Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Blackmail Box Office Collection: ब्लैकमेल छठे दिन की कमाई

$
0
0

Blackmail Box Office Collection: ब्लैकमेल छठे दिन की कमाई: बीते शुक्रवार 6 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर एक्टर इरफान खान स्टारर फिल्म ब्लैकमेल रिलीज़ हुई| फिल्म ने पहले ही दिन ओपनिंग डे पर 2.81 करोड़ रुपये की कमाई की है| ब्लैकमेल मूवी में इरफान खान और कीर्ति कुल्हरि मुख्य भूमिका में है| बता दें की फिल्म दुनियाभर में टोटल 1861 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है, भारत में सबसे अधिक 1500 स्क्रीन पर और विदेशों में 311 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है| फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में बढ़ने की सम्भावना है| ये फिल्म एक ऐसे समय में रिलीज़ हुई है जब इसे भागी 2, रैड, हिचकी जैसी फिल्म से कड़ी टक्कर मिलेगी| ऐसे में आने वाले दिनों में ये देखना होगा की ब्लैकमेल वर्ल्डवाइड और भारत में कितनी एअर्निंग कर पाएगी| फिल्म ब्लैकमेल डे वाइज कलेक्शन रिपोर्ट के लिए इस पोस्ट को फॉलो करते रहे|

Blackmail Box Office Collection: ब्लैकमेल तीसरे दिन की कमाई

ब्लैकमेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ब्लैकमेल की शुरुआत तो धीमी रही है लेकिन फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी| इसकी उम्मीद जताई जा रही है| रविवार को फिल्म की कमाई के अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है| ब्लैकमेल फर्स्ट डे कलेक्शन और सेकंड डे कलेक्शन के आंकड़े जारी किए जा चुके है| हम ब्लैकमेल की कमाई से जुडी तमाम अपडेट आप तक इस पोस्ट के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे|

ब्लैकमेल पहले दिन की कमाई: 2.81 करोड़ रूपये

ब्लैकमेल दूसरे दिन की कमाई: 3.85 करोड़ रूपये

ब्लैकमेल तीसरे दिन की कमाई: 4.56 करोड़ रूपये

ब्लैकमेल चौथे दिन की कमाई: 1.68 करोड़ रूपये

ब्लैकमेल पांचवे दिन की कमाई: 1.52 करोड़ रूपये

ब्लैकमेल छठे दिन की कमाई:

ब्लैकमेल ने अब तक 14.42 करोड़ रूपये की कमाई की|

हिचकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ब्लैकमेल टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई

इरफ़ान इस फिल्म में कॉमेडी, और रोमांटिक व्यक्ति का किरदार करते हुए नजर आएँगे| ब्लैकमेल में उनके अभिनय से उनकी इमेज काफी बदली बदली सी नजर आएगी| इस फिल्म में इरफ़ान देव नाम के व्यक्ति के किरदार में, जो पेशे से ब्लैकमेलर है| जो इस एक ऐसी समस्या में फंसता है जहाँ खुद किसी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा होता है|

Raid Box Office Collection

Baaghi 2 Box Office Collection

कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्‍म में कीर्त‍ि के अलावा अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, उर्मिला मातोंडकर, अतुल काले और गजराज राव की एक्‍ट‍िंग देखने को मिलेगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles