Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Baaghi 3 Poster | Tiger Shroff |क्या कुछ खास होगा बागी-3 फिल्म में ?

$
0
0

Baaghi 3 Poster | First Look Review: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी-3 के पोस्टर के बारे में, बता दे की बागी प्रोडक्शन ने एक और फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। बागी 3 का यह पोस्टर देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है, फिल्म के पोस्टर की झल में यह स्पष्ट हो रहा है की बागी-3 फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। जिसके एक झलक आप फिल्म के पोस्टर में देख सकते है। बता दे की बागी-3 फिल्म की शूटिंग काफ़ी लंबे समय से चल रही है, वही फिल्म के कुछ सीन को भारत के बहार शूट किया जा रहा है।

Fast and Furious 9 Trailer Review in Hindi | रफ्तार का जुनून 9 ट्रेलर हिंदी में

Bhoot: The Haunted Ship TRAILER Review in Hindi: स्टोरी क्या होने वाली है फिल्म की ?

Baaghi 3 Poster Review in Hindi | Tiger Shroff and Shraddha Kapoor | Will there be anything special in the Baaghi-3 film? | बागी-3 पोस्टर |

बागी-3 का पोस्टर बहुत इंट्रेस्टिंग दिख रहा है, पोस्टर में साफ देखा जा सकता है की टाइगर श्रॉफ एक मशीन गन लेकर खड़े हुए है। पोस्टर में हमे देखने को मिल रहा है की वॉर दिखने की कोशिस की गई है। कुछ लड़ाकू टैंक और हेलीकॉप्टर भी देखने को मिल रहे है जिनके सामने टाइगर श्रॉफ खड़े हुए है।मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है की फिल्म मुख्य तौर पर वॉर आधारित है, फिल्म में हमे बहुत एक्शन देखने को मिलने वाला है। टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन का जलवा फिल्म में दिखाने वाले है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आने वाला है। इससे पहले भी शूटिंग की कुछ तस्वीर वायरल हुई थी जिससे यह पता लग गया था की फिल्म में एक्शन देखने को मिलेगा। पोस्टर के साथ पूरी तरह से यह स्पष्ट हो गया है।

Fast and Furious 9 Trailer Review in Hindi | रफ्तार का जुनून 9 ट्रेलर हिंदी में

Bhoot: The Haunted Ship TRAILER Review in Hindi: स्टोरी क्या होने वाली है फिल्म की ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

इस पोस्टर के बिच में एक लाइन लिखी गई है, जो अपनी और सभी को आकर्षित करती है। पोस्टर में लिखा है- ‘दिस टाइम, ही इज अप अगेंस्ट द नेशन’ यानी ‘इस बार वो पूरे देश के खिलाफ है। वही आपकी जनकारी के लिए बता दे की बागी-3 फिल्म के ट्रेलर को 6 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज़ किया जायेगा। जिसका लोगो बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म को डायरेक्ट अहमद खान कर रहे है। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में देखने को मिलने वाले है, इसके अलावा फिल्म में आपको रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Fast and Furious 9 Trailer Review in Hindi | रफ्तार का जुनून 9 ट्रेलर हिंदी में

Bhoot: The Haunted Ship TRAILER Review in Hindi: स्टोरी क्या होने वाली है फिल्म की ?


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles