Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: #HTPK 3rd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning Report

$
0
0

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: #HTPK 3rd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning Report :-इस हफ्ते सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक मूवी दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। पहले से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही कबीर सिंह और आर्टिकल 15 के बाद इस शुक्रवार करणवीर बोहरा की मूवी ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। यह फिल्म एक ऐसे सनकी आशिक की है जो अपने प्यार के लिए कई ऐसी हरकते करता है जो किसी को भी हैरान कर सकती है। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर औसत बिज़नेस करने का अनुमान है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म के निर्माता पहले दिन अच्छी कमाई नहीं होने की की वजह से खासे नाराज दिख रहे है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है की फिल्म आने वाले दिनों में बढ़िया कमाई करने में सफल होगी। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर औसत ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले दिन 10 प्रतिशत बिज़नेस किया। फिल्म काफी बढ़िया है लेकिन सिनेमाघरों में मिली रही कड़ी टक्कर का नतीजा फिल्म के बिज़नेस पर साफ दिखा है। फिल्म समीक्षकों ने पहले ही फिल्म की कमाई धीमी रहने का अनुमान लगाया था।डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है जो एक तरफा प्यार करने वाले व्यक्ति के व्यव्हार को दर्शाती है। यह एक ऐसे पागल आशिक की कहानी है जो एक मासूम और सीधी लड़की से प्यार बैठता है। अपने प्यार को पाने के पागल आशिक कई सारी हरकते करता है।

यह मूवी ठीक-ठाक हैलेकिन फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही है। अगर आप करणवीर बोहरा के फैन है तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए। करणवीर बोहरा ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है। जल्द ही हम हमे तुमसे प्यार कितन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट लेकर हाजिर होंगे।


सपना चौधरी हॉट फोटोशूट | Sapna Choudhary Photoshoot |सपना का लुक उड़ा देगा आपके होश

$
0
0

सपना चौधरी हॉट फोटोशूट | Sapna Choudhary Photoshoot | सपना का लुक उड़ा देगा आपके होश :- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस की लिस्ट अब बढ़ती जा रही है। जहाँ एक समय पर सपना चौधरी को हरियाणा के बाहर कोई ठीक से जनता तक नहीं था आज सपना की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। हरियाणा की अनारकली कहे जाने वाली सपना अब सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस है। वह खुद भी सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव देखी गई है। सपना चौधरी ने अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत हॉट एंड बोल्ड फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। मलाइका अरोड़ा हॉट फोटोशूट

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट बिग बॉस के घर से निकलकर सपना के लुक में काफी बदलाव आया है। पहले जहाँ सपना चौधरी देसी अवतार में नजर आती थी अब वह काफी ग्लैमरस हो गयी है। बीते कुछ समय में सपना चौधरी ने अपने फिगर और लुक पर काफी काम किया है। सपना एक एक लेटेस्ट वर्कआउट करते समय का वीडियो भी सामने आया था। जो सोशल मीडिया काफी वायरल भी रहा। ज़रीन खान हॉट फोटोशूट

सपना चौधरी हॉट फोटोशूट

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट सलमान होस्ट बिग बॉस से सपना को एक नई पहचान मिली। इस शो को बेशक सपना नहीं जीत सकी हो लेकिन इस शो के बाद उन्हें पंजाबी, भोजपुरी, और बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. सपना चौधरी ने इन फिल्मों में अपने आइटम नंबर से अपने फैंस का दिल जीत लिया। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

सपना चौधरी ने बॉलीवुड में दोस्ती के ‘साइड इफेक्ट’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में अच्छा काम किया लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इस फिल्म में सपना की एक्टिंग और उनके डांस परफॉरमेंस को लोगों ने काफी पसंद किया था। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

Sapna Choudhary Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

Focus on the good ………. #life #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #thankgod #thanknamnahai

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

 

 

View this post on Instagram

 

The word impossible is not in my dictionary. #desiqueen #positivevibes #positivevibes #workholic #life #thankgod #black

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

 

View this post on Instagram

 

every pain gives a lesson and every lesson changes a person. #life #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #goforit #albums

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

पूनम पांडे हॉट वीडियो सपना चौधरी की ने अब अपना हॉट अवतार दिखाना शुरू कर दिया है। हम आपके लिए सपना चौधरी की लेटेस्ट हॉट फोटो और सेक्सी वीडियो की कलेक्शन है। जो आपको जरूर पसंद आएँगी। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

सपना चौधरी वीडियो

सपना चौधरी हॉट वीडियो | Sapna Choudhary Photoshoot |सपना के देखें टॉप दस सुपरहिट गाने

$
0
0

सपना चौधरी हॉट वीडियो | Sapna Choudhary Photoshoot | सपना के देखें टॉप दस सुपरहिट गाने :- हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी हरियाणा में तो काफी समय से फेमस ही थी अब वह पुरे देश और विदेशों में भी फेमस हो चुकी है। कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के रूप में आने के बाद सपना चौधरी की किस्मत इ चार चाँद लग गए। सपना का डांस और उनके गाने दोनों ही देशभर के लोगों में खूब सुर्खियां बटोर रहे है। एक छोटे से स्टेज शो पर परफॉर्म करने वाली सपना चौधरी ने अपने मेहनत के बल पर पूरी दुनिया को अपने गानों और डांस का दीवाना बना दिया है। सपना चौधरी जिन गानों पर नाचती है उनमे से कुछ गाने तो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे है। आज हम सपना चौधरी की बेस्ट डांस परफॉरमेंस और गाने की कलेक्शन लेकर आए है। सपना चौधरी हॉट फोटोशूट

पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट हरियाणा राज्य में स्टेज शो कर लोगों का मनोरंजन करने वाली सपना चौधरी के आज पूरे देश में फैंस है। सपना चौधरी के कुछ ऐसे गाने की लिस्ट हमे आपके लिए लेकर आए है जो आपको नाचने पर मजबूर कर देंगे। सबसे पहले सपना के फेमस गानों के लिस्ट में शामिल है तेरे आखयां का ये काजल, बंदुक चलेगी तेरी बंदुक चलेगी, तु चीज लाजवाब तेरा कोई न जवाब, जैसे कई गाने है जो आपको काफी पसंद आएं। मलाइका अरोड़ा हॉट फोटोशूट

सपना चौधरी हॉट वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Hello friends show uodate- Had a great show at Dehradun. @pawanchawla2010 #show #event #thaknamanahai #ramram #dehradun

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

 

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट सपना चौधरी ने स्टेज शो से अपने करीयर की शुरुआत की थी उसके बाद वह बिग बॉस के घर में नजर आई। बिग बॉस के घर में जितना समय सपना ने बिताया, उन्होंने उस समय में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस शो से सपना के करियर को एक नया मुकाम हासिल हुआ।  इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

पूनम पांडे हॉट वीडियो वह देखते ही देखते हरियाणा से निकलकर पूरे देश में फेमस हो गई। बिग से घर के बाद उन्हें काफी काम के ऑफर मिले और आखिर में उन्हें एक फिल्म मिली दोस्ती के साइड इफेक्ट. हालांकि ये फिल्म चल तो नहीं पाई लेकिन दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी। ज़रीन खान हॉट फोटोशूट

Sapna Choudhary Photoshoot

 

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट सपना चौधरी अब राजनीति में हाथ आजमाने जा रही है। उन्होंने ने हाल ही में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सपना के बीजेपी में शामिल होने से हरियाणा में पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है। अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है की सपना चौधरी आगामी विधानसभा के चुनाव में भी हाथ आजमाएंगी या नहीं। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

सपना चौधरी डांस वीडियो

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 4th Day कमाई वसूल 3rd Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 4th Day कमाई वसूल 3rd Day #BOC Worldwide Report :- फिल्म मलाल से दो नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। एक जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और दूसरा संजन लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेहगल। यह फिल्म 5 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक लव पर आधारित है। इस फिल्म को खुद संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई ट्रेड एनालिस्ट बातें कही है जिन्हे नीचे पढ़े- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मलाल को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों में फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता से ऐसे कयास लगाए जा रहे है की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ की कमाई करने में सफल रहेगी। बता दें की फिल्म मलाल साल 2004 में आई तमिल फिल्म 7 जी रेनबो कॉलोनी का हिंदी रिमेक है।डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और महावीर जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के गाने यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहे है।

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मलाल के साथ-साथ दो अन्य फिल्म भी रिलीज हुई है। करणवीर बोहरा की ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ और अनुपम खेर की वन डे। इस फिल्म को इन दोनों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से हुई आर्टिकल 15 और कबीर सिंह से भी कड़ी टक्कर मिलेगी। अब देखना होगा की यह फिल्म किनता बिज़नेस करने में कामयाब हो पाती है।

इस फिल्म में दोनों ही चेहरे नए है। अब देखना होगा की दर्शकों को यह मूवी कितनी पसंद आती है? इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद करना बेकार होगा। अगर मूवी टोटल 20 से 30 करोड़ रूपये जुटाने में सफल रहती है तो फिल्म करीब-करीब कामयाब मानी जाएगी।

सेक्रेड गेम्स 2 ट्रेलर हुआ रिलीज़ |सोशल मीडिया पर किया धमाल | Sacred Games 2 Trailer

$
0
0

सेक्रेड गेम्स 2 ट्रेलर हुआ रिलीज़ | सोशल मीडिया पर किया धमाल | Sacred Games 2 Trailer :- नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। सेक्रेड गेम्स 2 का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है और अब इसके टीजर के जारी होने के बाद दर्शक काफी खुश नजर आ रहे है। गणेश गायतोंडे एक बार फिर से धूम मचाने के लिए आ रहा है। ट्रेलर वीडियो में एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी जबरदस्त रोल में नजर आ रहे है। सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया। इसी के साथ सेक्रेड गेम्स 2 की रिलीज डेट भी जारी की गई है। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमी-फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग

सेक्रेड गेम्स 2 के ट्रेलर वीडियो के शुरू में गणेश गायतोंडे वापिस आते हुए दिखाया गया है। वह कहता है की उसे नहीं पता था की वह कहां है। वह बदला लेने की बात भी कहता है। गायतोंडे सरदार जी ( सैफ अली खान) की जिंदगी बर्बाद करने की बात कहता है। इसके बाद दिखाई जाती है गुरू जी यानी एक्टर पंकज त्रिपाठी की झलक। जबरदस्त एक्शन सीन के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग का जादू इस ट्रेलर में साफ देखने को मिला है।

सेक्रेड गेम्स 2 ट्रेलर हुआ रिलीज़

सेक्रेड गेम्स के ट्रेलर में गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रेलर को नैरेट करते हुए दिखेंगे। सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 के ट्रेलर वीडियो की शुरुआत होती है पुरानी कहानी के रिवांइड से, इसके बाद सामने आते हैं वेब सीरीज के नए किरदार। कहानी पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प है इस बात का सबूत 2 मिनट 10 सेकेंड का ट्रेलर दे रहा है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दकी, पकंज त्रिपाठी और सैफ अली खान जबरदस्त तिकड़ी देखने को मिली।

Sacred Games 2 Trailer

इससे पहले सेक्रेड गेम्स 2 का टीजर भी जारी किया गया था। टीजर वीडियो में सैफ अली खान नजर आए थे। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। सीजन 2 में कई नए चेहरों को भो जोड़ा गया है। वेबसीरीज का ट्रेलर वीडियो बड़ा धांसू है। नेटफ्लिक्स पर यह वेबसीरीज 15 अगस्त को रिलीज होगी।

तुझसे है राब्ता 9th July 2019 Episode रिटेन उपदटेस! Kalyani Gets Shocked

$
0
0

तुझसे है राब्ता 9th July 2019 Episode रिटेन उपदटेस! Kalyani Gets Shocked :- ‘तुझसे है राब्ता’ के पिछले एपिसोड में सार्थक मल्हार के साथ कल्याणी और अनुप्रिया एग्जाम देने जाती है। अनुप्रिया झूठ बोलती है की वह देने जा रही है लेकिन सचाई तो यह है की उसके हाथ में चोट लगी हुई है जिसकी वजह से वह पेपर नहीं लिख पा रही थी। जब कल्याणी प्रश्न देखती है, तो वह अनुप्रिया के पर्चे को देखती है, जहां वह अगले कुछ दिनों के लिए अनुप्रिया की हाथों के बारे में जानती है। लेकिन बाद में वह अनुप्रिया की परीक्षा देने की सहायता करती है। लेकिन अनुप्रिया एग्जाम छोड़ देती है। जब वह अनुप्रिया के लिए जवाब लिखती है, अथर्व ने अतुल को मल्हार के खिलाफ यह बताकर कि अतुल्य के लिए कल्याणी परीक्षा नहीं देता है। अतुल कल्याणी और मल्हार के साथ काफी गुस्सा हो जाता है। घर जाते वक्त, कल्याणी बच्चे को देखती है जिसे संपदा ने मोक्ष के बजाय घर में रखा था। वह पुलिस स्टेशन मल्हार से मिलने जाती है लेकिन मल्हार उससे मिलने से मना कर देता है क्योंकि वह एग्जाम नहीं देने से नजर है। Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

इस दौरान, अनुप्रिया ने कॉलेज से अपना एडमिशन कैंसिल करवाने का निर्णय लिया क्योंकि वह कल्याणी के लिए आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहती थी। कल्याणी अनुप्रिया को यह करने से रोकती है लेकिन वह नहीं मानती। कल्याणी के भविष्य को खराब करने के लिए अनुप्रिया खुद को दोषी मानती है। कल्याणी अनुप्रिया को शांत करने की कोशिश करती है कल्याणी मोक्ष का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड के एक कॉन्सटेबले की हेल्प लेती है।

तुझसे है राब्ता रिटेन उपदटेस

कुत्ता उसे उसी हॉस्पिटल में ले जाता है। इस दौरान संपदा ने दोनों को मोक्ष देने की योजना के बारे में बताती है। वह उसे नीचे की ओर ले जाने के लिए एक लिफ्ट में जाती है. जैसे ही उसका केबल टूटता है, लिफ्ट फंस जाती है. थोड़ी देर बाद बंद लिफ्ट के अंदर दम घुटने के कारण संपा बेहोश हो जाती है. मोक्ष रोने लगता है और कल्याणी और अनुप्रिया लिफ्ट के अंदर झांकती हैं. मोक्ष को लिफ्ट में रोते और रोते देख वे भी बहुत डर जाते हैं. वह लिफ्ट खोलने की कोशिश करती है लेकिन खोल नहीं पाती है।

Tujhse Hai Raabta Written Updates

‘तुझसे है राब्ता’ सीरियल में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की मल्हार उस मंजिल पर पहुँच जाता है। जहाँ लिफ्ट खड़ी होती है। वहां अनुप्रिया और कल्याणी को देख मल्हार चौंक जाता है। कल्याणी मल्हार को कहती है की मोक्ष लिफ्ट में फंस गया है। यह बात जानकर मोक्ष खिलफ को खोलने की कोशिश करता है। क्या मल्हार मोक्ष को लिफ्ट से बाहर निकाल पाएगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 9th July 2019 Written Updates! क्या करण को है शक

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 9th July 2019 Written Updates! क्या करण को है शक :- ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल में आज के एपिसोड में रमन की आवाज सुनते ही इशिता की आँख खुल जाती है। इशिता को महसूस होता है की रमन उसके आस-पास ही है और वह रमन को आवाज लगाते-लगाते सड़क पर पहुँच जाती है। इस दौरान इशिता के पीछे गाड़ी आ जाती है और फिर मणि इशिता की जान बचा लेता है। दूसरी तरफ शगुन को इशिता और मणि की चिंता होने लगती है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद घरवाले परेशान हो जाते है। घरवाले कहते है की इशिता के साथ एक आदमी को होना जरुरी है। इस बीच मणि कहता है की मैं रखूंगा ध्यान, इशिता कहती है मैं अपना ध्यान खुद रख सकती हूं। इसके बाद सब अपनेअपने काम पर चले जाते है। ऑफिस में अरिजीत और इंवेस्टर मीटिंग के लिए पहले से ही पहुंचे हुए होते है, अरिजीत कहता है की चलो मीटिंग शुरू करते है। तुझसे है राब्ता रिटेन उपदटेस!

मीटिंग के शुरू होते ही इशिता इन्वेस्टर से पूछती है की आपने क्या सोचा? इंवेस्टर कहते है की हमने काफी सोचने के बाद निर्णय लिया है की हम इस प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करने के लिए राजी है। उधर करण की निगाह अरिजीत के हाथ पर पड़ती है। अरिजीत ने दस्ताने पहने हुए होते है। अरिजीत को यह पता चल जाता है की उसे करण ने ग्लब्स पहने हुए है देख लिया है। फिर वह अपने ग्लब्स उतार देता है। इंवेस्टर्स कहते हैं कि अरिजीत ने पर्सनली इस प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करने के लिए हमसे रिक्वेस्ट किया इसलिए हम तैयार हैं। इशिता अरिजीत का शुक्रिया अदा करती है।

Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

मीटिंग रूम से बाहर आकर अरिजीत अपने मन में कहता है की इशिता तुम मुझे जल्द ही कोसोगी। अरिजीत भल्ला परिवार में शामिल होकर उनका जीतने की कोशिश करना चाहता है। मणि अरिजीत के पास आता है और बोलता है की इशिता उसे अपने पूरे स्टॉफ से मिलवाना चाहती है। इशिता रमन को वॉइस मैसेज भेज रही होती है यह चीज रूही, युग और करण देखकर काफी दुखी हो जाते है। इशिता अरिजीत को अपने स्टॉफ से मिलवाती है, इशिता रूही और युग से भी मिलवाती है और और कहती है आप हमारे घर आइए, हमारे पैरेंट्स को आपसे मिलकर बहुत खुशी होगी।

उधर करण की अरिजीत से टक्कर हो जाती है और अरिजीत के ग्लब्स गिर जाते है। करण के मन में अरिजीत को लेकर शक और पुख्ता ह जाता है। अरिजीत घर आता है और बोलता है की रमन का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है मुझे काफी खुशी है। शगुण मणि को कहती है कि हमे इशिता को काउंसलर के पास लेकर जाना होगा, मणि मना करता है. आलिया भी शगुण को कहती है अभी इशी मां को ऐसे ही रहने देते हैं।

शगुन मणि को अपने घर चलने के लिए बोलती है, आलिया युग से कहती है कि मैं बहुत खुश हूं इशी मां ठीक है. युग आलिया को करण की मां के बारे में बताता है, रुही युग से बोलती है इतना जजमेंटल नहीं होना चाहिए. करण सारी बाते बाहर खड़े होकर सुन रहा होता है, और युग को कहता है कि तुम इन सबसे दूर रहो. आलिया युग और करण को शांत होने के लिए कहती है, इधर आलिया युग को समझाती है, और रुही करण को.

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 9th July 2019 Written Updates! नैना मना पाएंगे आदित्य के पिता को

$
0
0

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 9th July 2019 Written Updates! नैना मना पाएंगे आदित्य के पिता को :- ‘ये उन दिनों की बात है’ सीरियल में राकेश आदित्य से कहता उसके पिता को समझा देगा। अगले दिन नैना अफसर के लिए रेडी हो जाती है और फिर समीर उसे अफसर छोड़ने के लिए जा रहा होता है। नैना झुमके ढूंढ रही होती है तभी समीर उसे झुमके देता है और ऑफिस के लिए तैयार करता है। फिर दोनों एक दूसरे को गले लगाते है। नैना ऑफिस पहुँचती है और उसे वहां कंप्यूटर पर टाइपिंग करने के लिए बोला जाता है। नैना परेशान ह जाती है क्योंकि उसे कंप्यूटर चलाना नहीं आता। तभी नैना का बॉस वहां आ जाता है और नैना उसे बताती है की उसे कंप्यूटर चलाना नहीं आता है। नैना को उसका बॉस बताता है की कैसे टाइपिंग करनी है और उसे फ्लॉपी सेव करनी है। Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

आदित्य समीर के साथ घर आता है। जहाँ विनीता भी पहुँच जाती है। उसके पापा कपड़े वाले को टेलीविजन दे रहे होते है। उन्हें लगता है आदित्य हितो बनने के सपने इसी से देखता है। आदित्य के पिता राकेश को ताने मारते है। वह कहते है की आदित्य को भी तू ही पाल ले हमारी परेशानी खत्म हो जाएगी। आदित्य की बहन और राकेश उन्हें समझाने की कोशिश करते है। आदित्य के पिता राकेश को भी सुनाते है और फिर वहां से चले जाते है। आदित्य की भाभी और माँ राकेश से आदित्य की पिता के व्यव्हार की वजह से माफ़ी मांगते है। वहीं नैना ऑफिस में काम में बिजी रहती है, उसे नींद आती है. नैना सो जाती है, तभी उसका बॉस वहां पहुंच जाता है. उसका बॉस उसे डांटता है नैना डर कर उठ जाती है. बॉस बोलता है नींद आ रही है तो घर जाओ, ऑफिस इस सब के लिए नहीं है. नैना अपने बॉस से माफी मांगती है। तुझसे है राब्ता रिटेन उपदटेस!

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Written Updates

आदित्य से उसकी भाभी मिलने आती है. उसकी भाभी बोलती है जल्द ही बाबा का गुस्सा खत्म हो जाएगा. नैना घर पर भाग कर आती है वो बताती है उसके ऑफिस में एक नया शो आ रहा है. जिसके ऑडिशन के लिए एक्टर्स को बुलाया है. नैना उसे अपना नाम ऑडिशन में लेने के लिए मना करती है. आदित्य और समीर खुश हो जाते हैं. आदित्य मना कर देता है एक्टिंग के लिए बोलता है बाबा को प्रॉब्लम है. नैना उसे समझाती है, आदित्य सपनों को छोड़कर बाबा की सुनने का मन बनाता है.

रात में नैना समीर के पास लेटती है और नैना और समीर अपने फ्यूचर की प्लानिंग करते है. नैना और समीर अपने दिन-भर की बात करते हैं. समीर बोलता है हमें आदित्य के लिए कुछ करना पड़ेगा. दोनों उसके लिए प्लान बनाते हैं. नैना और समीर दोनों एक दूसरे में खो जाते हैं.


Kabir Singh Full Hd Movie Leaked Online, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह हुई लीक

$
0
0

Kabir Singh Full Hd Movie Leaked Online, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह हुई लीक :- शाहिद कपूर स्टार मूवी ‘कबीर सिंह’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार चल रहा है। इस फिल्म को हिंदी भाषी लोग बफी पसंद कर रहे है। अब खबर सामने आ रही है की ‘कबीर सिंह’ मूवी ऑनलाइन लीक हो गयी है। शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी स्टारर मूवी कबीर सिंह को ऑनलाइन इंटरनेट लीक होने की खबर है। यह मूवी तमिलरॉकर्स पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर जाकर कबीर सिंह मूवी को फ्री में डाउनलोड कर लोग फिल्म का आनंद उठा रहे है। कबीर सिंह के लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस कर काफी असर पड़ेगा।

 

सूत्रों से पता चला है की कबीर सिंह ही नहीं बल्कि टॉय स्टोरी भी ऑनलाइन लीक हुई है। हाँ, इस मूवी को डाउनलोड करने का लिंक भी कई इंटरनेट पर मौजूद कई वेबसाइट पर मौजूद है। किसी भी नई मूवी के लीक होने से उसके बिज़नेस पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। ऐसे में ऑनलाइन लीक हुई मूवी का बहिष्कार करें और आप पास के सिनेमाघरों में मूवी को देखे।

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह हुई लीक

शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की लेटेस्ट फिल्म कबीर सिंह जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके भी लीक होने की खबर है। फिल्म के लीक होने से फिल्म की कमाई को प्रभावित करेगी। कबीर सिंह ऑनलाइन फ्री डाउनलोड का लिंक कई वेबसाइट पर दिया जा रहा है। जो फिल्म के निर्माता से लेकर फिल्म से जुड़े हर एक इंसान के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Kabir Singh Full Movie Leaked Online

यह फिल्म शानदार है। फिल्म को देखने वाले दर्शक फिल्म को शाहिद की अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहे है। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने अपना 14 किलो वेट बढ़ाया है और अपने बालों को भी लंबा किया है। यह फिल्म तमिल ब्लॉकबास्टर मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ रीमेक है। इस फिल्म को साउथ इंडिया में मिली कामयाबी के बाद इसके हिंदी रीमेक को बनाया गया जो सफल रही है। यह एक बढ़िया मूवी और इसका कंटेंट भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

भारत में बड़े बजट की मूवी का ऑनलाइन इंटरनेट पर लीक होना। फिल्म निर्माता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने फिल्म की कमाई पर इसका सीधा असर पड़ता है। इससे पहले भी कई छोटी और बड़ी फिल्में ऑनलाइन लीक होती रही है। फिल्मों के ऑनलाइन लीक की समस्या से हर फिल्म निर्माता परेशान है।

फिल्म कबीर सिंह भी अब ऑनलाइन लीक होकर इसका शिकार बन गई है। हम आपको यही कहेंगे की फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर ही देखे। एक फिल्म से कई लोगों को रोजगार मिलता है। अगर फिल्म कमाई ही नहीं करेगी तो लोगों को काम और पैसे कैसे मिलेगें। फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने को आप कैसे देखते है? इसके बार में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करके हमारे साथ शेयर करें।

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 10th July 2019 Written Updates! भल्ला हाउस में अरिजीत की एंट्री

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 10th July 2019 Written Updates! भल्ला हाउस में अरिजीत की एंट्री :- ये है मोहब्बतें सीरियल में रूही करण और युग का झगड़ा खत्म करवाने के लिए करण क समझती है, लेकिन करण कुछ समझने के लिए राजी नहीं होता। दूसरी तरफ आलिया युग को समझती है और करण से माफ़ी मांगने के लिए बोलती है। रमन मम्मी रो रही होती है, तभी इशिता आती है पूछती है की मंदिर में दिया नहीं जलाया। मंदिर इशिता कहती है की मंदिर का क्या हाल किया हुआ है। आखरी चल क्या रहा है? तभी सिम्मी झूठ बोलती है की पापाजी के कजिन की डेथ हो गई है इसलिए चार दिनों तक दिल नहीं जलेगा। इशिता ऑफिस जाने वाली होती है मणि के सात इतने वकील उनके घर आता है. इशिता कहती है मैं आपके पास ही आने वाली थी लेकिन आपको तो बुलाया नहीं तो आफ कैसे आ गए।

वकील बोलता है की मैं यहाँ पर मिस्टर भल्ला की विल पढ़ने के लिए आया हूँ, इशिता बोलती है मुझसे पूछे बिना रमन ऐसा नहीं कर सकते। यह किसने बोलै है की रमन की विल यहाँ पढ़ी जाएँगी। तभी मणि झूठ बोलता है की रमन ने नहीं अंकल जी ने बुलाया है। मणि वकील को बाहर लेकर जाता है और पूछता है की आपको यहाँ किसने बुलाया है? शगुन कहती है वकील साहब को मैंने बुलाया है, मणि कहता है की तुम जानती हो इस समय इशिता की क्या हालत है? शगुण कहती है कि मैने सोचा अगर इशिता के सामने रमन की विल पढ़ी जाएगी तो वो समझ पाएगी कि रमन हमारे बीच नहीं रहा।

#YHM Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

मणि इस बात को सुनने के बाद शगुन को डांटता है और बोलता है की तुम जानती ही इस समय इशिता की हालत ख़राब है तब भी तुम यह सब कर रही हो। शगुन कहती है की तुम क्यों परेशान हो रहे हो। मणि कहता है हां मैं हो रहा हूं क्योकि इशू ना सिर्फ मेरी समधन, ना सिर्फ मेरी आलिया की अम्मा है बल्कि मेरे बचपन की दोस्त है. मणि कहता है मेरे हर अच्छे बुरे समय में वो खड़ी रही है तो ऐसे में मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा, एक छोटी सी गलती उसे हमेशा के लिए तोड़ सकती है।

ये सारी बात अरिजीत बाहर खड़े होकर सुन लेता है। अरिजीत शगुन को अकेला पाकर उसके पास आ जाता है। अरिजीत कहता है की आप थोड़ा परेशान दिख रही हो, वह मना करती है। लेकिन अरिजीत फिर से यह सवाल करता है। अरिजीत फिर कहता है की इशिता ने मान लिया है की अब रमन इस दुनिया में नहीं रहे, शगुण बोलने लगती है नहीं और कोई कोशिश भी नहीं कर रहा सबका दिमाग खराब हो गया।

ये है मोहब्बतें उपदटेस

अरिजीत शगुन के साथ फलर्ट करने का प्रयास करता है, शगुन कहती है की मैं शादीशुदा हूँ और अपने जीवन में खुश हूँ। शगुन अरिजीत को भल्ला हॉउस के अंदर ले जाती है, इशिता बहुत खुश होती है. अरिजीत इशिता को कहता है कि हमें मीटिंग के लिए मिनिस्टर के पास जाना होगा और णि भी आ सकते हैं. अरिजीत शगुण के मन में शक डालने की कोशिश करता है।

करण को अरिजीत पर शक होता है। करण रूही से कहता है हमें सचेत रहना होगा, लेकिन रूही उसकी बात नजरअंदाज कर देती है। तभी युग आ जाता है करण को कहता है की तूने कई पाप किये है, इसलिए तुझे अरिजीत पर शक हो रहा है, फिर युग और करण की बहस हो जाती है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 10th July 2019 Written Updates! मिष्टी ने बचाई अबीर की जान

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 10th July 2019 Written Updates! मिष्टी ने बचाई अबीर की जान :- स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘ये रिश्ते है प्यार के’ एपिसोड में दिखाया गया की तूफान की वजह से अबीर का एक्सीडेंट हो जाता है। वही मिष्टी तूफान में अबीर को ढूंढने लगती है। अबीर के खोने के बारे में पता चलने पर कुणाल भी अबीर को ढूंढने के लिए निकल जाता है। कुणाल की मौसी उसे बोलती है तुम मिष्टी से बात कर लो, अबीर जल्द ही मिल जाएगा। कुणाल मिष्टी से बात नहीं करना चाहता लेकिन अपने भाई के लिए वह मिष्टी से बात करने के लिए मजबूर हो जाता है।

कुणाल पहले कुहु को कॉल करता है और फिर मिष्टी को कॉन्फ्रेंस पर लेकर अबीर के बारे में पता करता है। लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं होता तो फिर कुणाल मिष्टी को डायरेक्ट कॉल करता है लेकिन मिष्टी कुणाल का फोन नहीं उठाती। अबीर की कार का एक्सीडेंट हुआ होता है और अबीर को काफी चोट आई होती है। मिष्टी अबीर को कार से बाहर निकालने की कोशिश करती है। तभी अबीर की कार में ब्लास्ट हो जाता है। लेकिन इससे पहले अबीर को मिष्टी कार से बाहर निकालने में कामयाब हो जाती है और हॉस्पिटल ले जाती है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Written Updates

मिष्टी अबीर के साथ पूरी रात होती है। सुबह कुहु कुणाल को फोन करक्के मिष्टी के रातभर घर से बाहर होने की खबर देती है। कुणाल अपने भाई अबीर की हालत के लिए पूछता है तो कुहु बोलती है की अबीर को हॉस्पिटल मिष्टी एकर गई होगी। वहीं कुणाल से उसकी मां मिनाक्षी बोलती है क्या अबीर को मिष्टी ही हॉस्पीटल लेकर गई हैं. मीनाक्षी और कुणाल मिष्टी को बिलकुल पसंद नहीं करते हैं. कुणाल नहीं चाहता है कि उसका भाई मिष्टी के प्यार में पड़े इसलिए वह मिष्टी को सजा देने के लिए उसकी बहन के साथ प्यार का गेम खेल रहा हैं।

ये रिश्ते है प्यार के उपदटेस

आज रात को आने वाले एपिसोड में देखेंगे की कुणाल अपने भाई अबीर को कहता है की अगर घरवाले मेरे और कुहु की शादी के लिए नहीं माने तो वह भाग जाएँगे।

ये रिश्ते है प्यार के’ अगले एपिसोड की जानकारी के लिए बने हमारे साथ। मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमे फॉलो करें।

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 7th Day कमाई वसूल 2nd Week #BOC Worldwide Report

$
0
0

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 7th Day कमाई वसूल 2nd Week #BOC Worldwide Report :- फिल्म मलाल से दो नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। एक जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और दूसरा संजन लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेहगल। यह फिल्म 5 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक लव पर आधारित है। इस फिल्म को खुद संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई ट्रेड एनालिस्ट बातें कही है जिन्हे नीचे पढ़े- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मलाल को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों में फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता से ऐसे कयास लगाए जा रहे है की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ की कमाई करने में सफल रहेगी। बता दें की फिल्म मलाल साल 2004 में आई तमिल फिल्म 7 जी रेनबो कॉलोनी का हिंदी रिमेक है।डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और महावीर जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के गाने यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहे है।

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मलाल के साथ-साथ दो अन्य फिल्म भी रिलीज हुई है। करणवीर बोहरा की ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ और अनुपम खेर की वन डे। इस फिल्म को इन दोनों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से हुई आर्टिकल 15 और कबीर सिंह से भी कड़ी टक्कर मिलेगी। अब देखना होगा की यह फिल्म किनता बिज़नेस करने में कामयाब हो पाती है।

इस फिल्म में दोनों ही चेहरे नए है। अब देखना होगा की दर्शकों को यह मूवी कितनी पसंद आती है? इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद करना बेकार होगा। अगर मूवी टोटल 20 से 30 करोड़ रूपये जुटाने में सफल रहती है तो फिल्म करीब-करीब कामयाब मानी जाएगी।

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 11th July 2019 Written Updates! शगुन को बनाया मोहरा

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 11th July 2019 Written Updates! शगुन को बनाया मोहरा :- ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में शगुन मीहिका और सिम्मी को बोलती है की मुझे भी इशिता को चिंता है, ना जाने मणि को इतना बुरा क्यों लगा? सिम्मी और मीहिका कहती है की हम जानते है तुम्हे इशिता की चिंता है, लेकिन मणि इशिता का पुराना दोस्त इसलिए वह नाराज हो गया। शगुन बोलती है की मणि के पास मेरे लिए तो समय ही नहीं है। सिम्मी शगुन को मणि के साथ डिनर पर जाने का आईडिया देती है। दूसरी तरफ करण और युग की लड़ाई बढ़ जाती है। इशिता अरिजीत को मंत्री के सपोर्ट करने का शुक्रिया कहती है। तभी रूही और युग भी ऑफिस पहुँच जाते है। वह कहते है की हम भी आपके साथ है। इशिता कहती है की रमन की इच्छा थी की यह प्रोजेक्ट युग संभालेगा, इस बात से किसी को एतराज तो नहीं है।

अरिजीत मन में कहता है की युग को प्रोजेक्ट देने की बात करण को पसंद नहीं आई शायद ! अरिजीत कहता है की हम सब साथ है। इशिता अरिजीत से बोलती है मैं यह देखकर काफी खुश हूँ की करण हमारी टीम में है और करण ने इतनी छोटी उम्र में अपनी माँ का बिज़नेस में हाथ बटाया। करण को बिज़नेस के बारे में काफी कुछ पता है, इशिता मणि की भी तारीफ करती है। शगुन ऑफिस आती है और अरिजीत से मिलती है और कहती है की मैं अपने पति को डिनर पर लेकर जा रही हूँ। अरिजीत मन में सोचता है की अब शगुन का प्लान खराब करना ही पड़ेगा, शगुन और इशिता के बीच दरार डालनी पड़ेगी।

Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

मणि, इशिता और शगुण इनके बीच का टेंशन मैं खत्म नहीं होने दूंगा. अरिजीत इशिता और मणि को डिनर डेट पर इन्वॉइट करता है और शगुण के प्लान को फ्लॉप कर देता है.शुगुन ऑफिस के अंदर आती है और इशिता से पूछती है कही जा रहे हो तो बोलती है कि अरिजीत ने डिनर पर बुलाया है. शगुन कहती है कि मुझे लगा कि हम जा रहे थे इशिता कहती है कि अगर तुम लोग कही जा रहे थे तो जा सकते हो।

मणि बोलता है की शगुन के साथ में वह फिर कभी बाद में चले जाएगा। यह बात सुनकर शगुन गुस्सा हो जाती और वहां से चली जाती है। इशिता मणि को कहती है जल्दी जाओ और शगुन को मनाओ। मणि शगुन से कहता की तुम्हे हो क्या गया है? अरिजीत शगुन से मिलता है और शगुन बोलती की तुम्हारी वजह से मैं अपने पति के साथ डिनर पर नहीं जा सकी। अरिजीत बोलता है की मैंने तो सिर्फ इशिता को इनवाइट किया था। मै यही चाह रहा था कि इशिता को व्यस्त रखूं और आप दोनो साथ समय व्यतीत कर सको।

अरिजीत ऐसा करके शगुन के मन में शक पैदा कर देता है। शगुन मणि से गुस्सा हो जाती है। मणि शगुन को मनाता है और कहता है की आज मैं पूरे दिन तुम्हारे साथ रहूँगा, तभी इन्वेस्टर्स की कॉल आ जाती है और वह मणि को मिलने के लिए बुलाते है। यह बात सुन शगुन फिर से गुस्सा हो जाती है। उधर जब करण को यह पता चलता है की युग को प्रोजेक्ट का हेड बनाया गया है तो वह नाराज हो जाता है। तभी करण से रुही को धक्का लग जाता है और युग आकर रुही को गिरने से बचाता है, फिर करण और युग दोनो में लड़ाई होने लगती है।

ऋतिक रोशन सुपर 30 मूवी रिव्यु, Super 30 Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

ऋतिक रोशन सुपर 30 मूवी रिव्यु, Super 30 Movie Review & Rating Twitter Reaction :- बॉलीवुड में कई लोगों के जीवन पर आधारित फिल्में बनती रही है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। अब इस कड़ी में एक ओर बायोपिक मूवी जुड़ने जा रही है। बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म सुपर 30 सिनेमाघरों में शुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड है जो आनंद कुमार का किरदार निभा रहे है। उनके अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदीश सिंह भी है। इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल है। यह एक बायोपिक मूवी है। तो अब चलिए अब जान लेते है की कैसी है सुपर 30 मूवी? नीचे पढ़े इस फिल्म के रिव्यु। सुपर 30’ फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु इससे पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी बायोपिक मूवी बनी जैसे संजू, मांझी द माउंटेन, भाग मिल्खा भाग, आदि जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी। इन मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इन फिल्मों का कंटेंट और सच्ची घटना पर आधारित मूवी ने लोगों को दिल छू लिया। अब ऐसी कड़ी में एक ओर मूवी सिनेमाघरों में आने जा रही है। सुपर 30 जो एक शिक्षक के जीवन पर आधारित है। जिसने अपनी सुकून की जिंदगी को छोड़कर गरीब बच्चों को आईआईटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों में एडमिशन का सपना दिखाया और उसे पूरा करने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दी। Super 30’ न्यू Poster

ऋतिक रोशन सुपर 30 मूवी रिव्यु

आनंद कुमार उन सभी के लिए एक मिसाल है जो शिक्षा को एक व्यवसाय के रूप में देखते है। आनंद कुमार को गणित विषय में महारत हासिल है। अगर वह चाहते तो किसी भी बड़े कोचिंग सेंटर या सरकारी नौकरी या विदेश जाकर अपने हुनर से अच्छा पैसा कमा सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया उन्होंने बिहार में गरीब बच्चों को बड़े शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की प्राप्ति के लिए तैयार किया। आज उनके बढ़ाए हुए बच्चे आईआईटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे है। मलाल मूवी रिव्यु

इस फिल्म में ऋतिक रोशन अपने किरदार में पूरी तरह से डूब गए है। फिल्म के कई सीन में देखने को मिलेगा की ऋतिक को बिहारी भाषा में थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन उनकी एक्टिंग उनकी इस कमी को बखूबी ढक लेती है। मृणाल ठाकुर का रोल फिल्म में कम है लेकिन उन्होने अच्छा काम किया है। सुपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Super 30 Movie Review

इसके अलावा वीरेंद्र सक्सेना, अमित शाह जैसे कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आनंद कुमार के 30 बच्चे बने सभी कलाकारों ने नैसर्गिक अभिनय किया। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और लेखन भी अच्छा है जो फिल्म का सफल बनान में सहायक है। फिल्म अच्छी है जिसे एक बार जरूर देखा जा सकता है।

ऋतिक रोशन स्टार ‘सुपर 30’ मूवी आपको कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखें।

मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु, Munda Hi Chahida Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु, Munda Hi Chahida Movie Review & Rating Twitter Reaction :- संतोष थिटे और दीपक थापर के निर्देशन में बनी पंजाबी मूवी ‘मुंडा ही चाहिदा’ शुक्रवार 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह एक ड्रामा फिल्म है जो समाज को एक आयना दिखाती है। यह फिल्म समाज में मौजूद लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कैसे एक परिवार में नए बच्चे के जन्म को लेकर कितनी ख़ुशी है लेकिन उससे भी ज्यादा परिवार और पड़ोसी लड़के का ही होगा। इस बात पर जोर दिखाए गए है। इस फिल्म में हरीश वर्मा र रुबीना बाजवा लीड रोल में है। यहाँ पढ़े पंजाबी मूवी ‘मुंडा ही चाहिदा’ के रिव्यु। शडा मूवी रिव्यु

मुंडा ही चाहिदा मूवी के ट्रेलर वीडियो से फिल्म की कहानी के बड़े में पता चल रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही अब दर्शक इस फिल्म के पंजाबी सिनेमाघरों में दस्तक देना का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सुपर 30 मूवी रिव्यु

मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु

इस फिल्म की कहानी समाज में फैली लड़के और लड़की के भेदभाव पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक महिला पर लड़का होने का दबाव डाला जाता है। घर की महिला प्रेग्रेंट है और घर में मौजूद अन्य महिला सास आदि कैसे उस महिला को ताने दे रहे है और उसे लड़का जन्म देने का दबाव बना रही है। घरवाले तो ताने मार ही रहे है समाज में लोग भी लड़के होने की ही बात कह रहे है।

यह फिल्म नीरू बाजवा एंटरटेनमेंट और श्री नरोत्तम जी फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म की कहानी अच्छी है। फिल्म में सभी ने अपना काम बखूबी किया है। यह फिल्म देखनी जरुरी है। इस फिल्म में डिजिटल जमाने में भी लोगों की पुरानी सोच को दिखाया गया है।

Munda Hi Chahida Movie Review

हम उम्मीद करते है आप इस फिल्म को देखने जरूर जाएँगे। आपको यह फिल्म कैसी लगी? हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में दें।


सुपर 30 पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Super 30 1st Day Box Office Collection Prediction

$
0
0

सुपर 30 पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Super 30 1st Day Box Office Collection Prediction :- विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो अब शुक्रवार 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रलिज होने जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में है। ऋतिक ने अपनी इस अपकमिंग मूवी का जमकर प्रमोशन किया है। यह फिल्म बिहार में मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म एम् ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी में नजर आएँगे। सुपर 30 की पहले दिन की कमाई कितनी होगी? सुपर 30 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो सकता है? इस बारे में कई रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है। जो इस प्रकार है- सुपर 30 मूवी रिव्यु

हर साल आईआईटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे आने के बाद आनंद कुमार का नाम सामने आता था। लोग आनंद कुमार के बारे में जानने के लिए बड़े उत्साहित थे और अब उनकी बायोपिक मूवी सुपर 30 पर्दे पर आ रही है। आनंद कुमार बिहार के मशहूर गणितज्ञ है जिनका किरदार इस फिल्म में ऋतिक रोशन निभा रहे है। ऋतिक इस फिल्म से काफी समय बाद वापसी कर रहे है। जब से इस फिल्म को बनाने का ऐलान हुआ है। तब से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में हुई है। सुपर 30’ फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

सुपर 30 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन और उनकी टीम ने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। अब सभी इस फिल्म की बढ़िया कमाई कयास लगाए बैठे है। बता दें की यह फिल्म 60 से 70 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ की कमाई तो करनी पड़ेगी। फिल्म के समीक्षकों ने अनुमान लगाया है की फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ होगा। बात करे सुपर 30 की पहले दिन की कमाई बारे में तो यह 15 से 20 करोड़ के करीब हो सकती है। मुंडा ही चाहिदा मूवी रिव्यु

यह फिल्म देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। फिल्म सुपर 30 की कहानी प्रेरणादायक है होने के साथ सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में यह फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल होगी।

Super 30 Box Office Collection

फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किए गए। अब आखरिकार यह फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार 12 जुलाई को दस्तक देने जा रही है। फिलहाल सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की कबीर सिंह और आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 छाई हुई है। यह दोनों ही मूवी जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में ऋतिक की सुपर 30 इन दोनों मूवी के बीच कितनी जगह बनाने में कामयाब हो पाती है। यह बड़ा सवाल है।

हम उम्मीद करते है सुपर 30 उम्मीद से दुगुना कमाई करें। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो फिल्म की कमाई के आंकड़ों में आने वाले दिनों में इजाफा देखने को मिलेगा। आपके हिसाब से सुपर 30 की फर्स्ट डे कलेक्शन कितनी होगी? हमे कमेंट में बताएं।

Yeh Hai Mohabbatein 12th July 2019 Episode Written Update: अनजान नंबर से रमन का मैसेज पाकर हैरान हुई इशिता, अब क्या होगा?

$
0
0

Yeh Hai Mohabbatein 12th July 2019 Episode Written Update: अनजान नंबर से रमन का मैसेज पाकर हैरान हुई इशिता, अब क्या होगा? ‘ये है मोहब्बतें’ के लेटेस्ट एपिसोड में रूही करण को युग से झगड़ा नहीं करने के लिए समझाती है, करण रूही को परेशान देख आखिरकार माफ़ी मांगता है। उधर इशिता रूही, करण और युग का इंतजार करती है। इंवेस्टर मीटिंग के लिए आ जाते है। इशिता कहती है की मेरा बेटा युग बताएगा की इस प्रोजेक्ट को कैसे हैंडल करना है। अरिजीत बोलता है मिसेज भल्ला आपकी बेटी रूही और बेटा करण कहा पर है। इशिता कहती है की वह आ रहे है, वह पूछती है की क्या हम उनके लिए इंतजार कर सकते है? युग को प्रजेंटेशन देते देख करण हैरान हो जाता है। अरिजीत ये सब नोटिस कर रहा होता है. करण फोन पर बात करने के लिए बाहर जाता है, अरिजीत भी बाहर आता है और करण से कहता है कि यहां क्या कर रहे हो।

Yeh Hai Mohabbatein 12th July 2019 Episode Written Update: अनजान नंबर से रमन का मैसेज पाकर हैरान हुई इशिता, अब क्या होगा?
Yeh Hai Mohabbatein 12th July 2019 Episode Written Update: अनजान नंबर से रमन का मैसेज पाकर हैरान हुई इशिता, अब क्या होगा?

ये है मोहब्बतें 12th जुलाई एपिसोड

अरिजीत करण को इशिता के खिलाफ भड़का रहा होता है तभी युग वहां आ जाता है और फिर युग और करण की लड़ाई हो जाती है। अरिजीत वहां से चला जाता है। रूही आती है ओर दोनों को डांटती है की तुम ये क्या कर रहे हो। इशिता, मणि, युग, करण और रुही सब घर आते हैं, और सब बहुत खुश है. इशिता मंदिर जाने की बात करती है तो रमन की मां कहती है हां जा मंदिर. सब पूछने लगते हैं कि मैं तुमने इशिता को मंदिर जाने के लिए हां क्यों बोल दिया, रमन की मां बोलती है मैं हर हाल में इशिता को खुश देखना चाहती हूं।

रूही और आलिया भल्ला हाउस में बैठकर युग और करण की बात करते है। युग वहां आ जाता है और रूही को कहता बोलता है की तुम्हे टाइम से ऑफिस आना चाहिए। करण आता है और कहता है की युग को काम करना नहीं आता। इस बात से आलिया नाराज हो जाती है। रूही और आलिया में करण और युग को लेकर बहस हो जाती है। सिम्मी और मिहिका वहां आते हैं और सबको डांटते है, आलिया करण को बाहर वाला बोलती है।

करण यह बात सुनने के बाद बोलता है की गलती मेरी है जो मैं अपना घर होते हुए भी यहां पर रह रहा हूँ। रूही कहती है की अगर करण बाहर वाला है तो युग भी बाहरवाला है। सिम्मी सबको डांटती है और कहती है कि अगर भाई यहां होते तो उन्हें कितना दुख होता, हम इशिता को यहां संभाल रहे हैं लेकिन तुम लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता।

इशिता मंदिर से वापस आती है, सब खाना खाने जाते हैं. युग रुही की बात याद कर इमोशनल हो रहा होता है आलिया युग को समझाती है. इशिता वहां आती है और पूछती है कि इतनी रात को क्या बातें हो रही हैं. इसी बीच रमन का मैसेज इशिता के फोन पर आता है जिसे देख वो चौंक जाती है।

Kasautii Zindagii Kay 12th July 2019 Episode Written Updates: प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी की खबर सुनकर पागल हुआ अनुराग

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay 12th July 2019 Episode Written Updates: प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी की खबर सुनकर पागल हुआ अनुराग ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल में प्रेरणा और मिस्टर बजाजर कार में दूल्हा और दुल्हन बनकर जा रहे होते है तभी कार में प्रेरणा मिस्टर बजाज को कहती है की वह सिर्फ अनुराग की है और उसे ही प्यार करती रहेगी। प्रेरणा कहती है उसका दिल सिर्फ अनुराग के लिए धड़केगा। मिस्टर बजाज कहता है की उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, शादी के बाद तुम उसके लिए वफादार हो जाओगी। फिर बजाज और प्रेरणा मंदिर आ जाते है। जहाँ उसे अनुराग एक एक कर वो सारी रस्में याद आती है जो उसने अनुराग के साथ बिताए थे।

Kasautii Zindagii Kay 12th July 2019 Episode Written Updates: प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी की खबर सुनकर पागल हुआ अनुराग

कसौटी जिंदगी की 2 12th जुलाई एपिसोड

बजाज और प्रेरणा की शादी की रस्म मंदिर में शुरू हो जाती है। उधर अनुपम अनुराग को काला टिका लगाता है और कहता है की प्रेरणा और उसकी जोड़ी को किसी की नजर ना लगे। वही रौनित अपने एक दोस्त के घर पर छुपा होता है. वो उसे बतता है कि कैसे उसके और बजाज की डील हो रही थी लेकिन बजाज का दिल प्रेरणा पर आ गया और वो डील से बाहर आ गया। उसका दोस्त कहता है कि लगता है कि प्रेरणा के घरवालों को लगता है कि नही पता है कि प्रेरणा बजाज से शादी कर रही है. क्योंकि उनके घर में प्रेरणा और अनुराग की शादी का कार्ड आया है।

अनुपम मौलेय से मजाक करता है कि वो उसे पीने के लिये ड्रिंक नही देगा लेकिन मौलेय हंस कर उसे मना लेता है। निवेदिता देख लेती है कि अनुपम मौलेय को ड्रिंक दे रहा है और वो उससे लड़ाई करती है। रौनित अपने दोस्त को उस मंदिर का पता देता है जहां प्रेरणा और अनुराग की शादी हो रही होती है. वो कहता है कि वो उस जगह से लाइव वीडियो बनाए जिसे वो अनुराग को दिखाएगा. पंडित बजाज और प्रेरणा हाथ पकड़ने को कहता है लेकिन प्रेरणा उसका हाथ मन में अनुराग से माफी मांगती है. वही अनुराग मन में प्रेरणा को याद करता है जिसे निवेदिता समझ जाती है।

रौनित अनुराग को घर जाकर मैसेज करके एक कमरे में बुलाता है और फिर उसे प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी की वीडियो दिखाता है। इस वीडियो को देख अनुराग पागल हो और फिर कहता है की तुम झूठ बोल रहे हो, यह वीडियो नकली है, रौनित बोलता है की उसके पास अपनी शादी को बचाने का थोड़ा ही समय बचा हुआ है। इसके बाद अनुराग प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी रोकने के लिए भागता है। रास्ते में अनुराग खुद से बोलता है की प्रेरणा ऐसा नहीं कर सकती, वह मुझ से प्यार करती है।

Kumkum Bhagya 12th July 2019 Episode Written Updates: रिया की वजह से मुसीबत में फसी प्राची, घर पर पहुंची पुलिस

$
0
0

Kumkum Bhagya 12th July 2019 Episode Written Updates: रिया की वजह से मुसीबत में फसी प्राची, घर पर पहुंची पुलिस ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल में रिया की दोस्त उसे भड़काते हुए कहती है की वह प्राची के साथ वही खेल खेले जिससे उसकी जिंदगी खराब हो जाए। लेकिन रिया अपने दोस्तों को मना करती है। रिया की दोस्तों का प्लान होता है की किसी भी तरह प्राची के पास ड्रेस मिल जाए ताकि उसकी इमेज खराब हो जाए और ऐसे वह उसके पापा और रणवीर के जीवन से बाहर हो जाएगी। रिया के दोस्तों ने प्राची के बैग में ड्रग्स रखवा दिया है। रिया मान जाती है और फिर वह बताती है की अभि को ड्रग्स से सख्त नफरत है। ऐसे में अगर उसे यह पता चलेगा की प्राची के पास से ड्रग्स मिला है तो वह प्राची से नफरत करने लगेगा।

Kumkum Bhagya 12th July 2019 Episode Written Updates: रिया की वजह से मुसीबत में फसी प्राची, घर पर पहुंची पुलिस

कुमकुम भाग्य 12th जुलाई एपिसोड अपडेट

सरिता जी अभि को फोन करके बताती है की प्राची की मम्मी बड़ी परेशान है, वह चाहती है वह उससे बात करें ताकि दोनों का मन हल्का हो सके। वो कहती है कि वो उसके लिये आ जाए. अभि कहता है कि उसका दिल सिर्फ प्रज्ञा ही जोड़ सकती है. लेकिन फिर भी सरिता जी के कहने पर वो उनके घर जाने के लिये तैयार हो जाता है।

आर्यन रणवीर से यह जानने की कोशिश करता है वह अचानक से प्राची से इतने प्यार से कैसे बात करने लगा है। रणवीर उसे शर्त के बताकर वहां से निकल जाता है। रिया और उसकी दोस्तों प्राची के खिलाफ अपने प्लान पर काम करती है। जिस लड़के ने प्राची के बैग में ड्रग रखा होता है वो आलिया के कमरे में जाकर ड्रग लेता है लेकिन वहां आलिया आ जाती है. आलिया नशे में होती है।

आलिया पूरी तरह से नशे में होती है तभी वहां पर पूरब आ जाता है। नशे की हालत में आलिया पूरब से कहती है उसने पहले उससे प्यार का इजहार किया और फिर कहा की वो दीशा से प्यार करता है। वो कहती है कि उसे झूठी खुशी देकर उसने ठीक नही किया. पूरब आलिया से माफी मांगता है कि वो दीशा को नही भूल पा रहा है।

विक्रम अपनी माँ को देखकर कहता है की रणवीर कल से ऑफिस ज्वाइन कर रहा है अगर आज उसके पापा होते तो काफी खुश होते। रणवीर को देखकर वो कहता है कि उसे उसकी तरह बिजनेस जमाना नही पड़ेगा वो कहता है कि उसका आज जन्मदिन है ऐसे में वो जो मांगेगा वो भी वो उसे देगा. रणवीर को रिया की बात याद आती है कि उसने कहा था कि अगर उसे रिया चाहिये तो प्राची को रास्ते से हटाना होगा. रणवीर विक्रम को कहता है कि उसे प्राची चाहिये।

Kasautii Zindagii Kay 12th July 2019 Episode Written Updates

दादी और विक्रम कहते हैं कि वो क्या प्राची से प्यार करता है लेकिन रणवीर कहता है कि वो चाहता है कि वो ऑफिस ज्वाइन करे तो प्राची उसे सेकेट्री के रूप में रहे क्योकि वो बहुत हार्डवर्किंग है. जिसे सुन विक्रम प्राची को बुला कर कहता है कि उसे रणवीर के साथ ही ऑफिस में उसकी सेकेट्री बनाया जा रहा है जिसे सुन प्राची को गुस्सा आ जाता है लेकिन वो हंस कर हामी भर देती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th July 2019 Episode Written Updates: शो में आएगा ट्विस्ट, नायरा की सचाई आएगी सबके सामने

$
0
0

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th July 2019 Episode Written Updates: शो में आएगा ट्विस्ट, नायरा की सचाई आएगी सबके सामने कार्तिक को अब अपने पुराने दुःख के पल याद आने लगते है की कैसे एक एक करके उसे सभी लोग छोड़कर चले गए। कार्तिक और मनीष दोनों इमोशनल हो जाते है। मनीष कार्तिक को समझाता है और कहता है की दादी को कुछ नहीं होगा। अस्पताल स्टाफ बड़े डॉक्टर को बुलाने की बात करते है। कायरव अपने दोस्तो को अपने पापा के बारे में बताएगा तो कुछ औरतें भी नायरा से उसके पति के काम के बारे में पूछेंगी. लेकिन नायरा कुछ नही बताएगी। लीजा नायरा को समझाएगी की उसे कायरव को अपने असली पापा से दूर नही करना चाहिये।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th July 2019 Episode Written Updates: शो में आएगा ट्विस्ट, नायरा की सचाई आएगी सबके सामने
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th July 2019 Episode Written Updates: शो में आएगा ट्विस्ट, नायरा की सचाई आएगी सबके सामने

ये रिश्ता क्या कहलाता है 12th जुलाई एपिसोड

कार्तिक के घर में दादी की तबियत खराब होने के बाद में सुनकर परेशान हो जाते है। डॉक्टर बताते है की दादी को अटैक आया था जिसकी वजह से उनका ऑपरेशन नहीं होगा। डॉक्टर घरवालों को बोलते है की अब दादी को कोई टेंशन नहीं होनी चाहिए। दादी के लिए कोई भी टेंशन खरता है। कार्तिक दादी की तबियत और उन्हे कोई भी टेंशन ना देने की जिम्मेदारी लेता है। कार्तिक जानने की कोशिश करता है की उसकी गैरमौजूदगी में घर में क्या हुआ था? समर्थ मां से कहता है कि उसे दादी से कार्तिक की शादी के बारे में बात नही करनी चाहिये थी।

कार्तिक घर वालों की बात सुन लेता है कि दादी को सिर्फ कार्तिक की शादी की चिंता है. मनीष भी कार्तिक को कहेता है कि उसकी मनमानी की सजा वो लोग भुगत रहें हैं. वहीं लीजा पेपर में दिखाती है कि कार्तिक के घर में किसी को अटैक आया है दादी को देखकर नायरा परेशान हो जाती है और लीजा को बताती है कि कैसे दादी ने उसे कहा था कि वो उसका बच्चा देखना चाहती है तभी उसे मोक्ष मिलेगा. कार्तिक और नायरा दोनो ही दादी को याद कर इमोशनल हो जाते हैं.

Yeh Hai Mohabbatein 12th July 2019 Episode Written Update

अखिलेश घर आता है पर सुलेखा पूछती है की कहा गए थे, तुम्हारा फोन भी नहीं मिल रहा था। अखिलेश मनीष से दादी के बारे में जानने की कोशीश करेगा. दादी ऑपरेशन करवाने से मना कर देती है। वो कहती है कि वो कार्तिक की झूठी मुस्कान और नही देख सकती है। उसे जाने दे।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live