Good Newwz Movie Box Office Collection Prediction: फिल्म गुड न्यूज 1st Day Kamai, Worldwide Earning अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज इस हफ्ते शुक्रवार 27 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ जबर्दत कॉमेडी भी देखने को मिलेगा। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है और फिल्म को चार स्टार मिले है। स्टार रेटिंग के लिहाज से फिल्म काफी अच्छी है। फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को खूब पसंद किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है फिल्म गुड न्यूज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई जबरदस्त होने वाली है। गुड न्यूज मूवी की कमाई के आंकड़े नीचे इस पोस्ट में देखे-

Good Newwz Movie Box Office Collection Prediction
मल्टी स्टारर फिल्म गुड न्यूज दर्शकों क मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों मी दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था और यह फिल्म ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही खूब सुर्खियों में भी रही। ऐसे में फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। ऐसी उम्मीद की जा रही है गुड न्यूज की पहले दिन की कमाई 20 से 25 करोड़ के करीब हो सकती है। अगर फिल्म इतनी कमाई करने में कामयाब हो जाती है तो यह इस फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति के लिए अच्छी बात होती।
फिल्म गुड न्यूज की पहले दिन कमाई – 22 करोड़ रूपये (अनुमानित)
फिल्म गुड न्यूज की कुल कमाई –
फिल्म गुड न्यूज 1st Day Kamai
बीते काफी समय से सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्मों का खूब बोलबाला रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार है जिनकी खूब फैन फोल्लोविंग है।अक्षय अपने फैंस को अपनी निराश नहीं करते। इससे पहल आई फिल्म हाउसफुल 4 ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिज़नेस किया था, ऐसे में अक्षय की अलगी फिल्म गुड न्यूज से भी यही उम्मीद की जा रही है।
#OneWordReview…#GoodNewwz: EXCELLENT.
Rating:
This one’s a SURE-FIRE HIT… Smart writing. Fantastic humour. Heartfelt emotions… Superb performances [#Akshay, #Kareena, #Diljit, #Kiara]… 2019 will conclude with a big winner, with #GoodNewwz. #GoodNewwzReview pic.twitter.com/9YUx24tiTB— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2019
फिल्म गुड न्यूज की कहानी दो कपल जोड़ी पर आधारित है। जो बच्चे की चाहत के लिए आइवीएफ तकनीक की मदद लेते है। दोनों का आइवीएफ प्रॉसेज भी हो जाता है लेकिन दोनों कपल के बीच स्पर्म मिक्सअप के चलते बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है और यही है फिल्म का बेहद इंट्रस्टिंग पार्ट भी है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार करीना कपूर कर रही है जबकि कियारा, दिलजीत दोसांझ की पत्नी के रोल में प्ले करती हुई नजरय आएंगी। करीना और अक्षय की जोड़ी इससे पहले भी बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी है लेकिन कियारा और दिलजीत की जोड़ी को देखना दर्शकों के लिए एक न्य अनुभव होने वाला है।
Mardaani 2 Movie Box Office Collection
Dabangg 3 Movie Box Office Collection
फिल्म गुड न्यूज का निर्देशन राज मेहता नहीं किया है वही करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस। इससे पहले करण अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी को भी प्रोड्यूस कर चुके है। इस फिल्म की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म गुड न्यूज के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में फिल्म की कमाई शानदार होने की काफी ज्यादा उम्मीदे है। हालांकि बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म सलमान की दबंग 3 से फिल्म को कड़ी टक्कर मिल सकती है।