2018 Upcoming Bollywood Movies List in Hindi साल 2018 अब शुरू होने को है और इस साल भी पिछले साल की तरह ही कई बड़े/छोटे सितारों की फिल्मे रिलीज़ होंगी| हम इस पोस्ट में साल 2018 में आने वाली फिल्मों की जानकारी तथा ये मूवी कब रिलीज़ होंगी तारीख आदि की जानकरी आपके साथ इस पोस्ट के माध्यम से शेयर करने जा रहे है| आपको बता दें की साल 2017 की तरह ही साल 2018 में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, आदि एक्टर तथा कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण आदि एक्ट्रेस की फिल्मे रिलीज़ होंगी| तो चलिए जानते है बॉक्स ऑफिस पर साल 2018 में कौन-कौन सी फिल्मे रिलीज़ होने जा रही है|
मुक्काबाज (Mukkabaaz): इस के निर्देशक अनुराग कश्यप है| इस फिल्म की कहानी एक प्रेम प्रसंग पर आधारित है| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 जनवरी को रिलीज़ हुई| फिल्म के निर्देशक अनुराग को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे है| इस फिल्म में जिमी शेरगिल तथा भोजपुरी फिल्मों के ऐक्टर रवि किशन एक दमदार भूमिका में नजर आएँगे| इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और जोया हुसैन के प्रेम की कहानी को दिखाया गया है|
कालाकाण्डी: ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसके निर्देशक अक्षत वर्मा है| इस फिल्म को युवा दर्शको के लिए खासतौर से बनाया गया है| इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है| इसके आलावा अक्षय ओबेरॉय, कुणाल रॉय, ईशा तलवार, शहनाज ट्रेजरीवाला और सोभिता धुलिपाला भी नजर आएँगे| यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ हो गई|
पद्मावत: संजय लीला भंसाली के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म पद्मावत (पद्मावती) 25 जनवरी को रिलीज़ हुई| इस फिल्म में रानी पद्मावती की कहानी दर्शायी गई है| इस फिल्म में रणवीर सिंह, शहीद कपूर तथा दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में दिखेंगे|
चंदा मामा दूर के: यह फिल्म अंतरिक्ष विषय पर आधारित है| इस फिल्म को संजय पूरन सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया है| इस फिल्म में माधवन, भूमि पेडनेकर और श्रद्धा कपूर अभिनय करती हुई दिखेंगी| यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ होगी|
अय्यारी: सेना पर आधारित यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज़ हो गई| इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख रोल में है| वही मनोज वाजपयी, नीरज पांडे भी इस फिल्मे में आपको नजर आएँगे|