Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Veere Di Wedding Box Office: वीरे दी वेड‍िंग पहले दिन की कमाई

$
0
0

Veere Di Wedding Box Office: वीरे दी वेड‍िंग पहले दिन की कमाई: एक्ट्रेस करीना कपूर और सोनम कपूर की फ‍िल्‍म ‘वीरे दी वेड‍िंग’ कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई। बता दें की यह फिल्म फीमेल ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है| फिल्म वीरे दी वेडिंग ने आल‍िया भट्ट की मूवी राजी को फर्स्ट डे ओपनिंग डे अर्निंग के मामले में काफी पीछे कर इतने करोड़ रूपये की कमाई की है। वहीं ये फ‍िल्‍म पहले द‍िन कमाई के मामले में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फ‍िल्‍म बन गई है।

Veere Di Wedding Box Office: वीरे दी वेड‍िंग पहले दिन की कमाई

वीरे दी वेड‍िंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें की शुक्रवार यनि की कल 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई वीरे दी वेडिंग ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है| फिल्म ने आलिया भट की मूवी राजी को पहले दिन की कमाई के मामले में पिछले छोड़ किया है| यही नहीं वीरे दी वेडिंग ने अजय देवगन की रेड और अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को को भी फर्स्ट डे कलेक्शन में पीछे कर दिया है|

सलमान खान करेंगे जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च, जानिए! ये कौन है?

वीरे दी वेडिंग टोटल वर्ल्ड वाइड कमाई

आपको बता दें की फिल्म पैडमैन पहले दिन 10.70 करोड़ रुओये कमाए थे तो वही अजय की मूवी रेड ने 10.26 करोड़ रुपये कमाए बटोरने में कामयाब रही थी| इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बाग़ी 2 है जिसने पहले दिन 25.2 करोड़ रूपये कमाए थे| वही फिल्म पद्मावत 24 करोड़ रूपये की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर रही थी|

 

राजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें की फिल्म वीरे दी वेडिंग महिलाओं के सेलिब्रेशन और मौज मस्ती को दिखाती है| ‘वीरे दी वेडिंग’ शहरी परिवेश में रहने वाली चार लड़कियों की कहानी है। फ‍िल्‍म लड़क‍ियों को काफी पसंद आ सकती है क्‍योंकि इसके चारों किरदार खुलकर और अपनी शर्तों पर जीने वालों में से हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles