Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Kannada Movie Pailwaan Box Office Collection DAY 38: फिल्म पहलवान 37th Day Kamai, Worldwide Earning

$
0
0

Kannada Movie Pailwaan Box Office Collection DAY 38: फिल्म पहलवान 37th Day Kamai, pehalwan Worldwide Earning कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान या पैलवान इस हफ्ते गुरुवार 12 सितंबर को रिलीज हो गई। कन्नड़ फिल्म पहलवान एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में सस्पेंस को ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो अब इस पहलवान मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई कितनी होगी? इसको लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई है। तो चलिए जानते है की पैलवान की फर्स्ट डे कमाई को लेकर कितना अनुमान लगाया गया है।

Kannada Movie Pailwaan Box Office Collection: फिल्म पहलवान 1st Day Kamai, Worldwide Earning
Kannada Movie Pailwaan Box Office Collection: फिल्म पहलवान 1st Day Kamai, Worldwide Earning

Kannada Movie Pailwaan Box Office Collection

कन्नड़ मूवी पैलवान या पहलवान स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें रोमांस, ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेंगे। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है। इस फिल्म में कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म में जहाँ किच्चा सुदीप एक पहलवान के किरदार में नजर आएँगे तो वही सुनील शेट्टी कोच की भूमिका में है।

Dream Girl Box Office Collection

Kannada Movie Pailwaan Leaked online on Tamilrockers: फिल्म पहलवान इंटरनेट पर हुई लीक

फिल्म पहलवान 37th Day Kamai

फिल्म पहलवान काफी अच्छी मूवी है और इसकी पहले दिन की कमाई भारत में 20 से 25 करोड़ रूपये रहने का अनुमान है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म पैलवान की फर्स्ट डे कलेक्शन के बाद फिल्म का बिज़नेस दर्शकों के रिएक्शन और रिव्यु पर निर्भर करता है। यह एक साउथ इंडियन मूवी है जिसे लेकर नार्थ इंडिया में साउथ इंडिया के मुकाबले थोड़ा उत्साह कम है। हालाँकि पहले दिन की कमाई के बाद फिल्म की कमाई में अच्छा इजाफा होने की उम्मीद है।

Section 375 Box Office Collection

Kannada Movie Pailwaan Review: जाने कैसी है फिल्म पहलवान, Rating, कैसा रहा दर्शको का रिएक्शन

फिल्म पहलवान का बजट 50 से 60 करोड़ रूपये बताया जा रहा है जो उम्मीद है की फिल्म दो से तीन में ही कवर कर लेगी। पैलवान या पहलवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट में आप इस फिल्म की रोजाना होने वाली कमाई चेक कर सकते है। जैसे ही इस फिल्म की कमाई के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो हम यहाँ अपडेट करेंगे। अन्य किसी फिल्म की कमाई के बारे में जानने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles