Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

‘यमला पगला दीवाना फिर से’का ट्रेलर हुआ जारी, देखे वडियो-

$
0
0

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का ट्रेलर हुआ जारी, देखे वडियो-‘यमला पगला दीवाना फिर से’ मूवी के टीज़र के जारी होने के बाद आज कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया| यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जो साल 2011 में आई यमला पगला दीवाना का तीसरा पार्ट है| साल 2013 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया था जिसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था| फिल्म के ट्रेलर वीडियो को देखे तो फिल्म का तीसरा पार्ट काफी ज्यादा कॉमेडी वाला लग रहा है जो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगा|

'यमला पगला दीवाना फिर से' का ट्रेलर हुआ जारी, देखे वडियो-

यमला पगला दीवाना फिर से ट्रेलर

बता दें की बॉलीवुड में ें तीनों बापबेटों की जोड़ी को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है| इस फिल्म में धर्मेंद्र, सोनी और बॉबी के पिता की भूमिका में नजर नहीं आएँगे| ये बात तो फिल्म के टीजर में ही साफ हो गई थी| इस फिल्म में इन तीनों के अलावा बॉलीवुड के भाईजान यानि की अभिनेता सलमान खान भी नजर आने वाले है| इस मूवी में सलमान खान मस्ताना के किरदार में नजर आएँगे|

इस फिल्म में इन चार सुपर स्टार के अलावा गेस्ट के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आएँगे| एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की रोल बड़ा हो या छोटा, यह कोई मायने नहीं रखता है| मुझे धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका मिला है जिसे गवाना नहीं चाहता| हम एक साथ दूसरी बार काम कर रहे जो मेरे लिए एक बड़ी बात है|

 

विश्वरूपम 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म मे इनके अलावा कीर्ति खरबंदा, बिन्नू ढिल्लन, जॉनी लीवर, गुरमीत साजन और राणा रणबीर हैं। वहीं, फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा और गिप्पी ग्रेवाल केमियो रोल में हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles