Mission Mangal Box Office Collection: फिल्म मिशन मंगल की शानदार कमाई का सिलसिला जारी, जल्द होगी 200 करोड़ के क्लब में शामिल अक्षय कुमार, विद्या बालन जैसे कई सितारों फिल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले सभी कलाकार फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाडी लीड रोल में दिखेंगे। उम्मीद जताई जा रही है की मिशन मंगल की पहले दिन की कमाई जबरदस्त होगी। हालाँकि इस फिल्म को इसी दिन रिलीज हो रही जॉन अब्राहम स्टारर बाटला हाउस से टक्कर मिल सकती है। बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Mission Mangal Box Office Collection
अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग मूवी मिशन मंगल को लेकर ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने अनुमान लगाया है की फिल्म पहले दिन गुरुवार को 25 से 30 करोड़ रूपये की कमाई आसानी से कर लेगी। अगर फिल्म ऐसा करती है तो मिशन मंगल की फर्स्ट डे कलेक्शन काफी जबरदस्त मानी जाएगी। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को थिएटर में आ रही है, जिसे देखने के लये अधिक से अधिक लोग जरूर जाएँगे। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था जो अब सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
#MissionMangal inches closer to ₹ 200 cr mark… Will be #AkshayKumar’s first double century… [Week 4] Fri 73 lakhs, Sat 1.40 cr, Sun 2.10 cr. Total: ₹ 197.37 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019
मिशन मंगल की कमाई
बता दें की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल अपने मेकिंग टाइम से ही सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बार सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस पर मिशन मंगल vs बाटला हाउस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यह इस साल का सबसे बड़ा क्लैश की कहा जा रहा है। दोनों ही फिल्मों का कंटेंट काफी अच्छा है। दर्शकों इन दिनों ही फिल्मों को देकने के लिए उत्सुक है।
Chhichhore Box Office Collection
मिशन मंगल का फर्स्ट डे कलेक्शन या पहले दिन की कमाई कितनी होगी? इस बारे में कई सारे अनुमान लगाए जा रहे है। अब यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा की किस की भविष्वाणी सही साबित हुई और किस की नहीं। अक्षय कुमार की अब तक आई लगभग-लगभग सभी फिल्मों ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदे है। आपके हिसाब से मिशन मंगल की पहले दिन की कमाई कितनी हो सकती है? हमें कमेंट करके जरूर बताए।