Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

‘Wonder Woman 1984’फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज

$
0
0

‘Wonder Woman 1984’ फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज :- हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडट की अपकमिंग मूवी ‘वंडर वुमन 1984’ का पोस्टर जारी कर दिया गया है। ‘वंडर वुमन 1984’ के इस फर्स्ट लुक को फिल्म की डायरेक्टर पैटी जेनकिंस ने आज लॉन्च किया। फिल्म के पोस्टर को पैटी जेनकिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। बता दें की इस फिल्म में एक्ट्रेस गैल गैडट डायना प्रिंस के किरदार में नजर आएँगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 जून 2020 को रिलीज़ होगी। डीसी कॉमिक्स की फिल्म ‘वंडर वुमन’ का पोस्टर काफी अलग है। इस पोस्टर में गैल गैडट गोल्डन कलर का कॉस्ट्यूम में दिख रही है।

फिल्म के इस पोस्टर में बैकग्राउंड में काफी सारे रंग दिख रहे रहे है, जिसके बीच में गैल गैडेट दिख रही है। जिस पर WW यानी वंडर वुमन लिखा हुआ है। इस पोस्टर को लोगों के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हालांकि, वार्नर ब्रदर्स के सभी लोग आपको SDCC में नहीं देख पाएंगे. लेकिन जो आने वाला है उसके लिए हम सब बहुत एक्साइटेड हैं. तब तक के लिए हमारी तरफ से आपके लिए ये छोटा सा तोहफा…WW84’

‘Wonder Woman 1984’ फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर


पैटी जेनकिन्स (Patty Jenkins) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि इस साल के सैन डिएगो कॉमिक कॉन (SDCC) में ये फिल्म शामिल नहीं होगी. जिसका हमें बहुत दुख है।

इस फिल्म का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। जिस प्रकार से दर्शक इस फिल्म के पोस्टर को पसंद कर रहे है उससे तो यह लगता है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई करेगी। पोस्टर के जारी होने के बाद अब लोगों को फिल्म के टीजर और ट्रेलर के लॉन्च होने का इंतजार है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles