Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Punjabi Movie Tara Mira Box Office Collection DAY 2: फिल्म तारा मीरा 1st Day Kamai

$
0
0

Punjabi Movie Tara Mira Box Office Collection DAY 2: फिल्म तारा मीरा 1st Day Kamai इस हफ्ते 11 अक्टूबर शुक्रवार को पंजाबी फिल्म तारा मीरा रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म राजीव ढींगरा द्वारा डायरेक्ट की गई है जिसे मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने प्रोड्यूस किया है। तारा मीरा एक पंजाबी मूवी जो जिसमें कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म के कई ऐसे डायलॉग है जो आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देंगे। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो खत्म हो गया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है की यह काफी अच्छी रहने वाली है।

Punjabi Movie Tara Mira Box Office Collection
Punjabi Movie Tara Mira Box Office Collection

Punjabi Movie Tara Mira Box Office Collection

पंजाबी फिल्म तारा मीरा की कहानी धीरज रतन ने लिखी है। तारा मीरा में रोमांस ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म को काफी अच्छा बताया जा रहा है। इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का लोगों को काफी समय से इंतजार था। इस फिल्म थिएटर में देखने के लोगों के बीच दिख रहे उत्साह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म तारा मीरा की पहले दिन की कमाई 2 से 4 करोड़ रूपये के बीच हो सकती है।

फिल्म तारा मीरा 1st Day Kamai

इस फिल्म में रंजीत बावा और नाज़िया हुसैन लीड रोल में नजर आएँगी। इन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी बताई जा रही है। इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग काफी अच्छी बताई जा रही है।

Punjabi Movie Unni Ikki Box Office Collection

तारा के पिता, जो हिटलर से तुलनीय हैं, वे चाहते हैं कि केवल जाट समुदाय पंजाब में निवास करे। तारा अपनी महिला मीरा से एक पंजाबी के रूप में प्यार करती है, लेकिन वास्तव में, वह उसी जाति से है जिसके पिता उसके खिलाफ पक्षपाती हैं। तारा, मीरा के परिवार से जाट होने का नाटक करने का अनुरोध करती है लेकिन झूठ का खेल जल्द ही भ्रम और अराजकता का कारण बनता है।

The Sky Is Pink Movie Box Office Collection

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी फिलाल लगभग 50% से 55% चल रही है। पंजाबी फिल्म तारा मीरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आप यहाँ इस पोस्ट में चेक कर सकते है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles