Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

कबीर सिंह मूवी रिव्यु Kabir Singh शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी Story 1st Day #BOC

$
0
0

कबीर सिंह मूवी रिव्यु Kabir Singh शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी Story 1st Day #BOC :- शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘कबीर सिंह’ अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 21 जून को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुकी है। इस मूवी के गाने और ट्रेलर को दर्शको की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के गाने इन दिनों लोगों की जबान पर है। इस फिल्म को देखने से पहले रिव्यु पढ़ना ना भूलें। कैसी है कबीर सिंह मूवी? इस बारे में हर कोई जानना चाहता है तो चलिए दोस्तों जानते है की क्या है इस फिल्म की कहानी और कैसी है यह मूवी? कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Prediction

दिलजीत दोसांझ शडा मूवी रिव्यु फिल्म कबीर सिंह से पहली बार एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस किआरा अडवाणी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएँगे। इस फिल्म ये दोनों लीड रोल में है, जबकि अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय, आदिल हुसैन और निकिता दत्ता सपोर्टिंग रोल में नजर आएँगी। इस फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है जो तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी को भी डायरेक्ट कर चुके है। आपको बता दें की कबीर सिंह मूवी साल 2017 में रिलीज हुई अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था। कबीर सिंह फिल्म टिकट बुकिंग

कबीर सिंह मूवी रिव्यु

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म में शाहिद कपूर पेशे से एक सर्जन होते है जो अपने कॉलेज के दिनों में कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की से प्यार कर बैठते है। लड़की को पटाने के लिए शाहिद यानि की कबीर सिंह कई कोशिश करते है। जिसमें वह सफल भी हो जाते है। दोनों के बीच प्यार होता है और फिर रोमांस होता है। एक बार जब दोनों एक दूसरे को किस कर रहे होते है तब लड़की के पिता वहां आ जाते है और फिर उन्हें दोनों के प्यार के बारे में पता चल जाता है। वह दोनों को मिलने से खफा होते है और कोशिश करते है की उन दोनों का रिश्ता टूट जाए और फिर बदकिस्मती से होता भी यही है। दोनों का ब्रेकअप हो जाता है और फिर कबीर सिंह यानि की शाहिद कपूर टेंशन में नशा करे लगता है। सुबह श्याम नशे में डूबा रहता है। अब कबीर को प्रीति मिलती है या कबीर मर जाता है? इसके लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी। कबीर सिंह की कहानी

कबीर सिंह ट्रेलर

#KabirSingh is a must watch movie!!! @shahidkapoor ‘s best performance so far. Mind blowing.Aur @Advani_Kiara kya baath hai 😍 An absolutely trippy film. The audience is going to go mad. The background score just compliments everything. Superb Direction by Sandeep Reddy Vanga.

कबीर सिंह (Dialogue Promo)

— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) June 20, 2019

कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कबीर सिंह मूवी बड़ी शानदार है। इस मूवी में शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी ने बढ़िया एक्टिंग की है। यह एक हार्ड कोर रोमांटिक ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में एक ऐसे आशिक की कहानी को दर्शाया गया है जो प्यार को खोने के बाद अपने आप को तबाह कर लेता है। अपने प्यार को पाने के पागल पन में वह अपने परिवार, करियर सब को भूल जाता है। ये फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो आजकल प्यार मोहबत के चकर में अपने करियर और परिवार को भूल रहे है।


दिलजीत दोसांझ शडा मूवी रिव्यु, Shadaa Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

दिलजीत दोसांझ शडा मूवी रिव्यु, Shadaa Movie Review & Rating Twitter Reaction :- पंजाबी मूवी शादा सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 21 जून को रिलीज़ होगी। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर इस मूवी का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था जो अब बस सिनेमाघरों में दस्तक देने ही वाली है। इस फिल्म में दिलजीत और नीरू लीड रोल में है। इस फिल्म को जगदीप सिद्धू ने डायरेक्ट किया है। इस पोस्ट में शादा मूवी रिव्यु दिए गए है जो आपको पसंद आएँगे। कबीर सिंह मूवी रिव्यु

इस फिल्म में दिलजीत और नीरू रोमांस करते हुए भी नजर आएँगे। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब दर्शक इस मूवी को देखने के लिए बड़े बेताब है। शादा एक पंजाबी मूवी है और जो लोग पंजाबी मूवी देखना पसंद करते है। उनके लिए बेस्ट मूवी साबित होगी। दिलजीत और नीरू और अन्य लोगों ने इस मूवी में शानदार एक्टिंग की है। इस मूवी में हर किसी ने अपना काम बखूबी से किया है।

दिलजीत दोसांझ शडा मूवी रिव्यु

शादा एक कॉमेडी मूवी है लेकिन फिल्म के कुछ सीन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है। ये मूवी ना ज्यादा अच्छी है और ना ही ज्यादा बेकार है। यह एक एवरेज मूवी है जिसे मनोरंजन के लिए एक बाद देखा जा सकता है।

कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में है जो खुद को दुल्हन पाने में असफल रहता है और आखिरकार यह प्रचार करता है कि अकेला रहना जीवन का सबसे अच्छा तरीका है। इस के अलावा, नीरू बाजवा को भी बेपनाह तरीके से पेश किया गया, जिसने हमें आश्चर्यचकित कर दिया कि ‘जट्ट एंड जूलियट’ का जादू कहां है! (सच कहूँ तो सोनम बाजवा यहाँ एक बेहतर विकल्प थीं)

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हमें कमेंट करके बताएं की आपको यह मूवी कैसी लगी? दिलजीत दोसांझ की फैन फोल्लोविंग पंजाबी भाषी लोगों के साथ हिंदी भाषी लोगों के बीच की अच्छी खासी है। ऐसे में दिलजीत के फैन इस मूवी को देखने जरूर जाएँगे।

‘सुपर 30’का नया गाना हुआ रिलीज, गाने में झूमते हुए नजर आए Hrithik Roshan देखें Video

$
0
0

‘सुपर 30’ का नया गाना हुआ रिलीज, गाने में झूमते हुए नजर आए Hrithik Roshan देखें Video :- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की उपकंग मूवी ‘सुपर 30’ का एक न्य गाना ‘पैसा’ रिलीज हुआ है। इस सांग के जारी होने की जानकारी खुद ऋतिक रोशन ने खुद अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। बता दें की यह मूवी बिहार के मशहूर गणितग आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। इस में दर्शाया गया है की कैसे आनंद कुमार ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चूका है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। दर्शकों की तरफ से सुपर 30 के ट्रेलर वीडियो को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। अब इस फिल्म एक लेटेस्ट गाना ‘पैसा’ रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है।

अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी इस फिल्म के नए गाने का लिंक अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- ‘सालों की मेहनत का फल है ये पैसा, अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा?’ इस गाने को सिंगर विशाल ददलानी ने गाया है। इस फिल्मा का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे है। उम्मीद करते है की आपको भी यह गाना पसंद आएगा।

‘सुपर 30’ का नया गाना हुआ रिलीज

सालो की मेहनत का फल है ये पैसा,

अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा? #Paisa Out Now https://t.co/qRhohgoQ4l

@VishalDadlani @AjayAtulOnline @OfficialAMITABH @RelianceEnt @NGEMovies @PicturesPVR @ZeeMusicCompany @super30film @iKarishmaSharma

— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 21, 2019


ऋतिक रोशन स्टारर ‘सुपर 30’ सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होगी। इस गाने से पहले भी इसी फिल्म का एक ओर गाना ‘जुगराफिया’ रिलीज हो चूका है। जिसे भी लोगों ने काफी पसंद किया। ऋतिक अपनी इस फिल्म से बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के संघर्षो और गरीब बच्चों के लिए किए गए काम को दुनिया के सामने लेकर आ रहे है। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएँगे।

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadda 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Total Worldwide Earning

$
0
0

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadda 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Total Worldwide Earning :- पंजाब मूवी शादा सिनेमाघरों में आज 21 जून शुक्रवार को रिलीज हो गई है। दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी शादा अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिले है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था और अब इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट ने इस मूवी की तारीफ की है। ऐसे में शादा को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई के आंकड़े में इजाफा देखने को मिलेगा। फिल्म की तरफ से फिल्म के निर्माता काफी खुश है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में सफल होगी। शडा मूवी रिव्यु

शादा एक पंजाबी भाषी मूवी है जिसे जगदीप सिद्धू के द्वारा निर्देशित किया है। इस फिल्म को अतुल भल्ला, अमित भल्ला, और पवन गिल ने बनाया है इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएँगे। अनीता देवगन और जगजीत संधू इस फिल्म में सपोर्टिंग की भूमिका में है। शादा काफी बढ़िया मूवी है जो आपको भी पसंद आएँगी।

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म शादा ने अपने रिलीज से पहले ही करीब 2.8 करोड़ रूपये का कलेक्शन लिया है। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म के निर्माता को उम्मीद है की यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। अब देखना होगा की फिल्म शादा दर्शकों को कितने समय तक सिनेमाघरों में लाने में कामयाब हो पाती है।

Shadda Box Office Collection

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक कॉमेडी ड्रामा स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के पर आधारित है जो काफी खुश किस्म का होता है लेकिन वह अपने परिवार वालों के दबाव में एक लड़की को पसंद करने के लिए जाता है लेकिन वह किसी ओर लड़की से प्यार करता है। अब आपके मन में सवाल आया होगा की क्या लड़का घरवालों की पसंद से शादी करेगा या नहीं?

ऑनलाइन टीवी टीआरपी रेेटिंग्स लिस्ट: कुंडली भाग्य’और ‘कुमकुम भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है

$
0
0

ऑनलाइन टीवी टीआरपी रेेटिंग्स लिस्ट: कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है :- हिंदी रियलिटी टीवी शो को देखने के शौकीन लोगों के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। आज हम आपको बताएँगे की कौन-सा रियलिटी शो इस समय सबसे अच्छा चल रहा है। टीआरपी की एक लिस्ट सामने आई है। जिसमें कई रियलिटी शो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतर स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। तो देखते है क्या कहती है ताजा टीआरपी की लिस्ट-

इस साल के 24वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट जार कर दी गई है। इस बार किन सीरियल्स ने टीआरपी में जगह बनाई है जाने के लिए यह पोस्ट पूरी पढ़े-

ऑनलाइन टीवी टीआरपी लिस्ट

कुंडली भाग्य

जी टीवी के फेमस शो ने कुंडली भाग्य ने पिछले बार की तरह इस बार भी टीआरपी की रेस में सभी पछाड़ दिया है। बता दें की इस शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में है।

कुमकुम भाग्य

सृति झा स्टारर ‘कुमकुम झा’ रियलिटी शो को 3.3 रेटिंग्स के साथ-साथ दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।

सुपर डांसर चैप्टर 3

सुपर डांसर चैप्टर 3 ने 2.6 रेेटिंग्स टीआरपी की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीआरपी में चौथे नंबर पर जगह बनाकर सभी को चौंका दिया है।

तुझसे है राब्ता

एक लंबे समय के अंतराल के बाद यह शो टीआरपी के टॉप 5 में जगह बना पाया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

मोहसीन खान और शिवांगी जोशी स्टारर इस रियलिटी शो में हाल ही में लीप आया है लेकिन इससे इसे कुछ खास फायदा मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।

कसौटी जिंदगी की

कसौटी को इस हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट में 7वां स्थान मिला है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला

पिछले हफ्ते 9वें स्थान पर रहने वाला इस शो ने इस बार एक पायदान की छलाँग लगाई है। इस बार यह शो आठवें नम्बर पर है।

ये रिश्ते है प्यार के

बड़े दिनों के बाद यह शो टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में जगह हासिल कर पाया है।

गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा

इस सीरियल ने इस बार 10वां स्थान हासिल किया है।

मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ।

Kabir Singh Box Office Collection: कबीर सिंह 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Total Worldwide Earning

$
0
0

Kabir Singh Box Office Collection: कबीर सिंह 2nd Day कमाई 1st Day #BOC Total Worldwide Earning :- बॉलीवुड शाहिद कपूर और एक्ट्रेस किआरा अडवाणी की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘कबीर सिंह’ 21 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और अब दर्शक इस फिल्म के सिनेमाघरों में देने का इंतजार कर रहे है। इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया। अब यह फिल्म शानदार ओपनिंग और कमाई करने के लिए तैयार है। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट यहाँ चेक करें। कबीर सिंह मूवी रिव्यु

कबीर सिंह की कहानी शुक्रवार 21 जून को रिलीज़ हो रही शाहिद कपूर स्टारर मूवी ‘कबीर सिंह’ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने बढ़िया कमाई करने की आशंका जताई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कबीर सिंह का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहने वाला है। रोमांटिक ड्रामा मूवी कबीर सिंह की पहले दिन की कमाई 8 से 10 करोड़ रूपये हो सकती है। अगर यह फिल्म इतनी कमाई करने में सफल होती है तो इस मूवी के लिए शुभ संकेत होंगे। कबीर सिंह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

कबीर सिंह पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कबीर सिंह Vs अर्जुन रेड्डी अगर कबीर सिंह ओपनिंग डे फ्राइडे को अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब हो जाती है तो वीकेंड पर यानि की शनिवार दूसरे दिन और रविवार तीसरे दिन इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बात करे इस फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में शाहिद कपूर एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार कर रहे है जो अपने ही कॉलेज की फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले प्रीति यानि की किआरा अडवाणी से प्यार कर बैठते है और फर ब्रेकअप होने पर प्रीति की याद में पागल हो जाते है। कबीर सिंह’ टीज़र

कबीर सिंह ट्रेलर

इस फिल्म में शाहिद और किआरा को रोमांस करते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म साल 2017 में आई तेलुगु मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। कबीर सिंह ‘मेरे सोणियां‘ गाना

कबीर सिंह मूवी रिव्यु

कबीर सिंह (Dialogue Promo)

 

कबीर सींग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट को आप यहाँ चेक कर सकते है। कबीर सिंह मूवी की रोजाना होने की कमाई के आंकड़े हम आपके लिए इस पोस्ट में ऊपर पेशे करेंगे। अन्य मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट देखने के लिए मनोरंजन की कैटेगरी पर क्लिक करें।

Bharat Box Office Collection: भारत 18th Day कमाई 17th Day #BOC Total Worldwide Earning

$
0
0

Bharat Box Office Collection: भारत 18th Day कमाई 17th Day #BOC Total Worldwide Earning :- बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बड़ी ही चर्चित मूवी ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस करने के लिए पहचान रखने वाले सलमान खान की इस मूवी का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। फिल्म भारत के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म के गाने लोगों के भींच खूब वायरल हो रहे है। ऐसे में सलमान खान की मूवी ‘भारत’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई को लेकर कई प्रीडिक्शन किए जा रहे है। ‘भारत’ मूवी का बिज़नेस कितना होगा? इस बारे में फिल्मों के जानकारों ने कई बाते कही है जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते है। Bharat Movie leaked Online

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है। ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे है। बात करें भारत के पहले दिन की कमाई की तो यह 30 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब होगी। बीते कई सालों से सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्में बड़े स्तर पर रिलीज़ करते रहे है। बीते कुछ सालों से सलमान खान ने एक के बाद एक हिट फिल्म दी है। बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस करने के मामले में सलमान की मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अब तक रिलीज़ हुई सलमान खान की मूवी ने पहले शानदार कमाई करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए है। गेम ओवर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भारत मूवी रिव्यु

5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही सलमान की मूवी के फर्स्ट डे कलेक्शन में थोड़ी कटौती हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5 जून को भारत और साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप मैच है और हम सभी जानते है की भारत में क्रिकेट के दीवाने किस कदर है। लेकिन ट्रेड कई एनालिस्ट के अनुसार भारत का पहला मैच फिल्म की कमाई में ज्यादा खलल नहीं डालेगा।

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है, जिसमें सलमान खान 70 साल तक की उम्र का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में सलमान खान एक सर्कस में मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलने का स्टंट भी करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी आएँगे।

Bharat Box Office Collection

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में वरुण धवन धीरू भाई अंबानी के किरदार में नजर आएँगे। इस फिल्म की कहानी साल 1947 से शुरू होती है जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो रहा था। ये कहानी वहीं से शुरू होगी, जो देश (भारत) और भारत नाम के आदमी की जर्नी होगी।कोरियन फिल्म भी 1950 के इस विभाजन काल की है जब लोग अपना देश छोड़ कर जा रहे थे l तब बंटवारे में बिछड़ रहे एक पिता ने अपने बेटे योन डेक सू से कहा था कि अगर वो वापस न आये तो बेटे को ही मुखिया बन कर परिवार की देखभाल करनी होगी। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल निभाएंगे l दोनों 8 साल पहले फिल्म वीर में साथ नजर आए थे।

फिल्म भारत की कमाई को लेकर जल्द ही आँखड़े आपके साथ साँझा किए जाएँगे। हमें कमेंट करके बताएं की आपको यह फिल्म कैसी लगी?

कबीर सिंह Vs अर्जुन रेड्डी: किस फिल्म ने पहले दिन की कितनी कमाई ??

$
0
0

कबीर सिंह Vs अर्जुन रेड्डी: किस फिल्म ने पहले दिन की कितनी कमाई ?? :- 21 जून शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी स्टारर मूवी रिलीज हो गई। यह फिल्म तेलुगु ब्लॉबस्टर मूवी अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है जिसे वी॰ एस॰ रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। कई लोगों ने तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी नहीं देखी है तो कई दर्शकों ने इस फिल्म को देखा है। अब अर्जुन रेड्डी की रीमेक मूवी कबीर सिंह के रिलीज होने के साथ ही लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह में से कौन-सी मूवी बेहतर है? दर्शक इसइन दोनों की तुलना करने लगे है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे की कबीर सिंह vs अजरुन रेड्डी में से कौन-सी फिल्म बेतहर है? कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की सबसे चर्चित फिल्म कबीर सिंह अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म सुपरहिट तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है। इस मूवी की तेलुगु भाषा में शानदार कामयाबी के बाद इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया गया जो रिलीज की शुरुआत में सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है। अर्जुन रेड्डी में लीड रोल कर चुके विजय देवराकोंडा ने कबीर सिंह मूवी के लिए दोनों स्टार को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इन्हे शुभकामनाएं दी। जो इस समय वायरल हो रही है।

कबीर सिंह Vs अर्जुन रेड्डी


अगर आपने तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी देखी है तो यह मूवी आपको ज्यादा खास पसंद नहीं आएगी। लेकिन अगर अपने अर्जुन रेड्डी नहीं देखी है तो कबीर सिंह आपको जरूर पसंद आएगी। वैसे शाहिद कपूर इस रोल में उस तरह से उभर के नहीं आ सके है जबकि इसके उलट अर्जुन रेड्डी में विजय देवराकोंडा अपने किरदार में पूरी तरह से खो गए थे। शाहिद के अभिनय में वो बात नहीं दिखी जो विजय देवराकोंडा ने अर्जुन रेड्डी में किया।

हम कबीर सिंह मूवी की बुराई नहीं कर रहे है। लेकिन यह सच है। हम यह उन लोगों की बात के आधार पर कह रहे है। जिन्होंने यह दोनों ही मूवी देखी है। अधिकतर लोगों को कबीर सिंह पसंद नहीं आई है। अर्जुन रेड्डी को नहीं देखने वाले लोगों को यह मूवी पंसद आई है।


सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम Winner Name, कौन जीतेगा सुपर डांसर Grand Finale 2019

$
0
0

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम Winner Name, कौन जीतेगा सुपर डांसर Grand Finale 2019 :- सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आयोजित होने वाला है। सुपर डांसर सीजन 3 के फाइनलिस्ट के नाम सामने आने के बाद अब सुपर डांसर 3 का विजेता कौन होगा? इसको लेकर लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हो चुकी है। सुपर डांसर 3 का विनर कौन होगा? इसका जवाब तो सुपर डांसर 3 के ग्रैंड फिनाले के दिन हो होगा? सुपर डांसर का यह तीसरा सीजन है। इससे पहले सोनी टेलीविज़न पर इसके दो सीजन टेलीकास्ट हो चुके है। जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सुपर डांसर 3 ग्रैंड फिनाले, विनर, ट्रॉफी, प्राइस मनी से जुड़ी खबर नीचे पढ़े-

कौन जीतेगा सुपर डांसर 3

डांस के इस शो के दोनों ही सीजन की तरह ही तीसरा सीजन भी बड़ा ही रोमांचक रहा है। इस शो रणजीत ठाकुर प्रोड्यूस कर रहे है। सुपर डांसर के पहले सीजन को दित्य भांडे ने जीता था तो वही दूसरे सीजन की ट्रॉफी बिशाल शर्मा ने अपने नाम की थी। अब सुपर डांसर 3 के विजेता के नाम की घोषणा होने का सभी लोगों को इंतजार है जो जल्द ही शो के ग्रैंड फिनाले शो में होगा। सोनी टेलीविज़न पर शनिवार और रविवार को 8 बजे प्रसारित होने वाले इस शो को डांस के दीवाने बड़ी उत्साह से देखते है।

सुपर डांसर 2 विजेता: बिशाल शर्मा

सुपर डांसर 1 विजेता: दित्य भांडे

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम

सुपर डांसर सीजन 1 बड़े ही अच्छा था। इस शो में कंटेस्टेंट ने अपने टैलेंट से लोगों का खूब मनोरंजन किया। दित्य भांडे इस शो की विजेता बनी थी।

इस शो को जीतने के बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस के तोर पर तमिल मूवी लक्ष्मी में काम किया। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस का अवार्ड भी मिला।

सुपर डांसर सीजन 3 ग्रांड फिनाले 2019

सुपर डांसर सीजन 1 में भाग लेने वाले बिशाल टॉप 16 में जगह बनाने में असफल रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सीजन 2 में भाग लिया और उन्होंने इस सीजन में अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों का दिल जीता। बिशाल सुपर डांसर 2 के विनर भी बने।

सुपर डांसर 3 Top Super 5 Finalist

तेजस वर्मा


अक्षित भंडारी


जय चौहान


रुपसा


सक्षम

आपके हिसाब से सुपर डांसर 3 का विनर कौन होगा? हमें कमेंट करके बताएं। इस शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

 

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadaa 3rd Day कमाई 2nd Day #BOC Total Worldwide Earning

$
0
0

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Shadaa 3rd Day कमाई 2nd Day #BOC Total Worldwide Earning :- पंजाब मूवी शादा सिनेमाघरों में आज 21 जून शुक्रवार को रिलीज हो गई है। दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी शादा अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिले है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था और अब इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट ने इस मूवी की तारीफ की है। ऐसे में शादा को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई के आंकड़े में इजाफा देखने को मिलेगा। फिल्म की तरफ से फिल्म के निर्माता काफी खुश है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में सफल होगी। शडा मूवी रिव्यु

शादा एक पंजाबी भाषी मूवी है जिसे जगदीप सिद्धू के द्वारा निर्देशित किया है। इस फिल्म को अतुल भल्ला, अमित भल्ला, और पवन गिल ने बनाया है इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएँगे। अनीता देवगन और जगजीत संधू इस फिल्म में सपोर्टिंग की भूमिका में है। शादा काफी बढ़िया मूवी है जो आपको भी पसंद आएँगी।

शडा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म शादा ने अपने रिलीज से पहले ही करीब 2.8 करोड़ रूपये का कलेक्शन लिया है। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म के निर्माता को उम्मीद है की यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। अब देखना होगा की फिल्म शादा दर्शकों को कितने समय तक सिनेमाघरों में लाने में कामयाब हो पाती है।

Shadda Box Office Collection

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक कॉमेडी ड्रामा स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के पर आधारित है जो काफी खुश किस्म का होता है लेकिन वह अपने परिवार वालों के दबाव में एक लड़की को पसंद करने के लिए जाता है लेकिन वह किसी ओर लड़की से प्यार करता है। अब आपके मन में सवाल आया होगा की क्या लड़का घरवालों की पसंद से शादी करेगा या नहीं?

इलियाना डिक्रूज वेडिंग अफेयर मैगजीन फोटोशूट: Ileana D’Cruz Photoshoot देखें वीडियो

$
0
0

इलियाना डिक्रूज वेडिंग अफेयर मैगजीन फोटोशूट: Ileana D’Cruz Photoshoot देखें वीडियो :- वेडिंग अफेयर मैगजीन के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कवर पेज पर नजर आई है। मैगजीन के कवर पेज पर इलियाना दुल्हन के लुक में नजर आई। इलियाना डिक्रूज की कई सेक्सी वीडियो भी आजकल यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है। इन वीडियो में इलियाना अपनी सेक्सी अदाओं को दिखा रही है।

इलियाना डिक्रूज अपनी हॉट एंड सेक्सी वीडियो में ब्लैक रंग की ड्रेस में दिख रही है। इस वीडियो में इलियाना ने एक सिंपल सी ड्रेस पहनी हुई है और अपने बाल खुले हुए है। स्ट्रेट हेयर में इलियाना बड़ी ही खूबसूरत दिख रही है। इलियाना का सेक्सी अंदाज लोगों को खूब अच्छा लग रहा है। अब तक इलियाना के इस हॉट एंड सेक्सी वीडियो को हजारों लोग देख चुके है। उनकी यह हॉट एंड सेक्सी वीडियो यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम पर खूब लाइक और शेयर की जा रही है।

इलियाना डिक्रूज वेडिंग अफेयर मैगजीन फोटोशूट

इलियाना डिक्रूज अक्सर अपनी हॉट नाड सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉट फोटो और सेक्सी वीडियो से भरा पड़ा है। इलियाना अपनी हर तस्वीर में एक अलग ही अंदाज में दिखती है।

इलियाना डिक्रूज अपकमिंग मूवी पागलपंती में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, उर्वशी रौतेला, रकुल प्रीत सिंह और पुलकित सम्राट के साथ नजर आएँगी। शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की एक फोटो भी उर्वशी रौतेला ने शेयर की थी।

 

 

इससे पहले इलियाना मैं तेरा हीरो, अमर अकबर एंथोनी, रुस्तम और बादशाहो जैसे फिल्मों में काम कर चुकी है। इलियाना हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की कई सुपरहिट मूवी में भी नजर आ चुकी है। उन्हें साउथ की सुपरहिट मूवी देवादासु के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ के लिए मिला था।

ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू, Bigg Boss 13 Starting Date, जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट

$
0
0

ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू, Bigg Boss 13 Starting Date, जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट :- कलर्स चैनल के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का इस साल सीजन 13 आएगा। इस शो को देखने वाले दर्शकों में बिग बॉस सीजन 13 कब से शुरू होगा या बीबी सीजन 13 का पहला एपिसोड कब आएगा? यह सवाल अब इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। बिग बॉस 13 को लेकर दर्शक हर एक खबर को जानने के लिए बड़े बेताब है जो हम आपके लिए लेकर आते रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 13 की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। पिंकविला के सूत्रों से पता चला है कीबिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी 2020 में होगा। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

बिग बॉस के सीजन 13 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसी खबर है की इस शो में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 15 हफ्तों तक चलने वाला यह शो इस बार इसका सेट लोनावला की जगह गोरेगांव में लगेगा। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कब शुरू होगा ब‍िग बॉस सीजन 13

शो के मेकर्स ने इस बार शो के लिए नए प्लान बनाए है। खबर तो यह भी सामने आ रही है की इस बार शो में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होगी। हालांकि इस बारे शो के निर्माता की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। शो में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने की वजह पिछले साल शो फ्लॉप होना बताया जा रहा है। बिग बॉस तमिल सीजन 3 Starting Date

बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

  1. जरीन खान (एक्ट्रेस)
  2. चंकी पांडे (एक्टर)
  3. राजपाल यादव (बॉलीवुड एक्टर)
  4. वरीना हुसैन (मॉडल और एक्ट्रेस)
  5. अंकिता लोखंडे (एक्ट्रेस)
  6. देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी स्टार)
  7. राकेश वशिष्ठ (टीवी एक्टर)
  8. महिका शर्मा (एक्ट्रेस)
  9. डैनी डी (मेल पोर्न स्टार)
  10. जीत (बंगाली सुपरस्टार)
  11. चिराग पासवान (राजनेता, एक्टर)
  12. विजेंद्र सिंह (बॉक्सर, एक्टर)
  13. रोहित खंडेलवाल (मॉडल)
  14. हिमांशु कोहली (मॉडल, एक्टर)
  15. महिमा चौधरी (एक्ट्रेस)
  16. फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)
  17. फैजी बू (मेकअप आर्टिस्ट)
  18. सिद्धार्थ शुक्ला (एक्टर)
  19. महाक्षय चक्रवर्ती (एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे)
  20. दयानंद शेट्टी (CID एक्टर)
  21. रितु बेरी (फैशन डिजाइनर)
  22. सोनल चौहन (सिंगर मॉडल)
  23. मेघना मलिक (टीवी स्टार)

बीबी 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई चर्चाएं चल रही है। ऐसी खबर है की इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भी नजर आ सकती है। बता दें की जरीन ने सलमान खान के साथ ही अपनी पहली फिल्म की थी। साल 2010 में आई फिल्म ‘वीर’ से जरीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मों जरीन का जादू नहीं सका, यही वजह है की वह फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। इस बारे शो के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट

बिग बॉस 13 कब से शुरू होगा? इस सवाल का जवाब अब आपको मिल गया होगा। लेकिन अभी भी इस शो से जुड़ी कई जानकारी है जो अभी सामने आनी बाकि है। जिसके बारे में आप इस साइट पर पढ़ सकते है।

(BB13) ‘Bigg Boss 13’के लिए सलमान खान को मिलेगी भारत की दोगुना कमाई

$
0
0

(BB13) ‘Bigg Boss 13’ के लिए सलमान खान को मिलेगी भारत की दोगुना कमाई :- कलर्स चैनल के विवादित शो बिग बॉस का तेरहवां सीजन टीवी पर अब बस कुछ ही महीनों में टेलीकास्ट होने वाला है। ऐसी खबर है की बिग बॉस सीजन 13 सितंबर महीने के आखिर में शुरू हो सकता है। हर बार की तरह इस बार भी इस शो को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आएँगे। सलमान खान इस शो को होस्ट करने के लिए काफी मोटी रकम लेंगे? ऐसी खबरें सामने आ रही है। सलमान खान इस बार बिग बॉस के शो को होस्ट करने के लिए पिछली बार के मुकाबले दुगुनी रकम लेंगे। ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू

पिछले सीजन के हर हफ्ते में जहाँ सलमान ने 12 से 14 करोड़ रूपये की फीस ली थी तो वही सासन 13 में वह हर हफ्ते की 31 करोड़ रूपये फी लेंगे। इस हिसाब से वह बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट कर करीब 400 करोड़ रूपये की मोटी रकम कमाएँगे।बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

सलमान खान को मिलेगी भारत की दोगुना कमाई

‘द खबरी’ ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) अपना प्रोडक्शन बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. ‘नच बलिए 9’ (Nach Baliye 9) और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के बाद अब सलमान खान बिग बॉस के मेकर्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिसके लिए सलमान खान 400 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.’


एक दूसरे ट्वीट में ‘द खबरी’ ने लिखा, ”बिग बॉस 13′ (Bigg Boss 13) के लिए सलमान खान (Salman Khan) 400 करोड़ रुपये फी लेंगे। बिग बॉस 12 के एक एपिसोड के लिए सलमान खान 12 से 14 करोड़ रुपये लेते थे लेकिन ‘बिग बॉस 13′ के लिए सलमान खान हर वीकेंड के 31 करोड़ रुपये लेंगे। इस हिसाब से सलमान खान (Salman Khan) को 26 एपिसोड के 400 करोड़ रुपये मिलेंगे.’

बिग बॉस एक रियलिटी शो है, जिसमें कॉमनर्स और सेलेब्रटी एक ही घर में तीन महीने तक रहते है और शो के द्वारा बताई गई एक्टिविटी करते है। शो में बने रहने और शो को जीतने के लिए हर एक कंटेस्टेंट काफी मेहनत करते है। सीजन 12 को दीपिका कक्कड़ ने जीता था।

कलर्स मराठी बिग्ग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: (#BBM2) Bigg Boss Marathi 2 Contestants List

$
0
0

कलर्स मराठी बिग्ग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: (#BBM2) Bigg Boss Marathi 2 Contestants List :- बिग बॉस मराठी के सीजन 1 को मिली सफलता के बाद इस शो के निर्माता ने बीबी मराठी 2 को भी बना दिया है। बिग बॉस मराठी सीजन 1 को देखने के बाद दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था जो अब कलर्स मराठी चैनल पर शुरू हो चूका है। बिग बॉस मराठी 2 में कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे है। इसकी जानकारी आप यहाँ इस पोस्ट में चेक कर सकते है। बिग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट लिस्ट जारी हो चुकी है। तो चलिए डालते है बिग बॉस मराठी सीजन की कंटेस्टेंट्स लिस्ट पर एक नजर। बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

बिग बॉस के मराठी वर्जन के दर्शकों को पसंद आने के बाद इसके दूसरे सीजन को भी शो के मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लेकर आए है। बिग बॉस मराठी सीजन 2 से भी मेकर्स को सीजन 1 की तरफ सफल होने की उम्मीदें है। दर्शकों के द्वारा पहले सीजन को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिलने के साथ ही दूसरे सीजन को लेकर काफी उम्मीदें बढ़ गई है। बिग बॉस मराठी सीजन 2 को एक्टर और फ़िल्मकेर्स महेश मांजरेकर होस्ट करते हुए नजर आएँगे। इस शो में हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट यहाँ देखे-

बिग्ग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

मराठी एक्टर नेहा शिटोले इस शो में नजर आएँगी।

मशहूर किशोरी शाहने विज बिग बॉस मराठी सीजन 2 में देखेंगी। किशोरी शाहने ने हिंदी फिल्ममेकर्स दीपक बलराज विज से शादी की।

बिग बॉस मराठी 2 में शिव ठाकरे नजर भी नजर आएँगे। शिव ठाकरे ने एमटीवी रोडीज से अपनी पहचान बनाई।

अभिनेत्री शिवांगी मंगेश सुर्वे भी बीबी मराठी सीजन 2 का हिस्सा है।

सा रे गा मा पा की विजेता रह चुकी वैशाली महाडे बिग बॉस मराठी में हिस्सा ले रही है। वैशाली को पहचान बाजीराव मस्तानी में श्रेया गोशाल के साथ गाये गए गाने ‘पिंगा’ से पहचान मिली।

पहली लावनी डांसर सुरेखा पुणेकर भी इस शो में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हिस्सा ले रही है।

राधा प्रेम रंगी रंगाली से मशहूर हुई एक्टर वीना जगताप भी बिग बॉस मराठी सीजन 2 के घर में नजर आएँगी।

 

View this post on Instagram

 

स्पष्टवक्ती आणि धोरणी असलेल्या वीणाने नेहमीच आपले विचार कोणत्याही परिणामांचा विचार न करता मांडला आहे. त्यामुळे, अशा सच्च्या व्यक्तिमत्वाच्या व्यक्तिला तुम्ही बिगबॉसच्या घराबाहेर जाऊ देणार आहात का? नाही ना…? मग लवकर तिला VOOT अॅपवर जाऊन VOTE करा. You can vote 99 times! Voting lines will close on 21st June 11pm . . . #SaveVeenaJagtap #VoteForVeena #TumchiRadha #TeamVeenaJagtap

A post shared by Veena Jagtap ( veenie ) 🙂 (@veenie.j) on

मराठी एक्टर अभिजीत केलकर भी इस बार बिग बॉस मराठी में हिस्सा ले रहे है।

इस बार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिगम्बर नाइक भी शो का हिस्सा बने है।

एकता एक पावर और मराठी टाइगर से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विद्याधर जोशी अब बिग बॉस मराठी सेसों 2 में नजर आएँगे।

सब टीवी के रियलिटी शो ‘बड़ी दूर से आए हैं’ की एक्ट्रेस रुपाली भोसले बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन में हिस्सा ले रही है।

मैथिली के नाम से मराठी दर्शकों के बीच मशहूर मैथिली जावकर भी इस शो का हिस्सा होंगी।

मराठी एक्टर माधव सी डोचाके इस बार बिग बॉस मराठी सीजन 2 में दिखेंगे।

अभिजीत आवड़े बिचकुले जो एक नेता है इस शो में हिस्सा लेकर अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रह है।

बिग बॉस मराठी सीजन 2 में शेफ पराग कान्हेरे भी नजर आएँगे।

Bharat Box Office Collection: भारत 21st Day कमाई 20th Day #BOC Total Overseas Earning

$
0
0

Bharat Box Office Collection: भारत 21st Day कमाई 20th Day #BOC Total Overseas Earning :- बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बड़ी ही चर्चित मूवी ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस करने के लिए पहचान रखने वाले सलमान खान की इस मूवी का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। फिल्म भारत के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म के गाने लोगों के भींच खूब वायरल हो रहे है। ऐसे में सलमान खान की मूवी ‘भारत’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई को लेकर कई प्रीडिक्शन किए जा रहे है। ‘भारत’ मूवी का बिज़नेस कितना होगा? इस बारे में फिल्मों के जानकारों ने कई बाते कही है जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते है। Bharat Movie leaked Online

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है। ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे है। बात करें भारत के पहले दिन की कमाई की तो यह 30 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब होगी। बीते कई सालों से सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्में बड़े स्तर पर रिलीज़ करते रहे है। बीते कुछ सालों से सलमान खान ने एक के बाद एक हिट फिल्म दी है। बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस करने के मामले में सलमान की मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अब तक रिलीज़ हुई सलमान खान की मूवी ने पहले शानदार कमाई करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए है। गेम ओवर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भारत मूवी रिव्यु

5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही सलमान की मूवी के फर्स्ट डे कलेक्शन में थोड़ी कटौती हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5 जून को भारत और साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप मैच है और हम सभी जानते है की भारत में क्रिकेट के दीवाने किस कदर है। लेकिन ट्रेड कई एनालिस्ट के अनुसार भारत का पहला मैच फिल्म की कमाई में ज्यादा खलल नहीं डालेगा। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है, जिसमें सलमान खान 70 साल तक की उम्र का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में सलमान खान एक सर्कस में मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलने का स्टंट भी करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी आएँगे।

Bharat Box Office Collection

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में वरुण धवन धीरू भाई अंबानी के किरदार में नजर आएँगे। इस फिल्म की कहानी साल 1947 से शुरू होती है जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो रहा था। ये कहानी वहीं से शुरू होगी, जो देश (भारत) और भारत नाम के आदमी की जर्नी होगी।कोरियन फिल्म भी 1950 के इस विभाजन काल की है जब लोग अपना देश छोड़ कर जा रहे थे l तब बंटवारे में बिछड़ रहे एक पिता ने अपने बेटे योन डेक सू से कहा था कि अगर वो वापस न आये तो बेटे को ही मुखिया बन कर परिवार की देखभाल करनी होगी। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल निभाएंगे l दोनों 8 साल पहले फिल्म वीर में साथ नजर आए थे।

फिल्म भारत की कमाई को लेकर जल्द ही आँखड़े आपके साथ साँझा किए जाएँगे। हमें कमेंट करके बताएं की आपको यह फिल्म कैसी लगी?


सुपरस्टार सिंगर कब से होगा शुरू (#SS) Superstar Singer Starting Date, जाने कौन करेगा Host

$
0
0

सुपरस्टार सिंगर कब से होगा शुरू (#SS) Superstar Singer Starting Date, जाने कौन करेगा Host :- सिंगर बनने का सपना देखने वाले लोगों के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। सिंगर बनने का सपना आप में से कई लोग ने देखा होगा लेकिन एक प्लेटफार्म या अवसर नहीं मिलने की वजह से आप अपनी गायकी के हुनर को सामने नहीं ला पाए होंगे। लेकिन अब आपके लिए सोनी टीवी सिंगिंग का एक रियलिटी शो लेकर आया है। जिसका नाम है ‘सुपरस्टार सिंगर’ इस शो में भाग लेने के लिए आपको ऑडिशन देना होगा जो शुरू हो चुके है और जल्द ही ये शो सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होगा। सुपरस्टार सिंगर कब शुरू होगा? इस बारे में नीचे पढ़े- ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू

सुपरस्टार सिंगर में जावेद अली, अलका याग्निक, और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में नजर आएँगे। इस शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी कुछ समय पहले जारी किया गया था। इस शो के देशभर के अलग-अलग शहरों में होने वाले ऑडिशन की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है। आपके शहर में सुपरस्टार सिंगर के ऑडिशन आपके शहर में कब होंगे? नीचे इस पोस्ट में चेक करें। बिग बॉस तमिल सीजन 3 कब से होगा शुरू

बचपन में सिंगर बनने का सपना तो काफी सरे लोग देखते है जिन्हे बड़ा होकर कई लोग पूरा भी कर लेते है। लेकिन सपना सच उसी उम्र में हो तो फिर क्या कहना। जी, हाँ, ‘सुपरस्टार सिंगर’ बच्चों को सिंगर बनने का मौका दे रहा है। इस शो में 2 से 14 साल तक की उम्र के बच्चे हिस्सा ले सकते है और अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश कर सकते है। अगर आपके बच्चे में भी गाना गाने का हुनर है तो आप इस शो का ऑडिशन दिलवा सकता है।

‘सुपरस्टार सिंगर’ के ऑडिशन किस शहर में कब होंगे? यहाँ चेक करें।

जयपुर में 23 मार्च

भुवनेश्वर में 24 मार्च

नागपुर में 25 मार्च

गुवाहाटी में 26 मार्च

इंदौर में 27 मार्च

देहरादून में 28 मार्च

चंडीगढ़ में 30 मार्च

बेंगलुरु में 31 मार्च

लखनऊ में 1 अप्रैल

कोलकाता में 7 अप्रैल

दिल्ली में 14 अप्रैल

मुंबई 21 अप्रैल

इस शो की शुरुआत सोनी टेलीविज़न पर आने वाले ‘सुपर डांसर’ को मिली सफलता और दर्शकों के द्वारा पसंद किए जाने के बाद किड्स सिंगिंग के रियलिटी शो को लाने पर विचार किया गया। सुपरस्टार सिंगर जल्द ही सोनी टेलीविज़न पर टेलीकास्ट होगा। ऐसी उम्मीद है की सिंगिंग का यह रियलिटी शो भी डांस के रियलिटी शो की तरह की हिट साबित होगा।

डांस इंडिया डांस 7 कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: (#DID7) Dance India Dance 7 Contestants List

$
0
0

डांस इंडिया डांस 7 कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: (#DID7) Dance India Dance 7 Contestants List :- जी टीवी पर शुरू हुए डांस इंडिया डांस सीजन 7 को बैटल ऑफ द चैंपियंस नाम दिया गया है। डांस का यह रियलिटी शो जी टीवी पर 22 जून 2019 से शुरू चूका है। इस शो में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कंटेस्टेंट परफॉर्म करते हुए नजर आएँगे। कंटेस्टेंट इस शो में अपनी डांस की प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करते हुए नजर आएँगे। डांस इंडिया डांस सीजन 7 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस पोस्ट में डांस इंडिया डांस सीजन 7 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट चेक कर सकते है। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स लिस्ट

इस साल कंटेस्टेंट एक बड़ी ही रोचक राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे सभी कंटेस्टेंट को चार ग्रुप में बांटा गया है। ईस्ट के टाइगर्स, वेस्ट के सिंघम, नॉर्थ के नवाब और साउथ के थावेवास। डांस इंडिया डांस के सातवें सीजन में कंटेस्टेंट को उन्हें क्षेत्र के आधार पर ग्रुप बांटा गया है। कोरियोग्राफर पाल्डेन लामा ईस्ट की टाइगर्स टीम का उल्लेख करेंगे।

डांस इंडिया डांस 7 कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट

नूर्ती नैवेद्य भुवनेश्वर का एक समूह है, जो 2o से 26 वर्ष की आयु के युवा लड़कों और लड़कियों का है। वे ओडिसी नृत्य के विशेषज्ञ हैं।

रिचिका असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली है। 10 वर्षीय लड़की समकालीन नृत्य रूप में माहिर है।

सीबा उड़ीसा के तटीय शहर बेरहमपुर (जिसे ब्रह्मपुर भी कहा जाता है) के निवासी है। छब्बीस वर्षीय लड़का डांसिंग पॉपिंग में महारत हासिल है।

ईस्ट के टाइगर्स के एमडी हसन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर के रहने वाले हैं। 18 साल का लड़का एक प्रतिभाशाली Bboying डांसर है!

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पॉल मार्शल पश्चिम क्षेत्र की टीम वेस्ट के सिंघम में नजर आएँगे।

Dance India Dance 7 Contestants List

गुजरात के राजकोट से आने वाली 15 साल की मानसी बॉलीवुड डांसिंग अच्छा करती है।

वेस्ट की सिंघम की किंग्स टीम 16-28 आयु वर्ग के बीच युवा व्यक्तियों का एक हिप-हॉप ग्रुप है। वे महाराष्ट्र के ‘आमची मुंबई’ के रहने वाले हैं।

इंदौर क रहने वाला 18 साल का अक्षय वेस्ट सिंगम टीम में है जो डीआईडी कंटेस्टेंट भी रह चूका है। उसे डांसिंग पॉपिंग का बड़ा अच्छा अनुभव है।

कोरियोग्राफर भावना खंडूजा नॉर्थ की नवाब टीम की तरफ से परफॉर्म करेंगी। नॉर्थ के नवाबों में से 20 वर्षीय हार्दिक रावंत समकालीन और हिप हॉप नृत्य में माहिर हैं। वह राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले है।

11 साल का मलका प्रवीण गुलाबी नगरी जयपुर का रहने वाला है। उसे हिप-हॉप और फ्रीस्टाइल डांस में महारत हासिल है।

नॉर्थ के नवाबों से एन हाउस क्रू- एन हाउस क्रू 13-22 आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों के चंडीगढ़ का एक ग्रुप है। उन्हें फ्रीस्टाइल नृत्य में प्रशिक्षित किया जाता है।

अवास्तविक क्रू जयपुर का एक समूह है जो नृत्य के Tuttamation रूप में माहिर है।

लोकप्रिय रूप से ‘द इंडियन साल्सा प्रिंसेस’ या ‘साल्सा स्नेहा’ के रूप में जानी जाने वाली स्नेहा कपूर डांस इंडिया डांस 7 पर साउथ की थलाइवास टीम की मेंटर होंगी। मैंगलोर की सोल क्वींस पांच-लड़की समूह, जो बॉलीवुड और हिप-हॉप नृत्य में प्रशिक्षित हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरु के राम्या (24) और भास्कर (25) ने फ्री स्टाइल डांस किया।

चेन्नई की लोयोला ड्रीम टीम को शहरी और हिप-हॉप नृत्य में प्रशिक्षित किया गया है। समूह में 18 से 21 वर्ष की आयु के युवा शामिल हैं।

केरल के अनिल (27) और मैंगलोर के तेजस (23) का मुकाबला दक्षिण की थलाइवास टीम से होगा। उन्हें समकालीन, हिप-हॉप, जैज़, बॉलीवुड और लोक सहित कई नृत्य रूपों में प्रशिक्षित किया जाता है।

सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: यहाँ देखे Superstar Singer के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

$
0
0

सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: यहाँ देखे Superstar Singer के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट :- एक पुरानी कहावत है की ‘पूत के पैर तो पालने में ही दिख जाते है’ इसका मतलब है की इंसान की हरकत यानि की हुनर आदि बचपन में ही दिखने लग जाते है। अगर आपके बच्चे में गाने का हुनर है और वह 2 से 14 साल की आयु का है तो वह अपने हुनर के दम पर पूरी दुनिया को झूमने पर मजबूर कर देगा। सोनी टेलीविज़न पर सिंगिंग का एक नया रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ शुरू होने वाला है। जिसके ऑडिशन कई शहरों में हो चुके है तो कई शहरों में चल रहे है। सुपरस्टार सिंगर के कंटेस्टेंट लिस्ट आप यहाँ चेक कर सकते है। सुपरस्टार सिंगर के कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान जल्द ही होगा। कंटेस्टेंट को पूरी लिस्ट आप यहाँ नीचे देख सकेंगे। सुपरस्टार सिंगर कब से होगा शुरू

सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला सुपरस्टार सिंगर में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक, जावेद अली जज होंगे। सिंगिंग के इस रियलिटी शो को कौन होस्ट करेगा? अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की इस शो को मनीष पॉल और नितिन कुमार होस्ट करते हुए नजर आ सकते है। डांस इंडिया डांस 7 कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट

सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट

अनकोना

सनेहा, महाराष्ट्र

हर्षित असम

सोहेब हरयाणा सोएब

सोनी टेलीविज़न पर टेलीकास्ट हुए ‘सुपर डांसर’ शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस शो ने टीआरपी की रेस में भी अच्छा स्थान हासिल किया। डांस के इस रियलिटी शो से कई बच्चो ने अपने डांसिंग के हुनर को लोगों के सामने लेकर आए। अब सुपरस्टार सिंगर से सिंगिंग के हुनरमंद बच्चों की किस्मत चमकेगी। यह बच्चों का सिंगिंग शो है जो आने वाले दिनों में सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होगा। इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। जैसे ही सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट्स लिस्ट जारी होगी। हम इस पोस्ट को अपडेट कर आपको जानकारी देंगे। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

सुपरस्टार सिंगर Starting Date, Host

पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में हुए सुपरस्टार सिंगर के ऑडिशन के बाद एक मंच पर दूर-दूर से आए कंटेस्टेंट परफॉर्म करेंगे। इस शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को विजेता के रूप एक ट्रॉफी और मनी प्राइस भी दिए जाएँगे। इस शो से दर्शकों को कई अच्छे-अच्छे शो अलग-अलग आवाज में सुनने को मिलेंगे।

आर्टिकल 15 फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट, कैसे बुक करे टिकट

$
0
0

आर्टिकल 15 फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट, कैसे बुक करे टिकट :- बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी ‘आर्टिकल 15’ बॉक्स ऑफिस पर 28 जून शुक्रवार को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही दमदार है जिसे दर्शकों ने रिलीज होने के बाद खूब देखा। फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है। अब दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर रहे है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए दर्शक फिल्म की एडवांस बुकिंग जमकर हो रही है। अगर आपने अभी तक मूवी की टिकट बुक नहीं है तो आप नीचे इस पोस्ट में दिए लिंक की मदद से बुक कर सकते है।

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके है। अभिनेता आयुष्मान खुराना की जबरदस्त फैन फोल्लोविंग है जो उनकी हर नई फिल्म को देखने के लिए तैयार रहते है। 28 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली आयुष्मान खुराना स्टारर मूवी ‘आर्टिकल 15’ का जमकर प्रमोशन किया गया है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। जिसकी मुंबई में रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां इस मूवी को देखने के लिए पहुँची।

आर्टिकल 15 फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुँची एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर करते हुए आयुष्मान खुराना और उनकी इस मूवी की काफी तारीफ की है। स्वरा ने लिखा- “आयुष्मान खुराना और सभी का बेहतरीन काम. सभी को बधाई. इस फिल्म को बनाने के लिए शुक्रिया. आर्टिकल 15 जरूर देखना चाहिए.” स्वरा आयुष्मान के साथ-साथ इस फिल्म में नजर आए एक्टर मोहम्मद जाशीन आयूब को टैग करते हुए उनकी भी तारीफ की।

आर्टिकल 15 कैसे बुक करे टिकट

स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुँची तापसी पन्नू ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ”बातें बहुत हुई काम शुरू करें क्या?? कम स्पेस होने की वजह से सभी कलाकारों का नाम नहीं लिख सकती. हर किसी का नाम लिए जाने की जरूरत है. इसलिए मैं बस क्लैपिंग के साथ एंड कर रही हूं.”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्टिकल 15 मूवी एडवांस टिकट बुकिंग काफी बढ़िया चल रही है। फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे है आयुष्मान की यह मूवी काफी पहले दिन काफी अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब रहेगी। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ।

आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु, Article 15 Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु, Article 15 Movie Review & Rating Twitter Reaction :- एक्टर आयुष्मान खुराना समाज को मैसेज देने वाली और एक अलग ही स्टोरी के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देते रहे है। उनकी अब तक आई करीब-करीब सभी फिल्में हिट रही है। अब आयुष्मान सामाजिक मुद्दों पर आधारित ‘आर्टिकल 15’ के साथ सिनेमाघरों में 28 जून शुक्रवार को दस्तक देने जा रहे है। आयुष्मान की इस फिल्म को लेकर दर्शक बड़े उत्साहित है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुँचे बॉलीवुड के सितारों ने अभिनेता आयुष्मान और इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों की जमकर तारीफ की। फिल्म की कहानी को लेकर एक तक आए रिव्यु बड़े जबरदस्त है। आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु हिंदी में आप नीचे पढ़ सकते है। आर्टिकल 15 एडवांस टिकट बुकिंग

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचार और भेदभाव को दर्शाती है। दलित जाति के लोगों के प्रति बड़ी या ऊंची जाति ऊंची जाति के लोगों का रवैया अब भी काफी खराब है। मालूम हो कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 के मुताबिक धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी भी आधार पर कोई भी राज्य अपने किसी भी नागरिक से कोई भेदभाव नहीं कर सकता। आर्टिकल 15′ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु

आयुष्मान की यह फिल्म दलितों पर होने वाले अत्याचार को दिखाती है। इस फिल्म में एक ऐसे दलित की कहानी को दिखाया गया है जो किसान है, नालियां साफ करता है, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता है और हर काम करता है लेकिन समाज उन्हें इंसान नहीं मानता। इस फिल्म में दिखाया गया है की तीन लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना की अंजाम देकर उनकी हत्या केवल इसलिए कर दी जाती है ताकि उन्हें उनकी औकात याद रहे। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आर्टिकल 15 मूवी रिव्यु

इस फिल्म की कहानी बड़ी जबरदस्त है। बात करें फिल्म के डायलॉग्स तो वह भी काफी लाजवाब है जो किसी को अंदर तक झकझोर देंगे। फिल्म में कई ऐसे सीन है जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देंगे की की क्या आज भी ऐसे लोग मौजूद है जो ऐसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है? फिल्म में दिखाया गया है की समाज में ऐसे कई लोग है जो दूसरे लोगों के अत्याचार सहने को मजबूर है। इस फिल्म की कहानी समाज में जाती और धर्म के आधार पर लोगों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और उनकी पीड़ा को दिखाती है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म कहानी और उनकी एक्टिंग आपको अपनी सीट पर बैठे रखने में मजबूर कर देगी। अगर इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्म कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाने वाले एक्टर ने भी शानदार काम किया है। इस फिल्म में दलित महिला का किरदार एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने किया है। वह अपने रोल में पूरी तरह से डूब गई है।

आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और लोगों की तरफ से शानदार रिव्यु, रेटिंग मिल रहे है। आपको यह मूवी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताएं। मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें।

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live