और उसे अपने ही जैसा व्यवहार करता है। लेकिन सिकंदर को अपने अतीत और पुराने तरीकों पर वापस लौटना पड़ता है जब परिवार का इकलौता बेटा गलत लोगों के साथ जुड़ जाता है और खुद मुसीबत में आ जाता है। क्या वह युवक को बचाने का प्रबंधन करेगा? फिल्म सभी के बारे में होगी और बहुत कुछ।

सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म सिकंदर 2 की कहानी अच्छी है। हम उम्मीद करते है की फिल्म आप सभी का मनोरंजन करने में सफल होगी। फिल्म को लेकर अब तक मिली अधिकतर प्रतिक्रिया के हिसाब से कहा जा सकता है, इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएँगे।

चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु, Chase: No Mercy To Crime Movie Review & Rating Public Response

$
0
0

चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु, Chase: No Mercy To Crime Movie Review & Rating Public Response :- इस हफ्ते शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में चेस: नो मर्सी टू क्राइम रिलीज ही रही है। इस फिल्म का निर्देशन सुवेंदु घोष ने किया है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म में गुलशन पांडेय, गार्गी पटेल, मुश्ताक़ खान, और दीपांजन बासक लीड रोल में नजर आएँगे। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। फिल्म में काफी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिलेगा। फिल्म समीक्षकों की तरफ से इस फिल्म की जमकर तारीफ की गई है। फिल्म कैसी है और यह आपको देखने चाहिए या नहीं। इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही निर्णंय ले। खानदानी शफाखाना मूवी रिव्यु

सुवेंदु घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह बंगाल पुलिस की सच्ची वीरता की कहानी की बयां करती है। फिल्म की कहानी झारखंड के एक पिता और उसके बेटे के आसपास घूमती है, जिन्होंने एक ट्रैन की डकैती को अंजाम दिया। इस ट्रैन की डकैती के मास्टरमाइंड पिता और पुत्र को इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती हुई नजर आएगी। सिकंदर 2 मूवी रिव्यु

चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक पिता-पुत्र ने एक ट्रैन में डकैती की घटना को अंजाम दिया और फिर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कितनी मेहनत की। काफी समय की मेहनत और कई देशों की मदद से पुलिस आखरिद कर इस ट्रैन डकैती को सुलझाने में सफल होती है। फिल्म में बंगाल पुलिस के काम को दर्शाया गया है। फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु

चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु

इस घटना के पुलिस से लेकर प्रशासन तक की नींद उड़ा दी थी। एक लंबी छानबीन और ईमानदार पुलिस वालों की वजह से इस घटना के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। हमारे हिसाब से आपको यह फिल्म जरूर देखने चाहिए। पुलिस की छवी जनता के बीच ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आप सभी को पुलिस पर फिर से भरोसा होने लगेगा।


फास्ट &फ्यूरियस: हॉब्स &शॉ मूवी रिव्यु, Fast & Furious Hobbs & Shaw Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु, Fast & Furious Hobbs & Shaw Movie Review & Rating Twitter Reaction :- हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फुरियस प्रजेंट्स होब्ब्स इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। हॉलीवुड फिल्मों देखने वालों की संख्या भारत में अच्छी खासी है। हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फुरियस प्रजेंट्स होब्ब्स के ट्रेलर को भारत में लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है जो 2 अगस्त शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म कैसी है और फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है। इस बारे में आप इस पोस्ट में पढ़े- सिकंदर 2 मूवी रिव्यु

फास्ट एंड फुरियस प्रेजेंट्स होब्ब्स एंड शॉ एक अमेरिकन एक्शन फिल्म है जिसे डेविड लेइच ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी क्रिस मॉर्गन और ड्रियू पेअर्स ने लिखी है। जब इस हॉलीवुड फिल्म का 9 मई ट्रेलर रिलीज किया गया तो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के बीच एक अलग ही ख़ुशी की लहर थी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म समीक्षक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए पागल है। 2 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही इस फिल्म को बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। खानदानी शफाखाना मूवी रिव्यु

फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु

सिनियर को हराने में डोमिनिक टोरेटो और उनके चालक दल की सहायता करने के दो साल बाद , संघीय एजेंट ल्यूक हॉब्स और पूर्व भाड़े के डेकार्ड शॉ ने दो अलग-अलग दिशाओं में प्रस्थान किया है; हॉब्स अपनी बेटी को कार्यात्मक रखने के लिए संघर्ष करते हुए एक डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस एजेंट के रूप में काम करना जारी रखता है , और डेकार्ड लंदन में अपने घर लौट आया है। चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु

फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लंदन में, डेकार्ड अपनी मां मैग्डलीन से मिलता है, जो उसे अपनी बहन हैटी, एक एमआई 6 एजेंट की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करती है । डेकार्ड अनिच्छा से हटी से मिलने के लिए सहमत हो जाता है लेकिन वह पाता है कि हटी का सड़कों पर भारी हथियारों से लैस सैनिकों द्वारा पीछा किया जा रहा है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 02 August 2019 Written Updates! मिष्ठी ने अबीर को कही अपनी दिल की बात

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 02 August 2019 Written Updates! मिष्ठी ने अबीर को कही अपनी दिल की बात :- स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ते है प्यार के’ एपिसोड में दिखने को मिलता है की मीनाक्षी मिष्ठी को बोलती है की तुम मेरे बेटे के जिंदगी से दूर चले जाओ, नहीं तो कुहू और कुणाल की शादी नहीं होगी। मिष्ठी ये बात सुनकर रोने लगती है। मीनाक्षी मिष्ठी को अबीर से भी दूर होने के लिए बोलती है और धमकी देती है की अगर रात तक तुमने ये नहीं किया तो कुहू और कुणाल की शादी टूट जाएगी। मीनाक्षी के जाने के बाद मिष्ठी अकेले में जोर-जोर से रोती है। अभी अबीर आ जाता है लेकिन मिष्ठी अबीर से नहीं मिलती। अबीर मिष्ठी से बात करने की काफी कोशिश करता है लेकिन मिष्ठी कुछ नहीं कहती।

मीनाक्षी कुणाल को बताती है की मिष्ठी इतनी आसानी से नहीं टूटने वाली, कुणाल कहता है की अगर ऐसा है तो मैं जाकर मिष्ठी से कह देता हूँ की अगर तुमने ये बात नहीं मानी तो कुहू की शादी नहीं होगी। कुणाल की माँ उसे समझाती है की अगर तुमने ये बात कही तो मिष्ठी की पता चल जाएगा की तुम कुहू से प्यार नहीं करते और फिर वह खुद ही इस रिश्ते को तोड़ देगी।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Today Written Updates

उधर वर्षा परेशान हो जाती है क्योंकि वह जानती है की वह कुहू की सगी माँ नहीं है। वर्षा बोलती है की हमे नकली जन्मकुंडली बनवा लेनी चाहिए। दूसरी तरफ अबीर मिष्ठी से खूब कोशिश करता है की मिष्ठी उससे बात करें लेकिन ऐसा नहीं होता। तभी अबीर मिष्ठी से पुछता है कि तुमने मुझे बाहर क्यो बुलाया था, मिष्ठी बोलती है कि मेरे सर में दर्द हो रहा था तभी मैं सोचा हम साथ साथ चलकर बात कर लेंगे।

ये रिश्ते है प्यार के सीरियल में इनदिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। यह शो इस सबसे काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ पर चल रहा है। दर्शकों को इस शो में आने वाले कुछ दिनों तक काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में अपकमिंग एपिसोड में काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा। ये रिश्ते है प्यार के नेक्स्ट एपिसोड में आगे क्या होगा? यह जानने के लिए बने हमारे साथ।

खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Khandaani Shafakhana 2nd Day वसूल 1st Day #BOC Earning Report

$
0
0

खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Khandaani Shafakhana 2nd Day वसूल 1st Day #BOC Earning Report :- शिल्पी दासगुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म खानदानी शफाखाना इस शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो रही है। खानदानी शफाखाना एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे फिल्म समीक्षकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के माध्यम से रैपर बादशाह अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे है। ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म की कमाई को लेकर कई अनुमान लगाए है तो चलिए जानते है की खानदानी शफाखाना की पहले दिन की कमाई कितनी हो सकती है।

फिल्म खानदानी शफाखाना को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज दिख रहा है। फिल्म समीक्षकों और दर्शकों ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक खानदानी शफाखाना की पहले दिन की कमाई 1.5 से 2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है। सोनाक्षी सिन्हा की काफी कम ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। अब देखना होगा की सोनक्षी की यह फिल्म हिट होती है या फ्लॉप। फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादातर वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड है।

खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

खानदानी शफाखाना की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री होने की उम्मीद है। सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया न्यूज़ के मुताबिक फिल्म की कमाई 3 से 4 करोड़ रूपये तक बिज़नेस करने का अनुमान है। इस फिल्म में सोनाक्षी बेबी सिंह के रोल में नजर आएँगी। बेबी सिंह फिल्म में अपने मामा का खानदानी शफाखाना चलाने के लिए पूरी जान लगा देती है. यह खानदानी शफाखाना एक सेक्स क्लीनिक है. फिल्म खानदानी शफाखाना की कहानी बहुत ही दिलचस्प है।

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में अकेले रिलीज हो रही है। फिल्म का बजट ज्यादा खास नहीं बताया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो को मिले अच्छे रिस्पॉन्स से अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म की कमाई बढ़िया रह सकती है।

फिल्म खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के बारे में आप यहाँ स पोस्ट में चेक कर सकते है। खानदानी शफाखाना की रोजाना की कमाई के बारे में आँकड़े जल्द ही उपलब्ध करवाएं जाएँगे। मनोरंजन से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Fast & Furious Hobbs & Shaw 2nd Day Earning Report

$
0
0

फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Fast & Furious Hobbs & Shaw 2nd Day Earning Report :- इंडियन सिनेमाघरों में इस हफ्ते शुक्रवार 2 अगस्त 2019 को हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फुरियस प्रेजेंट्स होब्ब्स एंड शॉ रिलीज हो रही है। इस हॉलीवुड फिल्म का भारत सहित दुनियाभर में मौजूद हॉलीवुड फिल्मों को देखने के इच्छुक लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियों रही। अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने की पहले दिन की कमाई कितनी होगी। इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। इस हॉलीवुड फिल्म के बिज़नेस को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे है जो इस प्रकार है- खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फास्ट एंड फुरियस प्रेजेंट्स होब्ब्स एंड शॉ के रिलीज होने का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो अब आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फास्ट एंड फुरियस के पिछले सभी पार्ट को भारत सहित दुनियाभर में पसंद किया गया। अब तक रिलीज हुए इस फिल्म के सभी पार्ट ने अच्छा खासा बिज़नेस किया है और अब इस पार्ट से भी मेकर्स को यही उम्मीद है। फ़ास्ट एंड फुरियस के सातवें पार्ट को भारत में सबसे अधिक पसंद किया गया, इस पार्ट ने करोड़ 100 करोड़ का कलेक्शन अकेले भारत में किया था। जो एक रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी। सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फास्ट एंड फुरियस का हॉब्स एंड शॉ नौवां पार्ट है जिस अब 2 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में ड्वेन जान्सन, जेसन सटेथेम, इदरीस एल्बा, वैनेसा किर्बी और हेलेन मिरेन लीड में नजर आएँगे। यह हॉलीवुड फिल्म डेविड लीच के निर्देशन में बनी है। फास्ट एंड फुरियस की सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के ट्रेलर को भारत में काफी पसदं किया गया था। इस फिल्म को देखने के लिए भारत में लोगों के बीच खासा क्रेज देखा जा रहा है।

भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में रिलीज हुई है। हिंदी में इस मूवी को 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है तो वही तमिल और तेलगु में 600 स्क्रीन्स प्राप्त हुई है। इंग्लिश में फिल्म को 200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है।

सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Sikander 2 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Sikander 2 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Worldwide Report :- इस शुक्रवार 2 अगस्त को फिल्म सिकंदर 2 रिलीज होने जा रही है। फिल्म काफी अच्छी है और फिल्म के कंटेंट की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म का कंटेंट ऐसा है की आपको फिल्म देखने के लिए रूचि ला देगा। इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई के बारे में जानकारी देने जा रहे है। सिकंदर 2 मूवी की कलेक्शन को लेकर हमारे पास जानकारी उपलब्ध है और इस बारे में ट्रेड एनालिस्ट ने क्या कहा, नीचे इस आर्टिकल में लिखा गया है। खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म सिकंदर 2 का निर्देशन मानव शाह ने किया है और फिल्म की कहानी गुरप्रीत भुल्लर, धीरज रतन ने लिखी है। इस फिल्म में सावन रुपोवाली, निकित ढिल्लों और करतार चीमा लीड रोल में नजर आएँगे। फिल्म काफी बढ़िया है और फिल्म के कंटेंट को लेकर फिल्म समीक्षकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है। अब फिल्म की कमाई दर्शकों के रिएक्शन और रिव्यु पर डिपेंड होगी। फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अपने अंधेरे अतीत को पीछे छोड़ने के बाद, सिकंदर एक दूर के गाँव में रहने लगता है, जहाँ उसका स्वागत एक प्यार करने वाले परिवार द्वारा किया जाता है। हालांकि, जब परिवार का इकलौता बेटा गलत भीड़ के साथ घुलमिल जाता है और अपनी जान को खतरे में पाता है, तो सिकंदर के पास जवान को बचाने के लिए अपने पुराने रास्ते पर लौटने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

फिल्म को देखने वाले लोगों की अच्छी खासी संख्या है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म की पहले दिन की कमाई 1 से 2 करोड़ रूपये हो सकती है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन इजाफा देखा जा सकता है। हम उम्मीद करते ही दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे। इस फिल्म में सभी ने अच्छा काम किया है, ऐसे में अब फिल्म के बिज़नेस में आने वाली दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सिकंदर 2 मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Chase No Mercy To Crime 2nd Day Kamai Vasool

$
0
0

चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Chase No Mercy To Crime 2nd Day Kamai Vasool :- शुक्रवार 2 अगस्त 2019 को सुवेंदु घोष के निर्देशन में बनी फिल्म चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर बेस्ड है जो आप सभी को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में गुलशन पांडेय, गार्गी पटेल, मुश्ताक़ खान, और दीपांजन बासक ने शानदार एक्टिंग की है जो आपको फिल्म के शुरू से आखरी तक बांधे रखेगी। इस आर्टिकल में हम चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई के बारे जानकारी दे रहे है। इस फिल्म की कमाई को लेकर कई अनुमान लगाए गए है तो चलिए दोस्तों पढ़ते है की फिल्म चेस: नो मर्सी टू क्राइम का फर्स्ट डे बिज़नेस कितना होने वाला है। फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म के डायरेक्टर सुवेंदु घोष है और फिल्म की कहानी बंगाल पुलिस के जज्बे, हौसले, और वीरता को दर्शाती है। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को काफी पसंद किया गया था और फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इस लिहाज से कह सकते है की फिल्म 1 से 1.5 करोड़ रूपये पहले दिन कमाने में कामयाब होगी। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को अच्छा बताया है। अब फिल्म की ऑडियंस के वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगी। खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करें फिल्म की कहानी की तो यह एक पिता और उसके पुत्र के द्वारा एक ट्रैन डकैती की घटना को अंजाम देने को उजागर करती है। ट्रैन की डकैती और उसके बाद बंगाल पुलिस की जाँच और जवानों के हौसले, वीरता को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक लंबे समय तक कड़ी मशकत के बाद पुलिस इस ट्रैन डकैती को सुलझाने में कामयाब होती है। फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है और ऐसे में कहा जा सकता है की फिल्म आप सभी को जरूर पसंद आएगी। सिकंदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को देखने वाले लोगों की संख्या ठीक-ठाक है ऐसे में इस फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन अच्छा रहने का अनुमान है। फिल्म की कमाई वीकेंड पर अच्छी होगी। सिनेमाघरों में पहले से ही लगी हुई फिल्मों से इस फिल्म को कड़ी टककर मिलेगी लेकिन फिर भी फिल्म अपने कंटेंट के दम पर अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब होगी।

चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आप ऊपर इस पोस्ट में चेक कर सकते है। फिल्म की रोजाना होने वाली कमाई के आंकड़े आप सभी के लिए ऊपर दिए जाएँगे। दोस्तों मनोरंजन से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे फॉलो करे।

Kulfi Kumar Bajewala 03 August 2019 Episode Written Updates! कुल्फी को सिकंदर की आई याद

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 03 August 2019 Episode Written Updates! कुल्फी को सिकंदर की आई याद :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला की कुल्फी मर्फी सिंह के परिवार के साथ काफी खुश होती है, कुल्फी को मर्फी सिंह के घर पर अपनी माँ की याद आने लगती है। कुल्फी मर्फी सिंह के परिवार के साथ खुश तो होती है लेकिन अपने परिवार को याद करके रोती भी है। मर्फी सिंह कुल्फी को कहता ही अगर आप अपने पापा को इतना याद करते है तो फिर आप उनके पास चले क्यों नहीं जाते। लेकिन कुल्फी मर्फी को कहती है मैं उन लोगों को कभी नहीं माफ़ कर सकुंगी। Yeh Hai Mohabbatein Today Written Updates

उधर मर्फी के शैतान बच्चे सिकंदर के दोस्त के प्ले सामान तोड़ देते है। इस बात से खफा सभी लोग आपस में झगड़ा करने लगते है, तभी कुल्फी सब को समझाते हुए बोलती है की जो घर से चले जाता है वह कभी वापस नहीं आता, इसके लिए कुल्फी अपनी माँ का उदाहरण देती है। इस बात को सुनकर सभी रोने लगते है और बच्चे फिर कुल्फी से माफ़ी मांगते है। फिर कुल्फी एक प्यारा सा गाना गाती है। कुल्फी का गाना सुनकर का नकली परिवार काफी खुश होता है और उसे उपहार के रूप में पैसे देता है। कुल्फी इन सभी लोगों काफी खुश हो जाती है। वहीं सभी लोग सिकंदर के दिए हुए पैसे वापस दे देते है. वहीं कुल्फी वो पैसे उन दोनों लड़को को दे देती है। Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Today Written Updates

Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

मर्फी सिंह कुल्फी से कहता है की तुम आज नहीं तो कल अपने पापा को माफ़ कर ही दोगे लेकिन कुल्फी मर्फी सिंह को कहती है की वह अपने पापा को कभी माफ़ नहीं करेगी। विक्रम कुल्फी को जानकारी देता है की उसके लिए काम मिल गया है, मर्फी सिंह को विक्रम बताता है की कुल्फी को कूक्की ढिंगन की पार्टी में गाने का मौका मिला है, पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन काम मिलने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा. वहीं सिकंदर सुनकर काफी परेशान हो जाता है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला के सीरियल में आज क्या होगा? जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे फॉलो करें।


#YHM Yeh Hai Mohabbatein 03 August 2019 Written Updates! क्या रमन को बचा पाने में कामयाब हो पाएगी इशिता ?

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 03 August 2019 Written Updates! क्या रमन को बचा पाने में कामयाब हो पाएगी इशिता ? :- जी टीवी के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की मणि ड्रम में से चावल निकाल ही रहा होता है तभी उसे शक होता है लेकिन तभी गुंडे उसे किसी दूसरे काम के लिए अपने पास बुला लेते है। दूसरी तरफ सिम्मी कैटरर्स को बुलाती है और उसे बताती है की हमारी बिल्डिंग में एक पार्टी का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए आपको बुलाया है। कैटरर्स से सिम्मी उसके गोदाम में चलने के लिए कहती है लेकिन वह कहता है की इस समय उसने गोदाम किसी ओर को दिया हुआ है। रूही करण, आलिया, और युग को बताती है की इशिता ड्रम के अंदर है। दूसरी तरफ घर पर सभी लोग कैटरर्स की पिटाई कर देते है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

भल्ला हाउस में परिवार के गुस्से का शिकार हुआ कैटरर्स पिटाई के दौरान बताता है की वह नहीं जनता की वह शख्स कौन है, मैंने कभी उसकी शकल नहीं देखी। सिम्मी और मिहिका कैटरर्स को डाँटते है और उसे उनका साथ देने के लिए राजी करते है। उधर रूही, युग, आलिया और करण इशिता को ड्रम में से बाहर निकालने का प्लान बनाते है। जैसे ही मणि उनकी तरफ देखता है तो वे मणि को इशारा कर देते है और फिर मणि ड्रम से चावल के पैकेट बाहर निकाल देता है। मणि को चावल के सारे पैकेट निकालते हुए गुंडे देख लेते है और वह गुस्सा हो जाते है। Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Today Written Updates

#YHM Yeh Hai Mohabbatein Today Written Updates

एक तरफ मिहिका और सिम्मी किडनैपर की तलाश करते है तो वही दूसरी तरफ आलिया, युग, रूही और करण गुंडों से भीड़ जाते है, मणि ड्रम से चावल के पैकेट निकाल लेता है और इशिता भी मिल जाती है। सभी की मेहनत रंग लाती है और आख़िरकार इशिता मिल जाती है। इशिता की हालात काफी खराब होती है और फिर इशिता को होश आ जाता है।

इशिता से युग कहता की की जब आप इतनी परेशानी में थी तो आपने किसी को बताया क्यों नहीं। इशिता बताती है की उसका फोन उसके पास है, दूसरी तरफ इशिता के भागने की खबर भुवन अरिजीत को बताता है। इशिता बताती है की डॉक्टर सुनीता ड्रग्स देती है उसे. रूही बोलती है हम पता करते हैं वो ऐसा क्यों करती थी, इशिता मना कर देती है.अरिजीत को अचानक कही जाना पड़ता है वो भुवन को बोलता है कि रमन का ध्यान रखे. इशिता डॉक्टर सुनीता के बारे में अपनी फैमिली को बताती है. इशिता बताती है कि वो किडनैपर को नहीं देख पाई क्योंकि वो बेहोश थी। सिम्मी और मिहिका कैटरर के बारे में पूरे परिवार को बताते हैं।

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 03 August 2019 Today Written Updates! नैना समीर ने मनाएंगे राकेश का बर्थ डे

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 03 August 2019 Today Written Updates! नैना समीर ने मनाएंगे राकेश का बर्थ डे :- रियलिटी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ पर है। टीवी पर प्रसारित हुए शो में दिखाया गया की नैना और समीर सोसाइटी के लोगों को अच्छी खबर सुनाते है और यह सुन सभी लोग खुश होते है और नाचने कूदने लगते है। नैना प्रीति को याद करती और फिर आदित्य नैना और प्रीति की बात करवाता है। इस दौरान सुजल नैना को गणपति जी भेंट करती है। वही गौरी सभी लोगों को नाश्ता करवाती है। राकेश सब लोगों के लिए चाय बनाने जाता है और तभी गौरी और सुजल नैना को सभी का ख्याल रखने के लिए कुछ तरीके बताते है।यह सभी बात प्रीति फोन पर सुन लेती है। निर्मला शुभम के हाथ में तन्वी के घर शगुन का सामान भिजवाती है। निर्मला नैना-समीर को बुरा बोलती है तभी शुभम समझाता है उनको कुछ मत बोलो. प्रीति निर्मला को बताती है कि चक्कर आ रहे हैं. निर्मला को लगता है वो नाटक कर रही है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

प्रीति निर्मला को झूठ बोलती है की वह प्रेग्नेंट है। यह बात सुनकर शुभम और निर्मला काफी खुश हो जाते है। प्रीति यह बात सब से 3 महीने तक छुपाने के लिए कहती है। प्रीति की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर निर्मला शुभम से मिठाई चढ़ाने के लिए कहती है। नैना और समीर राकेश के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी करते है। नैना राकेश को बर्थडे गिफ्ट देने का भी सोचती है। इस बारे समीर नैना को आईडिया देता है लेकिन उसे पसंद नहीं आता। नैना राकेश से उसकी पसंद जानने के लिए कहती की अगर तुम्हारे सामने भगवान आ जाए तो तुम उनसे क्या माँगोगे? राकेश बोलता है की मैं चांद पर जाने के लिए मागूंगा।  Yeh Hai Mohabbatein Today Written Updates

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Today Written Updates

प्रीति टेंशन के मारे घूमने लगती है तभी निर्मला उसे मंदिर का धागा बांधती है। प्रीति कहती है की कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा, इस खुशी के पल में भी उसके पास कोई नहीं है, जिससे वह बात कर सके। प्रीति बोलती है की ऐसे वक्त में नैना का साथ होना अच्छा रहता है। वह कहती है की हम दोनों ही एक दूसरे का अच्छे से ख्याल रखते है। प्रीति निर्मला और शुभम पर इमोशनल अत्याचार करती है. समीर-नैना के गिफ्ट की प्लानिंग करते हैं.

नैना रात में राकेश को जगाती है और उनसे गिफ्ट के बारे में घुमा-फिराकर पूछतू है. राकेश नसमीर-नैना के सामने अपने स्कूटर का जिक्र करता है. नैना और समीर को गिफ्ट के लिए आइडिया आता है. सोसाइटी के सभी लोग राकेश के बर्थ डे की तैयारियां करते हैं. राकेश घर में आता है अंधेरे में सब उसे बर्थ डे विश करते हैं. तभी वहां प्रीति और शुभम आ जाते हैं. सब साथ में राकेश का बर्थ डे मनाते हैं।

जाट एंड जूलिएट 2 फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 04 August 2019 दोपहर 12:00 बजे

$
0
0

जाट एंड जूलिएट 2 फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 04 August 2019 दोपहर 12:00 बजे :- इस रविवार 4 अगस्त को वर्ल्ड टेलीविजन में फिल्म जाट एंड जूलिएट 2 स्टार गोल्ड चैनल पर आएगी। फिल्म जाट एंड जूलिएट 2 साल 2012 की ब्लॉकबस्टर मूवी जाट एंड जूलिएट का दूसरा पार्ट है। अनुराग सिंह इस फिल्म के डायरेक्टर है। इस फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस नीरू बाजवा की कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस रविवार आप सभी का मनोरंजन करने के लिए फिल्म जाट एंड जूलिएट आ रही है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो आप सभी का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है। केसरी फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

पंजाबी फिल्म जाट एंड जूलिएट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म का बजट 6 करोड़ के करीब था और फिल्म ने 30 करोड़ रूपये की शानदार बिज़नेस किया था। सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब यह फिल्म टीवी पर पहली बात आ रही है। फिल्म जाट एंड जूलिएट 2 को आप सभी अपने परिवार के साथ रविवार 4 अगस्त दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर देख सकते है। फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर अब से कुछ घंटो के बाद होने जा रहा है। रविवार की छुट्टी का आनंद आप इस फिल्म का लुत्फ़ उठाकर ले सकते है।

फतेह सिंह (दिलजीत दोसांझ) एक पंजाब पुलिस का सिपाही है जो सख्त पदोन्नति चाहता है। इसके कारण, वह इंस्पेक्टर सिंह के (जसविंदर भल्ला) द्वारा कनाडा में उड़ान भरने और अपनी बेटी, पूजा सिंह (नीरू बाजवा), और उसकी माँ को भारत वापस आने के लिए मनाने के लिए उसके उपायुक्त के अनुरोध को स्वीकार करता है। फतेह मानता है कि यह एक उचित कार्य होना चाहिए। वह कनाडा के लिए उड़ान भरता है और वैंकूवर पहुंचता है, पूजा को वापस लाने के लिए अपना मिशन शुरू करता है लेकिन पूजा खुद के रूप में ब्यूटी सैलून में काम कर रही पूजा की सहेली को गलत करती है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि पूजा वास्तव में “किताबों से” पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी है वैंकूवर पुलिस विभाग।

फतेह, उसे वापस लाने के लिए और भारत में प्रतिनियुक्ति से बचने के लिए, पूजा को उसकी माँ को खुद को शादी के बंधन में कोकेशियान आदमी के साथ मिलाने में मदद करने के लिए मदद करता है जिसे पूजा पसंद करती है। यह उनके अपरिवर्तनीय और अपरिष्कृत व्यक्तित्व के साथ टकराता है, लेकिन जल्द ही दोनों एक-दूसरे के लिए खुद को आकर्षित करने लगते हैं।

दोस्तों तैयार को जरिए वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में पंजाबी फिल्म जाट एंड जूलिएट को देखने के लिए जो इस संडे यानि 4 अगस्त को स्टार गोल्ड पर आएगी। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी और आपका मनोरंजन करने में सफल होगी।

Kulfi Kumar Bajewala 6th August 2019 Written Updates! कुल्फी के सामने आया सिकंदर का सच

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 6th August 2019 Written Updates! कुल्फी के सामने आया सिकंदर का सच :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के पिछले एपिसोड में दिखाया गया की जीमी गजदार की पार्टी में लवली और अमायरा सिकंदर से मिलती है। लवली और अमायरा से मिल सिकंदर परेशान हो जाता है। पार्टी में लवली को सिकंदर की सचाई पता चल जाती है। दूसरी तरफ मिया को लगता है की कुल्फी के साथ कुछ गलत करना ठीक नहीं होगा। वहीं मिया विक्रम की बात काटकर उसे बच्चों वाली ड्रेस पहनाती हैं।

वहीं विक्रम कुल्फी को बताता है कि जीवन में आगे जाने के लिए काफी कुछ करना होता है कि जो हमे अच्छा नहीं लगता हैं. लेकिन विक्रम को कुछ समझ नहीं पाता हैं. वहीं कुल्फी मिया को बोलती है कि मैं ऐसे काम कैसे कर पाउंगी जो मुझे सही नहीं लगता है कि मिया बताती है कि मैंने भी अपनी लाइफ में वो काम किया है जो मुझे पसंद नहीं था, वहीं कुल्फी परेशान हो जाती हैं. मैं क्या करूं,

Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

सिकंदर लवली और अमायरा की पार्टी में देखने के बाद कुल्फी के पास से नहीं मिल पाता है। लेकिन वह चालाकी से कुल्फी से मिल ही लेता है। सिकंदर को भेष बदलते हुए वेटर देख लेता है। विक्रम मर्फी को डांटता है। कुल्फी कमरे में गाने को याद करने की कोशिश करती है लेकिन वह गाना याद नहीं कर पाती है। कुल्फी अपनी परेशानी मर्फी को बताती है। कुल्फी मर्फी को कहती है की कुछ भी ठीक नहीं है और वह मर्फी से बात कर ही रही होती है की विक्रम वहां आ जाता है और कुल्फी को लेकर चले जाता है।

विक्रम कुल्फी को डिस्को पार्टी ले जाता है और उससे गाना गाने के लिए कहता है। कुल्फी को गाना ठीक नहीं लगता, यह बात सुन विक्रम गुस्सा हो जाता है और कुल्फ़ को डांटता है और कहता है की तुम्हे गाना तो गाना ही पड़ेगा। वहीं सिकंदर अमायरा के पास जाता है. वहीं सिकंदर बस कुल्फी के बारे में सोच रहा होता हैं. वहीं मिया कुल्फी को स्टेज पर ले जाती हैं. वहीं कूकी कुल्फी का गाना सुनना चाहता हैं. वहीं सिकंदर अमायरा को छोड़कर कुल्फी के पास चला जाता हैं. सिकंदर के इस बर्ताव की वजह से अमायरा और लवली काफी दूखी हो जाते हैं. वहीं स्टेज पर कुल्फी काफी डर रही होती हैं।

Kumkum Bhagya 6th August 2019 Written Updates! प्रज्ञा और अभि का होगा आमना सामना

$
0
0

Kumkum Bhagya 6th August 2019 Written Updates! प्रज्ञा और अभि का होगा आमना सामना :- सीरियल कुमकुम भाग्य में लेटेस्ट शो दिखाया गया की सरला जी अभि और प्रज्ञा को मिलवाना के लिए बुलाती है, दोनों मिलने ही वाले होते की अचानक से प्रज्ञा की साड़ी पर कोई चीज गिर जाती है और फिर वह साड़ी को साफ करने के लिए वाशरूम में चली जाती है। अभि को देख सभी लोग उसके साथ सेल्फी लेने लगते है। सरला जी अभि को लेकर टेबल तक आ जाती है. अभि सरला से पूछता है कि क्या वो अकेले आई है लेकिन वो बताती है कि कैसे प्राची के मां के उपर वेटर ने चटनी गिरा दी थी वो उसी को साफ करने गई है।

उधर रणवीर ऑफिस में विक्रम से हंसी मजाक करता है। इस दौरान रणवीर की नजर प्राची पर पड़ती है जो पेपर संभाल रही होती है। प्राची को देखकर रणवीर अपनी नजर उसपर से हटा ही नहीं पाता। फिर रणवीर प्राची के पास जाता है और उसे लिफ्ट के लिए पूछता है लेकिन प्राची मना कर देती है। यह सुनकर रणवीर को गुस्सा आ जाता है और दोनों में लड़ाई हो जाती है।

प्रज्ञा से अभि मिलना चाहता है लेकिन बहुत सारी लड़किया उसे घेर लेती है. अभि उन लोगो को कहता है कि वो उनके साथ फोटो लेगा जो बात सरला को पसंद नही आती है वो उसे कहती है कि उनकी बेटी अभि की गर्लफ्रैंड है और उसे अभि की ये हरकते पसंद नही है. ये कहकर वो उन लोगो को वहां से भगा देती है।

Kumkum Bhagya Today Written Updates

प्राची अकेले घर जाती है जहां उसे कोई टैक्सी नही मिलती है. थोड़ी देर पैदल चलते वहां रणवीर आ जाता है वो उसे कहता है कि अकेले जाना सेफ नही है. वो प्राची को डराता है और वहां सेगाड़ी लेने निकल जाता है. प्राची डर जाती है और रणवीर को कहती है कि वो उसे घर तक छोड़ दे. रणवीर प्राची को कहता है कि वो उसे अब लिफ्ट नही देगा क्योंकि उसने उसका मजाक उड़ाया था. लेकिन फिर भी वो प्राची के माफी मांगने पर उसे घर तक छोड देता है।

होटल मैनेजर अभि को कहता है की वह उसका फैन है और उससे मिलना चाहता था। सभी अभि को घर लेते है और अभि से प्यार के बारे में पूछते हैं.अभि को सब गाना गाने के लिये भी कहते हैं जिसके लिये अभि तैयार नही होता है।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live