Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

War Movie Box office Collection DAY 6: फिल्म वॉर 5th Day Kamai, Worldwide Earning Report

$
0
0

War Movie Box office Collection DAY 6: फिल्म वॉर 5th Day Kamai, Worldwide Earning Report एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर इस हफ्ते बुधवार को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी गई। इस फिल्ममे इन दोनों के अलावा वाणी कपूर भी लीड रोल में है। इस फिल्म के ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की चारों तरफ से जमकर तारीफ सुनने को मिल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म वॉर की पहले दिन की कमाई और टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार होने वाला है।

War Movie Box office Collection DAY 2: फिल्म वॉर 1st Day Kamai, Worldwide Earning Report
War Movie Box office Collection DAY 2: फिल्म वॉर 1st Day Kamai, Worldwide Earning Report

War Movie Box office Collection

इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। जिनकी काफी तारीफ हो रही है। फिल्म समीक्षकों की माने तो फिल्म वॉर साल 2019 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म की ओपनिंग डे की कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ होने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो यह 30 से 32 करोड़ रूपये के करीब पहुँच गया गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म की पहले दिन की कमाई जबरदस्त होने वाली है।

वॉर मूवी की पहले दिन की कमाई – 53.35 cr.

वॉर मूवी की दूसरे दिन की कमाई – 23.10 cr.

वॉर मूवी की तीसरे दिन की कमाई – 21.30 cr.

वॉर मूवी की चौथे दिन की कमाई – 27.60 cr.

वॉर मूवी की पांचवे दिन की कमाई – 36.10 cr.

वॉर मूवी की छठे दिन की कमाई

वॉर मूवी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – 159.70 cr.

फिल्म वॉर 5th Day Kamai

साउथ इंडिया में फिल्म वॉर की बुकिंग काफी शानदार देखने को मिल रही है, फिर चाहे वो कोची, चेन्नई, बैंगलूर, हैदराबाद, मैसूर हो या विजयवाड़ा. तेलुगू और तमिल भाषा में भी फिल्म की शानदार बुकिंग हुई है, ऐसा कहा जा रहा है कि पूरे भारत में कभी नहीं होने वाली फिल्म की हिस्टारिक बुकिंग हुई है.

#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr. Total: ₹ 96 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr. Total: ₹ 4.15 cr.

Total: ₹ 100.15 cr#India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2019

#WAR Final advance booking collection is in the range of ₹ 31-32 cr. Highest ever for a hindi film by a miles.

— Sumit kadel (@SumitkadeI) October 2, 2019

War Movie Review in Hindi

ऐसी उम्मीद है की फिल्म वॉर की पहले दिन की कमाई 20 से 30 करोड़ के करीब हो सकती है। यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है जिसे अधिक से अधिक से लोग सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंचेगे। फिल्म के एक्शन, स्टोरी और डांस दर्शकों का खूब मनोरंजन करने में कामयाब होंगे। यह पहली बार है जब ऋतिक और टाइगर की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी। ऐसे में उम्मीद है की इस जोड़ी को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्यामे लोग जाएँगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles