बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: #BB13 Bigg Boss 13 Contestants Names Photos :- सलमान खान की मूवी ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है जो अब शानदार कमाई भी कर रही है। अब सलमान खान छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कलर्स चैनल का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का सासों 13 जल्द ही शुरू होने वाला है और अब इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की एक्सपेक्टेड लिस्ट सामने आई है। बिग बॉस की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है की अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान, एक्ट्रेस जरीन खान, बीते जमाने की एक्ट्रेस महिमा चौधरी, बॉक्सर और पॉलिटिशियन विजेंद्र सिंह, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, पोर्न स्टार डैनी डी, मॉडल और एक्टर हिमांशु कोहली, मॉडल और मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल, एक्ट्रेस और सिंगर सोनल चौहान, फैशन डिजाइनर रितु बेरी इस शो में नजर आ सकते है। इस बारे में इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में बिग बॉस के सूत्रों का हवाला देते हुए इनके नाम बताए जा रहे है।
इंटरनेशनल बिजनेस टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक 23 सेलेब्स से संपर्क किया है। इन 23 में से 13 कंटेस्टेंट को 30 जुलाई के बाद साइन किया जाएगा। हालांकि बाद में पता चलेगा कि इन लोगों में से कौन-कौन बिग बॉस के तेरहवें सीजन में नजर आएँगे।
बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट
बिग बॉस 13 एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट लिस्ट
- जरीन खान (एक्ट्रेस)
- चंकी पांडे (एक्टर)
- राजपाल यादव (बॉलीवुड एक्टर)
- वरीना हुसैन (मॉडल और एक्ट्रेस)
- अंकिता लोखंडे (एक्ट्रेस)
- देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी स्टार)
- राकेश वशिष्ठ (टीवी एक्टर)
- महिका शर्मा (एक्ट्रेस)
- डैनी डी (मेल पोर्न स्टार)
- जीत (बंगाली सुपरस्टार)
- चिराग पासवान (राजनेता, एक्टर)
- विजेंद्र सिंह (बॉक्सर, एक्टर)
- रोहित खंडेलवाल (मॉडल)
- हिमांशु कोहली (मॉडल, एक्टर)
- महिमा चौधरी (एक्ट्रेस)
- फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)
- फैजी बू (मेकअप आर्टिस्ट)
- सिद्धार्थ शुक्ला (एक्टर)
- महाक्षय चक्रवर्ती (एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे)
- दयानंद शेट्टी (CID एक्टर)
- रितु बेरी (फैशन डिजाइनर)
- सोनल चौहन (सिंगर मॉडल)
- मेघना मलिक (टीवी स्टार)
इस बार बिग बॉस के सीजन 13 में बॉलीवुड, टेलीविजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग से लेकर फैशन इंडस्ट्री की मशहूर सेलेब्रटी नजर आ सकते है। हालांकि सीजन 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई खबरें सामने आती रही है। आपको बता दें की इस समय इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने 23 सेलेब्स की लिस्ट लीक होने का दावा कर रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट कौन हो सकते है। इस सूची में जरीन खान का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है। फिम ‘वीर’ से करने वाली जरीन के इस शो में भाग लेने की खबरें खूब सुर्खियों में है। हाल ही में जरीन ने ट्वीट करते हुए बताया था की वह बिग बॉस के घर का हिस्सा नहीं बनेगी।
मिडिया न्यूज़ में तो ऐसी भी खबरें चल रही है की बिग बॉस के मेकर्स ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से भी संपर्क किया है। बता दें की चिराग पासवान एक्टर रह चुके है। यही नहीं बॉक्सर विजेंद्र सिंह को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस महिमा चौधरी बीते काफी समय से बॉलीवुड में नजर नहीं आई है, उनके इस शो में आने की अटकलें काफी तेज है। मिस्टर वर्ल्ड 2016 और जाने माने मॉडल रोहित खंडेलवाल बिग बॉस 13 के घर में दिख सकते है।