Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Tamil Movie Bigil Box Office Collection DAY 11: फिल्म बिगिल 10th Day Kamai, Worldwide Earning

$
0
0

Tamil Movie Bigil Box Office Collection DAY 11: फिल्म बिगिल 10th Day Kamai, Worldwide Earning साउथ एक्टर विजय और एक्ट्रेस नयनतारा की तमिल फिल्म बिगिल इस हफ्ते शुक्रवार 25 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म बिगिल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है जिसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद यह काफी ट्रेंड में रहा। इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही दर्शकों को इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। बिगिल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई के बारे में ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है की यह काफी अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब होगी।

Tamil Movie Bigil Box Office Collection Prediction: फिल्म बिगिल 1st Day Kamai, Worldwide Earning
Tamil Movie Bigil Box Office Collection Prediction: फिल्म बिगिल 1st Day Kamai, Worldwide Earning

Tamil Movie Bigil Box Office Collection

तमिल फिल्म बिगिल को एटली किया है जो करीब 180 करोड़ रूपये के काफी बड़े बजट की मूवी है। इस फिल्म में विजय और नयनतारा के अलावा जैकी श्रॉफ, कातिर, योगी बाबू, सिंधु रविचंद्रन, वर्षा बोलम्मा और अमृत नायर भी नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है। ऐसी खबर है की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी संख्या में हुई है। ऐसे में बिगिल की पहले दिन की कमाई काफी बढ़िया होने वाली है।

फिल्म बिगिल 10th Day Kamai

इस फिल्म में विजय और नयनतारा का रोमांस भी देखने क मिलेगा। फिल्म की कहानी फुटबॉल मैच पर आधारित है। इस फिल्म की तुलना सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया से भी कर रहे है। इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान इस फिल्म को काफी सराहा गया था। इस फिल्म ने लोगों के दिलो में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

Housefull 4 Movie Box Office Collection

फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक हैं. जीके विष्णु ने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग पर रूबेन ने काम किया हैं. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म को चीन में भी रिलीज करने की योजना बनाई जा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. फिल्म के पोस्टर को इंटरनेट पर काफी पसंद किया गया था.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles