Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

कबीर सिंह का तीसरा गाना ‘मेरे सोणियां’हुआ रिलीज़, झलका शाहिद और कियारा का रोमांस

$
0
0

कबीर सिंह का तीसरा गाना ‘मेरे सोणियां’ हुआ रिलीज़, झलका शाहिद और कियारा का रोमांस :- शाहिद कपूर स्टारर मूवी ‘कबीर सिंह’ के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और एक गाने ने तो पहले से ही इंटरनेट पर आग लगाई हुई थी अब इस मूवी एक नए गाने ने अपने लॉन्च के साथ ही लोगों के दिलो पर राज करना शुरू कर दिया है। साउथ की सुपर हिट मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ की रिमेक इस मूवी को देखने के लिए लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर दर्शक पागल है।

बता दें की ‘कबीर सिंह’ मूवी का एक नया गाना रिलीज़ हुआ है जो किसी भी कोई उसके पहले प्यार की याद दिला देगा। शाहिद कपूर स्टारर इस मूवी का यह जबरदस्त गण है। गाने के बोल है ‘मेरे सोणियां’ | इस गाने में सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। इन दोनों ने ही इस गाने को कंपोज भी किया है। यही वजह है की गाना अपनी पूरी फील लिए हुए है और कहीं से भी कमतर नहीं लगता।

कबीर सिंह का तीसरा गाना ‘मेरे सोणियां’ हुआ रिलीज़

इस गाने की वीडियो देखने के बाद आपको अपने पहले प्यार की याद जरूर आएगी। इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह अर्जुन रेड्डी को भी डायरेक्ट कर कर चुके है। बता दें की साउथ इंडिया में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट गई थी और अब हिंदी सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। इस गाने में इन दोनों ही रोमांटिक लव स्टोरी आपक गाने में आखरी तक बांध देगी।

आपक बता दें की शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 21 जून को दस्तक देगी। इस फिल्म में शाहिद के अलावा किआरा अडवाणी भी लीड रोल में दिखेंगी। बीते दिनों ही इस फिल्म का एक बेहद पैशिनेट पोस्टर रिलीज हुआ था। जिसमें किआरा और शाहिद एक दूसरे को ‘किस’ करते दिख रहे थे। फिल्म के पोस्टर्स से लेकर ट्रेलर तक सब बेहद धांसू हैं और दर्शकों को सिनेमाघर की ओर मोड़ने का दम रखते है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles