नमस्कार दोस्तों, हमारे देश में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है, क्रिकेट के दीवाने आपको हर जगह मिल जायेंगे। लेकिन पिछले समय से क्रिकेट या क्रिकेटर के जीवन पर बनी फिल्मो को फैंस द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया रहा है। हाल ही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की रिलीज़ हुई फिल्म ‘शाबास मिथु’ (Shabaash Mithu) सिनेमाघरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इसी तरह पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ’83’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिथु’ की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन (Shabaash Mithu Day 2 Collection And Kamai) सामने आ गया है जिसको देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म को अपने बजट निकालने के लिए है काफी संघर्ष करना पड़ेगा।

Shabaash Mithu Day 2 Collection And Kamai
बीते शुक्रवार को रिलीज होगी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की क्रिकेट पर आधारित फिल्म शाबाश मिथु (Shabaash Mithu) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर फ्लॉप होती हुई नजर आई। हालांकि उसी दिन राजकुमार राव के हिट द फर्स्ट केस भी रिलीज हुई थी निक इन वह भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर सका। आपको बता देता तापसी मन्नू की फिल्म शाबाश मिथु क्रिकेट पर आधारित है जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज का किरदार निभाया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को 50 लाख रुपए तक का ही कलेक्शन (Shabaash Mithu Day 1 Collection And Kamai) कर पाई।
दूसरे दिन कलेक्शन में सुधार
तापसी पन्नू ने फिल्म में मिताली राज की किरदार को बहुत ही दमदार तरीके से निभाया है लेकिन फिल्म के हिट और फ्लॉप होना दर्शकों की पसंद पर निर्भर करता है। अपने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद फिल्म के दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिला। शाबाश मिथु के दूसरे दिन यानी शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shabaash Mithu Day 2 Collection And Kamai) करीब 70 लाख रुपए रहा हालांकि यह पहले दिन के मुकाबले बेहतर है लेकिन उम्मीदों के मुताबिक फिल्म का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा।
शाबाश मिथु पर भारी पड़ा हिट द फर्स्ट केस
आपको बता दे तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश नीतू के साथ राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस ने तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिथु से बेहतर कलेक्शन किया है। हिट द फर्स्ट केस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 1.40 करोड़ रहा था।
The post Shabaash Mithu Day 2 Collection And Kamai | शाबाश मिथु नहीं कर पाई उम्मीद के मुताबिक कमाई, दूसरे दिन कलेक्शन सुधार first appeared on Dekh News Hindi.