Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Ghost Movie Trailer: हॉरर फिल्म घोस्ट का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

$
0
0

Ghost Movie Trailer: हॉरर फिल्म घोस्ट का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज विक्रम भट्ट को बॉलीवुड की हिट हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब विक्रम भट्ट दर्शकों को अपनी अगली फिल्म घोस्ट से डराने आ रहे है जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही डरावना है। यह फिल्म वासू भगनानी के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इससे पहले भी विक्रम भट्ट राज, 1920, 1920 रिटर्न्स जैसी हॉरर फिल्में लेकर आ चुके है। अब विक्रम भट्ट घोस्ट लेकर आ रहे है। इस फिल्म में शानया इरानी और शिवम भार्गवा लीड रोल में नजर आएँगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 18 अक्टूबर 2019 को दस्तक देगी।

Ghost Movie Trailer: हॉरर फिल्म घोस्ट का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज
Ghost Movie Trailer: हॉरर फिल्म घोस्ट का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

Ghost Movie Trailer

खबरों के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म भूत की कहानी को रियल बेस्ड बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि एक ऐसे जहाज की है जो कुछ साल पहले बहते हुए मुंबई के तट पर आ गया था. इस जहाज में कोई भी व्यक्ति नहीं था. खास बात यह है कि भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए इसे किसी भी अधिकारी ने नहीं देखा था।

इस जहाज के बारे में तब पता चल जब यह मुंबई के तट पर पहुँच गया था। खबर है की विक्की कौशल ने इस फिल्म की स्टोरी के बारे में सुनने के तुरंत बाद ही फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की विक्की कौशल को हॉरर फिल्में पसंद नहीं है। इस फिल्म को भानु प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे है। इससे पहले ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीजिंग डेट को बढ़ा कर फरवरी 2020 तक के लिए टल दिया गया।

इस फिल्‍म को बनाने की तैयारी 2011 में ही शुरू हो गई थी. तब फिल्‍म में मुख्‍य किरदार शाइनी आहुजा निभाने वाले थे. बाद में अलग अलग वजहों से फिल्‍म को लूपलाइन में डाल दिया गया. अब फिल्‍म बनकर तैयार हो चुकी है. मुख्‍य किरदार में सनाया ईरानी और शिवम भार्गव दिखाई देंगे. वहीं, खुद विक्रम भट्ट भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्‍म को 18 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles