Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

“कुछ कुछ होता है”की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

$
0
0

“कुछ कुछ होता है” की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट: साल 1998 में शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म क “कुछ कुछ होता है” तो आपको याद ही होगी| इस फिल्म में बचपन में अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सईद तो आपको अच्छे से अभी तक याद ही होगी| आज हम आपको बताने जा रहे है की अंजलि यानि की सना सईद 20 सालो बाद कैसी दिखती है| इस फिल्म के 20 साल बाद अंजलि काफी बड़ी हो चुकी है और वह काफी हॉट और बोल्ड दिखती है| आज हम सना सईद की कुछ हॉट एंड बोल्ड फोटो शेयर कर रहे है| जिसमें वह काफी सुन्दर लग रही है|

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

सना ने पहली बार चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म “कुछ कुछ होता है” में नजर आई थी| तब वह 10 साल की थी| सना मुंबई में रहती है और उनका जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था|

बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म ‘साइना’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

अंजलि का किरदार निभाने वाली सना 20 सालो बाद काफी बदल गयी है| जी हाँ ये वही लड़की है जिसने फिल्म में शाहरुख़ और काजोल को मिलवाया था|

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट
फिल्म “कुछ कुछ होता है” को फेमस करण जौहर ने डायरेक्ट किया था| इस फिल्म में अंजलि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की बेटी का किरदार निभाया था| सना करण की फ‍िल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आ चुकी है|

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

सना सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती है| वह इंस्टा पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती रहती है| हल ही में उन्होंने अपनी बिकनी वाली फोटो भी शेयर की है|

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

इंस्टाग्राम पर उनके काफी संख्या में फॉलोवर्स है| उनकी फोटो को लोगों का खूब प्यार मिलता है|

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

सना फ‍िल्‍मों के अलावा कई टीवी शोज में भी नजर आई थीं, वहीं झलक दिखला जा और नच बलिए जैसे डांस रियलिटी शो में भी उनका जलवा देखने को मिला था।

"कुछ कुछ होता है" की अंजलि यानि की सना सईद अब दिखती है इतनी हॉट

कुछ कुछ होता है के बाद सना बादल (2000), हर दिल जो प्‍यार करेगा (2000) में बतौर चाइल्‍ड आर्ट‍िस्‍ट नजर आई थीं। इसके बाद स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर, फगली में भी वह नजर आईं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles