Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

102 Not Out Box Office Collection Day: 102 नॉट आउट की पहले दिन की कमाई

$
0
0

102 Not Out Box Office Collection Day: 102 नॉट आउट की पहले दिन की कमाई: शुक्रवार 4 मई को बॉक्स ऑफिस पर 102 नॉट आउट मूवी रिलीज़ हो गई| बता दें की इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ल ने किया है| इस फिल्म में सदी के महानायक अभिताभ बचन और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे है| फिल्म 102 नॉट आउट पहले दिन यानि की ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी| इस दर्शकों की निगाहे लगी हुई है| फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है| हम जानते है की आप सभी लोग लोग अब फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में जानने के लिए बेताब है| जल्द ही 102 नॉट आउट मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नीचे इस पोस्ट में पब्लिश कर दिया जाएगा| फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई और भारत में बिज़नेस से जुडी रिपोर्ट आप नीचे देख सकते है|

102 Not Out Box Office Collection Day: 102 नॉट आउट की पहले दिन की कमाई

102 नॉट आउट 1st डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म 102 नॉट आउट सौम्य जोशी के गुजराती नाटक पर आधारित है| इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग दत्तात्रेय वखारिया का किरदार निभा रहे है| जो बिंदास जीने वाले और खुलकर मस्ती करने वाले इंसान होते है| जिनका एक 75 साल का बेटा होता जिसका नाम बाबू लाल होता| फिल्म में बाबू लाल के रोल में आपको ऋषि कपूर दिखेंगे| ऋषि कपूर का ये किरदार उम्र के हिसाब से बुजुर्गियत ओढ़ चुका है और इस कारण पिता अपने ही बेटे को वृद्धाश्रम भेजना चाहता है। बकौल पिता एक नालायक बेटे के बचपन को कभी नहीं भूलना चाहिए।

कास्टिंग काउच: शर्मीला टैगोर बोली- गलत काम मत करो, पुलिस से करो इसकी शिकायत

102 नॉट आउट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ये मूवी तकरीबन एक घंटा 41 मिनट की इस फिल्म को प्रचार के साथ 30 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म को यू सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। फिल्म भारत में एक हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है| ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है की फिल्म की पहले दिन की कमाई 2 से 4 करोड़ रूपये के बीच हो सकती है|

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी बोस ऑफिस पर लास्ट टाइम साथ में सन 1991 में फिल्म अजूबा में दिखाई दी थी। ऋषि कपूर इससे पहले कपूर एंड संस में 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि बिग बी बॉलीवुड की कई फिल्मों में बुजुर्ग वाले किरदार करते रहे है| लेकिन इस बार बिग बी की उम्र को काफी ज्यादा दिखाया गया है। बता दें की हाल के कुछ वर्षो में अमिताभ ने पीकू, शमिताभ और तीन जैसी फिल्मों में उम्रदराजी की भूमिका निभाई थी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles