Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Akshay Kumar Music Album Song Filhall: म्यूजिक एल्बम गाना ‘फिलहाल’ Full Video Download

$
0
0

Akshay Kumar Music Album Song Filhall: म्यूजिक एल्बम गाना ‘फिलहाल’ Full Video Download अक्षय कुमार का पहला एल्बम सॉन्ग फिलहाल रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार का म्यूजिक वीडियो सांग फिलहाल कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है फिलहाल सॉन्ग में अक्षय कुमार और नुपूर सेनन की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। बता दें की अक्षय कुमार की यह पहली म्यूजिक एल्बम है जिसका कुछ समय पोस्टर और टीजर जारी किया गया था। अब इस म्यूजिक एल्बम फिलहाल है सॉन्ग जारी कर दिया गया है जिसे खूब देखे और सुना जा रहा है। नीचे दिए लिंक से की मदद से आप भी देखे अक्षय कुमार फिलहाल सॉन्ग को।

Akshay Kumar Music Album Song Filhall: म्यूजिक एल्बम गाना 'फिलहाल' Full Video Download
Akshay Kumar Music Album Song Filhall: म्यूजिक एल्बम गाना ‘फिलहाल’ Full Video Download

Akshay Kumar Music Album Song Filhall

एल्बम सॉन्ग फिलहाल में मशहूर सिंगर बी प्रैक ने अपनी आवाज दी है जबकि फिलहाल के लीरिक्स जानी के है। अक्षय कुमार के फर्स्ट म्यूजिक एल्बम सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है। फिलहाल गाने का कुछ टाइम पहले प्रोमो वीडियो जारी किया गया था जिसमें अक्षय कुमार का रोमियो लुक देखने को मिला। इस सॉन्ग में अक्षय एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन संग इश्क़ करते हुए नजर आ रहे है। नुपुर सेनन कृति सेनन की बहन हैं और वो भी पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. नुपुर सेनन किसी भी मामले में अपनी बड़ी बहन कृति सेनन से कम नहीं लग रही है.

म्यूजिक एल्बम गाना ‘फिलहाल’ Full Video Download

अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के म्यूजिक वीडियो फिलहाल का निर्देशन अरविंदर खैरा कर रहे हैं. फिलहाल एक सैड रोमांटिक गाना है जो कि आपके दिल जो छूने में जरूर कामयाब होगा. इन दिनों म्यूजिक वीडियो का क्रेज बॉलीवुड सितारों के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. हाल हीमें विक्की कौशल और नोरा फतेही का पछताओगे गाना यूट्यूब पर काफी चर्चा में रहा और अब अक्षय कुमार का फिलहाल गाना भी रिलीज के लिए तैयार है.

 

Gandii Baat 4 Review in Hindi: गंदी बात सीजन 4 Episode, पहला एपिसोड हुआ वायरल

अक्षय  कुमार के फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म गुड न्यूज में करीना कपूर और लक्ष्मी बम में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगी. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी अक्षय कुमार नजर आएंगे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles