Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all 1450 articles
Browse latest View live

बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: #BB13 Bigg Boss 13 Contestants Names Photos

$
0
0

बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: #BB13 Bigg Boss 13 Contestants Names Photos :- सलमान खान की मूवी ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है जो अब शानदार कमाई भी कर रही है। अब सलमान खान छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कलर्स चैनल का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का सासों 13 जल्द ही शुरू होने वाला है और अब इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की एक्सपेक्टेड लिस्ट सामने आई है। बिग बॉस की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है की अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान, एक्ट्रेस जरीन खान, बीते जमाने की एक्ट्रेस महिमा चौधरी, बॉक्सर और पॉलिटिशियन विजेंद्र सिंह, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, पोर्न स्टार डैनी डी, मॉडल और एक्टर हिमांशु कोहली, मॉडल और मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल, एक्ट्रेस और सिंगर सोनल चौहान, फैशन डिजाइनर रितु बेरी इस शो में नजर आ सकते है। इस बारे में इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में बिग बॉस के सूत्रों का हवाला देते हुए इनके नाम बताए जा रहे है।

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक 23 सेलेब्स से संपर्क किया है। इन 23 में से 13 कंटेस्टेंट को 30 जुलाई के बाद साइन किया जाएगा। हालांकि बाद में पता चलेगा कि इन लोगों में से कौन-कौन बिग बॉस के तेरहवें सीजन में नजर आएँगे।

बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

बिग बॉस 13 एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट लिस्ट

  1. जरीन खान (एक्ट्रेस)
  2. चंकी पांडे (एक्टर)
  3. राजपाल यादव (बॉलीवुड एक्टर)
  4. वरीना हुसैन (मॉडल और एक्ट्रेस)
  5. अंकिता लोखंडे (एक्ट्रेस)
  6. देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी स्टार)
  7. राकेश वशिष्ठ (टीवी एक्टर)
  8. महिका शर्मा (एक्ट्रेस)
  9. डैनी डी (मेल पोर्न स्टार)
  10. जीत (बंगाली सुपरस्टार)
  11. चिराग पासवान (राजनेता, एक्टर)
  12. विजेंद्र सिंह (बॉक्सर, एक्टर)
  13. रोहित खंडेलवाल (मॉडल)
  14. हिमांशु कोहली (मॉडल, एक्टर)
  15. महिमा चौधरी (एक्ट्रेस)
  16. फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)
  17. फैजी बू (मेकअप आर्टिस्ट)
  18. सिद्धार्थ शुक्ला (एक्टर)
  19. महाक्षय चक्रवर्ती (एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे)
  20. दयानंद शेट्टी (CID एक्टर)
  21. रितु बेरी (फैशन डिजाइनर)
  22. सोनल चौहन (सिंगर मॉडल)
  23. मेघना मलिक (टीवी स्टार)

इस बार बिग बॉस के सीजन 13 में बॉलीवुड, टेलीविजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग से लेकर फैशन इंडस्ट्री की मशहूर सेलेब्रटी नजर आ सकते है। हालांकि सीजन 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई खबरें सामने आती रही है। आपको बता दें की इस समय इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने 23 सेलेब्स की लिस्ट लीक होने का दावा कर रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट कौन हो सकते है। इस सूची में जरीन खान का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है। फिम ‘वीर’ से करने वाली जरीन के इस शो में भाग लेने की खबरें खूब सुर्खियों में है। हाल ही में जरीन ने ट्वीट करते हुए बताया था की वह बिग बॉस के घर का हिस्सा नहीं बनेगी।

 

View this post on Instagram

 

#biggboss13 #BIGGBOSS #biggboss #BIGGBOSS13 #salmankhan

A post shared by BIGG BOSS 13 👁 (@biggboss_.13) on

 

 

View this post on Instagram

 

#biggboss13 #BIGGBOSS #biggboss #BIGGBOSS13 #salmankhan

A post shared by BIGG BOSS 13 👁 (@biggboss_.13) on

 

 

View this post on Instagram

 

#biggboss13 #BIGGBOSS #biggboss #BIGGBOSS13 #salmankhan

A post shared by BIGG BOSS 13 👁 (@biggboss_.13) on

 

 

View this post on Instagram

 

#biggboss13 #BIGGBOSS #biggboss #BIGGBOSS13 #salmankhan

A post shared by BIGG BOSS 13 👁 (@biggboss_.13) on

मिडिया न्यूज़ में तो ऐसी भी खबरें चल रही है की बिग बॉस के मेकर्स ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से भी संपर्क किया है। बता दें की चिराग पासवान एक्टर रह चुके है। यही नहीं बॉक्सर विजेंद्र सिंह को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस महिमा चौधरी बीते काफी समय से बॉलीवुड में नजर नहीं आई है, उनके इस शो में आने की अटकलें काफी तेज है। मिस्टर वर्ल्ड 2016 और जाने माने मॉडल रोहित खंडेलवाल बिग बॉस 13 के घर में दिख सकते है।


केदारनाथ फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 9th June 2019 दोपहर 12:00 बजे

$
0
0

केदारनाथ फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 9th June 2019 दोपहर 12:00 बजे :- साल 2019 की शुरुआत में बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में रिलीज़ हुई। जिन्हें दर्शको ने खूब पंसद किया और इन मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिज़नेस भी किया। एक तरह से तरह से देखा जाए तो बॉलीवुड मूवीज के लिए साल 2019 अब तक काफी अच्छा रहा है। इस साल कई नए चेहरों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस साल एक से बढ़कर एक बॉलीवुड की फिल्में रिलीज़ हुई जिन्हे हो सकता है की आप अपने व्यस्तता की वजह से नहीं देख पाए हो लेकिन आज 9 जून रविवार के छुट्टी वाले दिन आप एक शानदार मूवी देख सकते है जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। आज वर्ल्ड वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में केदारनाथ मूवी आएगी। जिसे आज आप अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर देख सकते है। लुका चुप्पी फिल्म (WTP)

फिल्म ‘केदारनाथ’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिज़नेस किया था। इस मूवी से अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अपनी खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस मूवी में इन दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस मूवी के लिए सारा अली खान की खूब सराहना हुई थी।

केदारनाथ (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

टेलीविजन प्रीमियर पर यह मूवी 9 जून रविवार दोपहर 12 बजे आएगी। अगर आपने अब तक इस मूवी नहीं देखा है तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। छुट्टी का दिन है और आप अगर घर पर ही है तो आप इस बेहतरीन मूवी का आनंद उठा सकते है। आप इस मूवी को जी सिनेमा पर देख सकते है। अक्सर ऐसा होता है की हम अच्छी मूवी को उसके रिलीज़ के समय ही देखना चाहते है लेकिन इस भागदौड़ भरी जन्दगी में इतनी व्यस्तता की वजह से हम कई बार ऐसा नहीं कर पाते और एक शानदार मूवी को मिस कर देते है। तो चिंता न करें क्योंकि मूवी 9 जून को आ रही है और यह वीकेंड का रविवार है।

अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ केदारनाथ को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर देखने के लिए दिल धाम के तैयार हो जाइए। मूवी देखने के साथ ही आप अपनी फॅमिली को भी कुछ समय दे पाएँगे। यह मूवी सिनेमाघरों में धूम-मचाने के बाद अब टीवी पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में है। यह दोनों ही स्टार पहली बार एक साथ स्क्रीन पर भी नजर आए।

It’s Confirm! सलमान खान- जैकलीन फर्नांडिस कि फिल्म किक का बनेगा सीक्वल

$
0
0

It’s Confirm! सलमान खान- जैकलीन फर्नांडिस कि फिल्म किक का बनेगा सीक्वल :- बॉलीवुड स्टार सलमान की मूवी ‘भारत’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। सलमान खान की मूवी हमेशा की तरह ही अच्छा बिज़नेस कर रही है।अब खबर है की सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर मूवी किक का सीक्वेल की तैयारी चल रही है। जी, हाँ किक 2 बनाने की तैयारी चल रही है। इस फिल्म को इस बार साजिद नाडियाडवाला निर्देशक रोहित शेट्टी संग इस फिल्म को डायेरक्ट करेंगे। फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान ही सलमान ने रोहित शेट्टी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि तब उन्होंने काम को लेकर पूरी तरह से कोई पुष्टि नहीं की थी।

सूत्रों से पता चला है की रोहित शेट्टी और साजिद नाडियावाला बीते एक साल से फिल्म के सीक्वेल को लेकर काम कर रहे थे। खबर तो यह भी है की इसको लेकर जैकलीन और सलमान खान से भी बातचीत की गई है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा गया है। सलमान खान और जैकलीन स्टारर मूवी किक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, अब ऐसी ही उम्मीद फिल्म के सीक्वेल से भी होगी।

किक का बनेगा सीक्वल

किक 2 की स्टोरी को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। पहले पार्ट की स्टोरी को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की सीक्वेल की स्टोरी भी कुछ सोशल वर्क से जुड़ी ह सकती है। दूसरे पार्ट के बनने की अटकलों के बाद अब यह भी सवाल उठ खड़ा हुआ है की दर्शकों को यह कितना पसंद आएगा?

बता दें की जैकलीन किक के सीक्वेल के अलावा फिल्म अर्थ के रीमेक में भी नजर आ सकती है। बात करें सलमान खान की तो के बाद इंशाअल्लाह में दिखेंगे। यह मूवी भी ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वेल मूवी बनाने का काफी ट्रेंड चल रहा है। अब तक बनी सीक्वेल मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिज़नेस किया है। कुछ मूवी को छोड़ दे तो करीब-करीब सभी ने अच्छी कमाई की है। किसी भी मूवी का हिट होना फिल्म की स्टोरी पर आधारित होता है। ऐसे में फिल्म की स्टोरी काफी मायने रखती है। किक के सीक्वेल की स्टोरी अभी सामने नहीं आई है।

विक्की कौशल की ‘भूत’फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज

$
0
0

विक्की कौशल की ‘भूत’ फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज :- बीते कुछ समय से ही एक्टर विक्की कौशल के हॉरर फिल्म में नजर आने की खबर चल रही थी। अब विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर मूवी ‘भूत’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म को भानू प्रताप सिंह निर्देशित करेंगे। शशांक खेतान और करण जौहर साथ में प्रोड्यूस करेंगे। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मूवी का पोस्टर और फिल्म का टाइटल शेयर किया।

सोशल मीडिया पर करण जौहर ने इस मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पेश है # भूत: पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप! मताधिकार में पहली, Bps_91 द्वारा निर्देशित सबसे अधिक प्रतिभाशाली @ vickykaushal09 अभिनीत। 15 नवंबर, 2019।

भूत’ फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

करण जौहर ने इस नई फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ ही उन्होंने पर से पर्दा उठा दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब अभिनेता विक्की कौशल हॉरर मूवी में काम करते हुए दिखेंगे। बात करें इस फलम की कहानी की तो यह सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी मुंबई के हॉन्टेड शिप पर बेस्ड है। इस मूवी के साथ विक्की कौशल पहले बार भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि इस फिल्म के मेकर्स इ भूमि के नाम को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। फिल्म भूत के फर्स्ट पोस्टर को गौर से देखने पर आपको विक्की कौशल का नया अवतार भी देखने को मिलेगा।

फिल्म बहुत के साथ विक्की कौशल भूल भुलैया के सीक्वेल में भी नजर आ सकते है। इस फिल्म म वह लीड में रोल में नजर आएँगे। यही नहीं विक्की ने करण जौहर की फिल्म ‘तख़्त’ बी साइन की है। इसके साथ ही वह उधम सिंह की बायोपिक मूवी में भी नजर आएँगे।

दिशा पटानी का GYM फिटनेस Video हुआ वायरल, आप भी देखे वीडियो

$
0
0

दिशा पटानी का GYM फिटनेस Video हुआ वायरल, आप भी देखे वीडियो :- काफी समय तक फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद अब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद एक बार फिर से अपनी दिशा पटानी फिटनेस को लेकर सतर्क हो गई है। इन दिनों अपनी फिटनेस को मैंटेन करने के लिए दिशा जिम में खूब पसीना बहा रही है। जिम में वर्कआउट करते हुए समय की वीडियो दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में दिशा वेटलिफ्टिंग करती हुई नजर आ रही है। वेटलिफ्टिंग के दौरान दिशा 140 पाउंड (63 किलोग्राम) वजन उठती हुई दिख रही है। इस वीडियो से साफ दिखा रहा है की दिशा अपनी फिटेनस को बनाने के लिए जिम में काफी पसीना बहा रही है। इस वीडियो को पोस्ट किए हुए दिशा को थोड़ा ही समय हुआ है लेकिन उनका यह जिन वर्कआउट वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

दिशा पटानी फिटनेस Video

बता दें की सलमान खान स्टारर मूवी में दिशा पटानी ने ‘राधा’ का रोल निभाया है। दिशा ने अपने इस किरदार के लिए खूब वाहवाही लूटी है। अब फिल्म के सिनेमाघरों में लगने के बाद दिशा थोड़ा फ्री है और अब अपने इस फ्री समय को अच्छा इस्तेमाल कर फिटनेस क्वीन बनने की कोशिश कर रही है। इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस की वीडियो शेयर कर दिशा अपने फैंस को भी फिटनेस के सजग कर रही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘140 पाउंड (70-70 पाउंड दोनों तरफ), 110 पाउंड (55 पाउंड दोनों तरफ). शक्ति प्रशिक्षण, और आप इसके लिए आप मेरी मेहनत देख सकते हैं.’

फिल्म ‘एम.एस धोनी’ से दिशा पटानी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। बागी-2 और भारत में दिशा ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म भारत में लोगों ने सलमान खान और दिशा की कमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे है। इसका सबूत है हाल ही में वायरल हुई वीडियो. उस वीडियो में दिशा पटानी और सलमान खान (Salman khan) को साथ देखते ही लोग सिनेमा हॉल में नाचना शुरू कर देते हैं. बता दें कि दिशा पटानी अब जल्द ही एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मलंग’ में दिखाई देंगी।

Saaho Movie Teaser: प्रभास एंड श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’का टीजर हुआ रिलीज़! Video

$
0
0

Saaho Movie Teaser: प्रभास एंड श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ का टीजर हुआ रिलीज़! Video :- एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ का टीजर रिलीज़ हो गया है। फिल्म बाहुबली से लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रभास की इस फिल्म का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि अब इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। अपने रिलीज़ के साथ फिल्म ‘साहो’ टीजर इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। फिल्म का टीजर खुद एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म के टीजर से ही पता चल रहा है की फिल्म में काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा।

इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। इस फिल्म की एक झलक देखने के लिए दर्शक बड़े बेताब है जो अब टीजर के जारी होने के साथ ही सामने आ चुकी है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया था। जो बड़ा ही धांसू था। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बड़ी पसंद आएगी। साहो के टीजर को देखने के बाद अब लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म के टीजर में दिख रहे प्रभास एक्शन से तो ऐसा लग रहा है की यह फिल्म कई फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी।

साहो’ का टीजर हुआ रिलीज़

यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म साहू हिंदी, तमिल, और तेलुगु भाषा में रिलीज़ होगी। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय और जैकी श्रॉफ भी नजर आएँगे। इस फिल्म को भूषण कुमार, वी. वाम्शी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन सुजीत द्वारा किया जा रहा है। यह मूवी यूवी क्रिएशन के बैनर तले बनी है।

Salman Khan! सलमान खान की छोटे पर्दे पर वापसी, नच बलिए 9 में एक्स कपल्स को लाएंगे साथ!

$
0
0

Salman Khan! सलमान खान की छोटे पर्दे पर वापसी, नच बलिए 9 में एक्स कपल्स को लाएंगे साथ! :- बॉलीवुड स्टार सलमना खान की मूवी ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए झंडे गाड़ रही है। सलमान खान बड़े पर्दे पर ही नहीं छोटे पर्दे पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहते है। टीवी के सबस्वे चर्चित शो बिग बॉस में को होस्ट कर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सलमना खान अब छोटे पर्दे पर डांस के रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सेअसपं 9 के निर्माता के तौर पर हाथ आजमाने जा रहे है।

बॉलीवुड में अपने अभिनय और काम का लोहा मनवा चुके सलमान खान टीवी की दुनिया पर भी राज करने के लिए आए दिन किसी ना किसी रियलिटी शो से निर्माता, डायरेक्टर या फिर शो को होस्ट कर जुड़े हुए है। नच बलिए के पिछले सभी सीजन में वर्तमान में साथ रह रही जोड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेती रही है। लेकिन इस बार डांस के इस रियलिटी शो में एक बड़ा ट्विस्ट जोड़ा गया है, जिसके बाद प्रतियोगी इस शो में अपने ऐसा के साथ ही नाजा आ सकेंगे। शो में न्य ट्विस्ट शो को कितना रोचक बना पाएगा अब यह देखने वाली बात होगी। कई लोगों को यह काफी अच्छा लग रहा है तो कई लोगों को बेकार। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।

सलमान खान की छोटे पर्दे पर वापसी

नच बलिए सीजन 9 के जज में जज कौन होंगे? अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि नच बलिए के नौवें सीजन को जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर होस्ट करते हुए जरूर नजर आ सकते है। डांस का यह रियलिटी शो जड़ल ही स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा।

नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट कौन होंगे? अभी इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है। हमे कमेंट कर बताएं की आप किस जोड़ी को नच बलिए में डांस करते हुए देखना चाहते है। हर बार की इस बार भी नच का रियलिटी शो बड़ा ही इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

हैप्पी बर्थडे किरण खेर: 64 साल की हुईं किरण, इस तरह एक-दूसरे के करीब आए, किरण खेर और अनुपम खेर

$
0
0

हैप्पी बर्थडे किरण खेर: 64 साल की हुईं किरण, इस तरह एक-दूसरे के करीब आए, किरण खेर और अनुपम खेर :- फिल्मों की दुनिया से राजनीति में एंट्री करने वाली किरण खेर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही है। आज 14 जून के दिन ही किरण खेर का जन्म हुआ था। किरण खेर ने अपने करियर की शुरुआत एक चंडीगढ़ में एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी। एक्टिंग के गुर सिखने के बाद किरण ने मुंबई की ओर रुख किया। किरण ने साल 1996 में अमरीश पुरी के साथ बेनेगल की सरदारी बेगम में नजर आई थी, जो काफी चर्चित रही। इस फिल्म के लिए किरण को स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके बाद किरण ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली नजर आई। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। साल में 2002 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में किरण ने अपनी छाप छोड़ी। इस फिल्म में किरण ने ऐश्वर्या राय की माँ का किरदार किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

हैप्पी बर्थडे किरण खेर 64 साल की हुईं किरण

मंगल पांडे, रंग दे बसंती, वीर-जारा, देवदास, कर्ज, हम, मैं हूं ना, दोस्ताना, सरदारी बेगम, कभी अलविदा ना कहना, फना, एहसास, अजब गजब लव, कमबख्त इश्क, खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में नजर आई थी। अपने खराब दौर में किरण ने हार नहीं मानी और छोटे पर्दे के जरिए अपनी कोशिशे जारी रखी। किरण छोटे पर्दे के कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी है। फिलहाल किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद है। किरण का जन्म 14 जून साल 1955 में पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। किरण खेर एक्ट्रेस, राजनेता के अलावा एक कामयाब बैडमिंटन खिलाड़ी भी रही है। बता दें की किरण खेर ने दीपिका पादुकोण के साथ नेशनल लेवल बैडमिंटन खेल चुकी है।

अनुपम खेर किरण खेर के दूसरे पति है। किरण के पहले पति गौतम बेरी थे जो एक बिज़नेस मेन थे। शादी के कुछ समय बाद ही किरण का अपने पहले पति से तलाक हो गया था। उसके किरण की जिंदगी में आए अनुपम खेर। इनका बेटा भी है, जिसका नाम सिकंदर खेर है।


गेम ओवर मूवी रिव्यु और रेटिंग ट्विटर रिएक्शन Game Over 1st Day Box Office Prediction

$
0
0

गेम ओवर मूवी रिव्यु और रेटिंग ट्विटर रिएक्शन Game Over 1st Day Box Office Prediction :- तापसी पन्नू स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी ‘गेम ओवर’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। तापसी इस मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है। गेम ओवर मूवी के रिव्यु और इसकी कहानी क्या है? इसके बारे में आप इस पोस्ट में नीचे पढ़ सकते है। मूवी को मिडिया न्यूज़ एजेंसी और फिल्मों के विशेषज्ञों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बात करे रिव्यु और रेटिंग की तो वो भी काफी बेहतर है।

गेम ओवर की कहानी

इस मूवी कहानी की शुरुआत गुड़गांव में लड़कियों के कत्ल से शुरू होती है। जहाँ एक शख्स पहले लड़कियों का मर्डर करता है और फिर उनकी गर्दन काटकर, उनके शरीर को जला देता है। यह घटना सबसे पहले गुड़गांव में रहने वाली लड़की अमृता के साथ होता है। अमृता टैटू बनवाने की बड़ी शौकीन होती है। इसके बाद तापसी यानि की सपना की स्टोरी शुरू होती है। इस फिल्म में तापसी सपना नाम की लड़की कर किरदार निभा रही है जो वीडियो गेम डिजाइनर होने के साथ-साथ अपने अतीत से बाहर आने का प्रयास कर रही होती है।

गेम ओवर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सपना अंधेरे से काफी डरती है। जिसके कारण उसे पैनिक अटैक आते रहते है। जिसकी वजह से वह ऑफिस जाने की बजाय घर से ही ऑफिस का काम करती है। सपना एनिवर्स इफेक्ट से पीड़ित है। इस बीमारी में यह होता है की अगर कोई घटना आके सामने घटित होती है तो वह आपके दिमाग में घर कर जाती है और जब उस घटना की एनिवर्सरी आने वाली होती है तो वह घटना आपके सामने लगती है। सपना के हाथ में टैटू बना हुआ होता है जो अमृता के टैटू से मिलता-जुलता होता है। तापसी की यह फिल्म आपको शुरू से आखरी तक बांधे रखने में कामयाब रहेगी।

इस फिल्म में तापसी पन्नू और Vinodhini Vaidyanathan की एक्टिंग जबरदस्त है। इस फिल्म में तापसी ने हर इमोशन को बड़ी ही बखूबी से निभाया है।

गेम ओवर मूवी रिव्यु

क्लाइमैक्स:
फिल्म को ओपन एंड पर खत्म किया गया है। सेकेंड हॉफ में धीर-धीरे ओपन हो रहीं लेयर की वजह से आप सोचते रहते हैं कि फिल्म में अब क्या होने वाला है।

डायरेक्शन:
फिल्म का डायरेक्शन अश्विन सरवनन ने किया है। अश्विन ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार डायरेक्शन किया है। हॉरर सीन्स से लेकर थ्रिलर तक हर एक सीन को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।

Breaking! ‘बिग बॉस 13’में बड़ा बदलाव हो सकती है कॉमनर्स की एंट्री, सलमान लेंगे बड़ा फैसला

$
0
0

Breaking! ‘बिग बॉस 13’ में बड़ा बदलाव हो सकती है कॉमनर्स की एंट्री, सलमान लेंगे बड़ा फैसला ;- बिग बॉस के सीजन 13 को लेकर कई खबरें न्यूज़ में ट्रेंड कर रही है। बिग बॉस सीजन 13 के शुरू होने का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे इस शो को लेकर कई बाते भी सामने आ रही है। अब खबर है की इस रियलिटी शो में मेकर्स आम जनता को घर में एंट्री देने के मूड में नहीं है। जी, हाँ आपने सभी पढ़ा बिग बॉस शो के मेकर्स शो में कॉमनर्स को एंट्री देने के मूड में नहीं दिख रहे है। यानि की इस सीजन से आम जनता के लिए बिग बॉस के दरवाजे बंद होने वाले है। यह निर्णय शो के मेकर्स ने बीते साल शो भी मिले रिस्पॉन्स के आधार पर किया गया है। पिछले सीजन में बिग बॉस के घर में कॉमनर्स की संख्या काफी ज्यादा थी, जिसके कारण इस शो में सेलिब्रिटी साहिल नहीं सके थे। बिग बॉस का सीजन 12 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही वजह की अब खबर है की शो के मेकर्स सीजन 13 में कॉमनर्स को घर में एंट्री नहीं देने के मूड में आ गए है।

बता दें की बिग बॉस से जुड़ी खबरों के बारे में ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ शेयर करता रहा है ,जिसने अब यह जानकारी दी है की शो में कॉमनर्स एंट्री फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। खबर तो यह भी है की इस बारे में सलमान खान अंतिम फैसला लेंगे। अब देखना होगा की सलमान खान घर में कॉमर्नस की एंट्री होनी देने या नहीं देने पर क्या फैसला लेंगे।

ऐसा चौथी बार होगा जब सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएँगे। इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को घर में तीन महीने का समय घर बिताना होता है। सीजन 12 में दीपिका कक्कड़ ने ट्रॉफी जीती थी। जबकि फर्स्ट रनर-अप श्रीसंथ और तीसरे नंबर पर दीपक ठाकुर रहे थे।

आधिकारिक तौर पर इस शो से जुड़ी किसी भी खबर पर शो के मेकर्स ने कोई बयान नहीं दिया है। खबरें तो यह भी है की ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की निवेदिता बासु यानि की पूजा बनर्जी से भी इस शो के लिए संपर्क साधा गया है। सीजन 13 के कंटेस्टेंट के तौर पर राजपाल यादव भी शामिल हो सकते है। ऑफर को राजपाल ने ठुकरा दिया है। इस शो के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को भी ऑफर मिला है।

It’s Confirm! ‘सरदार उधम सिंह’रिलीज डेट: डायरेक्टर शूजित सरकार ने कर डाला खुलासा

$
0
0

It’s Confirm! ‘सरदार उधम सिंह’ रिलीज डेट: डायरेक्टर शूजित सरकार ने कर डाला खुलासा :- बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘सरदार ऊधम सिंह’ का उनके फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब इस फिल्म से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है। इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को कब रिलीज़ करेंगे? इस सवाल का जवाब मिल गया है। बता दें की ‘ऊधम सिंह’ को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने ‘पिंक’, ‘पीकू’ और ‘विक्की डोनर’ जैसी शानदार फिल्में निर्देशित कर चुके है।

इस फिल्मा का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। जिसमें विक्की कौशल नजर आ रहे है। बता दें की यह फिल्म ‘जलियां वाला बाग’ में हुए नरसंघहार का आदेश देने वाले ब्रिटिश सरकार में जनरल डायर से बदला लेने वाले शहीद सरदार ऊधम सिंह की कहानी पर आधारित है। शहीद ‘ऊधम सिंह’ के किरदार में इस फिल्म में खुद विक्की कौशल नजर आएँगे।

‘सरदार उधम सिंह’ रिलीज डेट

इस फिल्म के सिलसिले में इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है की- फिल्म ‘ऊधम सिंह’ में इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा की यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को दस्तक देगी। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के जल्द पूरी होने की भी बात कही है।

शूजित ने कहा, ‘हां, हम फिल्म को साल 2020 में 2 अक्टूबर को रिलीज कर रहे हैं। बचे हुए शूटिंग शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए, पोस्ट प्रोडक्शन और बाकी कामों के बारे में ध्यान रखते हुए हमें थोड़ा समय ओर चाहिए। मेरी फिल्म के निर्माता और खास दोस्त रॉनी लाहिरी और शील कुमार ने ही सुझाव दिया कि हमें ये फिल्म अगले साल इस दिन रिलीज करनी चाहिए और मैंने उनकी राय मान ली है।’

विक्की कौशल की इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। अब फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की जल्द ही टीजर और ट्रेलर भी आएगा। जो लोगों के एक्ससाइटमेंट को ओर बढ़ा देगा।

कबीर सिंह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट, कैसे बुक करे टिकट

$
0
0

कबीर सिंह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट, शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी :- शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी स्टारर मूवी ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह मूवी सिनेमाघरों में 21 जून को दस्तक देगी। शाहिद कपूर की इस मूवी का उनके फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म ट्रेलर और गाने रिलीज़ हुए है तब से लोग इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेताब है। आपको बता दें की फिल्म कबीर सिंह की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जी, हाँ अब आप मूवी टिकट बुक कर सकते है।

कबीर सिंह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

यह फिल्म साल 2017 में आयी तेलुगु मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। इस मूवी ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। अब दो सालों बाद इस मूवी का हिंदी रीमेक बना है जिसमें शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। इस फिल्म के गाने अपने रिलीज़ के समय से ही लोगों की जुबान पर है। जिस तरह से फिल्म के गाने हिट हुए है कुछ वैसी ही उम्मीद अब फिल्म से भी है।

इस फिल्म की कहानी बड़ी जबरदस्त है। ऐसे में इस मूवी की एडवांस बुकिंग काफी बढ़िया होने के कयास लगाए जा रहे है। इस फिल्म से शाहिद कपूर काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहे है। ऐसे में यह फिल्म उनके करियर के लिए भी काफी अहम है। कई हिट फिल्मे देने वाले शाहिद की किसी भी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है। ऐसे में अब इस फिल्म से 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई करने की भी उम्मीदें है।

कबीर सिंह कैसे बुक करे टिकट

फिल्म का ट्रेलर और गाने दोनों ही बड़े धांसू है। फिल्म से जुड़ी हर एक चीज को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों से मिले अच्छे रिस्पॉन्स से फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर काफी उम्मीदे जग गयी है।

कबीर सिंह की एडवांस बुकिंग 15 जून से ही शुरू हो गई थी। अब देखना होगा की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने में सफल हो पाती है।

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम Winner Name, कौन जीतेगा सुपर डांसर Grand Finale 2019

$
0
0

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम Winner Name, कौन जीतेगा सुपर डांसर Grand Finale 2019 :- सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आयोजित होने वाला है। सुपर डांसर सीजन 3 के फाइनलिस्ट के नाम सामने आने के बाद अब सुपर डांसर 3 का विजेता कौन होगा? इसको लेकर लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हो चुकी है। सुपर डांसर 3 का विनर कौन होगा? इसका जवाब तो सुपर डांसर 3 के ग्रैंड फिनाले के दिन हो होगा? सुपर डांसर का यह तीसरा सीजन है। इससे पहले सोनी टेलीविज़न पर इसके दो सीजन टेलीकास्ट हो चुके है। जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सुपर डांसर 3 ग्रैंड फिनाले, विनर, ट्रॉफी, प्राइस मनी से जुड़ी खबर नीचे पढ़े-

कौन जीतेगा सुपर डांसर 3

डांस के इस शो के दोनों ही सीजन की तरह ही तीसरा सीजन भी बड़ा ही रोमांचक रहा है। इस शो रणजीत ठाकुर प्रोड्यूस कर रहे है। सुपर डांसर के पहले सीजन को दित्य भांडे ने जीता था तो वही दूसरे सीजन की ट्रॉफी बिशाल शर्मा ने अपने नाम की थी। अब सुपर डांसर 3 के विजेता के नाम की घोषणा होने का सभी लोगों को इंतजार है जो जल्द ही शो के ग्रैंड फिनाले शो में होगा। सोनी टेलीविज़न पर शनिवार और रविवार को 8 बजे प्रसारित होने वाले इस शो को डांस के दीवाने बड़ी उत्साह से देखते है।

सुपर डांसर 2 विजेता: बिशाल शर्मा

सुपर डांसर 1 विजेता: दित्य भांडे

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम

सुपर डांसर सीजन 1 बड़े ही अच्छा था। इस शो में कंटेस्टेंट ने अपने टैलेंट से लोगों का खूब मनोरंजन किया। दित्य भांडे इस शो की विजेता बनी थी।

इस शो को जीतने के बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस के तोर पर तमिल मूवी लक्ष्मी में काम किया। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस का अवार्ड भी मिला।

सुपर डांसर सीजन 3 ग्रांड फिनाले 2019

सुपर डांसर सीजन 1 में भाग लेने वाले बिशाल टॉप 16 में जगह बनाने में असफल रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सीजन 2 में भाग लिया और उन्होंने इस सीजन में अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों का दिल जीता। बिशाल सुपर डांसर 2 के विनर भी बने।

सुपर डांसर 3 Top Super 5 Finalist

तेजस वर्मा
अक्षित भंडारी
जय चौहान
रुपसा
सक्षम

आपके हिसाब से सुपर डांसर 3 का विनर कौन होगा? हमें कमेंट करके बताएं। इस शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

विजय टीवी बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: (#BBT3) Bigg Boss Tamil 3 Contestants List

$
0
0

विजय टीवी बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट: (#BBT3) Bigg Boss Tamil 3 Contestants List :- बिग बॉस तमिल के पिछले दो सीजन की सफलता के बाद अब शो के मेकर्स इसका तीसरा सीजन भी लेकर आने वाले है। बिग बॉस तमिल 3 का एक टीजर भी जारी किया गया था। इस 10 सेकंड के टीजर वीडियो में कमल हासन नजर आ रहे हैं जो कि चश्मा उतारते हैं और उनकी चमकती हुई आंख नजर आती है. आंख के भीतर बिग बॉस तमिल सीजन 3 का लोगो दिखाया गया है। इस टीजर को खुद विजय टेलीविजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। अब बिग बॉस तमिल सीजन 3 के कंटेस्टेंट को लेकर कई खबरे सामने आ रही है। ये हो सकते है बिग बॉस तमिल 3 के संभावित कंटेस्टेंट। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

बिग बॉस तमिल के सीजन 3 का टीजर सामने आने के बाद दरसाहक इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर इंटरनेट पर खोज करते हुए दिख रहे है। आज हम आपके लिए बिग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे है जो शायद इस बार बिग बॉस तमिल के घर में नजर आ सकते है।

बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

  1. Sanjana Singh


  2. Sanchita Shetty

  3. Uma Riyaz

  4. Nanjil Sampath

  5. Kasthuri

  6. Mohan Vaidya

  7. Ramesh Thilak

  8. Jangiri Madhumitha

  9. Sudha Chandran

  10. Chandini Tamilarasan


  11. VJ Siddhu


  12. Laila

  13. Premgi Amaren


  14. Radha Ravi

  15. Sadagoppan Ramesh


मृणाली

सोशल मीडिया का जाना-पहचान नाम मृणाली, जो टिक टॉक ऐप अपने जलवे दिखाती रहती है। बिग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट की रेस में इनका नाम भी चल रहा है। बता दें की मृणाली ने सुपर डीलक्स में परफॉर्म किया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

चांदनी तमिलारासन

तमिल एक्ट्रेस चांदनी तमिलारासन जिन्होंने सिद्धू +2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह भी इस बार बीबी तमिल 3 में नजर आ सकती है।

कस्तूरी

खबरें तो यह भी सामने आ रही है की मशहूर एक्ट्रेस कस्तूरी भी बिग बॉस तमिल के सीजन 3 में नजर आ सकती है।

सरन सकथि

युवा एक्टर सरन सकथि के बिग बॉस तमिल के सीजन 3 में शामिल होने की खबर है।

क्रिश

कोल्लीवूड के मशहूर गायक क्रिश को लेकर भी खबर है की वह बिग बॉस तमिल 3 शो में नजर आ सकते है।

मधुमिता

फिल्म ओके ओके में अभिनय से फेमस होने वाली एक्ट्रेस मधुमिता भी बिग बॉस तमिल 3 का हिस्सा बन सकती है।

पुनम बाजवा

अभिनेत्री पुनम बाजवा का नाम उन बिग बॉस तमिल 3 के संभावित कंटेस्टेंट में सामने आ रहा है। तमिल दर्शक पूनम बाजवा को काफी पसंद करते है ऐसे में उनके इस शो से जुड़ने से शो और अधिक पॉपलरिटी मिलेगी।

Vichithra actress, VJ Ramya, Ramesh Thilak, Sakshi Agarwal, Sri Gopika, Alia Manasa, Priya Anand, Sriman, MS Bhaskar

आदि लोगों के इस शो में शामिल होने की खबर है। हालांकि इन सभी नामों को लेकर शो के निर्माता की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जैसे ही बिग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट को लेकर ऑफिसियल न्यूज़ सामने आती है तो हम आपको इसके माध्यम से बताएँगे। बीते दो सीजन के हिट होने के बाद अब शो के मेकर्स को सेसों 3 से भी काफी उम्मीदे है जो अब इसके प्रसारित होने के बाद ही साफ हो पाएगा की यह बिग बॉस तमिल सीजन 3 कितना हिट साबित होगा?

बिग बॉस तमिल सीजन 3 कब से होगा शुरू, (BBT3) Bigg Boss Tamil 3 Starting Date, Host, Timing

$
0
0

बिग बॉस तमिल सीजन 3 कब से होगा शुरू, Bigg Boss Tamil 3 Starting Date, Host, Timing :- बिग बॉस तमिल सीजन 3 का कुछ समय पहले एक टीजर जारी किया गया था। इस प्रोमो वीडियो को विजय टेलीविजन के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया। इस टीजर के रिलीज़ होने के साथ ही यह बात तो साफ हो गई की बिग बॉस तमिल 3 को कमल हासन होस्ट करेंगे। बिग बॉस तमिल 3 कब से शुरू होगा? इस बारे में जानने के लिए आप सभी बड़े बेताब हो। जिसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा। बीबी सीजन 3 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहाँ देखे- बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

विजय टेलीविजन के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस तमिल 3 का फर्स्ट प्रोमो वीडियो शेयर हुआ है। इस प्रोमो वीडियो से बिग बॉस तमिल सीजन 3 को होस्ट करने को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब मिल गया है। सीजन 1 और 2 की तरह ही तीसरे सीजन को भी कमल हासन होस्ट करते हुए नजर आएँगे। शो के प्रोमो वीडियो में कमल हासन नजर आ रहे हैं जो कि चश्मा उतारते हैं और उनकी चमकती हुई आंख नजर आती है। आंख के भीतर बिग बॉस तमिल सीजन 3 का लोगो दिखाया गया है।

बिग बॉस तमिल सीजन 3 कब से होगा शुरू

बिग बॉस तमिल सीजन 3 जून के महीने में शुर होने की उम्मीद है। अभी तक ऑफिसियल तौर पर बीबी तमिल 3 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी नहीं हुई है। कंटेस्टेंट को लेकर मीडिया न्यूज़ में कई खबरें चल रही है। हालांकि इस बारे में शो के मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है। बता दें की कमल हासन ने बिग बॉस तमिल शो से साल 2017 में टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया और अब दर्शक इसके तीसरे सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे है।

बिग बॉस तमिल सीजन 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

  1. Sanjana Singh
  2. Sanchita Shetty
  3. Uma Riyaz
  4. Nanjil Sampath
  5. Kasthuri
  6. Mohan Vaidya
  7. Ramesh Thilak
  8. Jangiri Madhumitha
  9. Sudha Chandran
  10. Chandini Tamilarasan
  11. VJ Siddhu
  12. Laila
  13. Premgi Amaren
  14. Radha Ravi
  15. Sadagoppan Ramesh

यह शो काफी विवादों में भी रहा। कमल ने इस शो को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि-यह शो उतना ही जरुरी है जितना की क्रिकेट, “मैं शिकयत दर्ज कराने वाले लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। मैं मामले को दर्ज कराए जाने को लेकर चिंतित नहीं हूं। कानून और सरकार पर मेरी गहरी आस्था है। मुझे नहीं लगता कि ‘बिग बॉस’ तमिल संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कमल जल्द ही शंकर की ‘इंडियन 2’ में काम की शुरुआत करेंगे।


गली बॉय फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 23rd June 2019 दोपहर 12:00 बजे

$
0
0

गली बॉय फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 23rd June 2019 दोपहर 12:00 बजे :- रणवीर सिंह स्टारर मूवी ‘गली बॉय’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह मूवी वर्ल्ड टेलीविज़न में ज़ी सिनेमा टीवी चैनल पर रविवार को दोपहर 12 बजे आएगी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी। इस मूवी की स्टोरी किसी भी व्यक्ति को उसके सपने साकार करने के लिए प्रेरित कर सकती है। अगर आपने अभी तक गली बॉय मूवी नहीं देखी है तो आप ऐसे वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में ज़ी सिनेमा पर देख सकते है। लुका चुप्पी फिल्म (WTP)

इस फिल्म एम् रणवीर सिंह ने मुराद नमक युवक का किरदार निभाया है जो मुंबई के धारावी में रहता है। वह कुछ अलग करना चाहता है और फिर एक दिन उसकी मुलाकात एक रैपर से होती है। फिर मुराद एक रैपर बनने का सपना देखने लगता है। इसके लिए मुराद काफी कोशिश करता है और इस दौरान उसके सामने कई परेशानी भी आती है। जिसके वह डटकर सामना करता है। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला मुराद अपनी इतनी मेहनत करता है की कोई भी युवा अपने सपने साकार करने के लिए उससे प्रेरित हो जाए।

गली बॉय फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

गली बॉय के काफी बढ़िया मूवी है। जिसे अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो रविवार के दिन इस मूवी का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा है। जिसे आप ज़ी सिनेमा पर देख सकते है।

इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने जबरदस्त एक्टिंग की है और इस फिल्म की स्टोरी बड़ी इंस्पिरेशनल है जिसे आपक अपने परिवार के साथ जरूर देखन चाहिए।

गली बॉय फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर Time & Date on Zee Cinema HD

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (Channel): Zee Cinema

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (Date): 23rd June 2019, Sunday

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (Time): 12 noo

 गली बॉय को ट्रेड एनालिस्ट और न्यूज़ एजेंसी से अच्छे स्टार रेटिंग दी थी। इस मूवी ने 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थी। इस मूवी का बा वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जी सिनेमा पर होने जा रहा है। आपको यह मूवी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

जंगली फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 23rd June 2019 दोपहर 12:30 बजे

$
0
0

जंगली फिल्म (WTP) वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 23rd June 2019 दोपहर 12:30 बजे :- टीवी पर पहली बार फिल्म जंगली आने वाली है। वर्ल्ड टेलीविज़न में यह फिल्म स्टार गोल्ड चैनल पर 23 जून को दोपहर 12.30 बजे आएगी। विद्युत जामवाल स्टारर मूवी यह मूवी जंगल और जंगल में रहने वाले जानवरों पर आधारित है। इस फिल्म में विद्युत ने अपने एक्शन और सिक्स पैक्स से लोगों का दिल जीत लिया। अगर आप इस मूवी को सिनेमाघरों में नहीं देख सके है तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब यह मूवी 23 जून रविवार को टीवी पर आ रही है। आप अब इस मूवी को अपने परिवार के साथ देख सकते है। गली बॉय फिल्म (WTP)

फिल्म जंगली का पहली बार वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होने जा रहा है। विद्युत जामवाल स्टारर यह मूवी 23 जून को आएगी। रोमांच से भरी यह मूवी आपको जंगलों की सेर करवाएगी।

जंगली फिल्म वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

दुनियाभर में कई अवार्ड जीत चुकी फिल्म जंगली अब टीवी पर प्रसारित होने जा रही है। यह फिल्म पहली बार टीवी पर प्रसारित होने जा रही है। अगर आप अब तक इस मूवी को किसी वजह से नहीं देख सके है तो आपके पास अब इस मूवी को देखने का मौका है। 23 जून को रविवार का दिन है और इस दिन ऑफिस की छुट्टी होती है। ऐसे आप इस मूवी को अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है।

We’re all set to slither our way into your Sunday! Watch Junglee on June 23rd at 12:30 PM #OnlyOnStarGold.

Enjoy the latest blockbuster premieres only on Star Gold. To subscribe, call your DTH/Cable operator now. pic.twitter.com/QPPAj6xDXs

— Star GOLD (@StarGoldIndia) June 10, 2019

इस मूवी को चक रसल ने डायरेक्ट किया है और विनीत जैन ने इसको प्रोड्यूस किया है। इस मूवी में विद्युत् जामवाल और पूजा सावंत मुख्य भूमिका में है, जबकि मकरंद और अतुल सहायक की भूमिका में है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह मूवी पसंद आएगी।

कबीर सिंह पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Kabir Singh 1st Day Box Office Collection Prediction

$
0
0

कबीर सिंह पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Kabir Singh 1st Day Box Office Collection Prediction :- बॉलीवुड शाहिद कपूर और एक्ट्रेस किआरा अडवाणी की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘कबीर सिंह’ 21 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और अब दर्शक इस फिल्म के सिनेमाघरों में देने का इंतजार कर रहे है। इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया। अब यह फिल्म शानदार ओपनिंग और कमाई करने के लिए तैयार है। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट यहाँ चेक करें। कबीर सिंह की कहानी

शुक्रवार 21 जून को रिलीज़ हो रही शाहिद कपूर स्टारर मूवी ‘कबीर सिंह’ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने बढ़िया कमाई करने की आशंका जताई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कबीर सिंह का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहने वाला है। रोमांटिक ड्रामा मूवी कबीर सिंह की पहले दिन की कमाई 8 से 10 करोड़ रूपये हो सकती है। अगर यह फिल्म इतनी कमाई करने में सफल होती है तो इस मूवी के लिए शुभ संकेत होंगे। कबीर सिंह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग

कबीर सिंह पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अगर कबीर सिंह ओपनिंग डे फ्राइडे को अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब हो जाती है तो वीकेंड पर यानि की शनिवार दूसरे दिन और रविवार तीसरे दिन इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बात करे इस फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में शाहिद कपूर एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार कर रहे है जो अपने ही कॉलेज की फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले प्रीति यानि की किआरा अडवाणी से प्यार कर बैठते है और फर ब्रेकअप होने पर प्रीति की याद में पागल हो जाते है। कबीर सिंह’ टीज़र

कबीर सिंह ट्रेलर

इस फिल्म में शाहिद और किआरा को रोमांस करते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म साल 2017 में आई तेलुगु मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। कबीर सिंह ‘मेरे सोणियां‘ गाना

कबीर सिंह मूवी रिव्यु

कबीर सिंह (Dialogue Promo)

 

कबीर सींग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट को आप यहाँ चेक कर सकते है। कबीर सिंह मूवी की रोजाना होने की कमाई के आंकड़े हम आपके लिए इस पोस्ट में ऊपर पेशे करेंगे। अन्य मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट देखने के लिए मनोरंजन की कैटेगरी पर क्लिक करें।

कब शुरू होगा ब‍िग बॉस सीजन 13, जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट

$
0
0

कब शुरू होगा ब‍िग बॉस सीजन 13, जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट :- कलर्स चैनल के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का इस साल सीजन 13 आएगा। इस शो को देखने वाले दर्शकों में बिग बॉस सीजन 13 कब से शुरू होगा या बीबी सीजन 13 का पहला एपिसोड कब आएगा? यह सवाल अब इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। बिग बॉस 13 को लेकर दर्शक हर एक खबर को जानने के लिए बड़े बेताब है जो हम आपके लिए लेकर आते रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 13 की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। पिंकविला के सूत्रों से पता चला है कीबिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी 2020 में होगा। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

बिग बॉस के सीजन 13 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसी खबर है की इस शो में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 15 हफ्तों तक चलने वाला यह शो इस बार इसका सेट लोनावला की जगह गोरेगांव में लगेगा। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कब शुरू होगा ब‍िग बॉस सीजन 13

शो के मेकर्स ने इस बार शो के लिए नए प्लान बनाए है। खबर तो यह भी सामने आ रही है की इस बार शो में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होगी। हालांकि इस बारे शो के निर्माता की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। शो में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने की वजह पिछले साल शो फ्लॉप होना बताया जा रहा है।

बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

  1. जरीन खान (एक्ट्रेस)

  2. चंकी पांडे (एक्टर)

  3. राजपाल यादव (बॉलीवुड एक्टर)

  4. वरीना हुसैन (मॉडल और एक्ट्रेस)

  5. अंकिता लोखंडे (एक्ट्रेस)

  6. देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी स्टार)

  7. राकेश वशिष्ठ (टीवी एक्टर)

  8. महिका शर्मा (एक्ट्रेस)

  9. डैनी डी (मेल पोर्न स्टार)

  10. जीत (बंगाली सुपरस्टार)

  11. चिराग पासवान (राजनेता, एक्टर)

  12. विजेंद्र सिंह (बॉक्सर, एक्टर)

  13. रोहित खंडेलवाल (मॉडल)

  14. हिमांशु कोहली (मॉडल, एक्टर)

  15. महिमा चौधरी (एक्ट्रेस)

  16. फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)

  17. फैजी बू (मेकअप आर्टिस्ट)

  18. सिद्धार्थ शुक्ला (एक्टर)

  19. महाक्षय चक्रवर्ती (एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे)

  20. दयानंद शेट्टी (CID एक्टर)

  21. रितु बेरी (फैशन डिजाइनर)

  22. सोनल चौहन (सिंगर मॉडल)

  23. मेघना मलिक (टीवी स्टार)

बीबी 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई चर्चाएं चल रही है। ऐसी खबर है की इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भी नजर आ सकती है। बता दें की जरीन ने सलमान खान के साथ ही अपनी पहली फिल्म की थी। साल 2010 में आई फिल्म ‘वीर’ से जरीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मों जरीन का जादू नहीं सका, यही वजह है की वह फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। इस बारे शो के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट

बिग बॉस 13 कब से शुरू होगा? इस सवाल का जवाब अब आपको मिल गया होगा। लेकिन अभी भी इस शो से जुड़ी कई जानकारी है जो अभी सामने आनी बाकि है। जिसके बारे में आप इस साइट पर पढ़ सकते है।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखे वीडियो

$
0
0

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखे वीडियो :- कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा स्टारर मूवी ‘अर्जुन पटियाला’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस मूवी के जरिए इन तीनों की तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म अर्जुन पटियाला मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इस मूवी ने लोगों के बीच इसे देखने को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और अब दर्शक इस मूवी के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार कर रहे है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस मूवी के ट्रेलर वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है की यह मूवी बॉक्स ऑफिस कमाई में भी अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब होगी। इस फिल्म में सनी लियोनी भी ठुमके लगाती हुई नजर आएँगी।

यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बानी है। जिसे खुद टी-सीरीज ने शेयर किया और लिखा- ‘ईमानदारी एक अच्छा तरीका है, इसलिए हम लेकर आए हैं इंडिया का पहला सच्चा ट्रेलर. इसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और सनी भी है.’ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी ट्रेलर मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘इंडियन सिनेमा की 245th पुलिसवाली पिक्चर पर इंडिया का पहला ओनेस्ट ट्रेलर.’

अर्जुन पटियाला’ ट्रेलर हुआ रिलीज़

इस फिल्म में तीनों ने ही शानदार काम किया है। जिसकी एक झलक ट्रेलर वीडियो में देखी जा सकती है। अब यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर अपने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म से जुड़े पोस्टर और ट्रेलर को देखने से तो लगता है की इस फिल्म में कृति सेनन एक पत्रकार का किरदार करती हुई नजर आएँगी। जबकि दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे।

दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को रिलीज़ होगी। फिल्म का ट्रेलर वीडियो देखने से तो यह लगता है की यह मूवी कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा, रोमैंस और एंटरटेनमेंट, सबका मिश्रण है। इस फिल्म को रोहित जुगराज ने डायरेक्ट किया है, वही दिनेश विजन और संदीप लेजेल ने ऐसे प्रोड्यूस किया है।

 

Viewing all 1450 articles
Browse latest View live