Black Panther Box Office Collection: डिजनी और मार्वेल स्टूडियो की फिल्म ब्लैक पैंथर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए आयाम को छुआ है| ब्लैक पैंथर ने अपने पहले ही वीकेंड में लगभग 1300 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है| बता दें की फिल्म ब्लैक पैंथर 16 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी| इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई कर करके, अब तक पहले ही दिन कमाई करने के मामले में पाँचवीं फिल्म बनी| इस मूवी से पहले द एवेंजर्स, स्टार वॉर्स और स्टार वॉर्स लास्ट जेडी ने भी अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी| ब्लैक पैंथर ने डेडपूल को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया|
ब्लैक पैंथर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ब्लैक पैंथर में कैडविक बोसमैन इस बार सुपरहीरो के रोल में नजर आ रहे हैं और इस फिल्म को अब तक की सबसे मेगा लेवल की मार्वेल मूवी कहा जा रहा है। यह फिल्म क्यों महत्वपूर्ण है, इसके कई वजह हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘ब्लैक पैंथर’ मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्म है जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। अगर स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे मौजूद हैं।
#BlackPanther emerged the first choice of moviegoers… Fared well in its opening weekend… Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr, Sun 7.10 cr. Total: ₹ 19.35 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 24.81 cr. India biz… Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
#BlackPanther embarks on a TERRIFIC START… Fri ₹ 5.60 cr Nett [includes ₹ 35 lakhs from paid previews on Thu]… Gross BOC: ₹ 7.18 cr. India biz… Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2018
ये भी देखे- 2018 में आने वाली फिल्म की लिस्ट, यहाँ पढ़े अपकमिंग बॉलीवुड मूवी की पूरी जानकारी|
पद्मावत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब तक कुल कितनी कमाई हुई?
अगर इस मूवी की कहानी की बात करें तो यह वकांडा नाम के एक ऐसे काल्पनिक देश की कहानी है जहां पर राजा की मौत होने पर, उनका बेटा तचाला शत्रुओं से लड़ कर अपनी शक्ति को पाने की कोशिश करता है। इसी बीच दुश्मनों का खतरा पूरी दुनिया पर मंडराने लगता है और तब ब्लैक पैंथर नाम का एक सुपरहीरो अपनी पूरी टीम के साथ एक मिशन पर निकलता है। यह मिशन दुनिया को बचाने का मिशन होता है। बता दें कि फिल्म ने भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। भारत में लोग मुख्यतः इसे सुपरहीरो और फिल्म के ग्राफिक्स इफैक्ट के चलते काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में इस फिल्म ने का अब तक टोटल 30 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।