Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Bigg Boss 13 Today Episode Written Update 20.1.2020: किस कारण हुई सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बिच लड़ाई

$
0
0

Bigg Boss 13 Today Episode Written Update 20 January 2020: सोमवार का दिन है बॉस बिग बॉस के घर में एक बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है। सिद्धार्थ शुक्ला और आसीन के बीच लड़ाई होने वाली है। लड़ाई भी कोई छोटी मोटी लड़ाई नहीं होने वाली बल्कि लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है, कि उसमें हाथापाई भी हो जाती है। साथ ही असीम सिद्धार्थ शुक्ला को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा क्या कुछ हुआ है बिग बॉस के घर में, इसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं कि दोनों के बीच क्या मामला हुआ।

Bigg Boss 13 Today Episode Written Update 20 January 2020: What caused the fight between Siddharth Shukla and Asim | What did Siddharth Shukla threaten Asim?

किस कारण हुई सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बिच लड़ाई

जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच लड़ाई होगी बिग बॉस ने घर वालों को एक नया टास्क दिया है जोकि टिकट टू फिनाले के लिए है आसिम को इस आज का संचालन बनाया गया है आज कुछ इस प्रकार है घर में 3 घोड़ों को लगाया गया जिस पर घर वालों को बैठना है जो आखिर तक उस घोड़ों पर बैठा रहेगा वही स्टार्स का विजेता होगा लेकिन यहां पर भी एक ट्विस्ट है आज के दौरान किसी को भी घोड़े से नीचे नहीं उतरना होता लेकिन विशाल घोड़े से उतर जाता है जिसके बाद घर में एक बवाल खड़ा हो जाता है और सिद्धार्थ शुक्ला और आसींद के बीच काफी लड़ाई हो जाती है।

सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को क्या धमकी दी ?

सिद्धार्थ शुक्ला आशिम को संचालन होने के तौर पर समझाते हैं कि विशाल घोड़े से नीचे उतरे थे लेकिन आसींद इससे बिल्कुल इंकार कर देता है यही कारण होता है कि असीम और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई हो जाती है। इसी लड़ाई के बीच सिद्धार्था सिंह को धमकी देते हैं और कहते हैं कि तू मुझे बाहर मिलो फिर मैं तुझे बताऊंगा। जिसके जवाब में आसीन बोलते हैं कि हां तुम मुझे बाहर मिली हो मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस के डेली अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles