Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death News in Hindi |‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम मलखान सिंह (दीपेश भान) का निधन, जाने मृत्यु का कारण!

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल में काम करने वाले अभिनेता दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपेश भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल में मलखान सिंह के किरदार  निभाते थे, वह काफी लंबे समय से इस सीरियल से जुड़े हुए थे। दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए हैं। मलखान सिंह (दीपेश भान) की मत्यु कैसे हुई ? क्या कारण था ? और भी कई सवालों के जवाब हम आपको आगे बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Amazon Prime Sale 2022 Now Live | अमेज़न की सालाना सेल शुक्रवार रात से लाइव, जानिए किस प्रोडक्ट पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death News in Hindi, Bhabhi Ji Ghar Par Hai Fame Deepesh Bhan Passes Away Know The Actor Career, Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death Reason
Deepesh Bhan Death News in Hindi

Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death News in Hindi

अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक दीपेश शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन क्रिकेट खेलते समय वह अचानक गिर गए थे,  जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मलखान सिंह (दीपेश भान) की मत्यु की खबर की पुष्टि असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत के साथ-साथ एक्टर वैभव माथुर ने भी की है। उन्होंने दीपेश  के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि हां अब वह नहीं रहे हैं। आगे बहस पर कहते हैं कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि मेरे पास बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं। बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है।

Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Passed Away News in Hindi

मलखान सिंह (दीपेश भान) टेलीविजन इंडस्ट्री से काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे, ‘भाभीजी घर पर हैं’ से पहले वह ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’ समेत कई कॉमेडी शोज में उन्होंने काम किया। यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता आमिर खान के साथ भी काम किया है, वह आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के विज्ञापन में नजर आए थे और उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में काम किया था।

Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death Reason

मलखान सिंह (दीपेश भान) की मत्यु का कारण क्या है ? अभी तक सही कारण सामने नहीं आया है, लेकिन अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि दीपेश भान की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है, लेकिन अभी इस पर पुष्टि होना बाकी है। मनोरंजन जगत के लिए यह एक बेहद दुखद खबर है उनके फैंस इस खबर को सुनने के बाद रिहा दुखी है और उन्हें दुख जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

The post Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death News in Hindi | ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम मलखान सिंह (दीपेश भान) का निधन, जाने मृत्यु का कारण! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles