Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

सलमान खान करेंगे जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च, जानिए! ये कौन है?

$
0
0

सलमान खान करेंगे जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च, जानिए! ये कौन है?: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्मों के जरिए नजाने कितने लोगों को लॉन्च किया है| अब सलमान खान कश्मीर की धरती पर बन रही प्रेम कहानी के साथ जाहिर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे है| सलमान ने जाहिर को सलाह दी है की जिन्हे तुम प्यार करते हो और जो तुमसे प्यार करते है उनका सम्मान करना और उनके प्रति खुद को वफादार बनाए रखना|

सलमान खान करेंगे जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च, जानिए! ये कौन है?

आपको बता दें को सलमान खान ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक फोटो को शेयर की| इस फोटो को में सलमान के हाथ में एक बच्चा दिख रहा है, मिली जानकारी के अनुसार यह बच्चा जहीर है जिसका फ़िल्मी घराने से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है| हलाकि उनके पिता सलमान के बचपन के काफी अच्छे दोस्त है|

शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना कितना सही है, आइए जानते है इसके बारे में

सलमान खान ने गुरुवार यानि की आज 31 मई को ट्वीट करते हुए लिखा की, ‘ये बच्चे इतनी जल्दी बड़े कैसे हो जाते हैं। उन्होंने जाहिर को सलाह भी दी की जहीर चाहे कुछ भी हो, हमेशा अपना बेहतरीन देने की कोशिश करना। अपनी बात पर हमेशा अडिग रहना और हमेशा उनका साथ जरूर देना जिनसे तुम प्यार करते हो या जो तुम्हे प्यार करते हैं। ये याद रखना कि जिंदगी में सबसे बड़ी चीज है सम्मान और वफादारी।’

 

बता दें की नितिन कक्कर के द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू होगी। सलमान बॉलीवुड में ‘लवरात्रि’ फिल्म के साथ अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी लॉन्च कर रहे सलमान ने जहीर के साथ फोटोशूट भी करवाया है।

रमजान के महीने में हॉट डांस कर ट्रोल हुई हिना खान देखे ये वीडियो


इस फिल्म को लेकर निर्देशक नितिन कक्कर ने कहा की- ‘जहीर अपने काम के प्रति बेहद प्रतिबद्ध है। वह बहुत आगे जाएगा।’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles