Laal Kaptaan Box Office Collection DAY 2: फिल्म लाल कप्तान 1st Day Kamai, Worldwide Earning बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान इस हफ्ते शुक्रवार 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है जिसके कई पोस्टर को फिल्म के निर्माताओं ने शेयर कर दर्शकों को इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। अब फिल्म के थिएटर में आने के बाद सभी लोग लाल कप्तान की पहले दिन की कमाई और टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे जानने के लिए बेताब है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यु मिले है।

Laal Kaptaan Box Office Collection
फिल्म लाल कप्तान को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म की पहले दिन की कमाई शानदार रहने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्टों के अनुसार फिल्म की ओपनिंग डे शुक्रवार फर्स्ट डे कलेक्शन 4 से 5 करोड़ रूपये हो सकती है। बता दें की इस हफ्ते सैफ की अकेली फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म की कमाई अच्छी होने की संभावना है। लाल कप्तान एक थ्रिलर मूवी है, जिसमें सैफ काफी अलग और खूंखार अवतार में नजर आएंगे।
फिल्म लाल कप्तान 1st Day Kamai
हालांकि सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान के साथ बॉक्स ऑफिस पर और भी की फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमें विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म घोस्ट, जिम्मी शेरगिल की फिल्म पी से प्यार फ से फरार और प्रतीक बब्बर की फिल्म यारम का नाम शामिल है. ये सभी फिल्म 18 अक्टूबर के लाल कप्तान के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं.
War Movie Box office Collection
The Sky Is Pink Movie Box Office Collection
फिल्म लाल कप्तान का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है वही आनंद एल राय ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म कहानी की बात की जाए तो बदले पर आधारित है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएँगी। कुछ समय पहले फिल्म का दूसरा रिलीज किया गया है जिसमें सोनाक्षी के किरदार के बारे में बताया गया था।