Jumanji The Next Level Movie Box Office Collection DAY 2: फिल्म जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल 1st Day Kamai हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल’ इस हफ्ते शुक्रवार 13 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। इस फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई की है। ड्वेन जॉनसन, द रॉक नाम से काफी ज्यादा फेमस है। जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल ने भारत में पहले ही दिन 6 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म को देखने के लिए भारत में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है।

Jumanji The Next Level Movie Box Office Collection DAY 2
हॉलीवुड फिल्म ‘जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल’ की पहले दिन की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी। इस फिल्म की पहले दिन बंपर कमाई से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म वीकेंड पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। वीकेंड पर फिल्म कमाई उम्मीद से कही ज्यादा बेहतर हो सकती है। हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए ‘जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल’ सबसे अच्छी फिल्म साबित हो रही है। इस फिल्म में अगर एक्टिंग की बात करें तो ड्वेन जॉनसन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करते हैं लेकिन कैरन गिलन को स्क्रीन पर देखना वाकई काफी मजेदार है.
फिल्म जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल की पहले दिन की कमाई – 6.20 करोड़ रूपये
फिल्म जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल की दूसरे दिन की कमाई –
फिल्म जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल की कुल कमाई – 6.20 करोड़ रूपये
फिल्म जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल 1st Day Kamai
‘जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल’ की कहानी स्पेंसर, बेथनी, फ्रिज और मार्था की है. जो जुमांजी गेम की तरफ भी कभी न देखने का फैसला लेते हैं. लेकिन सब लोग जब छुट्टियों पर आते हैं तो उन्हें स्पेंसर कहीं नहीं मिलता है. बस फिर क्या है स्पेंसर के दोस्त समझ जाते हैं कि स्पेंसर कहां होगा. और इस तरह फिर से चारों गेम में पहुंच जाते हैं, लेकिन इस बार टीनेजर्स की दुनिया में उनके बुजुर्ग भी नजर आने वाले हैं. दिलचस्प यह है कि गेम में पहुंचते ही, हर किसी का किरदार बदल जाता है, और बॉडी एक्सचेंज होता है.
#Hollywood dominates yet again… #Jumanji: #TheNextLevel embarks on an impressive start… Bigger start than its prequel #Jumanji: #WelcomeToTheJungle… Thu previews 1.15 cr, Fri 5.05 cr. Total: ₹ 6.20 cr Nett BOC. #India biz. All versions. #JumanjiTheNextLevel
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2019
Mardaani 2 Movie Box Office Collection
इस तरह डायरेक्टर जैक कासडन ने Jumanji 2 में गेम की पुरानी कहानी को ही गढ़ने की कोशिश की है. हालांकि फिल्म के सीन हॉलीवुड की कई फिल्मों से इंस्पायर लगते हैं और कहानी में बहुत ज्यादा नयापन भी नहीं है.