Bala Movie Box Office Collection DAY 8: फिल्म बाला 7th Day Kamai, Worldwide Earning बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला इस हफ्ते शुक्रवार 8 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। बाला एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो दर्शकों का मनोरंजन करने में लिए अब पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म अपने कंटेंट और आयुष्मान खुराना के किरदार को लेकर खूब सुर्खियों में रही। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर और खूब पसंद किया गया और दर्शको को इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म जहाँ एक ओर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है तो वही अब फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर चर्चाएं होने लगी है और ट्रेड एनालिस्ट ने बाला मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेशन और रोजाना का बिज़नेस अच्छा रहने का अनुमान लगाया है।

Bala Movie Box Office Collection DAY 8
आयुष्मान खुराना के फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बड़े उत्साहित नजर आ रहे है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म बाला में आपको एक बढ़कर एक डायलॉग सुनने की मिलेगें। ऐसी उम्मीद जा रही की आयुष्मान खुराना स्टारर मूवी बाला बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म बाला की फर्स्ट डे कलेक्शन 10 से 12 करोड़ रूपये हो सकती है।
फिल्म बाला की पहले दिन की कमाई – 10.15 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की दूसरे दिन की कमाई – 15.73 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की तीसरे दिन की कमाई – 18.07 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की चौथे दिन की कमाई – 8.26 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की 5वें दिन की कमाई – 9.52 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की छठे दिन की कमाई – 5.20 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की 7वें दिन की कमाई – 5.31 करोड़ रूपये
फिल्म बाला की 8वें दिन की कमाई –
फिल्म बाला की 9वें दिन की कमाई –
फिल्म बाला की कुल कमाई – 72.24 करोड़ रूपये
फिल्म बाला 7th Day Kamai
फिल्म समीक्षक सुमित कदेल के ट्वीट कर कहा है की आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई करने वाली है. कलेक्शन से इतर समीक्षकों ने फिल्म को चार स्टार दिये हैं. उनके अनुसार बाला एक मनोरंजक फिल्म है, जिसने शानदार डायलॉग, कॉमेडी, भावनाओं के जरिए एक संदेश देने की कोशिश की है. वहीं, किरदारों की बात करें तो आयुष्मान खुराना के साथ-साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अपने रोल में खूब जम रही हैं. उनके अलावा सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाया है.
#Bala is fantastic… Plexes were super-strong… Collects in same range as #DreamGirl [Week 1: ₹ 72.20 cr]… Should score at multiplexes in Week 2… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr, Mon 8.26 cr, Tue 9.52 cr, Wed 5.20 cr, Thu 5.31 cr. Total: ₹ 72.24 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2019
#Bala registers an expected decline [on Wed], after the holiday [on Tue]… Despite the dip, the film is a success story/Hit due to the controlled economics… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr, Mon 8.26 cr, Tue 9.52 cr, Wed 5.20 cr. Total: ₹ 66.93 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2019
#Bala is unstoppable on Day 5 [Tue], aided by the holiday [#GuruNanakJayanti]… Eyes ₹ 75 cr [+/-] total in Week 1… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr, Mon 8.26 cr, Tue 9.52 cr. Total: ₹ 61.73 cr. #India biz… Director Amar Kaushik’s second solid Hit [#Stree].
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2019
#Bala crosses ₹ 50 cr… Remarkable hold on Day 4… Trends better than Ayushmann’s last hit #DreamGirl [Day 4: ₹ 7.43 cr]… Holiday on Day 5 [#GuruNanakJayanti] should only boost biz… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr, Mon 8.26 cr. Total: ₹ 52.21 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2019
#Bala is rocking… Packs a fantastic total in its opening weekend… Tier-2 and Tier-3 cities – which were decent/good – join the party on Day 3… Mon biz crucial, will give an idea of its lifetime biz… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr. Total: ₹ 43.95 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2019
#Bala hits the ball out of the park on Day 2… Superb growth… Day 3 should help *weekend total* cross ₹ 40 cr mark… Will be Ayushmann’s third film to hit ₹ 40 cr+ in *opening weekend* [#BadhaaiHo, #DreamGirl]… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr. Total: ₹ 25.88 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2019
#Bala has an excellent Day 1… Strong word of mouth + Brand Ayushmann are key contributors… Expect biz to grow further on Day 2 and 3… Fri ₹ 10.15 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2019
Ujda Chaman Movie Box Office Collection
Gandii Baat Season 4 Review: पढ़िए हिंदी में कैसी है Gandii Baat 4 वेब सीरीज, Trailer Video
फिल्म बाला की स्टोरी बड़ी ही जबरदस्त है। इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है। पहले ही दिन बाला कमाई के कई रिकॉर्ड बना सकती है। आयुष्मान एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे है। इससे पहले आयुष्मान ड्रीम गर्ल लेकर आए थे जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थी।