Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Krutha “कृता” कन्नड़ मूवी Review &बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Prediction | Story | Cast & Crew Members

$
0
0

Krutha Kannada Movie Review & Box Office Collection Prediction: नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत करती है “देख न्यूज़” वेबसाइट पर। आज हम बात करने वाले हैं अपकमिंग फिल्म “कृता” जो की एक कन्नड़ भाषा मूवी। इस लेख में आज हम आपको फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है, बॉक्स ऑफिस ऑफ इन हिट होगी या फिर हो जाएगी फ्लॉप ? ऐसे ही फिल्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और “कृता” फिल्म के बारे में जानते हैं।

Krutha Kannada Movie Review & Box Office Collection Prediction | Krutha Movie Story, Cast & Crew Members, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, रिव्यु, कास्ट, थ्रिलर मूवी

कृता (Krutha) फिल्म कास्ट और क्रू मेंबर्स

“कृता” कन्नड़ फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कल यानी 24 जनवरी 2020 को सिनेमा पर रिलीजकिया जाएगा। फिल्म में आपको विजयेंद्र, मेघना गौड़ा इत्यादि लीड रोल में देखने को मिलेंगे। सभी कलाकारों ने फिल्म में अपनी-अपनी भुमिका बेहतरीन निभाई है। जिसका एक नमूना आप फिल्म के ट्रेलर में भी देखते हैं, नीचे फिल्म का शानदार ट्रेलर दिया गया जिसे एक बार जरूर देखें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “कृता” फिल्म को उप्परी रमेश ने डायरेक्ट किया है, इसके अलावा फिल्म की कहानी को भी फिल्म डायरेक्टर उप्परी रमेशने लिखा है। क्रू मेंबर्स रमेश (निदेशक), महादेवा (फोटोग्राफी के निदेशक), मंजू चरण (संगीत निर्देशक) आदि।

कृता (Krutha) फिल्म स्टोरी

क्रुथा एक कन्नड़ फिल्म है जिसमें विजयेंद्र कुट्टा और मेघा गौड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह उपरी रमेश द्वारा निर्देशित एक नाटक है। बाकि की स्टोरी जानने के लिए आपको फ़िल्म को नाज़िदकी सिनेमा में देखने जाना होगा। हम आसा करतें है की आप जरूर फिल्म को देखने जाएंगे।

कृता (Krutha) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अब बात कर लेते हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से कितना कलेक्शन कर सकती है, इससे पहले बता दे की फिल्म थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जो लोगों को भी पसंद आने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को लहरी कन्नड़ | टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर 2019 को रिलीज किया गया था, जिसे अब तक लोगों द्वारा तकरीबन लाखों बार देखा जा चुका है, ऐसे अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख से एक करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आपको क्या लगता है फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करने वाली है ? कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles