Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर 2019 ग्रैंड फिनाले, विनर, रनर-उप, प्राइज मनी

$
0
0

स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर 2019 ग्रैंड फिनाले, विनर, रनर-उप, प्राइज मनी Star Jalsha Super Singer Junior Winner Name, Prize Money बंगाली टीवी के रियलिटी शो स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर काफी पसंद किया जा रहा है। यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है और स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। अब शो के पहले सीजन के विजेता नाम का ऐलान होने जा रहा है। स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर ग्रैंड फिनाले एपिसोड लाइव अपडेट, विनर नाम, रनर-उप, प्राइज मनी से जुड़ी जानकारी नीचे चेक करें।

स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर 2019 ग्रैंड फिनाले, विनर, रनर-उप, प्राइज मनी
स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर 2019 ग्रैंड फिनाले, विनर, रनर-उप, प्राइज मनी

Star Jalsha Super Singer Junior 2019 Grand Finale

स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर का विजेता कौन होगा? इस बात का खुलासा तो स्टार सुपर जलशा सुपर सिंगर ग्रैंड फाइनल के बाद ही हो पाएगा। शो के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट शो के अन्य कंटेस्टेंट से कड़ा मुकाबला करने के बाद फाइनल दौर में पहुंचे है। अब इनमे से स्टार जलशा सुपर सिंगर की ट्रॉफी कौन जीतेगा? इसकी घोषण शो के फिनाले एपिसोड में होगी।

Star Jalsha Super Singer Junior 2019 Winner

इस शो में बंगाल के टेलेंटेड कंटेस्टेंट ने भाग लिया है और इसके दूसरे से कड़ा मुकाबला किया। इस शो में भाग लेने वाले बच्चों ने अपनी गायकी से करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बनाया।

इन सभी टेलेंटेड बच्चों की यात्रा अब समाप्त होने को है। स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर 2019 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ ही शो का फर्स्ट सीजन खत्म हो जाएगा और इस शो को उसका पहला विनर भी मिल जाएगा। इस शो ने सभी बच्चों को भविष्य में अच्छा गाना गाने और उनके टैलेंट को सराहा है।

स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर में कुमार सानू, जीत गांगुली और कौशिक चक्रबर्ति जज की भूमिका में है। इस शो को रूक्मा राय हॉट कर रही है।

इस पोस्ट में जल्द ही स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर के विजेता और रनर-उप के नाम बताए जाएँगे। इस शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में विनर नाम की घोषणा के साथ ही आपको यहाँ भी अपडेट कर दिया जाएगा।

#MTV Roadies Real Heroes Grand Finale 2019 #RRH Winner Name Arun Sharma, एमटीवी रोडीज रियल हीरोज विजेता का नाम

स्टार जलशा सुपर सिंगर का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टीवी पर कब आएगा? अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जैसी ही स्टार जलशा सुपर सिंगर जूनियर के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की तारीख के बारे में खुलासा होगा। आपको इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles