Ujda Chaman Movie Box Office Collection DAY 4: फिल्म उजड़ा चमन 3rd Day Kamai, Worldwide Earning बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन इस हफ्ते शुक्रवार 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। फिल्म उजड़ा चमन अपने कांसेप्ट आदि की वजह से खूब सुर्खियों में रही। इस फिल्म की कहानी एक 30 साल के प्रोफेसर के जीवन पर आधारित है जो अपने गंजेपन की वजह से कई परेशानियों का सामना करता है। गंजेपन की वजह से उसकी शादी नहीं हो पाती और इस दौरान वह कई चीजे करते है तक उसके सिर पर बाल आ जाए। फिल्म काफी अच्छी बताई जा रही है और ऐसे कयास लगाए जा रहे है की फिल्म उजड़ा चमन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई शानदार होने वाली है।

Ujda Chaman Movie Box Office Collection
सनी सिंह स्टारर मूवी उजड़ा चमन शुक्रवार को पहले दिन 2 से 3 करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है। बता दें की सनी सिंह ने इससे पहले कोई अकेले में फिल्म भी की है। सनी सिंह इससे पहले प्यार का पंचनामा और सोनू की टीटू की स्वीटी में नजर आए थे जिसमें उनके अलावा कार्तिक आर्यन भी लीड रोल में थे। उजड़ा चमन में कोई बड़ा स्टार नहीं है ऐसे में फिल्म की शुरूआती कमाई धीमी रह सकती है। इस फिल्म का बिज़नेस सनी सिंह की एक्टिंग और फिल्म की कहानी पर भी निर्भर है। फिल्म की एक से दो दिन की कमाई के बाद फिल्म की इनकम पब्लिक माउथ प्रमोशन पर निर्भर करेगी। जितनी ज्यादा फिल्म की माउथ पब्लिसिटी होगी फिल्म उतना ही अच्छा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने में सफल होगी।
फिल्म उजड़ा चमन की पहले दिन की कमाई – 2.35 cr.
फिल्म उजड़ा चमन की दूसरे दिन की कमाई – 3.30 cr.
फिल्म उजड़ा चमन की तीसरे दिन की कमाई –
फिल्म उजड़ा चमन की कुल कमाई – 5.65 cr.
फिल्म उजड़ा चमन 3rd Day Kamai
बता दें की फिल्म उजड़ा चमन का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है वही कुमार मंगत पाठक फिल्म के प्रोड्यूसर है। इस फिल्म में सनी सिंह के अलावा मानवी गागरू, करिश्मा शर्मा, एश्वर्या सखुजा, सौरभ शुक्ला और अतुल कमुरा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
#UjdaChaman gathered momentum on Day 1 [evening shows] and improved considerably on Day 2… Day 3 should only get better… Fri ₹ 2.35 cr, Sat 3.30 cr. Total: ₹ 5.65 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2019
Ujda Chaman Movie New Song Outfit: फिल्म उजड़ा चमन का नया गाना आउटफिट हुआ रिलीज
Housefull 4 Movie Box Office Collection
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के चलते सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन की रिलीज डेट प्रीपोन्ड हुई है. दोनों ही फिल्में एक ही सब्जेक्ट पर बनी हैं. खैर अब देखना होगा सनी सिंह का अभिनय और फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभाने में कितनी कामयाब होती है. 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने जा रही है तो हो सकता है कि इस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब हो जाए।