Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Dream Girl Song Gat Gat Released: फिल्म ड्रीम गर्ल का नया गाना ‘गट – गट’हुआ रिलीज

$
0
0

Dream Girl Song Gat Gat Released Download Full Video: फिल्म ड्रीम गर्ल का नया गाना ‘गट – गट’ हुआ रिलीज बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भारुचा स्टारर मूवी ड्रीम गर्ल का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस फिल्म का एक गाना गट – गट रिलीज हुआ है। आयुष्मान की इस अपकमिंग फिल्म दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार है। सांग गट गट एक पार्टी सॉन्ग है जो आप सभी को डांस करने पर मजबूर कर देगा। फिल्म का गाना बड़ा ही जबरदस्त है|

Dream Girl Song Gat Gat Released: फिल्म ड्रीम गर्ल का नया गाना 'गट – गट' हुआ रिलीज
Dream Girl Song Gat Gat Released: फिल्म ड्रीम गर्ल का नया गाना ‘गट – गट’ हुआ रिलीज

Dream Girl Song Gat Gat Full Video

ड्रीम गर्ल के मेकर्स ने कुछ समय पहले ही गट-गट सॉन्ग को रिलीज किया है। यूट्यूब पर इस गाने के रिलीज होने के साथ ही अब तक हजारों व्यूज आ चुके है। फिल्म के ट्रेलर की तरह ही अब को भी काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर गट-गट सांग को काफी पसंद किया जा रहा है।

आयुष्मान खुराना और नुसरत भारुचा की जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का कंटेंट काफी अलग और कॉमेडी से भरा पड़ा है। गट गट गाने से पहले ड्रीम गर्ल फिल्म के चार गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें दिल का टेलीफोन, राधे-राधे, एक मुलाकात, धागाला लागली शामिल है।

Dabangg 3 Motion Poster Released

अब तक ड्रीम गर्ल के जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, फैंस ने उन्हें बेहद पसंद किया है. आयुष्मान खुराना और नुसरत भारूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा नाम की महिला की भूमिका में नजर आएंगे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles