Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 12th July 2019 Episode Written Updates: घर जाने की जल्दी में अजनबी से लिफ्ट लेना पड़ा नैना और समीर को भारी

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 12th July 2019 Episode Written Updates, Full Video: घर जाने की जल्दी में अजनबी से लिफ्ट लेना पड़ा नैना और समीर को भारी ‘ये उन दिनों की बात है’ रियलिटी शो में देखने को मिलेगा बकशी समीर की एक्टिंग का मजाक उड़ाता है, तब नैना बोलती है की अभी और भी ऑडिशन देखने बाकि है। बकशी समीर के ऑडिशन वाली वीडियो चलाता है और हंसने लगता है। बकशी कहता ही मुझे समीर पर हंसी आ रही है। नैना का बॉस समीर की एक्टिंग की तारीफ कटा है। बकशी नैना को ड़ांटता है, बोलता है डबल क्रॉस मत करो. बकशी नैना को जलील कर देता है. वनीता पार्क में टहलती है और सोसाइटी की औरतों के साथ गप्पे मारती है. तभी वहां प्रीती आती है वो बताती है तन्वी को लड़के वाले देखने आए हैं.

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 12th July 2019 Episode Written Updates: घर जाने की जल्दी में अजनबी से लिफ्ट लेना पड़ा नैना और समीर को भारी
Yeh Un Dinon Ki Baat hai 12th July 2019 Episode Written Updates: घर जाने की जल्दी में अजनबी से लिफ्ट लेना पड़ा नैना और समीर को भारी

ये उन दिनों की बात है 12th जुलाई एपिसोड

नैना घर वापस जाती है और वहां समीर आदित्य और राकेश उसके लिए नाश्ते के साथ इंतजार करते हैं. नैना के आते ही सब नाचने लगते हैं, नैना खुशी की वजह पूछती है. आदित्य बताता है ऑडिशन हुआ था इसलिए. राकेश पूछता है क्या हुआ रिजल्ट का. नैना टाल देती है कहती है कुछ समय बाद रिजल्ट आएगा. समीर को शक हो जाता है कि नैना झूठ बोल रही है।

समीर नैना से पूछने की कोशिश करता है। तभी नैना बताती है ऑफिस में क्या हुआ है? इसके बाद समीर नैना को समझाता है और अपने हाथ से केक खिलाता है। अगले दिन बकशी नैना को बुलाता है और ऑफिस का काम पूरा नहीं होने पर फिर से नैना को डांटता है। बकशी नैना को समीर के लिए ताने मारने लगता है। बकशी नैना को उसके काम और उसके पति की एक्टिंग के लिए बुरा-भला कहता है। नैना ऑफिस से रोते हुए बाहर आती है। जहाँ समीर नैना से मिलता है। समीर रोने की वजह पूछता है लेकिन नैना कुछ नहीं बताती।

Kumkum Bhagya 12th July 2019 Episode Written Updates

इसके बाद समीर नैना के साथ उसके बॉस के पास जाता है। बकशी समीर को भी जलील करता है। तभी समीर बोलता है की बॉस बनने से इज्जत नहीं मिलती। फिर नैना बकशी को करारा जवाब देती है। समीर नैना और बकशी से राइटिंग कॉम्पीटिशन करने के लिए बोलता है. समीर नैना से रिजाइन लिखने को बोलता है. नैना बकशी के बारे में रिजाइन लेटर में लिखती है कि कैसे बकशी किसका इस्तेमाल करता है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th July 2019 Episode Written Updates

अब समीर बकशी को जलील करके वहां से नैना को ले जाता है। यह देख बकशी आग बबूला हो जाता है और फिर वह नैना और समीर को बर्बाद करने की बात कहता है। नैना बकशी को कहती है की उन्हें अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा है। हमे आपकी जरुरत नहीं है। फिर पूरा स्टाफ नैना की तारीफ करता है और ताली बजाते है। रात में समीर नैना के पैडिक्योर करता है. दोनों एक दूसरे को संवारते हैं और साथ में समय बिताते हैं।


Munda Hi Chahida Box Office Collection: मुंडा ही चाहिदा की पहले दिन की कमाई

$
0
0

Munda Hi Chahida Box Office Collection: मुंडा ही चाहिदा की पहले दिन की कमाई 1st Day Kamai पंजाबी फिल्म ‘मुंडा ही चाहिदा’ शुक्रवार 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। यह फिल्म संतोष थिटे और दीपक धापर के निर्देशन में बानी है जो अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह एक ड्रामा फिल्म है जो समाज में मौजूद लड़के और लड़की के बीच भेदभाव को दर्शाती है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है और फिल्म को एक अच्छे मुद्दे पर बनाया गया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला है। फिल्म समीक्षकों के अनुसार मुंडा ही चाहिदा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई काफी बढ़िया रहेगी।

Munda Hi Chahida Box Office Collection
Munda Hi Chahida Box Office Collection

मुंडा ही चाहिदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म की कहानी समाज के लोगों के बीच लड़के की चाहत और उसके लिए महिलाओं को मिलने वाले तंज को बखूबी दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है जब एक महिला प्रेग्रेंट होती है तो उसे घर और समाज के लोग लड़का ही होने का तंज कस्ते है। फिल्म दिखाया गया है की देश और दुनिया ने भले ही काफी तरक्की कर ली हो लेकिंग आज भी लोगों की सोच नहीं बदली है। इस मूवी में लोगों को रूढ़िवादी सोच को दिखाया गया है।

मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु, Munda Hi Chahida Movie Review & Rating Twitter Reaction

हरीश वर्मा और रुबीना बाजवा मुख्य भूमिका में है। इन दोनों ही कलाकारों ने अच्छा काम किया है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों की तरफ से मिल रहे सकारात्मक रिस्पॉन्स से यह लगता है की फिल्म मुंडा ही चाहिदा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहने वाला है। ट्रेड एनालिस्ट के हिसाब से मुंडा ही चाहिदा की पहले दिन की कमाई अच्छी होगी।

मुंडा ही चाहिदा की पहले दिन की कमाई

फिल्म के ट्रेलर वीडियो के जारी होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इसके ट्रेलर वीडियो को भी दर्शको की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है की फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब होगी।

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुंडा ही चाहिदा मूवी की फर्स्ट डे कलेक्शन और टोटल बिज़नेस पर थोड़ा कम रह सकता है। जिसका एक बड़ा करण है की पहले से ही सिनेमाघरों में चार बड़ी मूवी लगी हुई है जिससे कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है। वैसे यह पंजाबी भाषी मूवी है और पंजाब राज्य में यह मूवी काफी पसंद की जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13th July Episode Preview: 5 साल बाद होगी कार्तिक-नायरा की मुलाकात, कैसा होगा कार्तिक का रिएक्शन

$
0
0

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13th July Episode Preview, Full Episode Written Updates: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों के बीच सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका मुख्य कारण है शो में आ रहा इंट्रस्टिंग मोड़ है। कार्तिक और नायरा के मिलने का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने को है। शो में आए 5 साल के लीप के बाद अब कार्तिक-नायरा का मिलन होने वाला है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13th July Episode Preview: 5 साल बाद होगी कार्तिक-नायरा की मुलाकात, कैसा होगा कार्तिक का रिएक्शन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13th July Episode Preview: 5 साल बाद होगी कार्तिक-नायरा की मुलाकात, कैसा होगा कार्तिक का रिएक्शन

ये रिश्ता क्या कहलाता है 13th जुलाई एपिसोड

खबरों की माने तो कार्तिक और नायरा का मिलान दादी की मौत के बाद होगा। इनका मिलन दादी संस्कार में होगा। नायरा की गोयंका परिवार में एक बार फिर से एंट्री होगी, जहाँ बच्चे के साथ नजर आएगी। जब कार्तिक को अपने बेटे के बारे पता चलेगा तो उसके बाद असली ड्रामा शुरू होगा।

शो में दोनों के बीच काफी लंबा सीन देखने को मिलेगा, इस दौरान कार्तिक नायरा से [पूछेगा की उसने ऐसा क्यों किया। तुमने मुझे इतने लंबे समय तक धोखे में क्यों रखा। फिर नायरा कार्तिक को बोलेगी की तुम अपनी दुनिया में लौट जाओ। कार्तिक बोलेगा की यह सब तुमने किया, तुम मुझे छोड़कर गई थी।

शायद ही नायरा कार्तिक फिलहाल वापस आए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट की वजह से वापिस इस रिश्ते इ नहीं आना चाहती। कार्तिक ने नायरा पर आरोप लगाया की वह किसी के साथ रातभर रही। जबकि सचाई कुछ और है। कार्तिक और नायरा के बीच शक इतना बड़ा की नायरा ने कार्तिक को छोड़ने का फैसला किया।

तभी से कार्तिक तन्हा सा हो गया। ना कार्तिक ने किसी से शादी की और ना ही नायरा ने। नायरा जब कार्तिक को छोड़कर वापस आई थी तब वह प्रेग्नेंट थी और जब वह कार्तिक के सामने आएगी को उसके साथ एक 5 साल का बच्चा होगा जो कार्तिक है। जब कार्तिक को यह पता चलेगा तो कार्तिक एक कैसा बर्ताव करेगा? यह देखना होगा।

Kumkum Bhagya 13th July Episode Written Update: रणवीर ने अपने जन्मदिन पर क्या माँगा पापा और दादी से

$
0
0

Kumkum Bhagya 13th July Episode Written Update, Spoiler laeert, Full Show Preview, Video: जी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ शो की की कहानी एक न्य मोड़ आने वाला है। रणवीर और रिया के बीच अब प्राची की एंट्री होने वाली है। रिया प्राची को हर तरीके से अपने रास्ते से हटाना चाहती है। रिया यह नहीं जानती और वह और प्राची दोनों ही सगी बहनें है। एक तरफ जहाँ प्राची अपने काम से मतलब रखती है तो वही दूसरी तरफ रिया प्राची की जिंदगी में दखल देती रहती है। रिया प्राची को नुकसान पहुँचाने के लिए रणवीर को अपना मोहरा बनाएगी।

Kumkum Bhagya 13th July Episode Written Update: रणवीर ने अपने जन्मदिन पर क्या माँगा अपने पापा और दादी से
Kumkum Bhagya 13th July Episode Written Update: रणवीर ने अपने जन्मदिन पर क्या माँगा अपने पापा और दादी से

रिया रणवीर को बोलती है की अगर उसे उसके साथ रहना है तो उसे प्राची को रास्ते से हटाना होगा। रणवीर रिया की यह शर्त मान लेता है। अब रणवीर रिया के प्लान के मुताबिक अपने जन्मदिन पर क चल चलता है। वह अपने जन्मदिन पर अपने मम्मी और दादी को कहता है की उसे एक स्पेशल गिफ्ट चाहिए। रणवीर की दादी कहती है की बेटे तुम्हे क्या चाहिए? तभी तरफ इशारा करता है।

वह बोलता है की उसे प्राची चाहिए? तब उसके पापा बोलते है की जन्मदिन होने का मतलब यह नहीं है की तुम कुहक भी मांगोगे। रणवीर कहता है की पापा आप मुझे गलत समझ रहे हो। मेरा मतलब यह है की जैसी प्राची ऑफिस में आपका काम संभालती है वैसे ही वह मेरा काम भी संभाले यानि की वह मेरी सेक्रेटरी बन जाए।

इस बात को सुनकर घरवाले राजी हो जाते है। प्राची को रणवीर के सामने बुलाती है और रणवीर के पिता और दादी कहते है की अब तुम रणवीर के साथ काम करोगी। प्राची उस समय तो हाँ कह देती है लेकिन अपने दोस्त से कहती है की उसे काफी गुस्सा आ रहा है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13th July Episode Preview

कुमकुम भाग्य में आगे क्या होगा? ऐसी खबर है और रणवीर दोनों एक दूसरे को धीरे-धीरे पसंद करने लगेंगे। ऐसा उन दोनों के द्वारा ऑफिस में समय बिताने की वजह से हो सकता है। क्या वह रिया को भूल जाएगा। जब रिया को इस बात का अहसास होगा तो रिया रणवीर से सच्चा प्यार करने लगेगी। इस शो से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ।

सुपर 30 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Super 30 5th Day कमाई 4th Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

सुपर 30 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Super 30 5th Day कमाई 4th Day #BOC Worldwide Report :- विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो अब शुक्रवार 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रलिज होने जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में है। ऋतिक ने अपनी इस अपकमिंग मूवी का जमकर प्रमोशन किया है। यह फिल्म बिहार में मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म एम् ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी में नजर आएँगे। सुपर 30 की पहले दिन की कमाई कितनी होगी? सुपर 30 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो सकता है? इस बारे में कई रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है। जो इस प्रकार है- सुपर 30 मूवी रिव्यु

हर साल आईआईटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे आने के बाद आनंद कुमार का नाम सामने आता था। लोग आनंद कुमार के बारे में जानने के लिए बड़े उत्साहित थे और अब उनकी बायोपिक मूवी सुपर 30 पर्दे पर आ रही है। आनंद कुमार बिहार के मशहूर गणितज्ञ है जिनका किरदार इस फिल्म में ऋतिक रोशन निभा रहे है। ऋतिक इस फिल्म से काफी समय बाद वापसी कर रहे है। जब से इस फिल्म को बनाने का ऐलान हुआ है। तब से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में हुई है। सुपर 30’ फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

सुपर 30 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन और उनकी टीम ने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। अब सभी इस फिल्म की बढ़िया कमाई कयास लगाए बैठे है। बता दें की यह फिल्म 60 से 70 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ की कमाई तो करनी पड़ेगी। फिल्म के समीक्षकों ने अनुमान लगाया है की फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ होगा। बात करे सुपर 30 की पहले दिन की कमाई बारे में तो यह 15 से 20 करोड़ के करीब हो सकती है। मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु

यह फिल्म देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। फिल्म सुपर 30 की कहानी प्रेरणादायक है होने के साथ सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में यह फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल होगी।

Super 30 Box Office Collection

फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किए गए। अब आखरिकार यह फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार 12 जुलाई को दस्तक देने जा रही है। फिलहाल सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की कबीर सिंह और आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 छाई हुई है। यह दोनों ही मूवी जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में ऋतिक की सुपर 30 इन दोनों मूवी के बीच कितनी जगह बनाने में कामयाब हो पाती है। यह बड़ा सवाल है।

हम उम्मीद करते है सुपर 30 उम्मीद से दुगुना कमाई करें। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो फिल्म की कमाई के आंकड़ों में आने वाले दिनों में इजाफा देखने को मिलेगा। आपके हिसाब से सुपर 30 की फर्स्ट डे कलेक्शन कितनी होगी? हमे कमेंट में बताएं।

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 16th July 2019 Written Updates! अरिजीत चलेगा कोई नई चाल

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 16th July 2019 Written Updates! अरिजीत चलेगा कोई नई चाल :- ये है मोहब्बतें के पिछले एपिसोड में देखने को मिला की रूही करण को ऑफिस जाने के लिए कहती है और बोलती है तुम ऑफिस जाओ में आती हूँ। सिम्मी रूही को ब्रेकफास्ट करने के लिए बोलती है, वही सिम्मी आलिया को परांठे खाने के लिए भी कहती है। आलिया यह केकर चली जाती है उसे एक क्लाइंट के साथ मीटिंग में करनी है। सिम्मी रूही को बोलती है मैं जानती हूँ की करण को युग में बीते दिनों से झगड़ा चल रहा है। कही तुम्हारे और आलिया के बीच भी तो कुछ ऐसा ही नहीं चल रहा। Kullfi Kumarr Bajewala Today Written Updates

सिम्मी कहती है की जब यह बात इशिता को पता चलेगी तो उसे कैसा लगेगा, तब रूही कहती है की मैं इशी माँ को कोई परेशानी नहीं देना चाहती है। दूसरी तरफ रूही आलिया से प्लान बनाकर मिलते है। दोनों मिलकर कहते है हमें झूठी लड़ाई का नाटक करना पड़ रहा है। आलिया बोलती है की अगर माँ को यह बात पता चली की युग और करण में लड़ाई को हो गई है तो उन्हें बुरा लगेगा।

Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

आलिया रूही से बोलती है की अगर अम्मा को इन दोनों की लड़ाई के बारे में पता चलेगा तो शायद इनकी लड़ाई खत्म ह सकती है। इधर इशिता उठ जाती है और सोचती है इतनी लेट तक सोती रही. इशिता सिम्मी से कहती है रमन को हो क्या गया है अपना फोन स्विच ऑफ करके क्यों रखा है.सिम्मी इशिता से कहती है कि हो सकता है कोई तुझसे मजाक कर रहा हो ये मैसेज रमन भाई ने भेजे ही ना हो।

इशिता सिम्मी पर भड़क जाती है, मणि इशिता के कमरे में आता है और कहता है कि मैने कमिशनर को नंबर दे दिया है. मणि इशिता से कहता है कि रमन सुरक्षित है और अगर कोई मजाक कर रहा है तो ये हमें इस बात का जल्दी ही पता चल जाएगा।

सिम्मी और मणि एक दूसरे से बात करते हुए कहते है की इशिता क कितनी जल्दी गुस्सा आ जाता है। फिर सिम्मी मणि से पूछती है की आज शगुन नहीं आई तुम्हारे साथ, क्या हुआ, सब ठीक तो है ना। तभी मणि बताता है की उसकी शगुन से लड़ाई हो गई। जब सिम्मी इशिता और मणि के लिए परांठा बनाने के लिए जाती है तभी अरिजीत आ जाता है, अरिजीत इशिता को कहता है कि हम अपने प्रोजेक्ट की ग्रैंड ओपनिंग रखने का आईडिया देता है, इस पर इशिता राजी हो जाती है।

Kullfi Kumarr Bajewala 16th July 2019 Written Updates! सिंकदर और कुल्फी दोनों परेशान

$
0
0

Kullfi Kumarr Bajewala 16th July 2019 Written Updates! सिंकदर और कुल्फी दोनों परेशान :- स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के एपिसोड में देखने को मिला की सिकंदर का भाई कुल्फी और सिकंदर में अलग करने में सफल रहा। जब दोनों एक दूसरे से अलग हो जाते है और दोनों ही परेशान रहने लगते है। कुल्फी सिकंदर को बाबा बोलने के लिए तरस जाती है। Yeh Hai Mohabbatein Today Written Updates

सिकंदर अपने भाई से उसकी इस हरकत की वजह से लड़ाई करता है। उसे वह यह सब नहीं करने के लिए बोलता है। उधर ताऊजी कुल्फी की अकेले लॉन्च करने का निर्णय ले लेते है। जब कुल्फी के अकेले लॉन्च करने की बात मिया को पता चलती है तो वह काफी परेशान हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिकंदर की वजह से ही कुल्फी और अमायरा की जोड़ी टूट जाती है। उधर मिया का पति कुल्फी के घर पहुँच जाता है और फिर वह कुल्फी का गुरु बन जाता है। कुल्फी मिया के पति को अपना गुरु नहीं मानती, वह कैटी है की कुल्फी के गुरु केवल उसके पापा सिकंदर जी है।

सिकंदर काफी कोशिश करता है की रोहित कुल्फी का गुरु नहीं बने। महेंद्र कुल्फी और सिकंदर का मिलन नहीं होने देता। कुल्फी और सिकंदर एक दूसरे से मिलने के लिए बड़े बेताब होते है। सिकंदर कुल्फी से रात के समय में जब सभी सो रहे होते है, मिलता है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा की सिकंदर अपने भाई को बताता है की रोहित अच्छा इंसान नहीं है। सिकंदर का भाई उसकी बात नहीं सुनता।

सिकंदर कुल्फी से मिलने और उसे प्यार करने के लिए बड़ा बेताब होता है। सिकंदर ने लवली से वादा किया है कि वह कुल्फी को उसका हक देकर रहेगा. कुछ भी हो जाए. वहीं कुल्फी भी बस अपने पापा का प्यार और नाम चाहती है।

क्या सिकंदर लवली को दिया गया वादा पूरा कर पाएगा? क्या सिकंदर और कुल्फी के दूसरे से मिल मिल पाएँगे? इन सवालों का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। मनोरंजन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए हमे फॉलो करे।

मिशन मंगल ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान, Mission Mangal Trailer Release Date Confirm!

$
0
0

मिशन मंगल ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान, Mission Mangal Trailer Release Date Confirm! :- अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी जैसे स्टारर से सजी फिल्म ‘मिशन मंगल’ का एक नया पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म के नए पोस्टर के जारी होने के साथ-साथ फिल्म के ट्रेलर वीडियो के रिलीज होने की तारीख का ऐलान भी आकर दिया गया है। अक्षय कुमार और अन्य बॉलीवुड स्टार से सजी मिशन मंगल मूवी का ट्रेलर 18 जुलाई की जारी होगा। यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

बता दें की टेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘मिशन मंगल’ का पोस्टर शेयर कर किया। तरण आदर्श ने इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर वीडियो के जारी होने की भी जानकारी दी। मिशन मंगल मूवी का ट्रेलर फिल्म के निर्माता 18 जुलाई 2019 को जारी करने जा रहे है। इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है जो फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई स्टार लीड रोल में नजर आएँगे।

Mission Mangal Poster


इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार एक वैज्ञानिक के किरदार में नजर आएँगे। उनका नाम इस फिल्म में राकेश धवन होगा। फिल्म में अक्षय वैज्ञानिकों की एक टीम का नतृत्व करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म में विद्या बालन तारा शिंदे बनी है जो एक वैज्ञानिक है।

Mission Mangal Trailer

इससे पहले फिल्म ‘मिशन मंगल’ का टीजर भी जारी किया गया था, जो दर्शको को काफी पसंद आया था। इस रोमांचक टीजर में मंगलयान की लॉन्चिंग से पहले की तैयारियों की झलकियां दिखाई दी थीं। फिल्म में अक्षय इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के एक सीनियर साइंटिस्ट का रोल निभा रहे हैं जिन्होंने मंगल मिशन में मार्स ऑर्बिटर पर काम किया था।


काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का डांस हुआ वायरल, लाखो बार देखा गया वीडियो

$
0
0

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का डांस हुआ वायरल, लाखो बार देखा गया वीडियो :- भोजपुरी स्टार काजल राघवानी के फैंस की संख्या अब बढ़ती जा रही है। जिसकी मुख्य वजह है उनकी खूबसूरती है। काजल राघवानी की एक्टिंग की वजह से तो हजारों फैंस थे और अब उनके हॉट अवतार की वजह से उनके चाहने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। काजल राघवानी के आइटम नंबर सांग भी इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए है, जिनमें काजल अपना हॉट लुक दिखा रही है। इस बीच एक्ट्रेस का एक और हॉट सेंसेशनल डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव बैडरूम में काफी हॉट पोज देते हुई दिख रही है। पूनम पांडे प्राइवेट बेडरुम वीडियो लीक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो काजल राघवानी के भोजपुरी सॉन्ग ए जी खोजी ना पर नाचती हुई दिख रही है। ए जी खोजी ना हो को खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म दुल्हिनया गंगा पार का सुपरहिट गाना है। इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में काजल और खेसारी लाल दोनों बैडरूम में जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो से काजल अपने फैंस को अपना हॉट अवतार दिखा उनका दिल चुरा रही है। सोशल मीडिया पर इनके मूव्स से हुए लोग घायल 

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल का यह लेटेस्ट हॉट वीडियो इंटरनेट पर आजकल खूब सुर्खियों में है। अब तक काजल से इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जो खूब लाइक और शेयर कर रहे है। खेसारीलाल यादव का यह वीडियो हुआ वायरल 

काजल राघवानी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉट एंड बोल्ड फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है। जो उन्होंने अपने फैंस के लिए खुद शेयर की है। काजल राघवानी के इंस्टा अकाउंट पर उनकी ढेर सारी हॉट तस्वीरें पड़ी है जो उन्होंने खुद शेयर की है। काजल राघवानी अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहती है। सोशल मीडिया पर हुआ इस लड़की का डांस वायरल

Kajal Raghwani Video

आज हम आपके लिए भोजपुरी स्टार काजल राघवानी की हॉट एंड बोल्ड फोटो और वीडियो की कलेक्शन लेकर आए है। इन खूबसूरत तस्वीरों को देख आप भी काजल राघवानी के फैन बन जाएँगे। वैसे तो काजल राघवानी की हर एक तस्वीर एक से बढ़कर एक है लेकिन हम इनमें से कुछ ऐसी फोटो लेकर आए है जिनमें काजल राघवानी बड़ी खूबसूरत और हॉट लग रही है।

नोरा फतेही हॉट वीडियो | Nora Fatehi Photoshoot Images |उड़े फैंस के होश

$
0
0

नोरा फतेही हॉट वीडियो | Nora Fatehi Photoshoot Images | उड़े फैंस के होश :- पहले अपने आइटम सांग दिलबर दिलबर की वजह से खूब सुर्खियों में रह चुकी नोरा फतेही अब अपनी अपकमिंग मूवी बटला हाउस की वजह से खूब सुर्खियों में है। कुछ पहले इस फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है ‘ओ साकी साकी’ जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में नोरा फतेही अपना हॉट अवतार दिखा, जो उनके फैंस में खूब भा रहा है। नोरा फतेही का एक बोल्ड और सेक्सी वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में नोरा बच्चों जैसे हरकते करती हुई नजर आ रही है। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है। सपना चौधरी हॉट फोटोशूट

मलाइका अरोड़ा हॉट फोटोशूट नोरा फतेही के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है, जिन्होंने वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट किए है। इस वीडियो में नोरा के हॉट अंदाज की हर कोई तरफ कर रहा है। वैसे नोरा फतेही है यह वीडियो थोड़ा समय पुराना है लेकिन आजकल यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नोरा फतेही को सोशल मीडिया पर एक्टिंग रहना पसंद है। उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। सोशल मीडिया साइट्स पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

नोरा फतेही हॉट वीडियो

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट नोरा फतेही अपनी आने वाली फिल्म बटला हाउस में ओ साकी साकी गाने पर रेड ड्रेस में आइटम सांग करती हुई नजर आएँगी। उनका यह आइटम सांग इंटरनेट पर आते ही लोगों के दिलों पर छा गया है। इस गाने में नोरा ने डार्क मेकअप किया है। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट इस गाने से एक बार फिर नोरा अपना कातिलाना लुक दिखा रही है। बता दें की यह गाना फिल्म संजय दत्त की मूवी मुसाफिर का है जिसे फिल्म बटला हाउस में रिक्रिएट किया गया है। मुसाफिर फिल्म के साकी साकी गाने में कोइना मित्रा ने आइटम नंबर किया था। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

Nora Fatehi Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

🧸🎈

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤 Outfit: @maeparisofficial Earrings: @anmoljewellers Rings: @gehnajewellers1 @anups_

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

पूनम पांडे हॉट वीडियो इस बार इस साकी साकी के रिक्रिए वर्जन को नेहा कक्कड़ ने गाया है। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही एक बार फिर जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही हैं. ये फिल्म जामिया नगर के इलाके में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। नोरा फतेही इससे पहले जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में भी काम कर चुकी है। इस फिल्म में नोरा ने दिलबर दिलबर सॉन्ग पर डांस किया था। उनका डांस और यह दोनों ही लोगों के बीच खूब हिट हुए थे। ज़रीन खान हॉट फोटोशूट

नोरा फतेही डांस वीडियो

 

Kumkum Bhagya 17th July 2019 Episode Written Updates! अभि भी गया जेल

$
0
0

Kumkum Bhagya 17th July 2019 Episode Written Updates! अभि भी गया जेल :- कुमकुम भाग्य शो में एक के बाद एक परेशानी देखने को मिल रही है। प्राची और प्रज्ञा की जिंदगी में टेंशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। पिछले एपिसोड में दिखाया गया की पुलिस प्राची को ड्रेस बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है। जिस समय प्राची को पुलिस गिरफ्तार कर रही होती है तभी वहां अभि आ जाता है और वह पुलिस से बहस करने लगता है। पुलिस इंस्पेक्टर अभि की कोई बात नहीं सुनता और प्राची को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाता है। यह देख अभि काफी परेशान हो जाता है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

प्राची के लिए अभि को परेशान देखकर रिया गुस्सा हो जाती है। उधर प्रज्ञा मेहरा हाउस जा रही है क्योंकि रिया ने प्रज्ञा को फोन करके बताया है की एक इमरजेंसी आ गई है। प्राची की गिरफ़्तारी की वजह से शहाना और अभी दोनों काफी परेशान हो जाते है। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

Kumkum Bhagya Episode Written Updates

प्रज्ञा से पहले विक्रम और रणवीर पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं और दोनो को जेल से छुड़वाने की कोशीश करते हैं लेकिन पुलिस वाले अभि को छोड़ देते हैं लेकिन प्राची वहीं रह जाती. अभि जाते वक्त प्राची को कह जाता है कि वो उसे वहां से छुड़वा लेगा. तभी प्रज्ञा भी वहां आ जाती है. सुहाना उन्हे बताती है कि कैसे प्राची को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. प्रज्ञा उसे विश्वास दिलाती है कि वो उसे वहां से निकाल लेगी. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Written Updates

कुमकुम भाग्य के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा की पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया आ जाती है और अभि मीडिया के बीच घिर जाता है। प्रज्ञा पुलिस स्टेशन के बाहर अभि की आवाज सुन लेगी। शहाना प्रज्ञा को फोन करके प्राची के गिरफ्तार होने की जानकारी देगी। प्रज्ञा, शहाना से कहेगी कि तुम टेंशन मत लो मैं कुछ करती हूं. अब देखना होगा कि क्या इस बार प्रज्ञा और अभी का आमना-सामना हो जाएगा?

Kulfi Kumar Bajewala 17th July 2019 Today Written Updates! फिर अमायरा का फूटा गुस्सा

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 17th July 2019 Today Written Updates! फिर अमायरा का फूटा गुस्सा :- स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के एपिसोड में दिखाया गया की विक्रम मिया को बोलता है की मैं कुल्फी का गुरु बन गया हूँ। अब हम मिलकर कुल्फी को स्टार बनाएँगे। विक्रम मिया को कहता है की तुम उसके सारे शो करना और सोशल मीडिया पर बताना की कुल्फी सिकंदर की नाजायज बेटी है। मिया विक्रम को कहती है की तुम यह सिर्फ अपने फायदे के लिए कर रहे हो। उधर सिकंदर और कुल्फी साथ में खाना खाते है। साथ में खाना खाते हुए कुल्फी सिकंदर को बोलती है की वह विक्रम सर को अपना गुरु नहीं बनाना चाहती है। वह अजीब-अजीब सी बातें करते है। सिकंदर कुल्फी को भरोसा दिलाता है की वह सब ठीक कर देगा। Kumkum Bhagya Today Written Updates

फिर सिकंदर विक्रम से मिलता है और उसे कुल्फी को गाना नहीं सिखाने के लिए कहता है। सिकंदर की यह बात सुनने के बाद विक्रम कहता है की मुझे तेरे भाई ने भेजा है, मैं तेरी बात क्यों मानू? सिकंदर कहता है की कुल्फी मेरी बेटी है। विक्रम कहता है तू सोशल मीडिया पर यह बात बोल और फिर सारे फैसले तू लियो। सिकंदर कहता है की ऐसा नहीं हो सकता। विक्रम कहता है की पहले अपने परिवार से बात कर फिर मेरे पास आइओ। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

Kulfi Kumar Bajewala Written Updates

फिर सिकंदर घर पर आता है और पाजी से कहता है की वह इंसान ठीक नहीं है। वह मुझे नुकसान पहुँचाने के लिए आप दोनों का सहारा ले रहा है। पाजी सिकंदर को कहते है की तू कुल्फी से जलता है। तब सिकंदर कहता है की मैं पानी ही बेटी से क्यों जलूँगा। पाजी बोलता है कि कुल्फी मेरी बेटी हैं. सिकंदर तु मेरा भाई नहीं हैं. बल्कि तु मेरा दुश्मन हैं. सिकंदर और पाजी के बीच बहस होती है तभी पुरा परिवार वहां आ जाता हैं. सिकंदर सबके सामने पाजी के एक लॉकेट दिखाता हुए बोलता है कि मैंने अमायरा को लिए ऐसा लॉकेट लेकर आया था और कसम खाई थी कि मैं उसका साथ निभाउंगा। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

वह कहता है की मैं कूफ़ी के लिए लॉकेट लेकर आया हूँ और फिर वह कुल्फी को वह लॉकेट पहनाता है। लॉकेट पहनाते हुए सिकंदर कुल्फी को कहता है की यह तेरा जो मैं तुम्हे कभी नहीं दे पाया। आज तुझे यह हक़ मिलेगा। तभी अमायरा सिकंदर के हाथ से लॉकेट लेती है रो उसे तोड़ देती है। अमायरा कहती है आप इसे दे सकते क्योंकि आप सर मेरे पापा हो। इसके बाद पाजी बोलते है कि देख ले सिकंदर तेरे साथ कुल्फी को कुछ नहीं मिलता है एक बार फिर उसका हक छीन गया हैं. तेरा साथ कुल्फी को कुछ नहीं मिल सकता है।

इसके बाद सिकंदर अपने हाथ में बंधा हुआ धागा तोड़ता है और कुल्फी के हाथ में बांध देता और वादा करते हुए कहता है की हमें कोई दूर नहीं कर सकता। फिर कुल्फी सिकंदर को लगे लगा लेती है। अमायरा सिकंदर और कुल्फी के प्यार को देख परेशान हो जाती है।

Kasautii Zindagii Kay 2 17 July 2019 Written Updates! फूट फूटकर रोया अनुराग

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay 2 17 July 2019 Written Updates! फूट फूटकर रोया अनुराग :- कसौटी जिंदगी की 2 के एपिसोड में देखने को मिलता है की अनुराग और प्रेरणा के परिवार को प्रेरणा की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मोहिनी निवेदिता से अनुराग के बारे में पूछती है क्योंकि उसे अनुराग की काफी याद आ रही होती है। तापसू मोहिनी के पास आती है और बताती है की अनुराग के कमरे में सारी चीजे यहाँ-वहां पड़ी है और अनुराग का फोन भी टुटा पड़ा है। वह पूछती है की क्या किसी की अनुराग से लड़ाई हुई है। वो कहती है कि उसका फोन भी वहां टूटा पड़ा है जैसे किसी ने उससे लड़ाई की हो. शिवानी अनुपम को फोन करती है. जहां अनुपम उसे कहता है कि वो उस कोई अच्छी खबर सुना दे. शिवानी उसे बताती है कि अनुराग ठीक है। Kumkum Bhagya Today Written Updates

निवेदिता शिवानी से फोन लेकर अनुराग के बारे में पूछने लग जाती अब वह बताता है की अनुराग ठीक है लेकिन वह इस समय सिटी हॉस्पिटल में है। यह बात सुनकर निवेदिता परेशान हो जाती है। वह शिवानी को प्रेरणा का ध्यान रखने के लिए कहती है। फोन रखने के बाद शिवानी मन में सोचती है की प्रेरणा ने यह बहुत बड़ी गलती कर दी है। अनुराग उसके बिना नहीं रह सकता। वहीं प्रेरणा अस्पताल से निकल कर बजाज के घर आ जाती है जहां बजाज पंडित से कहता है कि प्रेरणा आ गई है गृह प्रवेश की तैयारी करे. प्रेरणा बजाज को अपने जाने का कारण बतना चाहती है लेकिन वो उसे मना कर देता है. और प्रेरणा का गृहप्रवेश हो जाता है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

Kasautii Zindagii Kay 2 Written Updates

अनुराग को होश आते ही वह प्रेरणा के बारे में पूछता है, डॉक्टर बताते है की यहाँ एक शादी शुदा लड़की आई थी और अगर वह ही प्रेरणा है तो वह उसे भूल जाए। अब वह किसी ओर की हो गई है। अनुराग कहता है की प्रेरणा उससे मिलने आई थी क्योंकि वह मुझसे काफी प्यार करती है। लेकिन डॉक्टर मना कर देते हैं. दरअसल दिखाते हैं कि प्रेरणा खुद डॉक्टर्स को अनुराग को उसके बारे में कुछ भी बताने से मना की होती है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

मोहिनी हॉस्पिटल आती है और अनुराग की हालत देखकर रोने लगती है। अनुराग मोहिनी को बताता है की प्रेरणा ने बजाज से शादी कर ली है। यह खबर सुनकर पूरा बासु परिवार परेशान हो जाता है। अनुराग कहता है की प्रेरणा के हाथों में मेहँदी कितनी ही गहरी रची हो, अनुराग का प्यार उससे भी गहरा है। प्रेरणा और बजाज की शादी पर अनुराग अफ़सोस जाहिर करता है।

मोहिनी कहती है कि उसे अपने बेटी की शादी के लिए कितने पैसे लिए, क्योंकि वह तो पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है। वीणा मोहिनी से कहती है कि उन लोगों के बीच तो सब ठीक हो गया था फिर वह क्यों ऐसा बोल रही है, लेकिन मोहिनी बताती है कि प्रेरणा ने बजाज से शादी कर ली है। जिस पर वीणा को विश्वास नहीं होता है।

#YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17th July 2019 Written Updates! अखिलेश की गर्लफ्रैंड है लीजा

$
0
0

#YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17th July 2019 Written Updates! अखिलेश की गर्लफ्रैंड है लीजा :- सीरयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक हैरान करने वाली बात सामने आएगी। जो आपको हैरान कर देगी। अखिल कार्तिक का चाचा है और लिजा का बॉयफ्रेंड है। क्यों हो गए ना हैरान, लेकिन यही सचाई है। अब पता चला कार्तिक गोवा में चाचा देखकर हैरान क्यों था और अखिल अपनी दिल्ली टूर वाली बात सुरेखा से क्यों छुपा रहा था। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

दादी कार्तिक और वेदिका को आशीर्वाद देती है और उनकी शादी के लिए काफी खुश होती है। कार्तिक के लिए अफसोस जताने को स्वर्णा के पास पर्याप्त कारण हैं। वहीं अखिल जानता है कि नायरा जिंदा है। वह तय कर लेता है कि यह बात कार्तिक को बता देगा। Kumkum Bhagya Today Written Updates

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

इस दौरान दादी के कहने पर स्वर्णा और मनीष पूजा करते है। तभी पंडित जी एक चौंकाने वाली कहते है जिससे सभी हैरान हो जाते है। पंडित जी भविष्वाणी करते है की घर में कुछ बड़ा होने वाला है। किसी की जान भी जा सकती है। मनीष कहता है कि दादी की तबीयत ठीक है, मतलब खतरा टल गया है, लेकिन पंडित जी कहते हैं कि खतरा अभी टला नहीं है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

उधर नायरा कायराव को लेकर बस की तरफ जा रही होती है तभी वह चक्कर खाकर गिर जाता है। फिर नायरा उसे हॉस्पिटल लेकर जाती है। जहाँ डॉक्टर बताते है की कायराव को भूख की वजह से चक्कर आए है। सब ठीक है, घबराने की कोई बात नहीं है।

इसी बीच अस्पताल में अखिल कार्तिक को नायरा के बारे में बताने की कोशिश करता है, लेकिन वह दादी की देखभाल की वजह से सुनने से इनकार कर देता है। कार्तिक के जाने के बाद अखिल लीजा से बात करता है और उसे कार्तिक की शादी के बारे में बताता है। यहां सबसे बड़ी बात है कि या यूं कहे अफसोस, लीजा को नहीं पता कि अखिल जाने-माने गोयनका परिवार से है। हालांकि, नायरा के साथ उसकी दोस्ती के बारे में सभी जानते हैं। जब अखिल लीजा से अपनी बात खत्म करता है तो पीछे कार्तिक को खड़ा पाता है।

गिप्पी ग्रेवाल अरदास करण मूवी रिव्यु, Ardaas Karaan Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

गिप्पी ग्रेवाल अरदास करण मूवी रिव्यु, Ardaas Karaan Movie Review & Rating Twitter Reaction :- मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की डायरेक्टेड पंजाबी फिल्म अरदास करण इस शुक्रवार 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। दर्शक इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे है जो अब बस दस्तक देने ही वाली है। यह फिल्म गिप्पी ग्रेवाल की अब की सबसे बढ़िया मूवी में से एक होने वाली है। फिल्म की कहानी और रिव्यु के बारे में नीचे पढ़े। झूठा कही का मूवी रिव्यु

इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म समीक्षकों ने इस मूवी को अच्छा बताया है। फिल्म के निर्माता इस बात से खुश है की फिल्म को लेकर दर्शक रूचि दिखा रहे है। इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह भी गिप्पी ग्रेवाल ने लिखी है। कई लिहाज से ऐसा लग रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। द लायन किंग’ मूवी रिव्यु

गिप्पी ग्रेवाल अरदास करण मूवी रिव्यु

इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुरपीत घुग्गी, मैहर वजी, सपना पब्बी और जपजी खैरा। गिप्पी ग्रेवाल से इस फिल्म के दूसरे पार्ट के आने की भी जानकारी दी है। जो उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह जानकारी लोगों के साथ शेयर की है। गिप्पी ग्रेवाल के निर्देशन में बानी फिल्म अब बस सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु

अरदास करण मूवी का ट्रेलर 8 जुलाई को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर वीडियो को अब तक 3 मिलियन व्यूज मिल चुके है। फिल्म एक अच्छे विषय पर आधारित है। फिल्म जिस उद्देश्य के लिए बनाई गई है, उसमे फिल्म के निर्माता कामयाब रहे है। अब फिल्म धमाल मचाने के लिए रेड्डी है। फिल्म की कमाई से जुड़ी खबर जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु

अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


झूठा कहीं का मूवी रिव्यु, Jhootha Kahin Ka Movie Review & Rating Audience Response

$
0
0

झूठा कहीं का मूवी रिव्यु, Jhootha Kahin Ka Movie Review & Rating Audience Response :- इस शुक्रवार को समीप कंग ने निर्देशन में बानी फिम ‘झूठा कही का’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर काफी समय बाद वापसी कर रहे है। इस फिल्म को दीपक मुकुट और अनुज शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जो सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा जिम्मी शेरगिल, लीलते दुबे, सनी सिंह, ओमकार कपूर, मनोज जोशी, पूजिता पन्नडा और निमिषा मेहता। यह फिल्म इस हफ्ते 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तो चलिए जानते है कैसी है झूठा कही का और क्या है दर्शको का इस फिल्मों के रिएक्शन इसके बारे में… अरदास करण मूवी रिव्यु

वैसे तो इन दिनों ऋषि कपूर अमेरिका में इलाज करवा रहे है लेकिन उन्होंने अमरीका जाने से पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को दर्शको ने काफी पसंद किया था। फिल्म के ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा- ”यहां (अमेरिका) आने से पहले फ़िल्म पूरी कर ली थी। बिल्कुल दीवाना कर देने वाली फ़िल्म। सत्तर के दशक में इसी टाइटल (अलग कहानी) से आयी फ़िल्म का नीतू के साथ हीरो था। उम्मीद है कि आप लोग इसे एंजॉय करेंगे।” द लायन किंग’ मूवी रिव्यु

झूठा कहीं का मूवी रिव्यु

बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह दो लड़कों पर आधारित है। सनी और ओमकार, जो पढ़ाई करने के लिए मॉरिशस जाते है। जहाँ वह दोनों खूब मजे करते है और वापस नहीं आना चाहते। इस फिल्म में ऋषि कपूर ओमकार के पिता का किरदार निभा। जो अचानक से बिन बताए अपने बेटे के पास मॉरिशस पहुँच जात्ते है। जहाँ वह बच्चों के लाइफस्टाइल को देखकर हैरान हो जाते है। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है की साल 1979 में आई फिल्म झूठा कही का से लिया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर नीतू कपूर के साथ नजर आए थे। जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु

झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘झूठा कही का’ एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा मूवी है। फिल्म काफी अच्छी है और उम्मीद है की आप सभीको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। फिल्म का ट्रेलर काफी बढ़िया है, ट्रेलर वीडियो में साफ दिख रहा है। फिल्म में हंसी का डोज भरपूर मिलने वाला है। अगर आपको कॉमेडी ड्रामा मूवी देखना पसंद है तो यह फिल्म जरूर देखे। इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में दें। फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु

‘द लायन किंग’मूवी रिव्यु | The Lion King Movie Review & Rating | Lion King 1st Day #BOC

$
0
0

‘द लायन किंग’ मूवी रिव्यु | The Lion King Movie Review & Rating | Lion King 1st Day #BOC :- 90 के दशक के बच्चों का बचपन डिज़नी ने अपनी फिल्मों की वजह से यादगार बना था। अगर आप का जन्म 90 के दशक में हुआ है तो आपको ‘द लायन किंग’ की कहानी के बारे जरूर पता होगा। यह फिल्म अब की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म है। एक बार फिर से फिल्म ‘द लायन किंग’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म आपके बचपन की यादों को एक बार फिर से ताजा कर देगी। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है। अरदास करण मूवी रिव्यु

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी जंगल के राजा शेर पर आधारित है। जिसका नाम मुफसा होता है जो गौरवभूमि का राजा होता है। उसके राज में वहां रहने वाले सभी जानवर काफी खुश होते है लेकिन मुफसा का भाई यह देखकर बिल्कुल खुश नहीं होता। क्योंकि वह खुद राजा बनना चाहता है और इसके लिए वह अपने भाई को जान से मारना चाहता है। इस फिल्म इ मुफसा और उसके बेटे सिंबा के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया है। झूठा कही का मूवी रिव्यु

‘द लायन किंग’ मूवी रिव्यु

दोनों भाईयों के बीच राजनीति की वजह से बेटे सिंबा को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। अब वह कैसे इन परेशानियों का सामना करता है। इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर मूवी देखनी होगी। जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु

फिल्म में सभी सीन्स बड़े खूबसूरती से दिखाए गए है। फिल्म में जंगल, पहाड़, झरने और प्रकृति को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। विजुअल्स और ग्राफिक्स टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु

फिल्म की कमियां

द लायन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म का पहला हाफ काफी थोड़ा अच्छा नहीं लग सकता है। पहले हाफ में आपको बोरियत महसूस हो सकती है। फिल्म के गाने ज्यादा खास नहीं है। ‘हकूना मटाटा’ छोड़कर आपको बाकी गानों के लिरिक्स याद नहीं रहेंगे। साथ ही थोड़ी-थोड़ी देर में बजते गानें आपको परेशान कर सकते है। सुनिधि चौहान और अरमान मलिक ने गानों में अपनी आवाज दी है। हिंदी गानो को ठीक से नहीं बनाया गया है।

अगर आप 90 के दशक के बच्चे है तो यह फिल्म आपकी बचपन की यादों को ताजा कर देगी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के बेटे ने आवाज दी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। आर्यन ने इस फिल्म में अपना काम बखूबी किया है।

पंजाबी फिल्म जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु | Jugni Yaaran Di Movie Review & Rating | Live Updates

$
0
0

पंजाबी फिल्म जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु | Jugni Yaaran Di Movie Review & Rating | Live Updates :- पंजाबी मूवी ‘जुगनी यारां दी’ इस हफ्ते 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सागर एस शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वही राजन बत्रा, राजेश होरा और बबू लाल मखीजा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अपनी मेकिंग के टाइम से ही सुर्खियों में है। जुगनी यारां दी मूवी का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो अब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की कहानी और फिल्म कैसी है? इसके बारे में इस पोस्ट में नीचे पढ़े। झूठा कहीं का मूवी रिव्यु

बात करें फिल्म की कहानी की तो रोमांस और दोस्ती पर आधारित है। फिल्म में 2 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो बेस्ट फ्रेंड होते है और उनकी दोस्ती की परीक्षा तब होती है। जब उनके बीच में एक लड़की आती है। फिल्म में दो सचे और अच्छे दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। लड़की के आने की वजह से दोस्ती पर कैसा असर पड़ता है। यह बखूबी दिखाया गया है। अरदास करण मूवी रिव्यु

जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु

फिल्म का कंटेंट काफी अच्छा है। यह फिल्म युवाओं को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो सकती है। कॉलेज बॉय और गर्ल इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे। फिल्म में दिखाई गई प्यारी सी दोस्ती और फिर लड़की की वजह से दो दोस्तों में आने वाले टकराव और मनमुटाव भी देखने को मिलेंगे। क्या दोनों की दोस्तों टूट जाएगी? क्या लड़की के आने के बाद दोनों में से कोई दोस्त बदल जाएगा? लड़की के बाद दोनों दोस्तों की सोचा में क्या बदलाव आएगा? इन सब सवालों का जवाब फिल्म को देखने के बाद भी मिलेगा। तो दोस्तों इस फिल्म को जरूर देखने जाए।  द लायन किंग’ मूवी रिव्यु

जुगनी यारा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म समीक्षकों की तरफ से इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म कॉलेज स्टूडेंट को जरूर पसंद आएगी। आपको यह मूवी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु

फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु, Family Of Thakurganj Movie Review {2.0/5} & Rating

$
0
0

फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु, Family Of Thakurganj Movie Review {2.0/5} & Rating :- मनोज कुमार झा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फैमली ऑफ ठाकुरगंज’ अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म सिनेमाघरों में इस हफ्ते शुक्रवार 19 जुलाई को लग रही है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल और माही गिल नजर आएँगे। इस फिल्म को अजय सिंह राजपूत ने प्रड्यूस ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का कुछ समय पहले एक ट्रेलर वीडियो भी जारी किया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म से जुड़ी अब तक जितनी भी चीजे सामने आई है उन्हें लेकर दर्शकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए अब जानते है की कैसी है ‘फैमली ऑफ ठाकुरगंज’ मूवी और लोगों ने इस फिल्म के लिए क्या प्रतिक्रिया दी। झूठा कहीं का मूवी रिव्यु

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के बाद अब जिमी शेरगिल और माही गिल फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के साथ दर्शको के सामने आ रहे है। फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही जबरदस्त है। महज 2 मिनट के इस ट्रेलर वीडियो ने दर्शकों के बीच इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बड़ा दी थी। अब दर्शको इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इन्तजार जो अब खत्म होने ही जा रहा है।  अरदास करण मूवी रिव्यु

फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक परिवार पर आधारित है जिसका पूरे ठाकुरगंज में दबदबा होता है। यह परिवार पूरे इलाके में अपनी गुंडागर्दी से लोगों पर दबंगई करता है। इस फिल्म में गांव का सीन है। फिल्म में कॉमेडी का तड़का मिलेगा जो मूवी को और अच्छा बना देगा। इस फिल्म में शौरभ शुक्ला एक दबंग की भूमिका में है। फलम में मिकेश तिवारी, सुप्रिया, यशपाल शर्मा, पवन मल्होत्रा भी नजर आएँगे। द लायन किंग’ मूवी रिव्यु

फैमली ऑफ ठाकुरगंज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म काफी अच्छी है और हम उम्मीद करते है की यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में सभी ने अच्छा काम किया है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा मूवी है जो आपको थिएटर में आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। आपको यह मूवी कैसी लगी? हम कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमें फॉलो करें। जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु

कसौटी जिंदगी के 2 19th July 2019 एपिसोड रिटेन उपदटेस! स्विजरलैंड पहुंचे बजाज

$
0
0

कसौटी जिंदगी के 2 19th July 2019 एपिसोड रिटेन उपदटेस! स्विजरलैंड पहुंचे बजाज :- ‘कसौटी जिंदगी के 2’ रियलिटी शो में दिखाया गया की मिस्टर बजाज और प्रेरणा हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाते है और वहां वह एक होटल में चेक-इन करते है। होटल का मैनेजर मिस्टर बजाज की खातिरदारी के लिए पर्सनल स्टाफ रखता है। इस बीच प्रेरणा फिसलने वाली होती है तभी मिस्टर बजाज उसे गिरने से बचा लेता है। तब प्रेरणा मिस्टर बजाज को कहती है उसे चुने की जरुरत नहीं है। मिस्टर बजाज प्रेरणा से वादा करता है की वह उसकी मर्जी के बिना उसे नहीं छुएगा। इसके बाद मिस्टर बजाज मीटिंग के लिए चले जाता है। ये रिश्ता क्या कहलाता है रिटेन उपदटेस!

मिस्टर बजाज के जाने के बाद प्रेरणा अनुराग के बारे में सोचते हुए रोने लगती है। प्रेरणा को फिर घुटन होने लगती है और फिर वह बालकनी में चली जाती है। इसी होटल में निवेदिता और अनुपम मीटिंग के सिलसिले में चेक-इन करते है। होटल में मिस्टर बजाज से टक्कर हो जाती है और वह उससे काफी गर्मजोशी के साथ मिलती है। निवेदिता मिस्टर बजाज के व्यव्हार को देख हैरान हो जाती है। ये है मोहब्बतें रिटेन उपदटेस!

कसौटी जिंदगी के 2 रिटेन उपदटेस

निवेदिता अनुराग की हालत देख प्रेरणा को दोषी मानती है। वह प्रेरणा से बात करना चाहती है, इसके लिए वह मिस्टर बजाज से उसके कमरे की जानकारी लेने की कोशिश करती है। उधर वीणा प्रेरणा के सारे सामान को जला देती है, शिवानी वीणा को शांत होने के लिए कहती है।

वीणा शिवानी को गुस्से में कहती है की उसने प्रेरणा को अपनी जिंदगी से निकाल दिया है। उसे दुःख है की प्रेरणा को उसने पाला पोसा। वीणा कहती है कि वह एक मां के रूप में असफल हो गई है क्योंकि वह अपने बच्चों को सही और गलत के बीच का अंतर नहीं सिखा सकी है। अनुराग प्रेरणा के ख्याल में डूबा हुआ है।

स्टार प्लस के इस शो में आज आने वाले एपिसोड में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। रियलिटी शो से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live