Dabangg 3 Movie Box Office Collection Prediction: फिल्म दबंग 3 kamai, 1st Worldwide Income बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग 3 इस हफ्ते शुक्रवार 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। दबंग 3 एक्शन ड्रामा मूवी है जिसका सलमान के फैन्स को सिनेमाघरों में दस्तक देने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। दबंग फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म का जो दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। सलमान खान की अब तक रिलीज हुई फिल्मों ने काफी अच्छा बिज़नेस किया है। यही वजह है की फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन होने वाली कमाई को लेकर खूब चर्चा होने लगी है। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की खूब तारीफ की है। दबंग 3 मूवी की फर्स्ट डे कलेक्शन कितनी होगी? इसके बारे में नीचे पढ़े-

Dabangg 3 Movie Box Office Collection Prediction
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग 3 में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा किच्चा सुदीप और सई मांजेरकर, अरबाज खान लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अपने मेकिंग टाइम से ही सुर्खियों में है और हिट फ्रेंचाइजी दबंग के तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा काफी अच्छा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को मिले अच्छे रिस्पॉन्स से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है फिल्म दबंग 3 की पहले दिन की कमाई 35 से 40 करोड़ रूपये हो सकती है।
फिल्म दबंग 3 kamai
फिल्म दबंग 3 का शानदार बिज़नेस करने की उम्मीद जताई जा रही है। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के सामने कोई दूसरी मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो रही है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है। दबंग के तीसरे पार्ट में सलमान खान का जबरदस्त अंदाज देखने को मिलेगा।
#OneWordReview…#Dabangg3: ENTERTAINING.
Rating:½#ChulbulPandey is back with a bang… #Dabangg3 is an out-and-out #Salman show… #PrabhuDheva focusses on mass and masala… Interval block and climax fight terrific… #KichchaSudeepa excellent. #Dabangg3Review pic.twitter.com/idpr1qiuZD
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2019
Mardaani 2 Movie Box Office Collection
बात करें दबंग 3 के बजट की तो यह 85 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 85 करोड़ रूपये से अधिक का बिज़नेस करना होगा। सलमान खान को बॉक्स ऑफिस बिज़नेस का किंग माना जाता है। सलमान खान की एक से बढ़कर एक फिल्में है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया है।