Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Zakhmi पंजाबी मूवी 2020 1st Day BOC | Kamai | Review, Cast & Crew Members

$
0
0

Zakhmi Punjabi Movie Box Office Collection | Kamai | Review: आज हम बात करने वाले है पंजाबी फिल्म ज़ख़्मी “Zakhmi” के पहले दिन की कमाई, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, रिव्यु के बारे में, इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कई महत्व जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है। ज़ख़्मी फिल्म को इंद्रपाल सिंह ने डायरेक्ट की है। बहुत शानदार तरीके से फिल्म को इंद्रपाल ने बड़े पर्दे पर उतारी है। यही कारण है की फिल्म को इतना पसंद  किया जा रहा है।क्या आप फिल्म को देखने जाने वाले है ? कमेंट करके जरूर बातये।

Shikara Movie Day 1st BOC | Kamai | Review: कश्मीरी पंडितों पर बनाई गई फिल्म

Zakhmi Punjabi Movie Box Office Collection | Phle Din Ki Kamai | Review, Cast & Crew Members | ज़ख़्मी फिल्म करेगी पहले दिन इतनी कमाई | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Dev Kharoud

Zakhmi Punjabi Film Review, Cast & Crew Members

ज़ख़्मी एक पंजाबी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रोज डे यानि 7 फरवरी को रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म कास्ट वैसे तो बहुत बड़ी है लेकिन लीड रोल में हमे आपको देव खराउड और अचल सिंह देखने को मिलने वाले है, इसके अलावा फिल्म में आपको बेबी तेजू पोपली, लाखा लेहरी, सुविंदर विक्की, गुरिंदर डिम्पी, संजू सोलंकी, राम औजला, जग्गी धूरी, करमजीत बराड़, अमन सुथधर और मंजीत सिंह देखने को मिलेंगे। सभी कलाकारों ने फिल्म बहुत अच्छा काम किया है जिसे आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते है। निचे फिल्म का ट्रेलर दिया गया है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

Baaghi 3 Trailer Review in Hindi: बाघी 3 फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी

Zakhmi Punjabi Movie 2020 BOC | Kamai Day 1

आपकी जनकारी के लिए बता दे की फिल्म के ट्रेलर को स्पीड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल 17 जनवरी को रिलीज़ किया गया था, जिसे अब तक तकरीबन 2.9 मिलियन बार देखा जा चूका है। इस से अनुमान लगाया जा सकता की फिल्म पब्लिक को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और पुब्लिक की ओर से अभी तक अच्छे रिव्यु मिल रहे है। अगर इसी प्रकार फिल्म का बज़्ज़ बना रहा तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से 70 लाख से 1 करोड़ की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Malang Movie Box Office पर कितनी कमाई “Kamai” करने वाली है ?


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles