Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट: Mouni Roy Photoshoot सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

$
0
0

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट: Mouni Roy Photoshoot सोशल मीडिया पर मचाया तहलका :- टीवी की दुनिया से फिल्मों की दुनिया में एंट्री करने वाली मौनी रॉय हमेशा ही अपनी हॉट एंड खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। मौनी रॉय की कई हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियो है जो इंटरनेट पर खूब वायरल है। अब मौनी रॉय ने बिकनी पहने हुई अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिसियल अकाउंट पर अपलोड की है। इस तस्वीर में मौनी का जबरदस्त फिगर नजर आ रहा है जो किसी को भी एक नजर में ही उनका दीवाना बना देगा। मौनी इन फोटो में बड़ी हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही है। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

ब्लैक बिकनी में मौनी सेक्सी पोज करते हुए दिख रही है। मौनी की यह हॉट फोटो सामने आने के बाद लोग उनके बड़े दीवाने से हो गए है। अपनी इस हॉट एंड बोल्ड फोटो से मौनी कहर ढा रही है। मौनी की इस पिक्चर को खूब लोग पसंद करते हुए लाइक और कमेंट कर अपनी प्रक्रिया दे रहे है। यह पहला मौका नहीं है जब मौनी ने अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो इंस्टा पर शेयर की हो। इससे पहले भी वह अपनी कई हॉट एंड क्यूट पिक्स अपलोड करती रही है। मौनी का इंस्टा अकाउंट खूबसूरत और हॉट तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। पूनम पांडे हॉट वीडियो

मौनी रॉय वीडियो

कई फिल्मों में अपने आइटम सांग से तहलका मचा चुकी मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी गई है। तोड़े समय मौनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर प्राइवेट कर दिया था लेकिन फिर कुछ बाद ही उन्होंने फिर से अपने अकाउंट को सभी ओपन कर दिया। मौनी ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटो शेयर की थी। जिसे उनके उनके फैंस बड़ा पसंद कर रह है। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

It’s a smile, it’s a kiss , it’s a sip of wine , it’s summer time🥂 📸 @olenka_karmalita

A post shared by mon (@imouniroy) on

 

View this post on Instagram

 

Unnecessary ! @fmrthestore @fashionismyrelegion

A post shared by mon (@imouniroy) on

 

 

View this post on Instagram

 

Working girl overalls !

A post shared by mon (@imouniroy) on

 

 

View this post on Instagram

 

Doesn’t happen very often but can’t think of a caption today

A post shared by mon (@imouniroy) on

 

View this post on Instagram

 

Remember? @sashajairam 🖤

A post shared by mon (@imouniroy) on

इसके साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली मौनी रॉय जल्द ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली है। इस फिल्म में मौनी एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अहम किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी।

 

View this post on Instagram

 

पिंच मयूरासना #alilbiterryday #workinprogress Voice over by @rahul.p.patel

A post shared by mon (@imouniroy) on


केसरी फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा एचडी पर जल्द ही

$
0
0

केसरी फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा एचडी पर जल्द ही :- वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के तहत टीवी पर कई नई फिल्मों का पहली बार प्रसारण किया जाता है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद टीवी पर पहली बार आने वाली मूवी को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर नाम देकर पेश किया जाता है। वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में अब तक कई सारी नई और लेटेस्ट मूवीज आ चुकी है और कई मूवी आने वाली है। सिनेमाघरों तक नहीं जा पाने वाले लोगों के लिए वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का आयोजन किया जाता है। अब खबर है की वर्ल्ड टेलीविजन में जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर मूवी ‘केसरी’ आने वाली है। टीवी पर फिल्म केसरी कब और किस चैनल पर आएगी? इसकी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गई है। जंगली फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

ज़ी सिनेमा एचडी पर जल्द ही

कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की वजह से हर बार सुर्खियों में रहते है। ‘केसरी’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब यह मूवी टीवी पर आने वाली है। अब यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा की केसरी टीवी पर किस चैनल और किस तारीख को किस समय आएगी? इस बारे में जल्द ही खुलासा होगा। जिस भी टीवी पर केसरी मूवी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। उस चैनल की टीआरपी मूवी के प्रसारण के दौरान काफी बढ़ जाएगी। टीवी पर पहली बार जो चैनल इस फिल्म को दिखाएगा। वह अच्छा खासा बिज़नेस भी करेगा। गली बॉय फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

केसरी फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जल्द की हम आपके सामने केसरी वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर तारीख, समय, और चैनल की जानकारी लेकर हाजिर होंगे। तो दोस्तों केसरी मूवी के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के तैयार हो जाए और इस पोस्ट को कुछ समय बाद फिर से चेक करें। इस पोस्ट को अपडेट कर हम इस मूवी के टीवी पर आने की डेट और समय के बारे में जानकारी देंगे। लुका चुप्पी फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

पंजाबी मिंडो तासेदेलारनी मूवी रिव्यु किस चैनल को फिल्म केसरी के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के राइट्स मिलते है। इसके बारे जल्द ही जानकारी देंगे। तब तक बने रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें। आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु

पंजाबी मिंडो तासेदेलारनी मूवी रिव्यु, Mindo Taseeldarni Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

पंजाबी मिंडो तासेदेलारनी मूवी रिव्यु, Mindo Taseeldarni Movie Review & Rating Twitter Reaction :- पंजाबी फिल्म मिंडो तसेदालारानी शुक्रवार 28 जून को सिनेमाघरों दी है। इस फिल्म को काफी सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहे है। दर्शक इस फिल्म का काफी समय इंतजार कर रहे थे जो अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही पूरा हो गया। फिल्म का कंटेंट काफी जबरदस्त है। ऐसी उम्मीद है की यह फिल्म मेकर्स को अच्छा बिज़नेस करके देगी। हमें ऐसा लगता है की पंजाबी फिल्म मिंडो तसील्डारनी एक अच्छी मूवी है। जिसे एक बार देखना तो बनता है। आर्टिकल 15’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी फिल्म मिंडो तस्सालदेरानी अवतार सिंह को अवतार सिंह किया है। इस फिल्म में कविता कौशिक और करमजीत अनमोल लीड रोल में है। हमें पूरी उम्मीद है की यह मूवी आपक जरूर पसंद आएगी। फिल्म मेकर्स और इस फिल्म से जुड़े लोगों क इस फिल्म से काफी उम्मीदे है। यह देखने लायक मूवी है। हम यकीं से कह सकते है की आपको यह मूवी काफी पसंद आएगी। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी मिंडो तासेदेलारनी मूवी रिव्यु

यह एक कॉमेडी मूवी है जो एक तेजा नाम के माध्यम वर्गीय परिवार इ कुंवारे लड़के पर आधारित है। अवतार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करमजीत अनमोल, कविता कौशिक और राजवीर जवंदा ने केंद्रीय भूमिकाओं में हैं। केसरी वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

फिल्म के सकारात्मक अंक-

  • इस फिल्म में अच्छा निर्देशन का काम है।
  • फिल्म में स्क्रीनप्ले का काम कमाल का है।
  • फिल्म में निर्माण कार्य बहुत बढ़िया है। शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स-

  • इस फिल्म में संपादन का काम कमजोर है।
  • फिल्म में सिनेमैटोग्राफी का काम बहुत खराब है।
  • फिल्म में अभिनय का काम औसत है।

मिंडो तासेदेलारनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस हफ्ते रिलीज हुई मिंडो तासेदेलारनी को आप सभी पसंद करेंगे। मूवी में का कंटेंट काफी अच्छा है। अगर आप कॉमेडी मूवी देखना पसंद करते है तो आप सभी को यह मूवी जरूर पसंद आएगी। आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु

हमें लगता है कि आप सभी को फिल्म और फिल्म की कहानी पसंद आने वाली है। फिर भी, फिल्म में अभिनय का काम बहुत कमजोर है। फिल्म में प्रोडक्शन का काम काफी अच्छा है। अगर आप पंजाबी मूवी देखना पसंद करते है तो आपको यह मूवी जरूर पसंद आएगी।

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadaa 9th Day कमाई 8th Day #BOC Total Overrseas Report

$
0
0

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadaa 9th Day कमाई 8th Day #BOC Total Overrseas Report :- पंजाब मूवी शादा सिनेमाघरों में आज 21 जून शुक्रवार को रिलीज हो गई है। दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी शादा अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिले है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था और अब इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट ने इस मूवी की तारीफ की है। ऐसे में शादा को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई के आंकड़े में इजाफा देखने को मिलेगा। फिल्म की तरफ से फिल्म के निर्माता काफी खुश है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में सफल होगी। शडा मूवी रिव्यु

शादा एक पंजाबी भाषी मूवी है जिसे जगदीप सिद्धू के द्वारा निर्देशित किया है। इस फिल्म को अतुल भल्ला, अमित भल्ला, और पवन गिल ने बनाया है इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएँगे। अनीता देवगन और जगजीत संधू इस फिल्म में सपोर्टिंग की भूमिका में है। शादा काफी बढ़िया मूवी है जो आपको भी पसंद आएँगी।

 

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म शादा ने अपने रिलीज से पहले ही करीब 2.8 करोड़ रूपये का कलेक्शन लिया है। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म के निर्माता को उम्मीद है की यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। अब देखना होगा की फिल्म शादा दर्शकों को कितने समय तक सिनेमाघरों में लाने में कामयाब हो पाती है।

Shadda Box Office Collection

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक कॉमेडी ड्रामा स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के पर आधारित है जो काफी खुश किस्म का होता है लेकिन वह अपने परिवार वालों के दबाव में एक लड़की को पसंद करने के लिए जाता है लेकिन वह किसी ओर लड़की से प्यार करता है। अब आपके मन में सवाल आया होगा की क्या लड़का घरवालों की पसंद से शादी करेगा या नहीं?

मिंडो तसीलदारनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Mindo Taseeldarn 3rd Day कमाई 2nd Day Earning Report

$
0
0

मिंडो तसीलदारनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Mindo Taseeldarn 3rd Day कमाई 2nd Day Earning Report :- इस हफ्ते पंजाबी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हो रही है। जिनमें से कई फिल्मों की पहले दिन की कमाई काफी बढ़िया होने वाली है तो वही कुछ की फर्स्ट डे कलेक्शन ठीक-ठाक रहने वाली है। ऐसी ही एक फिल्म है मिंडो तसीलदारनी जो शुक्रवार 28 जून को सिनेमाघरों में लगी है। इस मूवी की कमाई आकंड़े जानने के लिए आप सभी बड़े उत्साहित होंगे जो जल्द ही आपके लिए इस पोस्ट में नीचे शेयर किए जाएँगे। पंजाबी मूवी मिंडो तसीलदारनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितन होगा? इस बारे में फिल्म बिज़नेस जानकारी ने काफी कुछ कहा है तो चलिए पढते है उन्हें-  कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी मूवी मिंडो तसीलदारनी को अवतार सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में कविता कौशिक और करमजीत अनमोल मुख्य किरदार में नजर आएँगे। हम पूरे यकीन के साथ कह सकते है की यह मूवी आप सभी को काफी पसंद आएगी। फिल्म का कंटेंट काफी कमजोर बताया जा रहा है लेकिन फिर भी फिल्म के निर्माता को इस फिल्म से काफी उम्मीदे है। आर्टिकल 15’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिंडो तसीलदारनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी मूवी मिंडो तसीलदारनी ने पहले दिन 2 करोड़ रूपये के करीब कमाई करने की खबर है। इस फिल्म के निर्माता इस बात से खुश है की उनकी इस मूवी को लोग सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुँच रहे है। फिल्म क्रिटिक्स ने मूवी की तारीफ की है। ऐसे यह उम्मीद बड़ गई है की फिल्म आने वाले दिनों में शानदार कमाई करेगी। वीकेंड पर फिल्म की कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है। मिंडो तासेदेलारनी मूवी रिव्यु

अगर हम कहानी के बारे में बात करते हैं तो हम मध्यवर्गीय तेजा और मिंडो तसीरदारनी ड्रा पर आधारित कहानी देखेंगे और मध्य वर्ग और उच्च वर्ग के समुदायों के बीच विरोधाभास होगा। तो, फिल्म एक कॉमेडी मोड़ लेती है और भ्रमित करना शुरू करती है। केसरी वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

पंजाबी मिंडो तासेदेलारनी मूवी रिव्यु

मिंडो तसलीमडार्नी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रोजाना अपडेट हम इस पोस्ट के करते रहेंगे। फिल्मों की कमाई से जुड़ी अन्य खबरों के लिए साइट के होम पेज करें। उम्मीद करते है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करें। शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट | Urvashi Rautela Photoshoot |जीत लेगी आपका दिल

$
0
0

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट | Urvashi Rautela Photoshoot जीत लेगी आपका दिल :- उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड वीडियो और फोटो से लोगों के बीच चर्चा का विषय रहती है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला अपनी कई हॉट एंड बोल्ड फोटो शेयर करती रहती है। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर करती ही रहती है। हाल ही में अपलोड हुई उर्वशी की ब्लैक ड्रेस पहने फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में उर्वशी बड़ी सेक्सी एंड हॉट दिख रही है। अपनी हॉट अदाओं से उर्वशी अक्सर लोगों का दिल चुराती रही है। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

उर्वशी ने कुछ समय पहले एक ऐसी फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बैकलेस टॉप पहना हुआ है। इस तस्वीर में उर्वशी अपनी हॉट कमर को भी दिखा रही है। अपनी इस बोल्ड तस्वीर से उर्वशी लोगों का मनोरंजन कर रही है। उर्वशी की यह फोटो इतनी खूबसूरत है की लोग उसे बार-बार देखते नहीं थक रहे है। उनकी इस तस्वीर को हजारों लाइक मिल चुके है। कई लोगों ने कमेंट पर उनकी इस तस्वीर की तारीफ की। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

w/ the vibes 📸📸📸

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

 

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

परमिश वर्मा सिंघम का टीजर यूट्यूब पर भी उर्वशी की कई हॉट एंड सेक्सी वीडियो मौजूद है। जिसमें वह डीप नेक ड्रेस में सेक्सी क्लीवेज दिखा फैंस को खूब अट्रैक्ट कर रही है. इस वीडियो में उनका बेहद हॉट लुक दर्शकों को देखने को मिला। पूनम पांडे हॉट वीडियो

ऐसी ही कई सेक्सी एंड बोल्ड तस्वीर, वीडियो सोशल मीडिया पर उर्वशी शेयर करती रहती है। उर्वशी का फैंस उनकी खूबसूरत तस्वीर को देखने के लिए इंतजार करते रहते है। उर्वशी भी उन्हें निराश नहीं करती और समय-समय पर अपनी हॉट एंड बोल्ड वीडियो, फोटो शेयर करती रहती है। उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या लाखों में है। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

Urvashi Rautela Photoshoot

 

 

View this post on Instagram

 

Kisses 😘 ♥

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

उर्वशी की हॉट एंड बोल्ड तस्वीर और वीडियो को देखने के लिए लोग इंटरनेट पर बह खूब सर्च करते है। हम आपके लिए उर्वशी रौतेला की कुछ बेहत ही हॉट एंड बोल्ड फोटो और वीडियो की कलेक्शन लेकर आए है। जो आपको जरूर पसंद आएगी। उर्वशी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है। इसके आपको फेसबुक, ट्विटर पर देख न्यूज़ लिखना होगा। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

उर्वशी रौतेला वीडियो

 

View this post on Instagram

 

After shower 🚿 🚿 @sherrihill

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

परमिश वर्मा की फिल्म सिंघम का टीजर 3 जुलाई को होगा रिलीज

$
0
0

पंजाबी फिल्म सिंघम का टीजर 3 जुलाई को होगा रिलीज :- पंजाबी गायक परमिश वर्मा की आने वाली फिल्म सिंघम का टीजर जारी होने वाला है। फिल्म के टीजर वीडियो के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। यह जानकारी खुद अजय देवगन ने शेयर की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजय ने इसकी जानकारी शेयर की। इस दौरान उन्होंने परमिश वर्मा की अपकमिंग मूवी सिंघम की एक तस्वीर भी शेयर की। सिंघम का टीजर 3 जुलाई को रिलीज होगा और यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 अगस्त को दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर परमिश वर्मा के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगा। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

बता दें की इस फिल्म वर्मा एक दिलशेर सिंह का नाम के व्यक्ति का किरदार में आएँगे जो एक पुलिस वाला है। इसके अलावा भी इस फिल्म में सोनम बाजवा भी लीड रोल में नजर आएँगी। इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता पंकज बात्रा हैं। बॉलीवुड मूवी सिंघम की पंजाबी रीमेक है यह मूवी। सिंघम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब इसके पंजाबी रीमेक से भी यही उम्मीदे है। 9 अगस्त को होगी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

पंजाबी फिल्म सिंघम का टीजर

अब देखना यह होगा कि अजय देवगन की सिंघम के बाद यह पंजाबी सिंघम दर्शकों को कितना पसंद आएगी. अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम एक तमिल फिल्म सिंघम की रीमेक थी जिसमें सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

अजय देवगन स्टारर मूवी सिंघम को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। सिंघम की सफलता के बाद सिंघम रिटर्न्स आई जो भी दर्शकों को काफी पसंद आई। अगर परमीश वर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सिंगल गाने चल ओए पर में नजर आए हैं. इस गाने का देशी क्रू द्वारा कंपोज किया है और इसके लिरिक्स लद्दी चहल ने लिखे हैं. इसके साथ ही वह सोनम बाजवा के साथ जिंद मेरिए गाने पर भी काम कर रहे हैं। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

3 जुलाई को होगा रिलीज

इससे पहले भी कई फिल्मों के रीमेक बनते रहे है जिन्हे दर्शकों ने काफी पसंद किया। हाल ही में आई साउथ मूवी की रीमेक कबीर सिंह को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक काफी अच्छी कमाई कर ली है।

Parmish Verma New Song

सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट वीडियो | Sargun Mehta Photoshoot |सोशल मीडिया पे मचा तहलका

$
0
0

सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट वीडियो | Sargun Mehta Photoshoot | सोशल मीडिया पे मचा तहलका :- पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता इन दिनों अपनी हॉटनेस की वजह से इंटरनेट पर खूब खोजी जा रही है। एक्ट्रेस सरगुन मेहता अपनी हॉट एंड सेक्सी अदाओं से लोगों के दिलों पर खूब राज कर रही है। सरगुन अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है। लोग सोशल मीडिया पर सरगुन में इस कातिलाना अंदाज को खूब पसंद। सरगुन का एक हॉट एंड बोल्ड वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

वायरल हो रहे सरगुन के इस वीडियो में उन्होंने सफेट रंग का खूबसूरत आउटफिट में दिख रही है। उनके इस खूबसूरत लुक को लोग काफी पसंद कर रहे है। इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। टीवी एक्ट्रेस की मेकअप की बात करें तो सरगुन ने लाइट पिंक मेकअप कैरी किया हुआ हैं. लाइट पिंक मेकअप में सरगुन गजब की हॉट और सेक्सी लग रही हैं. उनका ये सेक्सी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।  मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

 

 

View this post on Instagram

 

Vacay mode on .. #maldives #vacaymode #vacation

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

आजकल सरगुन मेहता अपने पति के साथ मॉरीशस में हॉलिडे मना रही है। उन्होंने इस दौरान उन्होंने अपनी बिकिनी पहनी हुई हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। उनकी इस बिकनी पहनी हुई सेक्सी फोटो को सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लोग काफी पसंद कर रहे है। सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस की सूची में शुमार है। उन्होंने कई पंजाबी हिट मूवी दी है। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

Getting there

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

सरगुन मेहता सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव देखी गई है। वह अपनी हॉट एंड खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। सरगुन का इंस्टा अकाउंट उनकी हॉट एंड बोल्ड वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है। टिक टॉक पर भी सरगुन कई वीडियो डालती रहती है, जिनसे वह लोगों का मनोरंजन करती रहती है। पूनम पांडे हॉट वीडियो

 

View this post on Instagram

 

The weekend face ..

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

Sargun Mehta Photoshoot

सरगुन मेहता कुछ समय पहले आए एक पंजाबी एल्बम सांग में भी नजर आई थी। उनका यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। सरगुन मेहता की फैन फोल्लोविंग अच्छी खासी है। सरगुन के फैंस उनकी खूबसूरत तस्वीर और बोल्ड वीडियो का काफी इंतजार करते है। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

हिंदी भाषी लोगों के बीच अब सरगुन अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। सरगुन को चाहने वालों की सूची में हिंदी भाषी लोग भी शामिल हो रहे है।

सरगुन मेहता फोटोशूट वीडियो

सरगुन मेहता न्यू वीडियो


जबरिया जोड़ी ट्रेलर हुआ रिलीज़, एक्टिंग के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जीता दिल

$
0
0

जबरिया जोड़ी ट्रेलर हुआ रिलीज़, एक्टिंग के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जीता दिल :- सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म जिसके ट्रेलर का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था वह अब रिलीज कर दिया गया है। पकवाड़ा शादी पर बानी इस मूवी का कुछ समय पहले ही एक नया पोस्टर जारी हुआ था। मीडिया न्यूज़ में पहले से ही यह खबर चल रही थी की आज सोमवार 1 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर जारी होगा और दोपहर में एक इवेंट के दौरान जारी कर भी दिया गया। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार बताया जा रहा है। ये ट्रेलर वीडियो दो मिनट 58 सेकेंट मिनट, जिससे इस फिल्म के बारे में काफी कुछ जानकारी मिलेगी। Jabariya Jodi फिल्म न्यू पोस्टर

बता दें की यह फिल्म बिहार के पकवाड़ा विवाह पर आधारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी ठग के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और चंदन रॉय सान्याल भी नजर आएँगे। इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना परिणीति के दोस्त की भूमिका में है जबकि संजय मिश्रा परिणीति के पिता के किरदार में नजर आएँगे।

जबरिया जोड़ी ट्रेलर हुआ रिलीज़

जबरिया जोड़ी का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है, वहीं एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। प्रशांत सिंह इस फिल्म से बतौर निर्देशक हाथ आजमा रहे है। इससे पहले प्रशांत ने आनंद एल राय की कई फिल्मों में असिटेंट डायरेक्टर का काम किया है। जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को रिलीज होगी।

जबरिया जोड़ी का टाइटल पहले शॉटगन शादी होने वाला था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने जबरिया जोड़ी के लिए भोजपुरी भाषा भी सीखी है। इस फिल्म को पहले श्रद्धा कपूर करने वाली थी लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म के लये परिणीति चोपड़ा को लिया गया।

एक्टिंग के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जीता दिल

यह फलम पहले सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन की सुपर 30 के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर 2 अगस्त कर दिया गया।

Jabariya Jodi फिल्म न्यू पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज

$
0
0

Jabariya Jodi फिल्म न्यू पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज :- सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी ‘जबरिया जोड़ी’ का एक नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा। खबर है की कुछ समय में ही जबरिया जोड़ी का ट्रेलर भी जारी होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो का दर्शकों को काफी इंतजार है। जबरिया जोड़ी ट्रेलर

फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद लोग इंटरनेट पर काफी इंतजार कर रहे है। फिल्म के ट्रेलर में हो रही देरी से दर्शक काफी नाराज है, उन्होंने अपनी प्रक्रिया भी सोशल मीडिया पर जाहिर की। वैसे जबरिया जोड़ी की पूरी टीम ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंच चुकी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने इवेंट में डांस करते हुए एंट्री किया है. जल्द ही लोगो का इंतजार भी खत्म हो जाएगा, जैसे ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा।

Jabariya Jodi फर्स्ट लुक पोस्टर

 

सिद्धार्थ और परिणीति एक साथ दूसरी बार नजर आएँगे। दोनों को एक साथ देखकर दर्शक काफी खुश है, इससे पहले यह दोनों साल 2014 में आई हंसी तो फंसी में नजर आए थे। पांच साल बाद एक बार फिर से दर्शक इस जोड़ी को देखने के लिए बड़े बेताब है।

 

View this post on Instagram

 

Its timeeeeee 🌈 #JabariyaJodi

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

बता दें की यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसका हाल ही में एक नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म के नए पोस्टर के सामने आने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को देखने के लिए उत्साह काफी बढ़ गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को रिलीज होगी।

 

ईशा गुप्ता हॉट फोटोशूट | Esha Gupta Photoshoot |फैंस हुए मदहोश

$
0
0

ईशा गुप्ता हॉट फोटोशूट | Esha Gupta Photoshoot | फैंस हुए मदहोश ;- बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की वजह से खूब सुर्खियों में है। उनका सुर्खियों में होने का एक और कारण है उनकी सेक्सी और हॉट अदाओं का होना। इस फिल्म में ईशा काफी बोल्ड लुक में दिख रही है। इससे पहले ईशा बादशाहो में भी नजर आ चुकी है। ईशा अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीर और वीडियो की वजह से इंटरनेट पर खूब छाई रहती है। ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर की,जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इस फोटो में ईशा गुप्ता टीप नेक वाले टॉप के साथ बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

मौनी रॉय हॉट फोटोशूट इस फोटो में ईशा गुप्ता की गोद में एक कुत्ता भी दिख रहा है। इस फोटो में ईशा के बोल्ड अतवार को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस फोटो को इंस्टा पर हजारो लाइक मिल चुके है। लोग फोटो पर कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। ईशा के कई हॉट एंड बोल्ड वीडियो भी वायरल होते रहे है, जो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

ईशा गुप्ता हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

Lola 📸 @soumya.iyer

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

 

 

View this post on Instagram

 

Makeup @savleenmanchanda Hair @shefali_hairstylist.81

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

 

View this post on Instagram

 

#tb @vogueindia

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट बता दें की ईशा गुप्ता की आने वाली फिल्म का नाम ‘वनडे’ है। इस फिल्म में ईशा के अलावा अनुपम खेर भी लीड रोल में है। इसके साथ ही फिल्म में कुमुद मिश्रा के अलावा जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में ईशा एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही है। फिल्म कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है जो सिनेमाघरों में 5 जुलाई को दस्तक देगी। इस फिल्म से जुड़े पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके है। पूनम पांडे हॉट वीडियो

Esha Gupta Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

@manasisawant @savleenmanchanda @kyana.emmot @anishagandhi3 @rochelledsa @poulami_deylove

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

 

 

View this post on Instagram

 

Mood

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो भी रिलीज किया जा चूका है। जिसे दर्शकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में एक सीरियल किलर होता है जो एक के बाद एक हत्या की वारदात क अंजाम देता है, जिसे पकड़ने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल अफसर के तौर पर काम करेंगी। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

ईशा गुप्ता फोटोशूट वीडियो

कियारा आडवाणी बॉयफ्रेंड, Bio, Wiki, परिवार, Age

$
0
0

कियारा आडवाणी बॉयफ्रेंड, Bio, Wiki, परिवार, Age :- कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई किआरा अडवाणी स्टारर मूवी ‘कबीर सिंह’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद से ही किआरा आडवाणी खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में किआरा अडवाणी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो बिल्कुल सीधी साधी है जिसे कॉलेज में पड़ने वाले शाहिद कपूर यानि की कबीर सिंह से प्यार हो जाता है। ईशा गुप्ता हॉट फोटोशूट

अपनी इस फिल्म के लिए शाहिद और किआरा दोनों ने ही जमकर प्रमोशन किया। ऐसी दौरान एक इंटरव्यू में किआरा अडवाणी से पूछा गया की आपको कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए? इसके जवाब में किआरा ने कहा कोई ऐसा होना चाहिए जो काफी एक्सप्रेसिव हो, जो मुझे प्यार करे तो दर्शाए, ईमानदार हो, लॉयल हो, पर्सनैलिटी अच्छी हो, जो अपने आप को लेकर कॉन्फिडेंट हो, फैमिली को प्यार करता हो।  सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

कियारा आडवाणी बॉयफ्रेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

इस बीच शाहिद ने कहा की इतनी खूबी तो शायद ही किसी एक इंसान में मिले। इस बात पर किआरा ने कहा की ऐसे कई लोग मौजूद है। शाहिद ने कहा की तुम अपने होने वाले बॉयफ्रेंड से बड़ी उम्मीद कर रही हो। किआरा ने इसके जवाब में कहा की यह बेसिक चीज है जो किसी इंसान में होनी चाहिए। शाहिद ने कहा कि तुम्हें इसका जवाब देना चाहिए था कि कोई ऐसा शख्स जो मुझे कबीर सिंह की तरह प्यार करे. इस पर कियारा ने कहा कि ये तो सबसे ही मुश्किल है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कियारा आडवाणी बॉयफ्रेंड रिलेशनशिप

 

View this post on Instagram

 

#MereSohneya ❤

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

 

पूनम पांडे हॉट वीडियो फिल्म कबीर सिंह ने पहले दिन बंपर कमाई कर कर कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए है। यह फिल्म शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की अब तक की पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी मूवी है। यही नहीं फिल्म साल 2019 में टॉप 5 ओपनर्स की सूची में भी शुमार हो गई है। इस ने अब तक 150 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म को मिली शानदार कामयाबी के लिए शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी ने दर्शकों का शुक्रिया किया। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के अलावा आदिल हुसैन, सोहम मजूमदार और सुरेश ओबेरॉय हैं। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

सारा अली खान हॉट फोटोशूट वीडियो | Sara Ali Khan Photoshoot Video |फैंस हुए दीवाने

$
0
0

सारा अली खान हॉट फोटोशूट वीडियो | Sara Ali Khan Photoshoot Video | फैंस हुए दीवाने :- एक्ट्रेस सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में इस समय सबसे चर्चित फलम अभिनेत्रियों में शुमार है। वह अब दो फिल्मों में नजर आई है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब वह ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएँगी। सारा का एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है। सरगुन मेहता फोटोशूट

इस वीडियो में सारा गुलाब जामुन खाती हुई दिख रही है। यही नहीं वह इन्हे अपने फैंस के साथ शेयर करने की बात भी कह रही है। सारा इस वीडियो में काफी खूबसूरत दिख रही है। उनकी इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है जो लाइक और कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

सारा अली खान हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

@saraalikhan95 enjoying some plums on a pleasent Sunday.

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

 

 

View this post on Instagram

 

Don’t be eye candy, be soul food 🧿🍭🔮

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इस वीडियो को देखने वाले लोग सारा से उनकी डाइट और खान-पान को लेकर सवाल पूछ रहे है। सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे सारा अली खान अपनी कई खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर शेयर करती ही रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सारा की सोशल मीडिया साइट पर फैंस फोल्लोविंग काफी जबरदस्त है। उनकी हॉट एंड बोल्ड वीडियो और फोटो को उनके फैंस खूब पसंद करते है। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

I know I am but summer to your heart, and not the full four seasons of the year🌻💐🌷🌺🌸🌞 @bazaarindia

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

सारा और कार्तिक की कई साथ घूमते समय की कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। फिल्म की शूटिंग से समय निकालकर दोनों कई बार घूमते हुए नजर आए है। इस वीडियो में सारा और कार्तिक चाय का आनंद ले रहे है, इस दौरान उन्होंने हिमाचल की ट्रेडिशनल टोपी भी पहनी हुई है। फिल्म के सेट से भी कई फोटो सामने आ चुकी है। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

There’s fire in her 🔥💥☄ If loved and cherished she’ll warm your entire home; if abused she’ll burn your house down‼🕯🧿🧚🏻‍♀️🧨🆘 😈 #tbt @filmfare

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

Sara Ali Khan Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

The woman that doesn’t require validation from anyone is the most feared individual on the planet 🌍 🧿🐚🌊🧜🏼‍♀️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

🕷🕸☠

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इलियाना डिक्रूज फोटोशूट बात कर कार्तिक आर्यन की तो वह इससे पहले फिल्म ‘लुका छुपी’ में नजर आ चुके है। कार्तिक के साथ इस फिम के कृति सेनन भी थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वही सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद वह सिंबा में नजर आई। उनकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया। केदारनाथ मूवी में सारा अली खान ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। पूनम पांडे हॉट वीडियो

सारा अली खान फोटोशूट वीडियो

सारा अली खान New फोटोशूट वीडियो

एमटीवी रोडीज रियल हीरोज कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: Roadies Real Heroes Contestants List #RRH

$
0
0

एमटीवी रोडीज रियल हीरोज कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: Roadies Real Heroes Contestants List #RRH :- अगर आप इंटरनेट पर एमटीवी रोडीज रियल हीरोज की कंटेस्टेंट लिस्ट की तलाश कर रहे है तो आप एक दम सभी पोस्ट पर आए है। यहाँ इस पोस्ट में आपको एमटीवी रोडीज के कंटेस्टेंट के नाम की जानकारी दी जा रही है। एमटीवी चैनल पर आने वाले एमटीवी रोडीज के काफी दीवाने है। इस रियलिटी शो के हर सीजन के कंटेस्टेंट आदि के बारे में दर्शक जानने के लिए बड़े बेताब रहते है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की एमटीवी रोडीज शो में कौन से चेहरे आएँगे। बिग्ग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

एमटीवी रोडीज के ऑडिशन खत्म हो चुके है। अगर आप एमटीवी रोडीज के ऑडिशन देखना भूल गए है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप इसके ऑडिशन को वूट या एमटीवी चैनल के ऐप पर देख सकते है। अगर आप एमटीवी रोडीज सीजन 16 के हर एक एपिसोड को देखना चाहते है तो एमटीवी चैनल पर रोज श्याम 7 बजे इन्हे देख सकते है। हमे उम्मीद है की अपने इसके प्रोमो वीडियो और ट्रेलर को जरूर देखा होगा। एमटीवी रोडीज ने कई लोगों की जिंदगी बना दी है। जिनमें से आयुष्मान खुराना। रणविजय, बानी, प्रिंस जैसे बड़े नाम भी है। आज इन सेलेब्रटी के बड़ी संख्या में फैंस है जिन्हे एक समय पर कोई जानता तक नहीं था। लेकिन एमटीवी रोडीज में आने के बाद इनकी और इन जैसी कई लोगों की जिंदगी ही बदल गई। बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

एमटीवी रोडीज के पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए चुने गए कंटेस्टेंट के नाम यहाँ दिए जा रहे है। जिन्हे आप चेक कर सकते है।

रोडीज रियल हीरोज कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट

Yukti Arora, Delhi

Laksya Bhardwaj, Delhi

Milind Chandwani, Delhi

Nikita Yadav, Assam – 19 Years (Gang Neha)

Tara Prasad, Gurugaon – Dancer, Choreographer

Sahiba Kaur, Gurugaon – Fashion Designer

Gaurav Thukral – Dancer

Ankita Pathak – Uttarakhand (Police Constable)

Rachel, Haryana (Gang Nikhil Chinapa)

Krishna Kaul, Delhi

Priya Singh / Pia – Solan, Himachal Pradesh

Bidhan Shrestha – Bangalore (Real Life Hero)

Priyanka Sharma-

Swati – Mumbai

Chetna Joshi, Indore – 25 Yeras

Pooja Sharma, Bengaluru

Niharika – Raipur – 21 Years

Amit Sharma – Indore

Simran Kaur Purewal – Mumbai

Dr. Pratibha Singh, Bhopal

Bhargsetu Sharma, Vadodara – 21 Years Old ( Real Life Hero)

Aarushi Dutta – 21 Years, Delhi (Splitsvilla 11 Fame)

Dia – Indore

Ashish Bhatia, Dehradun

Sohil Singh Jhuti, Mumbai

Rupesh, Katni, MP

Xerxes Irani, Cuttack

Simba Nagpal (Splitsvilla 11 fame)

Sarang Rai, Mumbai

Preeti, Solan (Fitness Insturcter, Worked at Production house as Creative) – Real sister of Priya Singh

Gurneet Singh, Ludhiana

एमटीवी रियल हीरोज गैंग लीडर/मेंटर

नेहा धूपिया
निखिल चिनपा
प्रिंस नरूला
रफ्तार
रणविजय सिंह
संदीप सिंह

एमटीवी चैनल के शो रोडीज को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा जाता है। हर सीजन के शुरू होने से पहले ही लोग उसको लेकर बड़े उत्साहित हो जाते है। हर बार की तरह एमटीवी के इस सीजन को लेकर भी लोग बड़े एक्ससिटेड है। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ।

एमटीवी रोडीज पिछले विजेता

Season Winner
1 Rannvijay Singha
2 Ayushmann Khurana
3 Parul Shahi
4 Anthony Yeh
5 Ashutosh Kaushik
6 Nauman Sait
7 Anwar Syed

Kasautii Zindagii Kay 2nd July 2019 Written Updates! मोहिनी ने जताया प्रेरणा पर भरोसा

$
0
0

Kasautii Zindagii Kay 2nd July 2019 Written Updates! मोहिनी ने जताया प्रेरणा पर भरोसा :- स्टार प्लस चैनल पर आने वाले शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में बीते हफ्ते बड़ा ड्रामा देखने को मिला था। पुलिस ने अनुराग को हत्या करने के शक में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अनुराग की गिरफ़्तारी की खबर मिलने के बाद पूरा बासु परिवार पुलिस स्टेशन पहुँच जाता है और अनुराग को छुड़ा लेता है। पुलिस ने अनुराग को गिरफ्तार कर उसके हाथों की उंगलियों के निशान ले लिए। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2nd July 2019 Written Updates

अगले एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया की प्रेरणा मोहिनी के साथ उसके कमरे में उसे समझाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान प्रेरणा मोहिनी से कहती है की उसने सबसे ज्यादा प्यार अनुराग से ही किया है। प्रेरणा यह भी कहती है की किसी की मुसीबत को अनुराग से टकराने से पहले मुझसे सामना करना होगा।

Kasautii Zindagii Kay Written Updates

फिर उसके बाद अनुराग की मदद करने प्रेरणा मिस्टर बजाज से संपर्क करती है। मिस्टर बजाज प्रेरणा को कहता है की उसे अनुराग की मदद करने छोड़ना होगा। क्या प्रेरणा अनुराग को बचाने के लिए मिस्टर बजाज की हर बात मानेगी? क्या प्रेरणा अनुराग को छोड़ देगी? इस बारे में जानने के लिए बने रहे देखन्यूज़ के साथ।

अनुराग को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रेरणा हर परेशानी का सामना करने के लिए तैयार है। अब इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है की क्या प्रेरणा अनुराग बचाने के लिए उसे छोड़कर मिस्टर बजाज से शादी कर लेगी? कसौटी जिंदगी की 2 के अगले एपिसोड में ही इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा।

मोहिनी ने जताया प्रेरणा पर भरोसा

यह एकता कपूर का शो है। इसका पहला पार्ट काफी हिट गया था और अब दूसरा पार्ट भी दर्शको को काफी पसंद आ रहा है। काफी समय बाद इस रियलिटी शो का दूसरा पार्ट टीवी पर आया है। इस शो ने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ है। अगर आपने अब तक इस शो को नहीं देखा है को इसके नेक्स्ट एपिसोड को जरूर देखे। उम्मीद करते है की यह आपको पसंद आएगा।


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2nd July 2019 Written Updates! नाइरा निचे गिरी

$
0
0

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2nd July 2019 Written Updates! नाइरा निचे गिरी :-स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और लिसा रॉयल एक्सिबिशन हॉल में अपना स्टॉल लगा रही होती है, जहां वेदिका भी मौजूद होती है। नायरा लीजा से कायरव को स्कूल भेजने के लिए बात करती है। एक्सिबिशन हॉल की साज-सजावट देखकर नायरा कार्तिक के के साथ बिताए गए पल को सोचने लगती है। लेकिन उसके फिर काम याद आ जाता है और फिर वह काम करने लगती है। कसौटी जिंदगी की 2 Written Updates

इसके बाद कार्तिक एक्सिबिशन हॉल में आता है और वेदिका की स्टॉल लगाने में मदद करने लगता है। फिर बाद में कार्तिक काय्रव की माँ से मिलने का निर्णय लेता है जो नाराज काल रही होती है। फिर सुहासिनी भी एक्सिबिशन भी आ जाती है। उसके पीछे एक व्यक्ति भी एक्सिबिशन हॉल में आ जाता है जिसका इरादा ठीक नहीं होता।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

एक्सिबिशन हॉल में होने वाल कार्यक्रम नायरा और कार्तिक को उनके पुराने समय की याद दिला देता है। ऐसी दौरान वेदिका आ जाती है और कार्तिक को एक डोनट देती है जो उसने पास के स्टॉल से ख़रीदा होता है। वेदिका कार्तिक को बताती है की उसने यह टीना केक्स से लिया है। जब वह इस कपकेक को खाता है तो उसे नायरा के द्वारा बनाए गए कपकेक की याद आ जाती है। फिर वह नायरा के स्टॉल पर जाता है, जहाँ वह लीजा को देखता है।

इस दौरान कार्तिक गलती से टैरो कार्ड राइडर से टकरा जाता है, जो उसे बताता है की जिस चीज की वह तलाश कर रहा है वह उसके जीवन में आ चुकी है। यह सुनकर कार्तिक ख्यालों में पहुँच जाता है और कहता है की वह नायरा को कभी नहीं भूल सकता। यह बात सुहासिनी सुन लेती है। वह उसे वर्तमान में जीने की बात कहती है। कार्तिक सुहासिनी से कहता है कि वह नायरा को नहीं भूल सकता है। वह सुहासिनी को यह भी बताता है कि वह वेदिका को नायरा की जगह नहीं दे पाएगा।

वेदिका यह बातें सुनकर नाराज हो जाती है। इसके बाद कार्तिक वेदिका के पीछे जाता है। जबकि सुहासिनी कायरव से टकरा जाती है, जो अपने स्कूल से एक्सिबिशन में पहुंचा था। सुहासिनी को तब झटका लगता है, जब कायरव कहता है कि वह उसको किडनैप करने का प्लान बना रही थी। कायरव सुहासिनी को बच्चा-चोर कहता है। सुहासिनी कायरव की बात सुनकर शर्मिंदा हो जाती है, क्योंकि आसपास बहुत से लोग जमा हो जाते हैं।

नाइरा निचे गिरी

वह सभी को यह समझाने की कोशिश करती है कि बच्चा झूठ बोल रहा था और वह कोई किडनैपर नहीं है। कैरव लोगों से सुहासिनी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को फोन करने के लिए कहता है। इस बीच, वेदिका कार्तिक से कहती है कि वह उसे पसंद करती है। कार्तिक और वेदिका पास से गुजर रहे होते हैं, तभी सुहासिनी उन्हें अपने बचाव के लिए बुलाती है। दोनों इस मजाक पर हंसते हैं और कार्तिक सुहासिनी को गले लगा लेता है।

मिया खलीफा न्यू वीडियो | Mia Khalifa Photoshoot Video |सोशल वीडियो पे हुए वायरल

$
0
0

मिया खलीफा न्यू वीडियो | Mia Khalifa Photoshoot Video | सोशल वीडियो पे हुए वायरल :- एक्ट्रेस मिया खलीफा अक्सर अपने बोल्ड और हॉट लुक की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती है। हर बार की तरह एक बार फिर से मिया खलीफा अपने सस्य हुसन से लोगों का दिल चुरा रही है। मिया खलीफा को चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद है। मिया खलीफा का लेटेस्ट हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिया खलीफा ने वाइट रंग की लॉन्जरी पहनी हुई है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। उर्वशी रौतेला हॉट फोटोशूट

वाइट कलर की लॉन्जरी के साथ मिया खलीफा ने लाल रंग की लिपस्टिक कैरी की हुई हैं। मिया का ये हॉट लुक उनके फैंस को बड़ा भा रहा है। उन्होंने यह फोटोशूट अपने घर की बालकनी में करवाया है। उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। इससे पहले भी मिया खलीफा की कई हॉट एंड सेक्सी वीडियो, फोटो सामने आ चुकी है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। मौनी रॉय हॉट फोटोशूट

मिया खलीफा न्यू वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Marrying my best friend 😭♥ I miss you and Copenhagen days, bubba @robertsandberg

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

 

 

 

View this post on Instagram

 

How I feel about 14 MILLION of you sneaking up on me. It’s terrifying, incredible, and surreal. I very often forget that my platform reaches so many people, which is why I think I share my life so unfiltered and without second thought. From looking disheveled and not having showered in 2 (okay, maybe 3 or 4) days, greasy hair and acne, to literally BLEEDING from my nipples through a bra, I don’t think about how many people are going to see it and how it might be embarrassing, i just think about how that’s life, and life is more often than not messy and ugly, but still beautiful in its own way. I promise I’ll never change that about my presence on social media. Thank you for being so loyal to me, and for everyone here just to hate: HIIIIIII, BITCH! YOU’LL NEVER GET ME DOWN, I FUCKING LOVE MY LIFE 🥰 (video by @robertsandberg 🙄😂)

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

पूनम पांडे हॉट वीडियो बता दें की मिया खलीफा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी गई है। मिया का इंस्टा अकाउंट उनकी बोल्ड एंड हॉट फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है। इंस्टा पर फॉलो करने वाले की संख्या लाखों करोड़ो में है जो उनकी वीडियो और तस्वीर को काफी पसंद करते है। उनके इंस्टा अकाउंट पर उनकी कई खूबसूरत बिकिनी और सेक्सी क्लीवेज फोटो मौजूद है जो किसी का भी दिल चुरा सकती है। पूजा हेगड़े हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

I get my bubbs back in my life tomorrow 🤗🥰 @robertsandberg

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। मिया खलीफा पोर्न इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर स्टार है। कई पोर्न फिल्मों में मिया नजर आ चुकी है। हालाँकि मिया खलीफा ने अब पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है और अब वह खेल जगत में हाथ आजमा रही है। इलियाना डिक्रूज फोटोशूट

Mia Khalifa Photoshoot

 

View this post on Instagram

 

February 21st, 2018, I was scrolling through Instagram and saw the most heartwarming video posted by @michelinguide of the first ever Swedish restaurant to earn 3 stars celebrating their achievement. . That video led me to @restaurantfrantzen’s page, where past the mesmerizing food and sexy open kitchen, was a goodbye photo of a sweet looking (seemingly tattoo-less) chef who was being wished well on his journey from Frantzén in Stockholm, to his new job in Copenhagen. . . I must’ve stared at this photo for 5 minutes before I realized he was tagged and I could stalk him!! So I went to his page, and dove through about 57 weeks worth of the most inspired and delicious looking food I’ve ever seen, as well as uncovering his extensive tattoo collection, and other sweet insights into who he is and what he likes to do (drink a fuck ton of milk). I followed him. . . A couple hours later, I got a DM notification and immediately got nervous. HE MADE ME NERVOUS!! A couple days later, we were tired of the constant texting and snapchatting, so we decided to FaceTime. A couple months later, we were FaceTiming every night for minimum 1-2 hours after he got off work at 1AM Copenhagen time. A couple more months later, I was on a flight to Copenhagen not knowing what would happen. A couple more months and countless meals later, and I forgot what life was like before him. . . His smile brightens a whole room, his voice makes my worst days (caps lost a few playoffs games while we were in Copenhagen) seem surmountable, and knowing he will be by my side for the rest of my life gives me strength I didn’t know I had. He makes me a better person, he makes me happier, he makes me believe i can accomplish anything, and he makes me Swedish pancakes at 1AM. One year later, and we haven’t even gotten started!!!! My best friend, my whole world, my future husband!! I love you so much, @robertsandberg!! . . Let this be a lesson to you all. Shoot your shot, you could end up in another country drinking wine, eating cheese and grapes, naked on the rooftop of an Airbnb with the love of your life, they just don’t know it yet 😂 #ShootYourShotAdvocasyProgram #SoAreYouIntoFood?

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

 

मिया खलीफा लोगों के बीच एक पोर्न स्टार के रूप में काफी ज्यादा मशहूर है। लेकिन वह अब पोर्न इंडस्ट्री को बाय बाय कह चुकी है और खेल जगत से जुड़ चुकी है। मिया काफी खूबसूरत है। खूबसूरती और हॉट लुक की वजह से ही वह अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। सरगुन मेहता हॉट फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

नच बलिये 9 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: Nach Baliye 9 जानें कौन-कौन होगा इसमें शामिल

$
0
0

नच बलिये 9 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: Nach Baliye 9 जानें कौन-कौन होगा इसमें शामिल :- टीवी का सबसे चर्चित शो नच बलिए का जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है। खबर है की इस बार नच बलिए जुलाई के दूसरे हफ्ते में टीवी पर टेलीकास्ट हो सकता है। यह बात तो आप जानते ही है की नच बलिए के सीजन 9 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान की भूमिका भी होगी। इस शो को सलमान प्रोड्यूस कर रहे है। इस शो में जोड़ियां एक अलग ही अंदाज में नजर आएँगी। आप नच बलिए सीजन 9 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे? इसकी पूरी लिस्ट कंटेस्टेंट के नाम के इस पोस्ट में दी गई है। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

 

नच बलिए में कपल अपनी एक्स के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आएँगे। जो इस शो में एक मसाले का काम करेगी। इस बार शो में रियाल कपल की जगह एक्स के साथ नाचते हुए देखने के लिए हर कोई बड़ा उत्साहित है। इस शो में नजर आने वाली 11 जोड़ियों की लिस्ट लेकर आए है। ये जोड़िया अपने डांस से दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएँगी। बिग्ग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

नच बलिये 9 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

1. उर्वशी ढोलकिया -अनुज सचदेवा

नच बलिए सीजन 9 के पहले प्रोमो वीडियो में उर्वशी ढोलकिया एक अनजान व्यक्ति के साथ डांस करती हुई नजर आई। जिसके बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है। बता दें की इस सीजन में हर कोई अपनी या अपने एक्स के साथ नजर आएगा या आएगी। उर्वशी का एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा है जो इस शो में उनके साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते है।  बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

2. विशाल सिंह- मधुरिमा तुली

इस शो में विशाल सिंह मधुरिमा तुली के साथ नजर आएँगे। उनकी मुलाकात मधुरिमा तुली से चंद्रकांता के सेट पर हुई थी। दोनों एक दूसरे के करीब तो आए लेकिन ज्यादा समय तक उनका रिश्ता नहीं टिक सका। डांस इंडिया डांस 7 कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट

3. श्रद्धा आर्य-आलम मक्कर

कुंडली भाग्य की प्रीता यानी आपकी फेवरेट श्रद्धा आर्या नच बलिये में अपने एक्स बॉयफ्रेंड आलम मक्कर डांस करती हुई दिखेंगी।

4. कीथ-रोशैल

इन दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बिग बॉस के घर में दोनों ने दर्शको का काफी मनोरंजन किया और अब नच बलिए के सीजन 9 में हिस्सा लेकर एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

5. अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी

अनीता हसनंदानी को ऑलराउंडर कहना कतई गलत नहीं होगा। वह टीवी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। अनीता और उनके पति को लोग काफी पसंद करते है। अब यह जोड़ी नच के मंच पर आ रही है।

नच बलिये 9 होस्ट Judges

6. शांतनु-नित्यामि

शांतनु माहेश्वरी इस साल नच बलिये में दिल दोस्ती डांस की को-स्टार और अब गर्लफ्रेंड नित्यामि के साथ नच का जलवा दिखाएंगे। खबर तो यह भी है की शांतनु को बिग बॉस के घर का ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होंने अपने डांस की दीवानगी को देखते हुए नच के मंच पर आने का फैसला किया।

7.फैज़ल-मुस्कान

चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में लीड रोल कर चुके फैज़ल खान अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान के साथ नच के मंच पर ठुमके लगाते हुए नजर आएँगे। बता दें की फ़ैज़ल ‘झलक दिखला जा’ शो के विजेता भी रह चुके है। इससे साफ जाहिर होता है की वह डांस में माहिर है और नच के मंच पर अपने हुनर का जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। वह पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शो पर नजर आएँगे।

..सौरभ-रिद्धिमा 

महाभारत में कृष्ण और चन्द्रगुप्त मौर्य में धनानंद का किरदार निभाने वाले सौरभ राज सिंह इस साल नाच बलिये में अपनी रियल लाइफ बलिये के साथ नज़र आने वाले हैं।

9..बिंदु-डीना

अगली जोड़ी है बिंदु दारा सिंह और उनकी पत्नी डीना की। बिंदु ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में दोनों के बीच की केमेस्ट्री फैंस को नच के मंच पर देखने को मिलेगी।

10. गीता फोगाट-पवन कुमार

कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मैडल लाने वाली गीता फोगाट और उनके पति पवन सिंह नज़र आएंगे।

Kulfi Kumar Bajewala 3rd July 2019 Written Updates! सिकंदर पाखी से मिलना चाहता है

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 3rd July 2019 Written Updates! सिकंदर पाखी से मिलना चाहता है :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के कल प्रसारित हुए एपिसोड में देखने को मिला की रात के समय अमायरा गुस्से में होती है। तभी कुल्फी वहां आ जाती और अमायरा से बोलती है की वह उससे काफी प्यार करती है। इस बात को सुनने के बाद अमायरा बोलती है की मैं तुमसे कभी भी ठीक से बात नहीं करती हूँ फिर भी तुम मुझसे इतना प्यार क्यों करती हो। इसके जवाब में कुल्फी कहती है की आप मेरी बहन हो। अमायरा कुल्फी से कहती है की बड़े लोग हमें पागल बनाते है। Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Today Written Updates!

सिकंदर पाखी और नंदनी से मिलने के लिए जाता है। नंदनी के पति और पाखी का असली पिता दरवाजा खोलते है। सिकंदर पाखी से मिलना चाहता है लेकिन नंदनी सिकंदर से झूठ बोलती है की पाखी घर पर नहीं है। सिकंदर ो गिफ्ट लाया होता है वह यह कहकर दे देता है की यह पाखी के लिए है। पाखी के असली पिता से नंदनी और पाखी बहुत डर रहे होते हैं।

Kulfi Kumar Bajewala 3rd July 2019 Written Updates

अमायरा कुल्फी के कमरे में जाती है और कुल्फी और सिकंदर की फोटो को नुकसान पहुंचा देती है। कुल्फी कमरे में जाती और तभी अमायरा कमरे से बाहर आ जाती है। कुल्फी की दादी उसको नई ड्रेस देती है। कुल्फी को नई ड्रेस मिलने से अमायरा गुस्सा हो जाती है। फिर कुल्फी के बर्थडे पार्टी शुरू हो जाती है। इस पार्टी में कुल्फी के कई सारे दोस्त आते है। जिन्हे देखकर कुल्फी काफी खुश हो जाती है। कुल्फी का दोस्तों के साथ घुलना मिलना अमायरा को अच्छा नहीं लगता। कुल्फ़ और बाकि परिवार जन्मदिन की पार्टी को अच्छे से सेलेब्रेट। वही दूसरी ओर अमायरा एक कोने में खड़ी होकर रो रही होती है।

सिकंदर कुल्फी को इमोशनल होकर कुल्फी को 8 तोहफे देता है। इन गिफ्ट को कुल्फी एक-एक करके खोलती है। इस चीज को देखकर अमायरा काफी गुस्सा हो जाती है। इसी बीच अमायरा आती है और बोलती है की सभी जानते है की कुल्फी सिकंदर गिल की बेटी है और फिर वह गुस्से में चली जाती है। यह देखकर सिकंदर अमायरा को गाना गाकर मनाने का प्रयास करता है। लेकिन अमायरा के दिल दिमाग में अलग ही चीजे चल रही होती है। इसी बीच अमायरा कुल्फी के मुंह पर केक फेंक देती है। तभी सिकंदर से अमायरा फर्श पर गिर जाती हैं. वहीं आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलेगा की अमायरा सिकंदर से बोलेंगी कि वह तेवर की बेटी हैं।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 3rd July 2019 Written Updates! मिष्टी अबीर के कमरे में आती है

$
0
0

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 3rd July 2019 Written Updates! मिष्टी अबीर के कमरे में आती है :- स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘ये रिश्ते है प्यार के’ 2 जुलाई को आए एपिसोड में देखा गया की कुहु मिष्टी से गुस्से बोलती है की तुझे तेरा प्यार कभी नहीं मिलेगा, वह यह भी बोलती है की तुझे तब पता चलेगा जब तेरे साथ ऐसा होगा। जब तेरे साथ यह चीज होगी, उस समय मैं तेरे साथ नहीं होंगी। जबकि कुणाल अपने रूम में रो रहा होता है, तभी उसकी मासी आ जाती है। कुणाल गुस्से में बोलता है की आप कमरे से बाहर जा रही हो या मैं खुद कमरे से बाहर चले जाऊँ। पारुल को कुणाल का यह बिहेवियर पसंद नहीं आता।Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

कुणाल अपनी माँ को बताता है की उसका भाई यानि की अबीर मिष्टी को पसंद करता है। कुणाल मिष्टी पर अबीर को खुद से दूर करने का आरोप लगाता है। इस बीच मीनाक्षी कहती है तुम्हें कोई गलतफहमी हो रही है। दूसरी ओर अबीर मिष्टी के खयालो में मस्त रहता है। मिष्टी का भी यही हाल होता है।

कुणाल अपनी माँ है की अबीर मिष्टी से प्यार करता है, इस बात को सुनने के बाद मीनाक्षी बोलती है ये दुबारा मत बोलना। मीनाक्षी कुणाल को कहती है की ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन इसी दौरान मीनाक्षी कई चीजों के बारे में सोचती है और फिर मीनाक्षी को कुणाल की बात सही लगने लगती है। कुणाल को लगता है की अबीर और मिष्टी उसकी वजह से करीब आए है। ना वह मिष्टी से रिश्ता तोड़ता मिष्टी भाई के साथ प्यार में पड़ती। वही मीनाक्षी कहती है की मिष्टी को इसकी सजा तो जरूर मिलेगी। ऐसी दौरान कुहु का कॉल है जाता है, कुणाल कुहु का फोन ना काटे इसके लिए कुणाल की माँ उसे समझाती है। कुणाल माँ के समझाने के बाद कुहु से मिलने के लिए तैयार हो जाता है।

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 3rd July 2019 Written Updates

मिनाक्षी और कुणाल मिलकर प्लान बनाते हैं. दोनों मिलकर कुहु को मिष्टी के खिलाफ प्लान बनाते हैं. वहीं कुहु मिष्टी को बताती है कि कल कुणाल उससे मिलने आ रहा है. कुहु मिष्टी को कहती है कि तेरी वजह से मेरी लव लाइफ खराब हो रही है क्योंकि तुने कुणाल को ना कहा था. अबीर मिष्टी को मैसेज करता है मिष्टी बोलती मुझे बात करनी है. मिष्टी अबीर को बताती है कि कुणाल और कुहु के बारे में सब पता चल गया है. वहीं दोनों के बीच लड़ाई हो जाती हैं. मिष्टी गुस्से में फोन काट देती है.

कुहु और कुणाल की मुलाकात होती है और फिर कुहु उसे अपनी परेशानी बताती है। फिर कुणाल कहता है की वह हमेशा उसके साथ रहेगा। कुणाल कुहु से कहता है हम दोनों केवल दोस्त है। कुहु बोलती है की जी नहीं हम दोस्त नहीं है। कुहु कुणाल से अपने प्यार का इजहार करती है। इसके बाद कुहु चले जाती है। कुणाल की माँ कुहु को रोकने के लिए कहती है, कुणाल कुहु को रोकता है उसे इस रिश्ते के बारे में सोचने के थोड़ा समय मांगता है। यह बात सुनकर कुहु काफी खुश हो जाती है और कुणाल को गले लगा लेती है।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live