Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

इस एक्ट्रेस को मिला बिग बॉस 12 का ऑफर

$
0
0

इस एक्ट्रेस को मिला बिग बॉस 12 का ऑफर: एशिया की दूसरी सबसे सेक्सी लेडी निया शर्मा अपनी आने वाली वेब सीरीज ट्विस्टेड 2 की वजह से से इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है| बता दें की यह एक एडल्ट वेब सीरीज है जिसका ट्रेलर लॉन्च हो गया है| इस ट्रेलर में निया शर्मा का एक बार फिर हॉट एंड बोल्ड अवतार देखने को मिला है| अब निया शर्मा बिग बॉस 12 में मिले ऑफर के कारण चर्चा में है| जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में निया शर्मा ने इस बात का खुलासा किया|

इस एक्ट्रेस को मिला बिग बॉस 12 का ऑफर

बता दें की इंटरव्यू में एक्ट्रेस निया शर्मा से सवाल किया गया था की अगर आपको बिग बॉस से ऑफर मिलता है तो आप क्या आप जाना पसंद करेंगी? इस सवाल के जवाब में निया ने कहा की मुझे बिग बॉस का ऑफर मिल चूका है| ये ऑफर हर किसी सेलेब को आता है, मुझे नहीं लगता की इस तरह के किसी ऑफर की जरुरत है| ऐसा कभी नहीं है की अगर आप बिग बॉस नहीं करें करें तो आपने लाइफ की कोई बड़ी चीज खो दी| ये आपकी पर्सनल चॉइस पर निर्भर करता है|

बिग बॉस 12 ऑडिशन: शुरू हुए ऑडिशंस, ऐसे करे अप्लाई

निया से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर बने रहने पर भी सवाल किया गया| आप इसका कैसे जवाब देंगी? उन्होंने कहा की- मैं इनका कोई जवाब नहीं दूंगी। अगर आपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है तो लोग उसमें कुछ नहीं लिख सकते ऐसी मै उम्मीद नहीं करती| मैं अपने काम के लिए जवाबदेह हूं। बता दें की निया पिछले दिनों पर्पल लिपशेड के चलते ट्रोल हुईं थीं। निया ने इसके बारे में कहा की मैं जानती हूँ की अगर मैं ऐसी लिपिस्टिक लगाउंगी तो कमेंट आने तो लाजमी है| ये मेरे रिश्तेदार नहीं लगते जो मेरी तारीफ करें|

27 साल की निया शर्मा विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में अपने हुस्ना का तड़का लगाती हुई दिखेंगी| निया की वेब सीरीज में उनके लेसबियन लिपलॉक सीन की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है| इस वेब सीरीज में उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस ईशा शर्मा को लिपलॉक किया| इस वेब सीरीज में अपने कैरेक्टर के बारे में निया ने बताया की ये ोेहले सीजन से काफी बेहतर है| निया ने अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर एक ऑफ व्हाइट नेट गाउन में फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा ‘ट्विस्टेड 2’|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles