Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Tamilrockers 2020: साइको “Psycho”फिल्म को कैसे ऑनलाइन (Online) देखे ?

$
0
0

Psycho (Tamil) Movie 2020 Leaked Online by Tamilrockers: फिल्म का नाम साइको “Psycho” है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 24 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया है। साइको “Psycho” एक भारतीय तमिल भाषा की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। जिसे फिल्म को मिस्किन (Mysskin) ने डायरेक्ट किया है, वही फिल्म प्रोडूसर की बात करे तो अरुण मोजि मनिकम ने फिल्म को प्रोडूस किया है। फिल्म की स्टोरी को भी फिल्म डिरेक्टर ने लिखा है।वही फिल्म कास्ट पर नज़र डाली जाये तो फिल्म कास्ट बहुत बड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही सभी कलाकारों ने फिल्म बहुत अच्छा काम किया है। जिसे आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते है।फिल्म कास्ट कुछ इस प्रकार है, उधयनिधि स्टालिन, अदिति राव हैदरी, निथ्या मेनन, राजकुमार पिचुमानी जैसे कई बड़े सितारे फिल्म देखने को मिलने वाले है। यह तो फिल्म के बारे में हमने आपको कुछ महत्व पूर्ण जेकरि दी है, आगे हम फिल्म लीक के बारे में बात करेंगे।

Psycho (Tamil) Movie 2020 Leaked Watch Online by Tamilrockers | How to watch Psycho Full movie online? | Tamilrockers पर और कौन सी फिल्में leaked हुई है |

दूसरी पायरेसी वेबसाइट की तरह, तमिलरॉकेर्स ने भी कोर्ट के आर्डर के बावजूद अपनी वेबसाइट पर तमिल फिल्म साइको “Psycho” को लीक कर दिया है। कोर्ट के सख्त आदेश देने के बावजूद, तमिलरॉकेर्स ने अपनी करतूतों पर रोक नहीं लगाई है। बता दे की मद्रास हाई कोर्ट ने इस वेबसाइट पर बहुत बार बैन (प्रतिबंद) लगाया है, लेकिन हर बार वह अलग-अलग डोमेन पर फ़िल्म को लीक करता रहता है। लेकिन वह फिल्मो लीक करना बिलकुल नहीं रोक रहे है। जल्द से जल्द सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए।

साइको फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कल 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ किया गया था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्म के रिलीज़ होने के कुछ ही घंटो के बाद फिल्म तमिलरॉकेर्स पर लीक कर दी गई है। जो काफी आश्चर्यजनक बात है। फिल्म इस प्रकार तमिलरॉकेर्स पर लीक होना बहुत हैरान करती है। तमिलरॉकेर्स साइट ने किसी सुपरस्टार की फिल्म को नहीं बक्शा है। साइको फिल्म भी इस साइट की शिकार बन गई है। जिसका नुकसान फिल्म को उठाना पड़ सकता है। यह एक छोटी फिल्म जिसके बजट भी काफी कम है, और ऐसा होने के बाद फिल्म को काफी नुक्सान हो जाता है।

साइको “Psycho” फिल्म ट्रेलर और पॉस्टर रिव्यु

साइको फिल्म के पोस्टर को पिछले साल सितंबर में रिलीज़ किया गया था, जिसे के बाद से फिल्म की कुछ हद तक स्टोरी का पता लग गया था। वही दूसरी और फिल्म के ट्रेलर को सोनी म्यूजिक साउथ यूट्यूब चैनल पर 8 जनवरी 2020 को रिलीज़ किया गया था। जिसे अभी तक लोगो द्वारा तकरीबन 3.9 मिलियन बार देखा जा चूक है, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म लोगो को पसंद आ रही है। अब देखना यह है की फिल्म लीक के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करने में सफल हो पाती है।आपको क्या लगता है की फिल्म टोटल कितनी कमाई कर सकती है।

Tamilrockers पर और क्या leaked किया जाता है ?

तमिलरॉकेर्स नाम से ही स्पष्ट होता है की यह वेबसाइट केवल तमिल फिल्मो को अपनी वेबसाइट पर लीक करता होगा। लेकिन इसके बिलकुल विपरीत है, तमिलरॉकेर्स वेबसाइट पर अब हॉलीवुड, टॉलीवूड, और बॉलीवुड फिल्मे भी लीक होने लगी है। यही नहीं बल्कि अब इस साइट पर वैब सीरीज़ भी लीक होने लगी है। जो सभी इंडस्ट्री के लिए बहुत चिंता का विषय बना हुआ है।

साइको – ट्रेलर (तमिल) | उधयनिधि स्टालिन | इलियाराजा | मैसूरस्किन | अदिति राव हैदरी, निथ्या मेनन

Tamilrockers पर और कौन सी फिल्में leaked हुई है

इससे पहले तमिलरॉकेर्स पर कई बड़ी फिल्में लीक हो चुकी है, उनमे से कुछ यह है सरिलरु नीकेवरु, बाबूभाई सेंटिमेंटल, लता भगवान करे आदि। फिल्म प्रोडूसर्स के लिए अब यह बहुत बड़ी समस्या बन गई है, इसका प्रभाव सीधे तोर पर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलता है। सभी कलाकार इस प्रकार की सभी वेबसाइट से फिल्म को डाउनलोड करने के लिए मना करते है। लेकिन इसके बावजूद यह सिल्सिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार को ऐसी वेबसाइट पर ओर सख्त कदम उठाने चाइये। आप इस बात से सहमत है ?

साइको फिल्म को कैसे ऑनलाइन (Online) देखे ?

अगर आप अभी साइको फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके देखना चाहते है ? तो हम आपसे गुज़ारिस करते है की आप साइको फिल्म को अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में जा कर ही देखे। अगर आप देखने नहीं जा सकते तो आप कुछ दिनों फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर का इंतज़ार कर सकते है। या इस से पहले आप देखना चाहते है तो ऑनलाइन भी देख सकते है। साइको फिल्म को आप कुछ दिनों बाद नेटफ्लिक्स, MX प्लेयर, ऐमज़ॉन प्राइम, जिओ सिनेमा, इरोसनाउ, और सोनी लिव पर देख सकते है, लेकिन आपको अभी इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

साइको मूवी 2020 फिल्म को डाउनलोड करने के लिए किसी भी मंच या साइट की सिफारिश नही करते है। आप फिल्म को अपने रिस्क पर डाउनलोड कर रहे है। मनोरंजन और बॉक्स कलेक्शन जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles