Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Made In China Movie Poster: फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर कल होगा रिलीज

$
0
0

Made In China Movie Poster: फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर कल होगा रिलीज राजकुमार राव और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म मेड इन चाइना इस दिवाली पर मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म के मेकर्स के एक के बाद एक पोस्टर को जारी कर रहे है। अब खबर है की फिल्म माइड इन चाइना मूवी का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज होगा। फिल्म के पोस्टर पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुके है और अब फिल्म के ट्रेलर आने वाला है जो उम्मीद की जा रही है की बड़ा धांसू होने वाला है। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव ने एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें मेड इन चाइना की पूरी कास्ट हाथ में एक कांच की बॉटल लिए दिखाई दे रहे हैं।

Made In China Movie Poster: फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर कल होगा रिलीज
Made In China Movie Poster: फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर कल होगा रिलीज

फिल्म मेड इन चाइना पोस्टर

फिल्म मेड इन चाइना के ट्रेलर के रिलीज होने का फैंस बड़ी बेसब्री इंतजार कर रहे है। यह फिल्म पहले 30 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन प्रभास की फिल्म साहू के क्लैश होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होनी है। वैसे दिवाली के मौके पर कई सारी फिल्में रिलीज होंगी। अब देखना होगा की फिल्म दिवाली पर कब रिलीज होगी।

Made in China Movie Trailer

फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव, मैनी रॉय के अलावा अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म की कहानी एक असफल गुजरती के बिज़नेस पर आधारति है। जिसकी शादी मुंबई में रहने वाली एक लड़की से हो जाती है। पत्नी उसे चाइना जाने की सलाह देती है। वह उसे बिज़नेस शुरू करने के लिए कहती है। राजकुमार राव चीनी बिजनेस का आइडिया समझने के लिए एक ऐसी दुनिया में कदम रखते हैं जो उनकी जिंदगी को बदल कर रख देता है।

PM Narendra Modi Biopic Movie Mann Bairagi First Look, Poster: प्रभास ने शेयर किया फिल्म ‘मन बैरागी’ का फर्स्ट लुक

इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुशले कर रहे है। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट और परिंदा जोशी ने लिखी है। राजकुमार राव और मौनी रॉय की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फैंस इन्हे सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी उत्साहित है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles