Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

OM: The Battle Within Teaser Review in Hindi |आदित्य रॉय कपूर की मच अवेटेड फ़िल्म की कहानी क्या है, जाने सब कुछ ?

$
0
0

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म का एलान हो चुका है। आदित्य रॉय कपूर की मच अवेटेड फ़िल्म OM: The Battle Within का इंतजार बस कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। बताना चाहते हैं कि OM: The Battle Within का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

OM: The Battle Within Teaser Review, Cast Name, Release Date, Story, Trailer, Poster and More Detail in Hindi | आदित्य रॉय कपूर की मच अवेटेड फ़िल्म की कहानी क्या है, जाने सब कुछ ?

OM: The Battle Within Teaser Review in Hindi

कपिल वर्मा द्वारा निर्देश की गई OM: The Battle Within 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है। लेकिन दुख की बात ये है कि आपको कुछ दिन का इंतजार तो करना पड़ेगा। जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान द्वारा फ़िल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। फर्स्ट लुक की बात करे तो टाइगर श्रॉफ की बाघी से मिलता जुलता है।

इस बात पर सर्वे करते हुए कहा जा सकता है कि यह एक upcoming action films 2022 की साबित होने वाली है। हाथों में हथियार लिए हुए आदित्य रॉय कपूर परफेक्ट बॉडी में नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक देख a new action film होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। आदित्य रॉय कपूर जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आ रहे हैं।

OM: The Battle Within Movie All Details

गर्मी में इससे बड़ा तोहफा और कोई हो नही सकता। आदित्य रॉय कपूर के पास इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट की लिस्ट में एक विलन 2 भी शामिल है। 2009 में आदित्य रॉय कपूर ने लंदन ड्रीम से डेब्यू शुरू किया था। लेकिन आशिकी 2 से लोकप्रिय हुए थे जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आयी थी। ये जवानी है दीवानी, मलंग, कलंग, दावत-ए-इश्क और लूडो जैसी बड़ी कमाई वाली फिल्म में आदित्य रॉय कपूर काम कर चुके हैं।

सीधी बात ये है कि लंबे समय के बाद दर्शको को a new action film देखने को मिलने वाली है। समय आ गया है प्रोमो के बारे में जानने का जिसका इंतजार आप सभी को था। लंबे समय से लोगो की डिमांड थी कि OM: The Battle Within के बारे में बड़ी वारदात कब होगी। ट्रेलर की बात करे तो बड़ा ही शानदार है।

इससे ज्यादा शानदार है हमारे एक्शन हीरो के डायलॉग और उससे भी ज्यादा शानदार है एक्शन स्टंट धमाका और एक बात कह सकते हैं कि जॉन अब्राहम की अटैक के मुकाबले OM: The Battle Within वाकई में आपको खुश करने वाली है। डायलॉग कुछ ऐसे है कि रक्त रहे या न रहे अस्त्र हमेशा रहेगा। दूसरा है एक लड़ाई जीतने के लिए कई बार कोशिश की जाती है। कुलमिलाकर बोला जा सकता है कि अपने बजट को बड़े ही आसानी से रिकवर कर सकती है।

The post OM: The Battle Within Teaser Review in Hindi | आदित्य रॉय कपूर की मच अवेटेड फ़िल्म की कहानी क्या है, जाने सब कुछ ? first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles