Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

झूठा कहीं का मूवी ट्रेलर हुआ रिलीज़ | Jhootha Kahin Ka Trailer |जिमी शेरगिल का दबंग अंदाज

$
0
0

झूठा कहीं का मूवी ट्रेलर हुआ रिलीज़ | Jhootha Kahin Ka Trailer | जिमी शेरगिल का दबंग अंदाज :- ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह स्टार से सजी पड़ी फिल्म ‘झूठा कही का’ ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ‘झूठा कहीं का’ का मूवी का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। यह फिल्म एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर और जिमी शेरगिल इस अपकमिंग मूवी का पोस्टर भी जारी किया गया था। आजकल ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे है। बता दें की समीप कांग के निर्देशन में बानी यह फिल्म इसी महीने जुलाई में 19 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ऋतिक रोशन फिल्म ‘Super 30’ न्यू Poster

ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘झूठा कही का’ ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। फिल्म का ट्रेलर बड़ा जबरदस्त है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएँगे। इस फिल्म में ऋषि कपूर ओमकार कपूर के पिता का किरदार निभा रहे है। जबकि सनी सिंह ओमकार कपूर के जिगरी दोस्ती की भूमिका में होंगे। मूवी के ट्रेलर में सनी लियोनी के आइटम नंबर की एक झलक की दिखलाई गई है।

झूठा कहीं का मूवी ट्रेलर हुआ रिलीज़

फिल्म में निमिशा मेहता ओमकार कपूर की पत्नी का रोल कर रही है, लेकिन ऋषि कपूर की नजरों में निमिशा सनी सिंह की पत्नी हैं। सनी और ओमकार मिलकर ऋषि कपूर को झूठ बोलते हैं। वहीं ऋषि कपूर बार-बार निमिशा और ओमकार की नजदीकियों को बढ़ता देख सनी को भड़काने की प्रयास करते रहते हैं। वहीं फिल्म झूठा कहीं का में जिम्मी शेरगिल का एक बार फिर से दबंग रोल दर्शकों को देखने को मिलेगा।

हम उम्मीद करते है की ‘झूठा कही का’ मूवी का ट्रेलर आपको जरूर पसंद आएगा। आपको यह ट्रेलर वीडियो कैसे लगा? हमें इसकी प्रतिक्रिया कमेंट में दें।


Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Writtn Updates! शादी करने को तैयार हुई प्रेरणा

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Writtn Updates! शादी करने को तैयार हुई प्रेरणा :- स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ 3 जुलाई के एपिसोड में प्रेरणा अनुराग को जेल से छुड़वाने के लिए मिस्टर बजाज से प्रॉपर्टी के कागज मांगती है। वह कहती है कि कमोलिका ने उसे प्रॉपर्टी के कागजात दिए हैं और उसे इसके लिए कुछ पे नहीं करना पड़ा है। मिस्टर बजाज कहते है की कुछ चीजे पैसों से अलग होती है। प्रेरणा यह नहीं जानती की कोमोलिका ने मिस्टर बजाज को प्रॉपर्टी के पेपर क्यों दिए है। प्रेरणा कहती है कि उसे बिजनस वर्ल्ड में मिस्टर बजाज के स्टारडम के बारे में पता है। इसके बाद प्रेरणा कहती है कि अनुराग और पेपर्स के लिए वह उसकी सारी शर्तें मानने के लिए तैयार है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

प्रेरणा मिस्टर बजाज से घूमा-फिरा कर बात नहीं करने के लिए कहती है। तब मिस्टर बजाज पॉइंट पर आता है और कहता है की तुम्हारे लिए एक डील है। इसके लिए तुम्हे बड़ा बलिदान देना होगा। इसके जवाब में प्रेरणा कहती है की वह अनुराग को बचाने के लिए हर कोशिश करेगी।

 Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Writtn Updates

तब मिस्टर बजाज कहता है की उसे अनुराग को छोड़ना होगा। वह प्रेरणा को कहता है मुझसे शादी करनी होगी। प्रेरणा मिस्टर बजाज की इस बात को मानने से मना कर देती है। मिस्टर बजाज कहता है की अनुराग को बचाने का यही एक रास्ता है।

अदालत में अनुराग को देख पूरा परिवार काफी खुश हो जाता है उसे दिलासा देते है की वह जल्द ही रिहा हो जाएगा। कोर्ट की कार्यवाही शुरू होती है और रोनित का वकील अनुराग पर रोनित की बड़ी बेहरहमी से हत्या करने और मिस्टर बजाज के कारखाने में आग लगाने का आरोप लगाता है। इसके बाद प्रेरणा को कटघरे में बुलाया जाता है और सवाल-जवाब किए जाते है। प्रेरणा उन्हें भरोसा दिलाती है कि अनुराग के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उसका रोनित के साथ देखे जाने कुछ भी साबित नहीं होता। तब प्रेरणा बताती है कि रोनित अभी जिंदा है।

करिश्मा तन्ना हॉट सोंग्स वीडियो | Karishma Tanna Hot Item Songs |डांस हुआ वायरल

$
0
0

करिश्मा तन्ना हॉट सोंग्स वीडियो | Karishma Tanna Hot Item Songs | वीडियो हुआ वायरल :- एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक फेमस है। करिश्मा ने छोटे पर्दे पर मिली अच्छी सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। जहाँ भी उन्होंने अपना ढाया। बता दें की करिश्मा तन्ना को छोटे पर्दे पर सीरियल सास भी कभी बहु थी से पहचान मिली। इसके बाद वह बिग बॉस के घर में दिखी और फिर संजय दत्त की बायोपिक मूवी संजू में नजर आई। इस फिल्म में करिशम तन्ना के हॉट डांस कर सभी को चौंका दिया। इस फिल्म में उनके हॉट एंड बोल्ड अवतार देख उनके दीवाने हो गए। किम शर्मा न्यू हॉट वीडियो

इलियाना डिक्रूज फोटोशूट करिश्मा तन्ना के टीवी करियर की बात की जाए तो वह एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागार्जुन एक युद्धा, कयामत की रात, जरा नच के दिखा, झलक दिखलाजा, नच बलिए और बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शो में काम कर चुकी है। करिश्मा को कई टीवी सीरयल की वजह से पॉपुलैरिटी मिली। वह डांस के शो जरा नच के दिखा, नच बलिए और झलक दिखलाजा में भी नजर आ चुकी है। मिया खलीफा न्यू वीडियो

करिश्मा तन्ना हॉट सोंग्स

करिश्मा तन्ना फिल्म संजू में नजर आई। इस फिल्म में बेशक उनका किरदार काफी छोटा रहा हो लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना हॉट लुक दिखाया जो अब तक लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट इंटरनेट पर अब भी कई लोग उनके इस बोल्ड लुक को सर्च करते है। करिश्मा तन्ना की निजी जिंदगी की बात करें तो वह गुजराती परिवार से आती है। करिश्मा तन्ना बिग बॉस में उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी खूब चर्चा में रही थी। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

Karishma Tanna Hot Item Songs

पूनम पांडे हॉट वीडियो करिश्मा तन्ना तन्ना के हॉट सॉन्ग सर्च करें तो सबसे पहले संजू फिल्म से चांद पर लें चलूं ही आता है. उनका ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस सॉन्ग में वह बिकिनी पहने नजर आती हैं. ये गाना करिश्मा और रणबीर कपूर पर दर्शाया गया है. जो कि काफी हिट साबित हुआ था. एक्ट्रेस ने इस सॉन्ग में जबरदस्त अदाओं से फैंस को मदहोश किया था. आज भी इस वीडियो को खूब देखा जाता है. पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

करिश्मा तन्ना हॉट सोंग्स वीडियो

करिश्मा तन्ना हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

I love it when you look at me and smile 🥰 #wednesday #love #mood

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

Let’s go Mykonos 🥳🤩💃 #travelbaby #love #mykonos

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

 

View this post on Instagram

 

I am a very Black n White person living in a colourful world 🖤 📸 by @ag.shoot Hair by @shefali_hairstylist.81 Mu by @simua_996

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु, Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Review 1st Day #BOC

$
0
0

हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु, Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Review 1st Day #BOC :- वन डे मूवी रिव्यु कई सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुके करणवीर बोहरा अब पड़े पर्दे पर शुरुआत करने जा रहे है। अपने ही होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ से डेब्यू करने जा रहे है। करणवीर की यह मूवी पहले 28 जून को रिलीज होनी थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया और अब 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कैसी है हमे तुमसे प्यार कितना? इसके रिव्यु आप नीचे पढ़ सकते है।मलाल मूवी रिव्यु

टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके करणवीर बोहरा अब फिल्मों की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे है। करणवीर कभी खतरो से खेलते हैं तो कभी डांस रियलिटी शोज में दिखाते हैं अपने जलवे। और अब वो अपनी फिल्म के जरिये पागलपन की हद तक जाने के लिए तैयार हैं l कबीर सिंह की कहानी

हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु

फिल्म के नए पोस्टर में करणवीर का लुक प्यार के लिए भरी उनकी जुनूनीयत को बता रहा हैं कि आखिरकार उनका किरदार कैसा होगा। इस फिल्म में उनके साथ प्रिया बनर्जी , समीर कोचर और महेश बलराज भी नज़र आयेंगे। फिल्म को ललित मोहन ने डायरेक्ट किया है l कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गुरु हरगोबिंद जी 2019 जयंती फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना ट्रेलर वीडियो ही दर्शकों में खौफ पैदा कर रहा है। इस फिल्म में करणवीर बोहरा एक साइको की रोल में नजर आएंगे। हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा एक ऐसे साइको लवर बने हैं जो प्रिया से बेइंतहां प्यार करते हैं और उन्हें इस हद तक प्यार करते हैं जो प्रिया के लिए मुसीबत बन जाता है। करणवीर फिल्म में एक साइको लवर की भूमिका में है। वहीं प्रिया बेनर्जी उनसे भागती हुई दिखेंगी। हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी के अलावा समीर कोच्चर भी लीड रोल में मौजूद हैं . गुरु हरगोबिंद जी जयंती

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु | One Day Movie Review & Rating Audience Response

$
0
0

अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु | One Day Movie Review & Rating Audience Response :- अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर मूवी ‘वन डे’ बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले एक नया पोस्टर किया गया। फिल्म के पोस्टर को ईशा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्टर में अनुपम खेर और ईशा गुप्ता दोनों ही बड़े धांसू नजर आ रहे है। फिल्म के पोस्टर में ईशा को हाथ में गन लिए हुए दिखाया गया है। जिससे साफ जाहिर होता है की ईशा का किरदार मूवी में बड़ा जबरदस्त रहने वाला है। मलाल मूवी रिव्यु

कबीर सिंह की कहानी इस फिल्म में ईशा अनुपम खेर लीड रोल में है। पहले यह मूवी 9 जून को रिलीज होनी थी लेकिन कुछ वजह से इसकी तारीख में बदलाव कर दिया और अब यह मूवी 5 जून यानि की कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है। हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु

अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु

फिल्म समीक्षकों की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह भी नजर आ रहा है। फिल्म काफी अच्छी और फिल्म कहानी काफी बेहतर है। हमारे हिसाब से अगर आप इस फिल्म को देखने जाते है तो आप कही भी बोर महसूस नहीं करेंगे। फिल्म के हर सीन में सस्पेंस है। पूरी की पूरी फिल्म ही सस्पेंस से भरी हुई है। गुरु हरगोबिंद जी 2019 जयंती

इस फिल्म में नुपम खेर, ईशा गुप्ता और कुमुद मिश्रा के अलावा जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। वन डे फिल्म न्यू पोस्टर

अनुपम खेर इस फिल्म में रिटायर जज के रोल में नजर आएँगे। वही कुमुद मिश्रा एक पुलिस अफसर के रोल में होंगे। ईशा गुप्ता इस फिल्म में स्पेशल क्राइम ब्रांच ऑफिसर का निभा रही है। इस फिल्म में ईशा को एक दबंग पुलिसवाली के रूप में दिखाया गया है। जो हर समस्या का बड़ी हिम्मत और जज्बे से सामना करती। है| गुरु हरगोबिंद जी जयंती

वन डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है। फिल्म में एक सीरियल किलर एक के बाद एक कई मर्डर करता नजर आएगा, जिसे पकड़ने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल ऑफिसर के तौर पर काम करेंगी। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम 1st Day बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, #SMFFH 2nd Day Worldwide Earning

$
0
0

स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम 1st Day बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, #SMFFH 2nd Day Worldwide Earning :- स्पाइडर मैन-फ्रॉम होम सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। स्पाइडर मैन, जो अब तक की सबसे लोकप्रिय कॉमिक-बुक सुपरहीरो में से एक है जो एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। स्पाइडर मैन कई लोगों से बचपन से दिनों से जुड़ा रहा है। देश और दुनिया में कई लोग स्पाइडर मैन को देखते हुए बड़े हुए है। अब एक नए अंदाज में स्पाइडर मैन सिनेमाघरों में आ रहा है। एवेंजर्स: एंडगेम की दुनिया-बदलती घटनाओं के बाद फिल्म टॉम हॉलैंड की दीवार-क्रॉलर के रोमांच को जारी रखती है। यह 2017 के स्पाइडर-मैन: होमकमिंग की अगली कड़ी है। वन डे मूवी रिव्यु

मीडिया न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने कहा की- ” फिल्म देखने के लिए बहुत अच्छी है, क्योंकि इसमें कमाल की स्टोरीलाइन है। एक्शन, कॉमेडी और कमाल की एक्टिंग से भरपूर इस फिल्म को अपने शुरुआती दिन में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है। जबकि यह चार दिनों के विस्तारित सप्ताहांत में 50 करोड़ रुपये को पार कर सकता है। ” मलाल मूवी रिव्यु

स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए, कदेल ने भी कहा ” #SpiderManFarFromHome सुपर लाजवाब है। भावनाओं, हास्य और याद के भयानक मिश्रण के साथ शानदार। @ TomHolland1996 का काम अतिशयोक्तिपूर्ण है, वह कॉमेडी और इमोशनल दोनों दृश्यों में अच्छा अभिनय करते हैं। मूल श्रृंखला के बाद सर्वश्रेष्ठ स्पाइडर फिल्म भारत में एक बड़ी हिट होगी। ” वन डे फिल्म न्यू पोस्टर


यह फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम को आगे बढाती है। दर्शकों का एक बार फिर से मनोरंजन करती है। जॉन वत्स द्वारा निर्देशित, फिल्म में पीटर पार्कर / स्पाइडर मैन की भूमिका में टॉम हॉलैंड हैं। जबकि सैमुअल एल जैक्सन, जेक गिलेनहाल, मारिसा टॉमी, जॉन फेवरू और ज़ेंडया ने हॉलैंड के साथ स्क्रीन साझा की है।

जीरो फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर जल्द ही

$
0
0

जीरो फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर जल्द ही :- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे या फिर उसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो। दर्शक हमेशा उनकी मूवी को देखने के लिए तैयार रहते है। साल 2018 के आखिर में आई शाहरुख खान स्टारर मूवी ‘जीरो’ का जल्द ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा है। फिल्म जीरो पहली बार टीवी पर आने वाली है। जीरो मूवी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कब होगा और किस चैनल पर इसका प्रसारण होगा। इसके बारे में नीचे पढ़े- केसरी फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

वैसे तो शाहरुख खान की मूवी को उनके फैंस थिएटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना ज्यादा पसंद करते है लेकिन कई बार जीवन में व्यस्तता की वजह से यह संभव नहीं हो पाता। अगर आपने अब तक जीरो मूवी को नहीं देखा है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। टीवी पर पहली बार आने जा रही ‘जीरो’ को आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है। जंगली फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

जीरो फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

जीरो एक रोमांटिस ड्रामा मूवी है। जिसे आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है जबकि इसके प्रोडूसर आनंद एल रॉय और गौरी खान है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थी। इस फिल्म से शो के निर्माता और खुद शाहरुख खान को कई उम्मीदे थे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। बात करें फिल्म के बजट की तो यह 200 करोड़ था लेकिन फिल्म ने केवल 186 करोड़ के करीब ही बिज़नेस किया। इस लिहाज से फिल्म फ्लॉप रही। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म काफी अच्छी है। फिल्म कंटेंट से यह नहीं लगता की फिल्म फ्लॉप हो सकती थी। लेकिन दर्शकों को यह मूवी पसंद नहीं आई। शाहरुख खान ने इस मूवी से काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उन्हें अपनी इस मूवी के हिट होने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन नतीजा उनके विपरीत आया। गली बॉय फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

जीरो फिल्म ज़ी सिनेमा पर जल्द ही

आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु एक समय था जब शाहरुख खान हिट फिल्मों की गारंटी हुए करते थे लेकिन बीते कुछ सालों से उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। बेशक से शाहरुख खान की मूवी इस समय नहीं चल रही हो लेकिन उनकी फैन फोल्लोविंग और उनके लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है। आज भी जब शाहरुख खान किसी कार्यक्रम में जाते है तो उनकी एक झलक पाने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ता है। शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दीया मिर्ज़ा हॉट फोटोशूट | Dia Mirza Photoshoot |सोशल मीडिया पर चलाया जादू

$
0
0

दीया मिर्ज़ा हॉट फोटोशूट | Dia Mirza Photoshoot | सोशल मीडिया पर चलाया जादू :- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने ‘रेहना है तेरे दिल में’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई लेकिन कुछ समय तक वह फिल्म इंडस्ट्री से नदारद भी रही। लेकिन अब एक बार फिर से दीया मिर्ज़ा लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ चुकी है। वह हाल ही में ‘काफिर’ वेब सीरीज में नजर आई।सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट दीया मिर्ज़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। यह हम नहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड ढेर सारी खूबसूरत फोटो कह रही है। हाल ही में दीया ने अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इन तस्वीर में दीया ब्लैक रंग की डीप नेक ड्रेस पहने हुए बैठी हुई दिख रही है। दीया इसमें बड़ी खूबसूरत दिख रही है। उनकी यह फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

Congratulations to our amazing ladies! Wish you all a lifetime of discovery, growth, love and joy 💫 @missindiaorg

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

दीया मिर्ज़ा हॉट फोटोशूट

 

 

View this post on Instagram

 

“More people are slowly discovering how their consumption patterns and lifestyles impact the environment. If you look at the traditional forms of Indian weddings across the board, there was never a desire for pomp and show. It was always about beauty, ethnicity, simplicity and grace. The big fat Indian wedding is a product of Bollywood and I reckon now is a great time for filmmakers to change the way they represent these festivities on the silver screen. As long as the shift happens within us, we can find ways to bring that change into everything else we do.” #SustainableCelebrations #MakeItGreen @feminaweddingtimes Photographer: @rohanshrestha Hair and make-up: @harryrajput64 Outfits and styling: @anitadongre Earrings, Necklace and Bangles : @anitadongrepinkcity Ring : @jet_gems Location: @jadegardenbanquets Floral backdrop: @champsfleur

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

किम शर्मा न्यू हॉट वीडियो दीया मिर्ज़ा की फैन फोल्लोविंग इंस्टाग्राम पर मिलियन में है। जो दीया मिर्ज़ा ककी हर एक तस्वीर और वीडियो पर लाइक, कमेंट करते रहते है। दीया की लेटेस्ट हॉट फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। इससे पहले भी दिया अपनी सेक्सी ट्रेडिशनल लुक वाली कुछ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. जो उनके तमाम फैन्स को काफी पसंद आई। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

Celebrating sustainable fashion and the importance of responsible production and consumption of fashion. The fashion industry, including the production of all clothes which people wear, contributes to around 10% of global greenhouse gas emissions due to its long supply chains and energy intensive production. The industry consumes more energy than the aviation and shipping industry combined. In addition to its carbon intensive supply chain and production processes, the fashion industry consumes a great deal of other precious resources. To make just one pair of denim jeans, 10,000 liters of water is required to just grow the one kilo of cotton needed for the pair of jeans. In comparison, one person would take 10 years to drink 10,000 liters of water. Cumulatively, the fashion industry produces about 20% of global waste water. Furthermore, 85% of textiles end up in landfills or are incinerated when most of these materials could be reused. The fashion industry has a big role to play in achieving the sustainable development goals. There are many who are challenging the norm and adopting sustainable practices. By sourcing/producing textiles responsibly, by ensuring they adopt natural practices to colour textile (chemical and toxin free), reducing wasteful consumption of resources at the time of production, avoiding all use of plastics for labelling and packaging, adopting circular approach – many many heroes out there, some of whom we met at this wonderful evening organised by @verveindia! #SustainableFashion #GlobalGoals Styled by @shwetanav Handcrafted Jute necklace by @valliyan, sustainable outfit by @tillabyaratrikdevvarman. HMU @harryrajput64

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

दीया के हॉट ट्रेडिशनल लुक की लोग बड़ी तारीफ कर रहे है। दीया ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में भी दी है जिन्हे लोग आज भी देखते है। दीया ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन भी किए है। उनके इन बोल्ड सीन को लोग आज भी देखते है। दीया की पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं किया था। हालांकि उनकी इस मूवी का गाने लोगों के सिर चढ़के बोले थे। पूनम पांडे हॉट वीडियो

 

View this post on Instagram

 

“She remembered who she was and the game changed.” 📸 @abhishekzenphotography

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

Dia Mirza Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

Weekend vibes ❤ only in my head 🙈 #WorkingWeekend #Hustle #SaturdaySelfie

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

मिया खलीफा न्यू वीडियो हम आपके लिए दीया मिर्ज़ा की कुछ बेहद ही खूबसूरत हॉट तस्वीरों की कलेक्शन लेकर आए है। हमें उम्मीद है की ये आपको जरूर पसंद आएगी। अन्य सेलेब्रटी की खूबसूरत हॉट एंड बोल्ड फोटो को देखने के लिए साइट के होम पेज विजिट कर सर्च इंजन में एक्ट्रेस का नाम लिखें। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

दीया मिर्ज़ा फोटोशूट वीडियो

 


Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5th July 2019 Episode Written Updates! कुणाल कुहु ने तोडा मां का दिल

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5th July 2019 Episode Written Updates! कुणाल कुहु ने तोडा मां का दिल :- 4 जुलाई को टीवी ‘ये रिश्ते है प्यार के’ एपिसोड में अबीर और कुणाल आपस में बार कर रहे होते है। अबीर कुणाल से बोलता है की मैं मिष्टी से बात कर रहा हूँ वही कुणाल पूछता है की आप मिष्टी से बात क्यों कर रहे हो? इसके जवाब में अबीर बोलता है की मैं तेरे और कुहु के बारे में बात कर रहा था। अबीर बोलता है की तेरे और कुहु के बीच सब ठीक चल रहा है तब कुणाल बोलता है की यह सब कुछ अजीब सा है। मुझे भी पता की क्या करना है। कुणाल बोलता मैं की कुहु ऐसे व्यक्ति से शादी करें जिससे वह प्यार ही नहीं करती।

अबीर पूछता है की तुम्हे कैसे पता? तो कुणाल बोलता है की कुहु मुझसे प्यार करती है। अबीर कुणाल को समझाता है की अगर तेरा दिल कहे तो ही कुहु को अपने दिल की बात बताना। कुणाल मन ही मन बोलता है की मैं यह सिर्फ अपने परिवार और आपकी भलाई के लिए कर रहा हूँ। मेरे लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Written Updates

वहीं मिष्टी कुहु को कहती है कि मैं तुम्हें कही भागने नहीं दूंगी. वहीं मिष्टी अबीर के बारे में सोचती है. उसे मैं कैसे पसंद हूं. वहीं सुबह अबीर मिष्टी को वीडियो कॉल करता है. मिष्टी अबीर से कहती है कि कुहु भागने वाली थी मैंने बहुत मुश्किल से रोका है लेकिन कब तक रोकू. दोनों को लग रहा है कि कुणाल कुहु को पसंद करता है. लेकिन कुणाल ने अपने दिल की बात अभी तक कुहु से नहीं की है. अबीर मिष्टी से कहता है कि हमारे घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे|

अबीर मिष्टी से कहता है की वह अपने प्यार के लिए सबसे लड़ सकता है। कुहु की फैमिली कुणाल को कुहु के लिए अच्छा नहीं मानते। अबीर कुणाल को कुहु से अपने दिल की बात करने के लिए समझाता है। कुणाल के घर में कुणाल की जोड़ी को लेकर सभी खुश हो जाते है। इसी दौरान मीनाक्षी आ जाती है। मीनाक्षी कहती है की उसे यह रिश्ता पसंद नहीं है। मिनाक्षी घरवालें से पुछती है आप लोगों ने मेरे बारे में सोचा कभी तभी अबीर बोलता है कि आपने कुहु को अचानक कुहु के लिए मना कर देती हो उसके पैरो तले भी जमीन निकल गई होगी।

कुहु परिवार के सदस्यों से वादा करती है की वो कोई गलती नहीं करेंगी। अपने रिश्ते को समझने के लिए थोड़ा समय देगी। वही कुणाल कुहु के बारे में सोचता है और उलझन में होता है की क्या वह कुहु से प्यार करता है या नहीं? उसके बाद कुणाल अपने आप से बोलता है सॉरी कुहु मेरे लिए मेरे भाई सबसे ज्यादा जरूरी है हमारी दोस्ती से भी ज्यादा. वहीं कुहु कुणाल के फोन का इंतजार करती है. लेकिन कुणाल कुहु को फोन नहीं करता है।

मीनाक्षी अबीर के पास जाती है और बोलती है कि कुणाल मुझसे बाते छिपा रहा है. अबीर अपनी मां से पुछता है कि आपने कुहु से सगाई तोड़ने का फैसला गलत था. अबीर बताता है कि कुणाल कुहु को लेकर परेशान है. कुहु अच्छी लड़की है एक बार बात तो करके देखिए.

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Worldwide Report :- फिल्म मलाल से दो नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। एक जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और दूसरा संजन लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेहगल। यह फिल्म 5 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक लव पर आधारित है। इस फिल्म को खुद संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई ट्रेड एनालिस्ट बातें कही है जिन्हे नीचे पढ़े- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मलाल को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों में फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता से ऐसे कयास लगाए जा रहे है की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ की कमाई करने में सफल रहेगी। बता दें की फिल्म मलाल साल 2004 में आई तमिल फिल्म 7 जी रेनबो कॉलोनी का हिंदी रिमेक है।डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म को संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और महावीर जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के गाने यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहे है।

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मलाल के साथ-साथ दो अन्य फिल्म भी रिलीज हुई है। करणवीर बोहरा की ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ और अनुपम खेर की वन डे। इस फिल्म को इन दोनों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से हुई आर्टिकल 15 और कबीर सिंह से भी कड़ी टक्कर मिलेगी। अब देखना होगा की यह फिल्म किनता बिज़नेस करने में कामयाब हो पाती है।

इस फिल्म में दोनों ही चेहरे नए है। अब देखना होगा की दर्शकों को यह मूवी कितनी पसंद आती है? इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद करना बेकार होगा। अगर मूवी टोटल 20 से 30 करोड़ रूपये जुटाने में सफल रहती है तो फिल्म करीब-करीब कामयाब मानी जाएगी।

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2nd Day कमाई #HTPK 1st Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2nd Day कमाई #HTPK 1st Day #BOC Worldwide Report :-इस हफ्ते सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक मूवी दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। पहले से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही कबीर सिंह और आर्टिकल 15 के बाद इस शुक्रवार करणवीर बोहरा की मूवी ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। यह फिल्म एक ऐसे सनकी आशिक की है जो अपने प्यार के लिए कई ऐसी हरकते करता है जो किसी को भी हैरान कर सकती है। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर औसत बिज़नेस करने का अनुमान है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म के निर्माता पहले दिन अच्छी कमाई नहीं होने की की वजह से खासे नाराज दिख रहे है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है की फिल्म आने वाले दिनों में बढ़िया कमाई करने में सफल होगी। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर औसत ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले दिन 10 प्रतिशत बिज़नेस किया। फिल्म काफी बढ़िया है लेकिन सिनेमाघरों में मिली रही कड़ी टक्कर का नतीजा फिल्म के बिज़नेस पर साफ दिखा है। फिल्म समीक्षकों ने पहले ही फिल्म की कमाई धीमी रहने का अनुमान लगाया था।डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है जो एक तरफा प्यार करने वाले व्यक्ति के व्यव्हार को दर्शाती है। यह एक ऐसे पागल आशिक की कहानी है जो एक मासूम और सीधी लड़की से प्यार बैठता है। अपने प्यार को पाने के पागल आशिक कई सारी हरकते करता है।

यह मूवी ठीक-ठाक हैलेकिन फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही है। अगर आप करणवीर बोहरा के फैन है तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए। करणवीर बोहरा ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है। जल्द ही हम हमे तुमसे प्यार कितन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट लेकर हाजिर होंगे।

वन डे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2nd Day कमाई One Day 1st Day #BOC Earning Report

$
0
0

वन डे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2nd Day कमाई One Day 1st Day #BOC Earning Report :- अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर मूवी वन डे बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 5 जुलाई को रिलीज हो गई। इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। इस फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जिसका निर्देशन अशोक नंदा ने किया है। इस फिल्म को लेकर ट्रेड अनलिसी ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है की फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करने में सफल होगी। मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार यह फिल्म 2 से 3 करोड़ रूपये के बीच कमाई करने में कामयाब रह सकती है। वन डे मूवी की पहले दिन 2 करोड़ से अधिक रह सकती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा लीड रोल में है। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वन डे मूवी बॉक्स कलेक्शन

यह फिल्म सस्पेंस से भरी पड़ी है। इस फिल्म में अनुपम खेर एक रिटायर जज के किरदार में नजर आएँगे। वही कुमुद मिश्रा एक अधिकारी का रोल कर रहे है। इस मूवी में ईशा गुप्ता एक दबंग क्राइम ब्रांच की स्पेशल अधिकारी का किरदार निभा रही है। डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी एक अनसुलझे केस पर आधारित है। वन डे में अनुपम खेर का कैरेक्ट सस्पेंस से भरपूर दिखाया गया है। फिल्म में ऐसे क्राइम के बारे में दिखाया गया है, जिसे सुलझाना पुलिस के लिए टेढी खीर बन जाता है और इसी केस को सुलझाने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल ऑफिसर के तौर पर एंट्री कर करती है।

इस समीक्षकों ने फिल्म को औसत बताया है। अगर आप सस्पेंस से भरी फिल्में देखना पसंद करते है तो यह मूवी आपको जरूर पसंद आएगी। इस पोस्ट में हम वन डे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट यानि की रोजाना होने वाली कमाई के आंकड़ों की जानकारी देंगे। आप रोजाना इस पोस्ट को चेक कर इस फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

कियारा आडवाणी हॉट फोटोशूट | Kiara Advani Photoshoot |सोशल मीडिया पर हुई वायरल

$
0
0

कियारा आडवाणी हॉट फोटोशूट | Kiara Advani Photoshoot | सोशल मीडिया पर हुई वायरल :- फिल्म ‘कबीर सिंह’ से सुर्खियों में आई किआरा अडवाणी। अब अपनी हॉट और बोल्ड फोटो की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर किआरा अडवाणी की कई हॉट फोटो वायरल हो रही है। किआरा के फैंस उनकी इन हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को खूब लाइक शेयर कर रहे है। किआरा ने अपने सोशल मीडिया आकउंट पर अपनी कई खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसे उनके फैंस पसंद कर रहे है। किआरा अपनी इन फोटो में काफी अलग ही अंदाज में दिख रही है। फिल्म कबीर सिंह की सफलता से किआरा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना ली है। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

इलियाना डिक्रूज फोटोशूट किआरा अडवाणी हॉट फोटो और सेक्सी वीडियो इंटरनेट पर काफी सर्च किए जा रहे है। किआरा अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटो में इतनी खूबसूरत लग रही है की उनके देखने वाला हर व्यक्ति उनकी तारीफ करते हुए नहीं रुक रहा है। किआरा के कई हॉट वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है। फिल्म कबीर सिंह में किआरा अडवाणी के किरदार की बात की जाए तो वह इस फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रही है। जो कॉलेज में पड़ने वाले सीनियर स्टूडेंट से प्यार कर बैठती है। दीया मिर्ज़ा हॉट फोटोशूट

कियारा आडवाणी हॉट फोटोशूट

 

किम शर्मा न्यू हॉट वीडियो किआरा अडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है जो फिल्म की कामयाबी को साफ बयां करती है। बता दें कि कियारा आडवाणी इन दिनों दिल्ली में हैं. दिल्ली में वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

Kiara Advani Photoshoot

पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट इंटरनेट पर किआरा अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रही है। जिन्हे उनके फैंस काफी पसंद करते है। कियारा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। कियारा आडवाणी इंस्टाग्राम पर कई बार वर्कआउट वीडियो भी शेयर की है। पूनम पांडे हॉट वीडियो

‘सुपर 30’फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट, कैसे बुक करे टिकट

$
0
0

‘सुपर 30’ फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट, कैसे बुक करे टिकट :- ऋतिक रोशन स्टारर मूवी ‘सुपर 30’ लंबे समय तक विवादों में रहने और फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव के बाद अब फाइनल तौर पर 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुपर 30 मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग काफी बेहतर रहने की उम्मीद है।

जब से इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया गया है तभी से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक सभी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जो अब अगले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज होगी। इस फिल्म से ऋतिक रोशन काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है।

‘सुपर 30’ फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

इस फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार में मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे है। जो बिहार में रहने वाले गरीब बच्चों को आईआईटी जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है। आनंद कुमार के द्वारा पढ़ाए गए आज देश और दुनियाभर में नाम कमा रहे है। आनंद कुमार से शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चे आज कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर रहे है।

आनंद कुमार ने बिहार के गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़कर काफी अच्छा काम किया है। उन्हें इस काबिल बनाया की वह अपने सपने को साकार कर सके और अच्छा भविष्य बना सके।

सुपर 30 कैसे बुक करे टिकट

इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह है। ऐसे में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रहने वाली है। फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग कर फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए लोगों के बीच काफी होड़ देखी जा रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की ऋतिक की यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होंगी।

Kulfi Kumar Bajewala 6th July 2019 Written Updates! कुल्फी कुमार सीरियल में नया मोड़

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 6th July 2019 Written Updates! कुल्फी कुमार सीरियल में नया मोड़ :- ‘कुल्फी कुमार बजेवाला’ के लेटेस्ट एपिसोड में सिकंदर सुबह उठता है और कुल्फी से मिलने के लिए जा रहा होता है तभी वहां अमायरा आ जाती है रो वह सिकंदर को कहती है की पहले मुझे उठाना चाहिए। फिर सिकंदर अमायरा को उठाने है और फिर कुल्फी को उठाने की सोचता है। तभी अमायरा कहती है की आप मुझे इसलिए नहीं उठा रहे क्योंकि मैं आपकी असली बेटी नहीं हूँ। तभी आप अपनी असली बेटी को उठाने जा रहे है। Yeh Hai Mohabbatein Today Written Updates

कुल्फी जब उठती है तो देखती है की सिकंदर अमायरा के रूम में है और उससे बात कर रहा है। अमायरा सिकंदर से उसे अधिक समय देने के लिए कहती है, सिकंदर कहता है की हाँ मैं में आपको ज्यादा समय दूंगा। तभी अमायरा और सिकंदर कुल्फी को देख लेते है। फिर कुल्फी चले जाती है। सिकंदर कुल्फी को रोकने के लिए उसके पीछे भागता है। तभी अमायरा आ जाती है और सिकंदर को रोकती है। लेकिन सिकंदर अमायरा को किस करके कुल्फी के पास चले जाता है। उसे समझाते हुए सॉरी बोलता है। तभी अमायरा हॉल में आती है और गुस्सा करने लगती है। तभी वहां सिकंदर आ जाता है और कुल्फी और अमायरा समझाने लगता है। सिकंदर कहता है की तुम दोनों ह मेरी बेटी हो तुम दोनों लड़ाई नहीं करोंगे. तुम दोनों को मुझे लॉन्च करेंने के लिए तैयार करना है।

Kulfi Kumar Bajewala Written Updates

सिकंदर अमायरा से कहता है मैं आपका सपना सच करना चाहता हूं बस मेरा साथ दो, अमायरा भरोसा करों। अमायरा हा बोलती हैं। उसके बाद सिकंदर अमायरा और कुल्फी के साथ रियाज करते हैं. कुल्फी और अमायरा मिलकर बहुत अच्छे से रियाज करते हैं. रियाज के दौरान अमायरा कई बार सरगम गलत गाती है. अमायरा ये सब जानकर कर रही होती हैं. उसके बाद अमायरा पानी का गिलास लेकर कुल्फी के ऊपर फेंक देती है. सिकंदर को अमायरा कहती है कि हम दोनों कभी भी दोस्त नहीं बन सकते हैं.

तभी सिकंदर की भाभी और लवली के बीच विवाद हो जाता है। भाभी लवली को बोलती है कि वह अमायरा नाजायज हैं. तभी अमायरा आ जाती हैं. अमायरा लवली से पुछती है कि नाजायज का मतलब क्या होता हैं. वहीं कुल्फी भी ये सब देखकर काफी परेशान हो जाती हैं. वहीं अमायरा लवली से जिद्द करती है कि मुझे नाजायज का मतलब बताओ. अगर आप नहीं बताओं तो मैं टीचर से पुछ लूंगी. तभी लवली अमायरा को नाजायज का मतलब बताती है. मतलब सुनते ही अमायरा काफी दुखी हो जाती हैं. लवली अमायरा को समझाती को आप सिकंदर सिंह की गिल की बेटी हो. वो आपके डेडी हैं. लेकिन अमायरा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती है. बल्कि से उसे अमायरा को कुल्फी पर काफी गुस्सा आता है।


Yeh Hai Mohabbatein 6th July 2019 Written Updates! भल्ला परिवार को बर्बाद करना चाहता है अरिजीत सक्सेना

$
0
0

Yeh Hai Mohabbatein 6th July 2019 Written Updates! भल्ला परिवार को बर्बाद करना चाहता है अरिजीत सक्सेना :- ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल में इंवेस्टर इशिता को प्रोजेक्ट देने के लिए मना करते है, इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति आता है और वह कहता है की यह प्रोजेक्ट सफल रहेगा, आप ने यह प्रोजेक्ट इशिता को नहीं दिया तो आपको नुकसान हो सकता है। इसके बाद वह अनजान व्यक्ति अपने बारे में बताता है। उसका नाम अरिजीत सक्सेना है. जो लंदन में रहता है और एक बिजनेसमैन है। लेकिन वह अपनी मातृभूमि से काफी प्यार करता है। फिर वह बताता है की रमन से उसकी मुलाकात लंदन में हुई थी। रमन से मिलकर मैं काफी इंस्पायर हुआ। इस प्रोजेक्ट के बारे में मेरी रमन से बात हुई थी, इसलिए ही मैं इंडिया आया हूँ। फिर इन्वेस्टर कहते है की हम आपको इस बारे में कल तक विचार करके बताते है। Kulfi Kumar Bajewala Written Updates

इशिता अरिजीत का शुक्रिया करती है, उसके बाद मणि से बात करने लगता है। इशिता अरिजीत से उसका नंबर और बिजनेस कार्ड मांगती है, वो कहता है कि मैं कोई बिजनेस कार्ड कैरी नहीं करता लेकिन नंबर देता है। अरिजीत अपने आदमी की मदद से अपनी झूठी प्रोफाइल बनवाता है और कहता है की इशिता और मणि मुझपर इतनी आसानी से विश्वास नहीं करेंगे। इस बीच अरिजीत अपने आदमी से किसी बदले की बात करता है, इधर इशिता, रुही, करण सब अरिजीत के बारे में बात करते हैं, करण को अरिजीत पर शक होता है।

Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

इशिता कहती है की रमन अरिजीत के बारे में बताना भूल गए होंगे, लेकिन करण को अरिजीत पर विश्वास नहीं होता। करण दूसरी ओर युग की बात से खफा हो जाते है तो रूही उसे समझाने की कोशिश करती है, रूही करण से कहती है की उसे अरिजीत ठीक नहीं लग रहा। करण बोलता है की मुझे भी उसपर विश्वास नहीं हो रहा है। भल्ला हाउस में सब इशिता और रुही को कॉल कर रहे होते हैं लेकिन दोनो फोन नहीं उठाते हैं।

रूही जब आती है तो सब उससे इशिता के बारे में पूछते है तो वह कहती है की मैं फैक्टरी से आ रही हूँ। तभी इशिता और मणि घर आ जाते है, घर पर सब पूछते हिअ की आज कहा रह गए थे तो वह बताते है की मंत्री के पीए के साथ मीटिंग में देर हो गई। इधर इशिता मणि, रुही, करण और युग बैठकर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं, शगुण मणि का इंतजार कर रही होता है, प्रोजेक्ट बनाते-बनाते इशिता को नींद आने लगती है इतने रमन की अवाज आती है वो इशिता को बुला रहा होता है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 6th July 2019 Written Updates! पूरा परिवार हैरान हो जाता है

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 6th July 2019 Episode Written Updates! पूरा परिवार हैरान हो जाता है :- ‘ये रिश्ते है प्यार के’ के एपिसोड में देखने को मिला कुहु को देखने के लिए चौहान परिवार आता है। जब कुहु चौहान परिवार से मिलने के लिए आती है तभी अबीर के नाना मिष्टी के घर पर आ जाते है। अबीर के नाना मिष्टी के दादा से कहते है की गलती हुई है वह मेरी बेटी से हुई है। अबीर के नाना कहते है की मेरी बेटी की गलती की सजा अपनी बेटी कुहु को ना दें। यह बात सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है।

कुणाल और अबीर भी मिष्टी के घर पहुँच जाते है। अबीर और कुणाल को देखकर मिष्टी और कुहु काफी खुश हो जाती है। अबीर कुहु के दादा से बोलता है कि हम लोग किसी का रिश्ता तोड़ने नहीं बल्कि अपना टूटा हूआ रिश्ता जोड़ने आएं हैं। यह सब देखकर चौहान परिवार वहां से चला जाता है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Written Updates

कुहु के दादा उससे उसकी पसंद पूछते है। कुहु इसके जवाब में कहती है की उसे कुणाल पसंद है। उसके बाद मिष्टी कुहु के टूटे दिल के बारे में सभी बताती है। मिष्टी बताती है की कुहु ने कैसे पाने परिवार के लिए प्यार का बलिदान दिया है। मिष्टी के दादा कुणाल से भी उसकी पसंद पूछते है। कुणाल बोलता है की उसे कुहु पसंद है। वहीं कुणाल के दादा मीनाक्षी के बारे में पुछते है कि मीनाक्षी जी को ये रिश्ता स्वीकार हैं. कुणाल और अबीर बताते है कि मनीक्षी जी ये रिश्ता नहीं चाहती हैं।

कुहु के दादा अबीर और कुणाल से कहते है की मीनाक्षी जी इस रिश्ते को कभी काबुल नहीं करेंगी। इससे बेहतर होगा की इस रिश्ते को यही खत्म कर दिया जाए। अबीर कुहु के दादा से वादा करता है की वह जल्द ही अपनी माँ को उनके घर लेकर आएगा।

कुहु के पापा उसे समझाते है की वह कुणाल को भूल जाए। कुहु मना कर देती है। वह कहती है की कुणाल कोई बिता हुआ कल नहीं है जो उसे भूल जाए। कुहु अपने घरवालों को समझाती है की कुणाल अच्छा लड़का है। वही मीनाक्षी बोलती है की उसे कुहु और मीनाक्षी के रिश्ते से कोई एतराज नहीं है। लेकिन मैं कुहु के घर नहीं जाउंगी। मीनाक्षी कुणाल से पुछती है कि तुम मेरे साथ गेम खेल रहे हो. बताओ मुझे तुम कुहु से प्यार करते हो?

‘फिल्म 83’ रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक देखकर चौंक गए लोग, 83 Film First Look Poster

$
0
0

‘फिल्म 83’ रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक देखकर चौंक गए लोग, 83 Film First Look Poster :- फिल्म ’83’ के मेकर्स ने इसका एक पोस्टर जारी किया है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी 83 का कुछ समय पहले ही पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म के पोस्टर को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें की इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे है। 83 मूवी के फर्स्ट पोस्टर में रणवीर सिंह को देख हर कोई चौंक गया है। रणवीर सिंह की चारों तरफ खूब तारीफ हो रही है। फिल्म के पोस्टर में रणवीर सिंह हुबहु कपिल देव लग रहे है।

जैसे ही फिल्म का पोस्टर जारी हुआ लोगों ने इस पोस्टर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दी। अब तक 83 के पोस्टर को हजारों लाइक चुके है। लोग रणवीर सिंह की तरफ करते नहीं रुक रहे है। कई लोग तो उन्हें नई जनरेशन का सबसे प्रतिभाशाली एक्टर बता रहे है। एक यूजर ने लिखा- ‘ये तो सब एक्टर्स का बाप है।’

‘फिल्म 83’ रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की जमकर तारीफ हो रही है। रणवीर के फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘रणवीर सिंह 83 से एक स्तर ऊपर निकल गए हैं।’ तो दूसरे फैन ने लिखा है, ‘ऐसा कोई कैरेक्टर नहीं तो रणवीर सिंह न कर सके।’

कबीर खान के द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। साल 1983 ही वह साल है जब भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। भारत ने वर्ल्ड जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। उस दौर में भारतीय टीम कही से भी वर्ल्ड की दावेदार नहीं लग रही थी उसने वर्ल्ड जीतकर दुनियाभर में नाम कमा लिया था। इस टीम के कप्तान कपिल देव थे।

83 Film First Look Poster

कपिल देव और उनकी टीम के सदस्यों ने विश्व कप ट्रॉफी जीतकर क्रिकेट के जानकारों को हैरान परेशान कर दिया था। फिल्म में रणवीर सिंह तो कपिल देव के अवतार में नजर आएंगे ही लेकिन दीपिका पादुकोण भी रूमी देव का किरदार निभाती दिखेंगी।

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadaa 17th Day कमाई 16th Day #BOC Total Earning Report

$
0
0

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadaa 17th Day कमाई 16th Day #BOC Total Earning Report :- पंजाब मूवी शादा सिनेमाघरों में आज 21 जून शुक्रवार को रिलीज हो गई है। दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी शादा अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिले है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था और अब इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट ने इस मूवी की तारीफ की है। ऐसे में शादा को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई के आंकड़े में इजाफा देखने को मिलेगा। फिल्म की तरफ से फिल्म के निर्माता काफी खुश है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में सफल होगी। शडा मूवी रिव्यु

शादा एक पंजाबी भाषी मूवी है जिसे जगदीप सिद्धू के द्वारा निर्देशित किया है। इस फिल्म को अतुल भल्ला, अमित भल्ला, और पवन गिल ने बनाया है इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएँगे। अनीता देवगन और जगजीत संधू इस फिल्म में सपोर्टिंग की भूमिका में है। शादा काफी बढ़िया मूवी है जो आपको भी पसंद आएँगी।

 

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म शादा ने अपने रिलीज से पहले ही करीब 2.8 करोड़ रूपये का कलेक्शन लिया है। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म के निर्माता को उम्मीद है की यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। अब देखना होगा की फिल्म शादा दर्शकों को कितने समय तक सिनेमाघरों में लाने में कामयाब हो पाती है।

Shadda Box Office Collection

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक कॉमेडी ड्रामा स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के पर आधारित है जो काफी खुश किस्म का होता है लेकिन वह अपने परिवार वालों के दबाव में एक लड़की को पसंद करने के लिए जाता है लेकिन वह किसी ओर लड़की से प्यार करता है। अब आपके मन में सवाल आया होगा की क्या लड़का घरवालों की पसंद से शादी करेगा या नहीं?

वन डे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: One Day 3rd Day कमाई 2nd Day #BOC Worldwide Report

$
0
0

वन डे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: One Day 3rd Day कमाई 2nd Day #BOC Worldwide Report :- अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर मूवी वन डे बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 5 जुलाई को रिलीज हो गई। इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। इस फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जिसका निर्देशन अशोक नंदा ने किया है। इस फिल्म को लेकर ट्रेड अनलिसी ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है की फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करने में सफल होगी। मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार यह फिल्म 2 से 3 करोड़ रूपये के बीच कमाई करने में कामयाब रह सकती है। वन डे मूवी की पहले दिन 2 करोड़ से अधिक रह सकती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा लीड रोल में है। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वन डे मूवी बॉक्स कलेक्शन

यह फिल्म सस्पेंस से भरी पड़ी है। इस फिल्म में अनुपम खेर एक रिटायर जज के किरदार में नजर आएँगे। वही कुमुद मिश्रा एक अधिकारी का रोल कर रहे है। इस मूवी में ईशा गुप्ता एक दबंग क्राइम ब्रांच की स्पेशल अधिकारी का किरदार निभा रही है। डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी एक अनसुलझे केस पर आधारित है। वन डे में अनुपम खेर का कैरेक्ट सस्पेंस से भरपूर दिखाया गया है। फिल्म में ऐसे क्राइम के बारे में दिखाया गया है, जिसे सुलझाना पुलिस के लिए टेढी खीर बन जाता है और इसी केस को सुलझाने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल ऑफिसर के तौर पर एंट्री कर करती है।

इस समीक्षकों ने फिल्म को औसत बताया है। अगर आप सस्पेंस से भरी फिल्में देखना पसंद करते है तो यह मूवी आपको जरूर पसंद आएगी। इस पोस्ट में हम वन डे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट यानि की रोजाना होने वाली कमाई के आंकड़ों की जानकारी देंगे। आप रोजाना इस पोस्ट को चेक कर इस फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live