Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Bigg Boss 13 के घर से आज बेघर होगा यह सदस्य, वाइल्ड कार्ड ली थी एंट्री

$
0
0

Bigg Boss 13 के घर से आज बेघर होगा यह सदस्य, वाइल्ड कार्ड ली थी एंट्री: बिग बॉस सीजन 13 के घर में इस बार 6 सदस्य घर से बेघर होने के नॉमिनेट हुए है। घर से बेघर होने वाले सदस्यों के नाम है- विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला,माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई। इस हफ्ते के वीकेंड का वॉर एपिसोड के टीवी पर प्रसारण में अभी थोड़ा समय बचा हुए है और उससे पहले ही शो से बेघर होने वाले सदस्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया न्यूज में चल रही खबरों के अनुसार बिग बॉस के घर से शहनाज कौर गिल की करीबी सदस्य इस हफ्ते बिग बॉस सीसो 13 के घर से बाहर हो जाएंगी।

Bigg Boss 13 के घर से आज बेघर होगा यह सदस्य, वाइल्ड कार्ड ली थी एंट्री
Bigg Boss 13 के घर से आज बेघर होगा यह सदस्य, वाइल्ड कार्ड ली थी एंट्री

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेह्गर होने का खुलासा बिग बॉस से जुड़ी अंदर की खबरें शेयर करने वाले ‘द खबरी’ ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। इस ट्वीट की माने तो इस हफ्ते के वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक शेफाली बग्गा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते है। बता दें की शेफाली बग्गा इस शो में सबसे ज्यादा शहनाज की काफी ज्यादा करीबी रही है। बिग बॉस के घर में शहनाज के अलावा उन्हें सिद्धार्थ से भी बार करते हुए देखा गया है।

अगर इस हफ्ते शेफाली घर से बेघर हो जाती है तो सबसे बड़ा झटका शहनाज को लगेगा। घर में सबसे ज्यादा शेफाली ही शहनाज को समझाती हुई देखी गई है, ऐसे में उनके घर से बाहर होने पर शहनाज का दिल टूट जाएगा। शेफाली को शो में यह भी बोलते हुए देखा गया है कि तुम किसी ओर की वजह से अपनी और सिद्धार्थ की दोस्ती ख़राब मत होने देना। बता दें की शेफाली बग्गा ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री। पहले वह शो से बाहर हो गई थी जिसके बाद उन्हें वाइल्ड वार्ड के जरिए शो में प्रवेश मिला था। शेफाली के अलावा अरहान खान और मधुरिमा तुली की भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी।

Good Newwz Movie Box Office Collection

जब शेफाली बग्गा शो की पहली बार हिस्सा बनी थी तो उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था लेकिन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद वह कुछ ज्यादा खास नहीं कर सकी। शो में अपनी भूमिका और दर्शकों का अपनी तरफ ध्यान खींचने के लिए वह देर रात बर्तन बजाती हुई देखी गई जिससे घर के अन्य सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शेफाली की इन हरकतों से परेशान होकर, उन्हें घर के सदस्यों ने उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles