बधाई हो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन “बधाई हो” ने किया अच्छा बिज़नेस आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म “बधाई हो” बॉक्स ऑफिस पर 17 अक्टूबर को रिलीज़ हो गई है| फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है| इस फिल्म में आयुष्मान और सान्या के अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में है| फिल्म के ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों के काफी उत्साह है| बधाई हो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किनता होगा? अब लोग इसे जानने के लिए बेताब है| बधाई हो टोटल इनकम रिपोर्ट यहाँ देखे-
बधाई हो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर बधाई हो को परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से टककर मिलने की उम्मीद है| ट्रेड एनालिस्ट की मने तो बधाई हो ओपनिंग डे यानि की पहले दिन अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब होगी| ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने फिल्म बधाई हो को एक हल्की कॉमेडी फिल्म करार दिया है| फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है|
बधाई हो पहले दिन की कमाई: 7.29 करोड़ रूपये
बधाई हो टोटल बॉक्स ऑफिस बिज़नेस: 7.29 करोड़ रूपये
बधाई हो पहले दिन की कमाई
फिल्म के ट्रेलर के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज़ देखा जा रहा है| यह फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से ज्यादा कमाई कर सकती है| ऐसी संभावना है की फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रूपये के आस-पास कमाई करने में कामयाब होगी|
#BadhaaiHo takes a FLYING START… Gets the advantage of partial holiday… Expected to score over the weekend… Thu ₹ 7.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2018
बधाई हो मूवी बॉक्स कलेक्शन रिपोर्ट आप ऊपर इस पोस्ट में देख सकते है| बधाई हो की रोजाना कमाई के बारे में इस पोस्ट डेली अपडेट किया जाएगा तो आप इस पोस्ट को समय-समय पर चेक करते रहे और अन्य एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें|