Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Good Newwz Movie New Song Sauda Khara Khara: फिल्म गुड न्यूज का नया गाना सौदा खरा – खरा हुआ रिलीज

$
0
0

Good Newwz Movie New Song Sauda Khara Khara: फिल्म गुड न्यूज का नया गाना सौदा खरा – खरा हुआ रिलीज Full Video Download मल्टीस्टार फिल्म गुड न्यूज काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है और अब फिल्म का नया गाना सौदा खरा खरा आज रिलीज हो गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में दिसंबर महीने में दस्तक देगी। इससे पहले मेकर्स फिल्म के एक के बाद एक शानदार गाने शेयर कर रहे है जिन्हे देख इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए उत्सुकता बढ़ रही है। न्यू सॉन्ग ‘सौदा खरा खरा’ अक्षय कुमार, दिलजीत और कियारा पर फिल्माया गया है। इस गाने में तीनों ही जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे है। बता दें की यह सॉन्ग सुखबीर सिंह की आवाज में सौदा खरा – खरा पॉपुलर सॉन्ग का रीमेक है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। नीचे देखे इस सॉन्ग की वीडियो-

Good Newwz Movie New Song Sauda Khara Khara
Good Newwz Movie New Song Sauda Khara Khara

Good Newwz Movie New Song Sauda Khara Khara

सौदा खरा खरा एक वेडिंग सांग है। सुखबीर की आवाज में यह सॉन्ग पहले भी लोगों को खूब पसंद किया था और अब एक बार फिर इसका रीमेक वर्जन आया है जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है। इस सॉन्ग के रीमेक वर्जन में दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानुशाली ने होनी आवाज दी है। वही इसके लीरिक्स कुमार के है।

फिल्म गुड न्यूज का नया गाना सौदा खरा – खरा

इस फिल्म का इससे पहले एक गाना चंडीगढ़ रिलीज हुआ था जो खूब पसंद किया जा रहा है। इस समय रीमेक वर्जन काफी पसंद किए जा रहे है। अब सौदा खरा-खरा का रीमेक वर्जन रिलीज हो गया है जो खूब पसंद किया जाएगा। फिल्म गुड़ न्यूज में कई स्टार लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में खूब कॉमेडी देखने को मिलेगी। कॉमेडी के साथ इस फिल्म में रोमांस भी देखने को मिलेगा।

Guru Randhawa New Song Black

फिल्म गुड न्यूज का निर्देशन राज मेहता ने किया है। वही फिल्म को करण जौहर और अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे है। इससे पहले करण अक्षय की सुपरहिट फिल्म केसरी को भी प्रोड्यूस कर चुके है। फिल्म केसरी को दर्शको ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने काफी अच्छा बिज़नेस भी किया था। अक्षय और करीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब यह जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles