Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

बिग्ग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले एपिसोड लाइव अपडेट, देखे कौन होगा विजेता?

$
0
0

Bigg Boss 11 Grande Fianle Episode Live Update, BB 11 Winner Name, Prize Money, Who Will win BB11?: कलर्स चैनल के शो बिग्ग बॉस 11 का आज 14 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है| तक़रीबन तीन महीने पहले शुरू हुए इस शो में कुल 19 कंटेस्टेंट थे, जो समय के साथ जनता के वोट के माध्यम से शो से बाहर हो गए| अब इस शो में केवल चार कंटेस्टेंट बचे है हिना खान, पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे| आज 14 जनवरी रविवार के एपिसोड में यह फैसला हो जाएगा की बिग्ग बॉस 11 का विनर कौन है? बिग्ग बॉस के विजेता को 50 लाख और एक ट्रॉफी भी दी जाएगी|

बिग्ग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले एपिसोड लाइव अपडेट, देखे कौन होगा विजेता?

बिग्ग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले एपिसोड लाइव अपडेट

आज बिग्ग बॉस 11 का ग्रैंड फिनाले है| आज देर रात तक यह साफ हो जाएगा की बिग्ग बॉस 11 किसने जीता? बता दें की बिग्ग बॉस 11 को बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे है और वही विजेता के नाम का ऐलान करेंगे| हम जानते है की आप सभी बिग्ग बॉस के विनर को लेकर बेहद उत्साहित है| बिग्ग बॉस 11 के विनर के नाम को लेकर यह भी भविष्यवाणी की जा रही यही की विकास गुप्ता इस शो को जित सकते है| हलाकि यह केवल सोशल मीडिया और अन्य जगह लोगो के द्वारा इनके विजेता होने की बात हो रही है| लेकिन असल में बिग्ग बॉस 11 के विजेता के नाम की घोषणा तो शो के द्वारा आज रात आधिकारिक तौर पर की जाएगी|

बिग्ग बॉस 11 Winner Name

बीते तीन महीने के बिग्ग बॉस सीजन 11 के इस शो के प्रतियोगियों ने लोगो को खूब एंटरटेन किया है| खबरे तो यहाँ तक है की बिग्ग बॉस 11 के विनर के लिए लाइव वोटिंग करवाई जा सकती है| इन चार प्रतियोगियों में से जिस भी प्रतियोगी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वह इस शो का विजेता होगा|

ये भी पढ़े- बिग्ग बॉस 11 लाइव वोटिंग

बिग्ग बॉस का यह शो पिछले 11 सालो से चला आ रहा है| लेकिन पिछले सीजन से बिग्ग बॉस ने आम जनता को भी इसमे भाग लेने का मोका दिया| पिछले साल बिग्ग बॉस 10 के विनर मनवीर गुजर जो एक आम आदमी के रूप में इस शो में आए थे, इस शो को और जनता के दिल को जितने में कामयाब रहे| इस बार भी इस शो में बिग्ग बॉस ने सेलिब्रेट वर्सेज आम आदमी को भाग के बीच प्रतियोगिता है| बिग्ग बॉस 11 के आखरी पायदान पर जो चार प्रतियोगी है उनमे से एक पुनीश आम आदमी के रूप में इस शो में आए थे और अब फाइनलिस्ट प्रतियोगियों में से एक है|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles