Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Bigg Boss 13 Written Updates 29.01.2020 शाहबाज़ और सिद्धार्त के बिच हो सकती है लड़ाई

$
0
0

Bigg Boss Season 13 Written Updates 29 January 2020: नमस्कार दोस्तों, आज रात बिग बॉस के घर के एंट्री करने वाले शहनाज गिल के माई शाहबाज़। शहनाज का भाई बिग बॉस के घर में पूरी गेम को बदलने के लिए आया। बता देगी शहनाज का भाई बिग बॉस के घर में बेहतरीन गेम खेलता हुआ दिखाई देने वाला है। आज हम आपको बताने वाले है की क्या बदलाव देखने को मिल सकते है, शहनाज के भाई के घर में आने से, इसके अलावा आज हम बिग बॉस के घर से कई न्यूज़ ले कर आये है। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए शुरू करते है।

Bigg Boss Season 13 Written Updates 29 January 2020 May fight between Shahbaz and Siddhart, शाहबाज़ और सिद्धार्त लड़ाई होती है, तो इसका असर सीधे-सीधे गेम पर भी देखने को मिलेगा।

बता दे की शाहबाज़ ने घर में एंट्री करते ही अपनी बहन शहनाज को भड़काना शुरू कर दिया है। सबसे पहले शाहबाज़ रश्मि के खिलाफ भड़कता है और कहता है की वह तेरे खिलाफ बाते करती है, और भी बहुत सी बाते होती है जिसे आप निचे दी गए वीडियो में देख सकते है। इसके बाद शाहबाज़ अपनी बहन शहनाज़ और सिद्धार्त के साथ बैठता है, और कहते है की सिद्धार्त तुम्हारे लिए बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा बार मेरी बहन शहनाज खड़ी हुई है। इसके अलावा तुम्हारे साथ और कोई खड़ा नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद तुम मेरी बहन का साथ नहीं देते। तुम्हे शहनाज का साथ देना चाहिए। तुम्हे शहनाज से घर में अलग नहीं होना चाहिए। तुम्हे हमेशा शहनाज का सपोर्ट करना चाहिए।

 

हमारा यह मन्ना है की सिद्धार्त सीधे दिमाग का है, अगर सिद्धार्त शाहबाज़ की बातों को दिल पर ले जाता है, तो बात बिगड़ सकती है। अगर शाहबाज़ और सिद्धार्त लड़ाई होती है, तो इसका असर सीधे-सीधे गेम पर भी देखने को मिलेगा। वही दूसरी और सिद्धार्त और शहनाज का रिश्ते में दरार आ सकती है। जिसका असर आखरी तक देखने को मिलेगा। आपको क्या लगता है की शाहबाज़ और सिद्धार्त के बिच लड़ाई होगी ? कमेंट कर के जरूर बातये। मनोरंजन और बिग बॉस सीज़न 13 के डेली अपडेट जान्ने के लिए हमारे साथ बने रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles