Kaalakaandi Box Office Collection, Day 1 Kamai Report: अक्षत वर्मा के दवारा निर्देशित फिल्म कालाकांडी कल 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई| इस फिल्म में सैफ अली खान, दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, नील भूपालम, शोभित, ईशा तलवार, अक्षय ओबेरॉय जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे आपको नजर आएंगे| फिल्म ने अपना पहला दिन अच्छे से पूरा कर लिया है| जल्द ही कालाकांडी की पहले दिन कमाई के आंकड़े जारी होंगे| लेकिन इतना तो साफ है की फिल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करने में सफल होंगी| आप यहाँ कालाकांडी मूवी, बॉक्स ऑफिस कमाई रिपोर्ट को पढ़ सकते है|
कालाकांडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म कालाकांडी, सैफ अली खान स्टारर फिल्म है| इस फिल्म को अक्षत वर्मा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है| इस फिल्म में आप सैफ अली खान के अलावा आपको दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर और अक्षत ऑबेरॉय जैसे अन्य सितारे भी नजर आएंगे| बता की इस मूवी में डार्क थ्रिलिंग कॉमेडी देखने को मिलेंगी| इस फिल्म में सैफ एक इंसान का रोल ऐडा कर रहे है, जिसे पेट का कैंसर होता है| जिसे डॉक्टर सलाह देते है की वह जीवन को भरपूर आनंद लेकर जिए| अपने जीवन में शराब, पान, गुटखा और ड्रग्स जैसी चीजों का सेवन ना करने के बावजूद इस बीमारी के होने के बाद वह फैसला करता है की अब वह जीवन में सब कुछ खाएगा और पीयेगा|
कालाकांडी पहले दिन की कमाई
अपनी इस बीमारी के पता चलने के बाद वह अपने जीवन को जितना हो सके एन्जॉय करके जीने की कोशिश करता है| जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है फिल्म में दीपक डोबरियाल और विजय राज एंट्री होती है, इन दोनों को पैसा कमाने का लालच होता है| इन सभी लोगो की जिंदगी इस फिल्म में आपस में जुडी हुई होती है| फिल्म यह दिखाया गया है की कैसे यह सभी एक दूसरे के जीवन में उथल पुथल मचाते है और बाद में अपनी ही हरकतों के कारण फस जाते है| सैफ अली खान इस फिल्म में एक अलग ही गेटअप में नजर आ रहे है| सैफ के फैंस को उनका यह रोमांचक लुक काफी पसंद आ रहा है| फिल्म में सैफ एक अजीब हेयरस्टाइल और पीले फर वाला लुक दर्शको को फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहा है|